14 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

बाॅबी बने तैलिक साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष

नवादा : जिला तैलिक साहू समाज अकबरपुर प्रखंड की बैठक रविवार को शिबू साहू जी की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय बाजार के भामाशाह स्नातक भवन में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र विशाल, साहू सदन के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , सत्येंद्र कुमार साहू, अरुण कुमार एवं गौतम भारती के अलावे अकबरपुर प्रखंड के कोने कोने से दर्जनों प्रमुख व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से अकबरपुर साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी को बनाया गया। उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ओम प्रकाश, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन साहू, सूचना मंत्री अजीत कुमार उर्फ नेताजी को बनाया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मेरा साथ दीजिए मैं आप सभी का सभी प्रकार के समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। मौके पर अमित शाह गुड्डू कुमार, नंद लाल साहू ,देवनंदन साहु, अजय कुमार साहू, मिट्ठू कुमार, राजा कुमार, टीपू साव ,शंकर साव ,शालू कुमार गुप्ता ,मनु साव, धर्मेंद्र साव समेत दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे

swatva

पुस्तकालयों में अधिकारियों ने बच्चों के बीच बांटा ज्ञान

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में विभिन्न प्रखंडों/अंचलों के पुस्तकालय भवनों में अधिकारियों के द्वारा किशोर/किशोरियों को जिले में अनोखा और अत्यंत उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया। यह जिला के लिए आज ऐतिहासिक क्षण है, जिसमें की जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के द्वारा स्थानीय छात्र -छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के गुर सिखाए।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती कादिरगंज पुस्तकालय भवन में संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित पुस्तकालय भवन में जाकर 11ः00 बजे पूर्वाहन से स्थानीय प्रतियोगियों-प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए टिप्स दिया।

सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम से काफी खुश दिखे। उन्हें अपने घरों में, अपने पंचायतों में ही बैठकर अपने भविष्य को उज्ज्वल करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। आज सभी पुस्तकालय में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने इस नए और अनोखा और उपयोगी कार्यक्रम के बारे में फीडबैक दिया और कहा कि यह जिले के लिए सौभाग्य है कि जिला पदाधिकारी हम सभी प्रतिभागियों के लिए काफी चिंतित हैं और हमारी सफलता के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। जिलाधिकारी का आदेश है कि कार्यालय अवधि के पहले या अंत में या छुट्टी के दिन सभी वांछित प्रतिभागियों को नए नए टिप्स दिए जाएं जिससे कि उन्हें सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सके और अपने घर ,समाज राज्य और राष्ट्र का विकास कर सकें।

नारदीगंज पुस्तकालय भवन, काशीचक पुस्तकालय भवन, पकरी बरामा दक्षिणी भाग, हिसुआ प्रखंड के बगोदर, वारिसलीगंज के बल्लोपुर आदि पुस्तकालय भवनों में बच्चों को सफलता के गुर सिखाए गए। इसके अलावा रजौली, मेस्कौर और नरहट कौआकोल आदि प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के द्वारा स्थानीय प्रतिभागियों को प्रतियोगी को विभिन्न विषयों के बारे में उन्हें विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों से उपयोगी और महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा गया। सही और सारगर्भित उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में यह महत्वपूर्ण और अति उपयोगी कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आगे भी दिया जाएगा।

बालू माफियाओं ने किया खनन विभाग की टीम पर हमला, खान निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कुटरी पंचायत की मसनखांवां गांव के पास खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। हमले में खान निरीक्षक समेत पुलिस के दो जवान जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है सूचना के आलोक में खान निरीक्षक अमित कुमार रविवार की दोपहर कुटरी पंचायत की मसनखांवां के पास सकरी मरलाही नदी के पास छापा मारकर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया. प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया आरंभ करने के पूर्व पुनः खनन आरंभ होने की सूचना मिलते ही साथ रहे जवानों के साथ कूच कर गए। खनन विभाग की गाड़ी देखते ही खनन माफियाओं ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में स्कार्पियो का शीशा टूट गया जबकि खान निरीक्षक समेत पुलिस के दो जवान जख्मी हो गये।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार अतिरिक्त जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक हमलावर फरार हो चुके थे। बता दें इसके पूर्व भी बालू माफियाओं द्वारा आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस व खनन विभाग की टीम पर हमला कर चुके हैं। उक्त मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बावजूद हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक जनवरी से बालू का खनन बंद रहने के बावजूद बालू माफियाओं का धंधा जारी है।

सोशल मीडिया पर छाया अकबरपुर के गांवों में धर्मांतरण का मामला, प्रशासन कर रही जांच

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गांवों में धर्मातरण की बातें सामने आई है। जिला प्रशासन मामले को लेकर सक्रियता बरत रहा है। देर रात अकबरपुर पुलिस धंधारी गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली है, लेकिन किसी तरह का मामला उजागर नहीं हुआ है। रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष मामले पर नजर बनाये हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

प्रशासन धंधारी गांव में मामले की जानकारी ले रही है। धंधारी गांव में ऐसा कोई मामला नहीं मिला है। उन्होंने बताया की प्रशासन सक्रिय है। पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में ऐसा कार्य हुआ है। यदि अवैध तरीके से धर्मांतरण कार्य हुआ है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति ने नियम विरुद्ध कोई कार्य किया, तो प्रशासन सख्ती बरतेगा। फिलहाल, अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर धर्मांतरण की बात हुई वायरल

बता दें कि शनिवार शाम सोशल मीडिया पर धर्मांतरण की बात वायरल हुई। बताया गया कि एक विशेष धर्म के लोगों का दूसरे धर्म में अंतरण कराया गया है। इसके बाद मामला गरमाया है। सूत्रों की मानें, तो खासकर महादलित वर्ग के लोगों को धर्मांतरित किये जाने की बात सामने आई है। डेरमा और सवैया गोपालपुर गांवों के महादलित टोलों के युवा विशेष प्रार्थना कर रहे हैं। ग्रामीणों को इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन इन गांवों में बाहर से पहुंचने वाले व्यक्तियों को इसकी भनक लगी है। जिसके बाद महादलित टोलों के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

मोटरसाइकिल की चोरी

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार पुल के समीप से सोमवार को मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। सूचना थाने को दी गयी है। हिसुआ थाना क्षेत्र के कंचनबाग गांव के संजय कुमार अपनी मोटरसाइकिल संख्या बीआर 27 जे 0932 से कुछ कार्य से अकबरपुर आया था।

इसी दौरान नदी किनारे मोटरसाइकिल लगाकर सब्जी लाने चला गया। कुछ देर बाद सब्जी लेकर आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। आसपास काफी खोजबीन किया ,लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चला। तब इसकी सूचना थाने को दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ हैं। मामले की जांच की जा रही है।

मजदूर ठीकेदार की बंगाल में हत्या

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेंत्र के मसौढा़ निवासी वालदेव यादव का 52 र्वषीय पुत्र ओमप्रकाश यादव का शव बंगाल से सोमवार की अहले सुबह गांव पहुंचा। उसके पैतृक आवास पर शव पहुंचते ही मातम छा गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने चिखने लगी। खबर मिलते ही आसपास के काफी संख्या मेंं लोग इक्कठा हो गये।शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में लोग लगे रहें।हर किसी के चेहरे पर कमाउ व्यक्ति की हत्या होने का गम सता रहा था।

स्वजनों व शुभचितंको में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक का भतीजा विकास कुमार व अन्य परिजनों ने बताया मृतक ओमप्रकाश यादव ईंट-भट्ठा पर मजदूर भेजने का काम करता था। वे मजदूर ठीकेदार थें। बताया गया 11 फरवरी शुक्रवार को दोपहर के बाद अपने घर से वर्द्धमान भटठा पर (पश्चिम बंगाल) जाने के लिए नारदीगंज में बस पकडे थे।

वर्द्धमान जिले के कटुआ इलाके में ईंट-भट्ठा पर उसका मजदूर काम करता था। उनके जाने के बाद शनिवार को जब परिवार उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला। उसके बाद इंर्ट भटठा पर कार्यरत मुंशी के मोबाइल पर पहंचने की जानकारी लिया,तो मुंशी ने बताया कि अभी तक भटठा पर नहीं आये है।

बताया गया कि शुक्रवार को ही वहां गये है । उसके बाद वहां के लोगों ने ओमप्रकाश की खोजबीन शुरू कर दिया। किसी व्यक्ति ने रविवार की सुबह तकरीबन 7 बजे भट्ठा पर काम कर रहे लोगों को बताया कि वर्द्धमान जिला के कटुआ इलाके में ओभर ब्रीज के समीप एक व्यक्ति निर्वस्त्र है,और वह बेहोशी की हालत में है। सूचना मिलने पर भटठा पर कार्यरत मुंशी व अन्य लोग पहुंचे और पहचान कर पूरी घटना की जानकारी दी। तत्काल उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । उसके बदन पर चोंट का निशान था और वायां हाथ भी टुटा हुआ था।

बताया गया जैसे ही वे वर्द्धमान बस से उतरे किसी व्यक्ति ने ओमप्रकाश का अपहरण कर लिया और बेहरमी से मारपीट किया जिससे उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करा पाये और शव को लेकर गांव चले आये। घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी गीता देवी व अन्य परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था, बार वार वेसुध हो रही थी। घर में सन्नाटा पसरा हुआ था मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है। दो पुत्री व एक पुत्र शादी शुदा है। पूरे परिवार का भरण पोषण कर वाला एकमात्र सहारा था।

जिला स्तरीय भूमि विवाद शिविर का आयोजन 21 को

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी और सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक का संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसके अन्तर्गत 21.02.2022 सोमवार को 11ः00 बजे पूर्वा0 से समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाकर परिवादियों से आवेदन पत्र लिये जायेंगे। सभी अंचलाधिकारी से अंचलों के पंचायतों में लगाये गए भूमि विवाद निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन पर की गई कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया है।

21.02.2022 को आयोजित होने वाले भूमि विवाद निवारण शिविर जो समाहरणालय परिसर में आयोजित होंगे जिसके लिए सभी प्रकार के आवशयक तैयारी की जा रही है। परिवादियों के लिए आवशयक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश वरीय उपसमाहर्त्ता नजारत को दिया गया है। जिले में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को अंचल स्तर पर भूमि विवाद की सुनवाई और निष्पादन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित थाना में की जा रही है। इसके अलावे अनुमंडल स्तर पर भी प्रत्येक माह में कम से कम दो संयुक्त बैठकें अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है।

जिले के सभी पंचायत और राजस्व ग्राम में भी भूमि विवाद निवारण शिविर अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के द्वारा आयोजित कर मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। थाना एवं अनुमंडल स्तर पर आयोजित संयुक्त बैठकों में निष्पादित मामलों के उपरान्त लंबित एवं अन्य मामलों की समीक्षा संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर में किया जायेगा। यह 11ः00 बजे पूर्वा0 से निवारण समाप्त होने तक कार्यान्वित होगा। शिविर को व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

पहली बार शत-प्रतिशत वादों का हुआ निष्पादन

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आज सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कुल 21 मामले दर्ज किये गए। सभी मामलों की सुनवाई की गई सभी प्राप्त 21 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। सबसे अधिक मामले पकरीबरावां के कोनन्दपुर पंचायत में 07 मामले आये जिसमें सभी को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। कौआकोल अंचल के नावाडीह में 06 मामले शिविर में आये जिसमें सभी को ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

अकबरपुर अंचल के तेयार पंचायत से जीरो मामले दर्ज किये गए।सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि भूमि विवाद से संबंधित नागरिक, पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचकर भूमि विवाद कि समस्या का समाधान करा सकें। जिले के सभी अंचलों के सभी पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार प्रतिदिन किया जा रहा है। भूमि विवाद निवारण शिविर में परिवादियों की संख्या में बृद्धि हो रही है।

निःशुल्क और ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान किये जा रहे है। सभी भूमि विवाद पंचायत शिविरों में थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंच, कचहरी सचिव, न्यायमित्र, अधिकारीजन प्रतिनिधि उपस्थित होकर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई कर निवारण कर रहे हैं। इससे जिले के भूमि विवाद से संबंधित झगड़े, आपसी कलह, पारिवारिक कलह आदि समाप्त होंगे, जिससे लोगों का जीवन अमन-चैन रहेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। इसके अलावा एक माह में दो बार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला प्रासन नवादा भूमि विवाद की समस्या को निवारण के लिए कृत संकल्पित है। यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन संबंधित पंचायतों में यह भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला अधिकारी स्वयं प्रतिदिन भूमि विवाद निवारण शिविर के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अबतक 362 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।

15 फरवरी 2022 को अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे अकबरपुर प्रखंड पचरूखी, सिरदला- खनपुरा, रजौली-जोगियामारण, नवादा-लोहरपुरा, पकरीबरावां- उकौडा, वारिसलीगंज- मोसमा, कौआकोल- केवाली पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।

तीसरी नजर की निगरानी में चल रही इंटर परीक्षा का समापन

नवादा : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के नौवें दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया। पहली पाली में भाषा विषय में 93 परीक्षार्थियों में से 91 अर्थात् 97.84 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 02 रही।

द्वितीय पाली में कम्प्यूटर विषय की परीक्षा हुई जिसमें 77 परीक्षार्थियों में से 76 अर्थात 98.70 प्रतिशत उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या केवल 01 रही। प्रथम पाली में 37 परीक्षा केन्द्रों में से 16 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी उपस्थित रहे और द्वितीय पाली में 22 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा समाप्त हुई। समाहरणालय सभाकक्ष में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष सभी परीक्षा केन्द्रों से प्रतिदिन आयोजित परीक्षा के संबंध में पल-पल की सूचना प्राप्त कर आवशयक निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में निवास उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक राम बच्चन उपस्थित होकर बेहतर ढ़ंग से नियंत्रण कक्ष को संचालित किया।

यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और परीक्षार्थियों के अविभावकों को धन्यवाद दिया । जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here