10 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

एटीएम कार्ड की से उड़ाया एक लाख 47 हजार

आरा : एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर खाते से एक लाख 47 हजार 138 रुपये की अवैध निकासी करने के मामले में भुक्तभोगी भरौली गांव निवासी दयानंद यादव ने शाहपुर थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 31 दिसंबर के दिन दयानंद यादव शाहपुर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे की निकासी करने आए थे। उन्होंने एटीएम पर तैनात गार्ड की मदद से 15 हजार रुपये की निकासी भी की थी। निकासी के दौरान एक लड़का उनके पीछे खड़ा था। उसने एटीएम से रसीद निकालने के नाम पर मेरा एटीएम कार्ड लिया।

swatva

दो-तीन बार रसीद निकालने की कोशिश की लेकिन रसीद नहीं निकली। इसी बीच उसने मुझसे मेरा पिन नंबर डालने को कहा और मैंने वैसा ही किया। उसके बाद उक्त युवक द्वारा मुझे एटीएम कार्ड दे दिया गया। बिना देखे ही मैं उस एटीएम कार्ड को अपने पॉकेट में रखकर घर चला गया। जब पैसे निकालने को लेकर 7 जनवरी के दिन मेरे बेटे ने एटीएम कार्ड को देखा तो उसने पाया कि एटीएम कार्ड बदल चुका है।

मेरे पास जो एटीएम कार्ड था उस पर विनोद कुमार पांडे लिखा हुआ था। बैलेंस चेक करने पर पता चला कि एक 31 दिसंबर 21 से 6 जनवरी 22 के बीच मेरे एसबीआइ खाते से एक लाख 47 हजार 138 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। इस संबंध में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

आरा शहर में चलाया गया जबरदस्त मास्क चेकिंग अभियान

आरा : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी भोजपुर प्रशासन काफी चौकस रहा। डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर जांच की। इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर बाइक चलाने वालों से ऑन द स्पॉट 50-50 रुपया जुर्माना वसूला गया।

भोजपुर प्रशासन के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क के बाइक चलाने वाले जुर्माना से बचने के लिए मुख्य सड़क की बजाय गली-गली होकर भागते रहें। अभियान के दौरान डीएम और एसपी ने शहर के करमन टोला, महावीर टोला, सदर अस्पताल रोड, शिवगंज, रूपम सिनेमा रोड, जेल रोड, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, सब्जी गोला, चित्रटोली रोड आदि जगहों पर जांच की| इस दौरान बिना मास्क के बाइक चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया। अभियान में सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, नगर थाना इंचार्ज अरबी चौधरी समेत अन्य अफसर मौजूद रहें।

भोजपुर के राजपुर गांव से इनामी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के इमादपुर थानान्तर्गत राजपुर में रात छापेमारी कर पुलिस ने हत्या में वांटेड इनामी भैयाराम को गिरफ्तार कर लिया। वह राजपुर गांव का रहने वाला है और छह माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ पांच हजार के इनाम की घोषणा की गयी है। एसपी विनय तिवारी ने शनिवार की शाम को ही भैयाराम सहित हत्याकांड के छह आरोपितों के खिलाफ के इनाम की घोषणा की गयी थी। एसडीपीओ राहुल सिंह ने भैयाराम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की गयी।

बता दें कि पिछले साल 21 जुलाई को रोहतास जिले के कच्छवां थानान्तर्गत सरैयां गांव निवासी आनंद कुमार नामक एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। उसका शव भी गायब कर दिया गया था। उसे लेकर उसके चचेरे भाई मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस की छानबीन में करीब दर्जन भर लोगों का नाम आया था। उसमें राजपुर गांव निवासी भैयाराम, शेषनाथ पासवान, होली पासवान, बसंत पासवान, गोपी पासवान और अनिल पासवान फरार चल रहे थे। उसे देखते हुये एसपी ने सभी के खिलाफ इनाम घोषित किया था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अन्य पांच आरोपितों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में पिछले साल 21 जुलाई को राजपुर गांव के एक युवक को गोली मार दी गयी थी। उसके खिलाफ रोड राजपुर के समीप रोड जाम किया गया था। तभी आनंद कुमार चौरी थाना क्षेत्र को ओझवलिया कला गांव से अपने जीजा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी रोड जाम करने वालों ने दोनों को पकड़ लिया। मारपीट कर बाइक की चाबी छीन ली गयी। तब आनंद के जीजा, तो किसी तरह लोगों के चंगुल से निकल गये थे। लेकिन आनंद घर नहीं लौट सका था। बाद में उसकी बाइक सोन नदी से मिली थी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here