Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

घर से निकलने से पहले जान लें यह खास बात नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना, मोबाइल टीम भी सक्रिय

नवादा : कोरोना संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लिहाजा संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। गुरुवार से शहर में मास्क जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार से इस अभियान में और तेजी आएगी।

मास्क जांच के लिए शहर के दस स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चिन्हित स्थानों पर पूरी सख्ती के साथ मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा। पांच मोबाइल टीम भी निकाला जाएगा, जिसका रुट निर्धारित कर दिया गया है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्कता जरुरी है। सभी लोग मास्क जरुर पहनें और भीड़भाड़ में जाने से परहेज करें।

मानीटरिंग के लिए वरीय अधिकारी प्रतिनियुक्त 

मास्क जांच अभियान की मानीटरिंग के लिए तीन वरीय अधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, बीडीओ अंजनी कुमार और सीओ शिवशंकर राय को इसकी जवाबदेही सौंपी गई है। तीनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चिन्हित स्थानों का भ्रमण करते हुए अभियान को सख्ती से लागू कराएं।

नाइट कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस प्रशासन को चोरों ने दी बड़ी चुनौती, ताला तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरी

नवादा : जिले में नाइट कर्फ्यू को ले लोग भले ही अपने ही अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन चोरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कम से कम जिले को लेकर ऐसा ही कहा जा सकता है। जहां राज्य के दूसरे जिलों में पुलिस रात में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एक्टिव नजर आई, वहीं यहां कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई।

नतीजा यह हुआ कि चोरों ने आराम से एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर ली। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे 50 हजार नगद और दो फोन की चोरी कर ली। मामला जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र से जुड़ा है। सद्भावना चौक गया रोड गांधीनगर मोहल्ले में स्थित मां जगदंबा टेलीकॉम के संचालक रोहित कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात 7:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर इंदिरा चौक मालगोदाम चले गए थे।

अचानक शुक्रवार की सुबह में जानकारी मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा है। दो कीमती मोबाइल व 50 हजार नगद रुपया की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण इस जगह पर कई बार घटना घट चुकी है। आवागमन करने वाले लोगों के साथ मारपीट कर मोबाइल रुपया भी छीना गया है।

रात में नहीं दिखा कोई पुलिसकर्मी 

बिहार सरकार ने 6 तारीख तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है और नवादा के बड़े बड़े व्यवसायी इसका पालन कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह भी है कि नाइट कर्फ्यू के दिन नवादा के सबसे जाने-माने प्रजातंत्र चौक पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। ना ही नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को ले जिला प्रशासन के पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे है।

रात के 10:00 बजे के बाद भी सड़क पर आवागमन लोगों को देखने को मिला। और नाइट कर्फ्यू के पहले दिन चोरों ने भी पुलिस को खुली चुनौती दी है। मोबाइल दुकान में चोरी कर घटना का अंजाम दिया है।

नारदीगंज बीडीओ ने अपने ऊपर लगे आरोप को बताया निराधार

नवादा : जिले के नारदीगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि प्रखंड के कुछ कर्मी अपनी मनमानी करना चाहते हैं। समय पर आना नहीं,राज्य सरकार के नियम का पालन नहीं है। वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करके मनमर्जी करना चाहते हैं।

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने मीडिया से मुख़ातिव होते हुए कहा कि प्रखंड के कर्मी सोनाली कुमारी, प्रखंड समन्यक पूजा सिंह ने नवादा डीएम यशपाल मीणा को उनके कर्मी मनोज कुमार पर मानसिक यातना की लिखित शिकायत की है।

इस बाबत बीडीओ ने बताया कि जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है। समय पर आने समय, पर कार्यो का निष्पादन करने व विभागीय आदेश का पालन करवाना चाहता हूं। लेकिन कुछ कर्मी प्रखंड के वातावरण को दूषित कर अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं। जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है। प्रखंड कार्यालय में समय पर कर्मी आवे, लेट लतीफ पसन्द नहीं है।

बीडीओ ने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से शांति पूर्वक निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ, लेकिन कुछ कर्मी है जो गलत धारणा पाल बैठे है। बेबजह किसी को परेशान करना मेरी कोई नीति नियति नहीं है। राज्य सरकार की जलकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सर जमीं पर हो मेरी यही अभिलाषा रहती है रहेगी। बता दें कुछ महिला कर्मचारियों ने डीएम को आवेदन देकर बीडीओ पर अकारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

जद यू का पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन व पंचायत समिति का गठन को ले बैठक

नवादा : जिला जदयू पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन व पंचायत समिति का गठन जिले के हिसुआ जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू के आवास पर आयोजित किया गया। मौके पर सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक में शिरकत किया।

बैठक में जिला जदयू उपाध्यक्ष विनय यादव, हिसुआ प्रमुख श्रवण पासवान, हदसा मुखिया राहुल कुमार, अर्जुन यादव, ओडो निवासी विनोद जी, हिसुआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह गोलू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर जदयू में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी के दिशा निर्देश का पालन करने का संकल्प लिया।

ककोलत जलप्रपात पर लागू की निषेधाज्ञा

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार अनुमंडल दण्डाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष द्वारा रजौली अनुमंडल क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत कोरोना के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु दिनांक 06.01.2022 से 21.01.2022 तक धारा 144 के तहत् निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

उक्त अवधि में रजौली अनुमंडल के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत ककोलत जलप्रपात में श्रद्धालुओं, सैलानियों एवं आम जनों का आगमन पर पूर्णतः रोक होगा। सभी संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यह सुनिश्चित करेंगे कि ककोलत जलप्रपात में श्रद्धालुओं, सैलानियों एवं आम जनों का किसी भी परिस्थिति में आगमन न हो।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए केन्द्र राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा-निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जिसके तहत् क्रमशः सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी, हैंड सैनिटाईजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा अन्यथा दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर नियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

मस्जिद के समीप सड़क पर अतिक्रमण से लोगों का चलना हुआ मुश्किल

नवादा : जिले के अतिसंवेदनशील अकबरपुर बाजार में मस्जिद के समीप सड़क का अतिक्रमण कर कपड़ा, मुर्गा, चपप्ल, सब्जी आदि की दुकानें लगा दी गई हैं। सड़क पर दुकान लगा दिये जाने से आमलोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमणकरियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दुकान से 5 से 6 फीट सड़क पर चौकी रखकर उसका अतिक्रमण कर लिया गया हैं। जिससे सड़कों की चौड़ाई घटकर 5 से 6 फीट बच गया हैं। सड़क पर अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसके कारण आये दिन अतिक्रमणकारी और आमलोगों में नोकझोंक होती रहती है।

मस्जिद के समीप एक समुदाय के लोग दोनों ओर सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं। इन लोगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ हैं कि अगर किसी ने इनको कुछ बोल दिया तो उन लोगों के साथ गाली- गलौज और मारपीट तक कर दिया जाता हैं। बाजार वासियों ने थानाध्यक्ष से सड़क पर लगाये गये दुकानों व अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग की है।

सड़क सुरक्षा नियमों का किया उल्लंघन तो देना होगा जुर्माना:-डीएम

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 समुचित व्यवहार एवं सड़क सुरक्षा का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं के तहत् शुल्क एवं दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। बिना मास्क के सड़क पर पैदल, साईकिल, मोटर साईकिल पर घूमने या दुकान/प्रतिष्ठान में जाने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के नियमानुसार 50 रूपये की वसूली की जायेगी।

परिवहन विभाग के मोटर वाहन के विभिन्न अधिनियमों के तहत् शुल्क एवं दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी जैसे – बिना मास्क के बस, टेम्पू, कार, ट्रेन में यात्रा करने पर 500 रूपये की वसूली, दोपहिया वाहन में ट्रिपल लोडिंग या बिना मास्क यात्रा करने पर 1000 रूपये की वसूली, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन पर चलने पर 1000 रूपये की वसूली, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने पर 500 रूपये की वसूली, शराब या अन्य नशीली दवा का प्रयोग कर वाहन चलाने पर 1000 रूपये की वसूली या 06 माह तक का जेल, बिना सिट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने पर 1000 रूपये की वसूली, वाहन चलाने में गति सीमा का उल्लंघन करने पर 1000 रूपये की वसूली की जायेगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा नवादा वासियों से अपील की गयी है कि आपका जीवन अमूल्य है। मास्क लगाएं, हेलमेट लगाएं। सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें।

सेवा निवृत राजस्व कर्मचारी के भरोसे चल रहा अंचल कार्यालय

नवादा : एक हर्रे,और सारे गांव खांसी वाली कहावत जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय में चरितार्थ हो रही है। चौंकियें मत,यह वात हकीकत है। समूचे गांव खांसी से पीडित है,और उसे एक हर्रे ही ठीक करने में लगे हुए है। यहां हम चर्चा कर रहें हैं नारदीगंज स्थित अंचल कार्यालय का। अंचल कार्यालय में एक मात्र राजस्व कर्मचारी उपेन्द्र प्रसाद है,लेकिन वे भी सेवानिवृत हो चुके हैं। दरअसल, उन्हें फिलहाल सेवा अवधि विस्तार कर काम करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

अंचल क्षेत्र में 11 पंचायत हैं। विभाग के माध्मम से अंचल क्षेत्र में कई काम करने का उन्हें दायित्व है,मसलन, भूमि विवाद,लगान वसूली,दाखिल खारिज,आय प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्य राजस्व कर्मचारी के माध्यम से की जाती है।

कहा गया इतनी बड़ी क्षेत्रफल के कार्यो का निष्पादन करना एक राजस्व कर्मचारी के लिए चुनौती भरा कार्य है। इसके अलावा गांवों के अलावा अंचल व जिला कार्यालय के बैठक में भाग लेने के लिए भी जाया करते है,ऐसे में जनहित के कार्यो का निष्पादन होना मुश्किल दिख रहा है।

राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण आये दिन लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसा सरकार के माध्यम से राजस्व कर्मचारी के पदस्थापना नहीं होने के कारण हो रहा है। राजस्व कर्मचारी के अभाव के कारण लोगों का कार्य बाधित हो रहा है। सही तरीके से कार्य का निष्पादन नही हो पा रहा है ।आये दिन लोग बैरंग वापस लौट रहें है। जबकि इस अंचल में 11 राजस्व कर्मचारी की पदस्थापना होना आवश्यक है,ताकि सही तरीके से लोगों के कार्यो का निष्पादन हो सकें। स्थानीय वुद्धिजीविओं ने नारदीगंज अंचल के सभी पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की है ।

एसडीओ व एसडीओपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण के मामलों में बृद्धि को देखते हुए नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों एवं यातायात साधनों में सामाजिक दूरियॉ तथा मास्क का प्रयोग हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

निर्देशानुसार जिन लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है वैसे लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में सघन जॉच एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने हेतु विभिन्न जगहों पर समयानुसार पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निदेश दिया गया है कि दिनांक 07.01.2022 से अगले आदेश तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर निर्धारित दिवस एवं अवधि में उपस्थित रहकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए मास्क की जॉच सघन रूप से करेंगे।

सर्दी में जानलेवा बनी बंद कमरे में जलती अंगीठी, दम घुटने से पति की मौत, पत्नी की हालत चिंताजनक

नवादा : बंद कमरे में जलती अंगीठी रखकर सोना एक दंपति के जीवन के लिए भारी पड़ गया। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बड़राजी बाजार का है। यहां के एक अधेड़ व्यक्ति ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी सुलगाकर रखी थी लेकिन सुबह होते होते उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। उनकी पत्नी की हालत भी काफी गंभीर है। डॉक्टरों के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात किशोरी मिस्त्री और उनकी पत्नी उषा देवी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गये। रातभर में अंगीठी का जहरीला धुआं कमरे में फैल गया। इसकी वजह से अचानक ही दोनों का दम घुटने लगा। किशोरी मिस्त्री दम घुटने से बेसुध हो गए। पड़ोसियों ने दंपति को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन किशोरी मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

ये सावधानी जरूरी है 

जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अक्सर लोग ठंड में ये गलती कर बैठते हैं। बंद कमरे में न तो रूम हीटर या ब्लोअर चलाएं और न ही कोयले की अंगीठी या अलाव।रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता है। यही नहीं कमरे में नमी का स्तर गिर जाता है जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। जबकि अंगीठी या अलाव से कमरा धुएं से भर जाता है। इसके चलते दम घुटने से लोगों की मौत तक हो जाती है।

बंद कमरे में अलाव जलाना खतरनाक 

यदि रातभर हीटर या ब्लोअर जलाते हैं तो कमरे में एक बाल्टी पानी रख दें, या फिर गीला कपड़ा कमरे में टांगकर रखें। ऐसा करने से कमरे की नमी (हियूमीडिटी) मेनटेन रहती है। इसके अलावा रात में बंद कमरे में बोरसी या अंगीठी जलाकर कतई नहीं सोएं। इससे कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है. ये जहरीली होती है। इससे परेशानी बढ़ सकती है और सांस फूलने, खांसी, दम घुटने की आशंका रहती है। यदि कमरे में बोरसी जला रहे हैं तो वेंटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए. जिससे धुआं बाहर निकल जाए।