Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

09 फरवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जिले में कोरोना के महज 21 मरीज, संक्रमण दर 1.04%

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें रंग लाने लगी हैं। जिला कोरोना के महज 21 मरीज शेष रह गए हैं। वहीं जिले का संक्रमण दर 1.04% है। 8 फरवरी तक 20,67,136 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई जिसमें 20,26,468 नेगेटिव पाए गए वहीं जिले में अब तक 18,987 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसमें 18,848 लोग कोरोना संक्रमण से निजात पाई। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 123 लोगों की मृत्यु हुई है।

जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम हुए

सिविल सर्जन ड़ॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि तीसरी लहर में जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम हुए। अभी जिले में कोरोना के 21 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासनिक सहयोग की वजह से ऐसा हुआ। कोरोना पर काबू पाना आसान नहीं था, लेकिन सभी की मेहनत रंग लायी। मेहनत का परिणाम अब दिखने लगा है। जिले में 45 लाख से अधिक लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है जो संक्रमण के नहीं फैलने तथा दूसरी लहार जैसी घातक नही होने एक मुख्य कारण रहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी टीके की दूसरी डोज तथा बुजुर्ग अभी तक प्रीकॉशन डोज नहीं लिए हैं जरूर ले लें। जिससे संक्रमण से बचा जा सकता है।

जिले अबतक में 45.50 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

• कुल टीकाकरण: 45,50,171

• पहला डोज: 26,01,949

• दूसरा डोज: 19,24,767

• प्रीकॉशन डोज: 23,455

• पुरुष टीकाकरण: 19,89,469

• महिला टीकाकरण: 25,36,176

• 15 से 17 आयु वर्ग: 1,91,532

• 18 से 44 आयु वर्ग: 26,19,536

• 45 से 60 आयु वर्ग:9,10,470

• 60 से ऊपर आयु वर्ग:8,28,363

अभी सतर्कता का पालन जरूरी :

कोरोना के मामले कम हो गए हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि लोग सावधानी बरतना छोड़ दें । अभी सतर्क रहना होगा। लोग अगर सतर्क रहेंगे तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है। सिविल सर्जन कहते हैं कि निश्चित तौर पर लोगों को घर से बाहर जाते वक्त पर मास्क लगाना चाहिए।

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए। बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथों की धुलाई अवश्य करनी चाहिए। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें जाकर टीका ले लेना चाहिए। इसके अलावा जिन्होंने टीका की सिर्फ एक डोज ली है, उन्हें समय पर जाकर दूसरी डोज तथा प्रीकॉशन डोज भी ले लेनी चाहिए। ऐसा करने से लोग कोरोना की चपेट में आने से बचे रहेंगे।

गुरुदेव उचित नारायण यादव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा एवं स्मारक का अनावरण किया गया

मधुबनी : जिले के बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ० फ़ैयाज़ अहमद के बड़े पुत्र आसिफ़ अहमद द्वारा किया गया। अनावरण के उपरांत प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही गुरुदेव उचित नारायण यादव के प्रिय शिष्य अवकाश प्राप्त अभियंता रामेश्वर ठाकुर लिखित पुस्तिका “गुरुवर:एक धरोहर” का लोकार्पण किया गया। उसके बाद संगीत एवं उद्बोधन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० मुनेश्वर यादव और मंच संचालन कॉमरेड कल्याण भारती ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालन करते हुए डॉ० कल्याण भारती ने गुरुदेव उचित नारायण बाबू के स्वर्णिम संस्मरणों से किया।

उन्होंने कहा कि उचित बाबु एक ऐसे शिक्षक थे जिनकी प्रतिबद्धता अंतिम साँस तक समाज के गरीब, शोषित, दमित उपेक्षित वर्ग के प्रति रही। आगे उन्होंने गुरुदेव उचित बाबू के पहले बैच के स्टूडेंट कारी राम का जिक्र किया। जब सामाजिक-आर्थिक कारणों से काली राम की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा, तो उन्होंने कारी राम को अपने घर पर रख कर पढ़ाया। तो ऐसे शिक्षक की जयंती हम आज रहे हैं, जो अंतिम दम तक एक समतामूलक प्रगतिशील, प्रबुद्ध समाज के निर्माण में एक कुशल शिल्पी की तरह संलग्न रहे।

अनावरण सभा को संबोधित करते हुए उनके पुत्र आसिफ अहमद ने कहा कि शिक्षक का इतना सम्मान मैंने अपनी ज़िंदगी में पहले नहीं देखा। शिक्षा का जैसा बाजारीकरण हुआ है, आज इस दौर में दुर्लभ है। पुस्तिका के लेखक रामेश्वर ठाकुर ने भावुकता के साथ बताया कि जब मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए उनके अर्थाभाव को देखते हुए उचित बाबू ने स्वयं प्रयास कर पैसे इकट्ठा किया। इसी घटना से प्रेरित हो कर लिखी अपनी कविता का एक अंश उन्होंने सुनाया गुरु भिक्षाटन खुद ही किये, शिष्य का रखने मान।

चैन तभी वे ले सके, पूरण कर अरमान। अपनी एक अन्य कविता की कुछ पंक्तियों से उन्होंने उचित बाबू के त्याग पर प्रकाश डाला। जन्मभूमि को सहज छोड़, कर्मभूमि-अपनाएं गुरुवर। कर्मनिष्ठ थे-धर्मनिष्ठ थे, जन-जन के थे प्रियवर गुरुवर एल.सी.एस. कॉलेज के प्रोफेसर श्याम लाल यादव ने गुरुदेव उचित बाबू को नमन करते हुए कहा कि वो एक शिक्षक के तौर पर पूरे समाज के लिए आदर्श हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था। हमारे बाबा गुरु कर्म से महान हुए।

उन्होंने समाज में शिक्षित लोगों की एक ऐसी कतार खड़ी कर दी, जो समाज में शिक्षा की अलख जला रहे। गुरुदेव उचित बाबू को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि उनका जो जीवन रहा, 94 वर्ष की अवस्था में उनका निधन हुआ। 70 वर्षों तक वो पढ़ाते रहे। उचित बाबू कबीर और मार्क्स को साथ लेकर चलने वाले जनवादी शिक्षक थे। उनकी वैचारिक परंपरा पर फ़ख्र होना चाहिए हमें। वो विचारधारा के प्रति कभी डगमग नहीं हुए। उन्होंने अपने से पूर्व की प्रगतिशील परंपरा से प्रेरणा ली और अपने जीवन को इस जनआंदोलन में समर्पित कर दिया।

सुमन जी ने द्रोणाचार्य की परांपरा को खंडित करते हुए कहा उचित बाबू दधीचि की परंपरा के थे। वही दधीचि जिन्होंने समाजकल्याण के लिए अपनी अस्थि तक दान कर दिया। खंगरैठा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यपक सूर्यनारायण यादव ने कहा कि वो एक-एक विधार्थी का ध्यान रखते थे। उनसे प्रेरणा पा कर आज बहुत सारे विधार्थी भारत सरकार में, बिहार सरकार में कार्यरत हैं। यहाँ का समाज उनका ऋणी है।

राजद नेता जय जय राम यादव ने गुरुदेव उचित बाबू के छात्र के रूप में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्लास में ही नहीं क्लास से बाहर भी वो छात्रों को पढ़ाते रहते थे। उचित बाबू के छोटे पुत्र पूर्णेंदु यादव ने उचित बाबू की कृत्वनिष्ठता को रेखांकित किया। शिवशंकर राय ने गुरुदेव उचित बाबू को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि विपिन ने गुरु की प्रतिमा स्थापित करके गुरु-शिष्य परंपरा को जीवित रखने का काम किया। गुरु और पारस की तुलना करते हुए बताया कि गुरु पारस सिर्फ लोहे को सोना बना सकता है, लेकिन एक गुरु किसी भी प्रकार के शिष्य के भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।

अंत में उन्होंने पुस्तकालय की स्थापना का संकल्प दोहराया। गुरुदेव उचित बाबू के प्रिय छात्र विपिन ने गुरुदेव को नमन करते हुए कि जो रिश्ता था गुरु जी से वो पिता-पुत्र से भी बढ़ कर था। उन्होंने जो किया हमारे लिए वो अविस्मरणीय है। सामाजिक कार्यकर्ता सुदिष्ट यादव ने छात्र दिनों के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि उचित बाबू समाज की परवाह करने वाले व्यक्ति थे। वो आजीवन कम्यूनिस्ट रहे। उनका जितना गुरुदान से प्रेरित हो कर शिक्षण संस्थानों की शुरुआत की जा सकती है।

रवीन्द्र नाथ शर्मा ने उचित बाबू को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि उचित बाबू को दिल से मैंने अपना गुरु माना। वो मेरे आंतरिक गुरु रहे। जीवनपर्यंत गुरु जी पढ़ाई लिखाई के प्रति फिक्रमंद रहे। वो हमेशा मुझे कहा करते की शिक्षा ऐसी चीज है कि सौ बरस आगे के बाद के समाज निर्माण में अभी योगदान देती है। भविष्य की उज्जवलता शिक्षा पर निर्भर करती है। जाति-धर्म से ऊपर उठ कर उन्होंने समाज के लिए काम किया। कॉमरेड लक्ष्मीनारायण गिरी ने उन्हें सलाम करते हुए कहा कि उचित बाबू जीवनपर्यंत कर्मस्थल को समर्पित कर दिया।

रिटायरमेंट के बाद भी वो घर नहीं लौटे। यहीं नि:शुल्क पढ़ाते रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के सह-प्राचार्य मुनेश्वर यादव ने कहा ग्राम्शी ने जिस काउंटर कल्चर की बात की थी उसको खड़ा करने की जरूरत है। तमाम प्रगतिशील ताकतों को लामबंद करने की जरूरत है। समाज में जो विषमता थी वो आज भी बदस्तूर जारी है। उस विषमता को समाप्त करने के लिए अपनी प्रगतिशील परंपरा से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

उचित बाबू मानवता के अपराजित योद्धा थे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ परिवार जनों की भी गरिमामय उपस्तिथि रही। परिवार जनों में गुरुदेव उचित बाबू की पुत्रवाधुएं बबीता कुमारी, रेखा कुमारी, पुत्री सोना देवी, पौत्र पीयूष जी, मुकेश जी, शशि जी, समीर आदि उपस्थित रहे। ग्रामीण गणमान्य जनों में प्रो. लाल बाबू, शिक्षा विद शिव शंकर यादव, डाॅ० श्रवन पंडित, विजय चंद्रघोष, सीपीआई के बिस्फी अंचल मंत्री महेश यादव आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिनेश कुमार ने कार्यक्रम के समापन की औपचारिकताएं पूरी की।

पंचायत वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गिरिजा मंदिर के प्रांगण में प्रखंड पंचायत वार्ड सचिव संघ का बैठक संघ के उपाध्यक्ष सुभाष सिंह के अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व के पंचायत के वार्ड समिति को ही पुनः बहाल कर वार्ड में रखा जाय, साथ ही पूर्व के पांच वर्षों के कार्यकाल में किये गए कार्यों का सरकार मानदेय जारी करें।

बिना मानदेय दिये ही लोगों ने पाँच वर्षों से वार्ड का सेवा किया है, साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय का एक प्रतिवेदन स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। उनसे निवेदन किया है कि इस पंचवर्षीय में भी पुराने वार्ड सचिब को ही रखा जाए, साथ ही वार्ड सचिब को सरकारी कर्मी का दर्जा, स्थायी सेवा के साथ मानदेय दिया जाय। इस बैठक में जिला प्रवक्ता राजू झा, राजकिशोर महतो,रंजीत कुमार, राजेश कुमार, नन्दू साह, महेंद्र मंडल सहित अन्य दर्जन भर वार्ड सचिव के मेम्बर मौजूद थे।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत को ले युवाओं का हुआ उन्मुखीकरण

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी के तत्वावधान में खजौली युवा क्लब के तत्वावधान में बुधवार को मनियरवा रेडिएंट कोचिंग सेंटर परिसर में आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया।

इस कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा नेता शंभू नाथ ठाकुर, एनवाईके के कुंदन कुमार सिंह, मुकेश यादव, मुखिया अर्जुन सिंह, नितिन सिंह, सुमित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया।

इस अवसर भाजपा नेता श्री ठाकुर एवं कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक तरह के ठोस कदम उठाए हैं। हमारे देश के युवा एवं आमजन जितने मेहनतकश, हुनरमंद एवं कर्तव्यनिष्ठ होंगे हमारा देश उतना ही मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने युवाओं से अपने दायित्व का निर्वहन जवाबदेही के साथ करने की अपील की।

वही मुकेश यादव ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने 12मई 2021को आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुरुआत कर देश के आर्थिक अर्थ ब्यस्था मजबुत करने के लिए हर बेरोजगार युवा युवती को आत्मनिर्भर होकर इस देश के अर्थ ब्यस्था मजबुत करने में अपना अहम योगदान देकर अपना जीवन यापन कर खुशहाल जिवन बैतित्य कर आत्मनिर्भर बनाने में सफल बनावे।

इस मौके पर राष्ट्रीय भाषण सेवक मुकेश यादव, नितिन कुमार, पप्पू सिंह, सुजीत कुमार ठाकुर, रवि शंकर कुमार, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार, मोनू कुमार, अभिमन्यु कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या युवक एवं युवतियां उपस्थित थे।

विधान परिषद पद के लिए आरजेडी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ भ्रम फैलाने एवं खिलाफ काम करने वाले को पार्टी करेगी बर्खास्त

मधुबनी : आर.के. कॉलेज परिसर में युवा राष्ट्रीय जनता दल की आवश्यक बैठक किया गया। बैठक के बाद प्रेस वार्ता किया गया। बैठक में युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा के द्वारा छात्र नेता संतोष यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किए जाने की आधिकारिक घोषणा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा, युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव, राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व युवा राजद मधुबनी जिला अध्यक्ष मो० अहमदुल्लाह, छात्र राजद पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के अलावा युवा राजद के सैकड़ों साथियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मधुबनी जिले में निकाय कोटे से विधान परिषद उम्मीदवार मो० मेराज आलम को बनाया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेता कार्यकर्ता वह सभी पंचायत प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार मोहम्मद मेराज आलम के पक्ष में काम करने का अपील किया।

उन्होने कहा की कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है। आज के बाद भ्रम फैलाने एवं खिलाफ काम करनेवाले को पार्टी बर्खास्त करेगी। युवा राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव ने मधुबनी जिला के छात्र- नौजवान व युवा साथियों से जिले में राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद के अधिकृत उम्मीदवार मो० मेराज आलम को जिताने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है, और राष्ट्रीय जनता दल में सभी जाति धर्म के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अधिकृत निकाय कोटे से विधान परिषद उम्मीदवार मो० मेराज आलम की जीत तय है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद के द्वारा अधिकृत एमएलसी उम्मीदवार मो० मेराज आलम को जिताने हेतु जिले के समस्त राजद कार्यकर्ताओं व पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपील किये।

युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मो० अहमदुल्लाह व छात्र राजद पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के आलाकमान के द्वारा अधिकृत एमएलसी उम्मीदवार मो० मेराज आलम को जिताने हेतु सभी साथियों से पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर उनके पक्ष में काम करने का अपील किया।

इस बैठक में मुख्य रूप से पप्पू यादव, चंदन यादव, विजय यादव, सुदर्शन शाह, मुकेश यादव, छात्रसंघ पूर्व उपाध्यक्ष मनी शंकर यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान, मुलायम सिंह, आलोक देवराज, मोहम्मद इकबाल, बबलू यादव, मोहम्मद बादशाह खान, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नसरुद्दीन , जे.एन कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार, केवीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जब्त शराब का हुआ विनष्टीकरण, दंडाधिकारी रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के राजनगर थाना पुलिस के द्वारा विभिन्न कांडो में जब्त शराब का विनष्टीकरण आज थाना परिसर में किया गया। शराब विनष्टीकरण का वीडियोग्राफी कराया गया।

राजनगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि करीब बीस कांडो में जब्त करीब पचपन सौ लीटर शराब को नष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान मौके पर अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष अमृत साह एवं अन्य कई पुलिसकर्मि मौजूद थे।

लकड़ी चुन रही गूंगी महिला से छेड़छाड़ आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में आम के बगीचे में लकड़ी चुन रही एक गूंगी महिला के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पीड़िता की गोतिनी के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दर्ज मामले में पीड़िता की गोतनी प्रमिला देवी ने कहा है कि उनकी गोतनी गूंगी है। वह मंगलवार की दोपहर गांव कुछ ही दूरी पर स्थित एक आम के बगीचे में लकड़ी चुन रही थी। इसी क्रम में गांव के ही युवक सुजीत कुमार गलत नियत से उन्हें पीछे से पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया।

गोतनी की घिघियाहट की आवाज सुन अगल-बगल लकड़ी चुन रही महिलाएं एवं कुछ पुरुष जमा हो गए और युवक को पकड़ लिया। कुछ देर बाद गांव के लोग भी वहां जुट गए और युवक को पकड़ कर घर लाया गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

किसान से धान अधिप्राप्ति नहीं किसान परेशान

मधुबनी : जिले के खजौली में किसानों की धान फसल तो अक्टूबर-नवंबर 2021 में ही तैयार हो गई थी। पर ग्रामीण बनिया द्वारा औने-पौने दाम पर मात्र एक हजार से ग्यारह सौ रुपए तक प्रति क्विंटल धान क्रय किया गया। उस समय किसान कम कीमत के कारण धान विक्री नही किया, क्योंकि सोसाइटी द्वारा धान क्रय करने पर उन्हें उचित कीमत मिलेगा। लेकिन अब सोसाइटी के अध्यक्ष कहते है कि उन्हें मात्र बीस क्विंटल धान खरिदारी करने का लक्ष्य था जो पूरा हो गया।

अब वे धान क्रय नही करेंगे। इस संदर्भ में आज खजौली प्रखंड के मदना गांव के कुछ किसानों ने जानकारी दी कि उन लोगो का सोसाइटी अध्यक्ष महेश राय यह कह कर धान नही ले रहे हैं कि उनका धान खरिदारी का लक्ष्य पूरा हो गया है। इस समस्या को लेकर वे लोग बीसीओ खजौली से भी मिल कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया, लेकिन उन्होंने भी अध्यक्ष के ही बातों की पुनरावृत्ति कि की अब धान खरिदारी नही होगा।

मदना निवासी किसान रामु सिंह प्रभृति ने आज जिला सहकारिता पदाधिकारी मधुबनी, सहकारिता मंत्री बिहार सरकार पटना एवं नेता प्रतिपक्षी दल बिहार विधान सभा को निबन्धित डाक से पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार अकेले किसान रामु सिंह के पास चालीस क्विंटल से अधिक विक्री योग्य धान है, ऐसे अन्य कई किसान हैं, जिनके पास फसल बेचने हेतु उपलब्ध है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट