28 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन कर किया भूमि विवाद का निष्पादन

नवादा : तीसरे दिन सभी 14 प्रखंडों के चयनित पंचायतों में ग्राम शिविर आयोजित कर भूमि विवाद से संबंधित दर्जनों मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थाना अध्यक्ष के द्वारा निवारण किया गया। विभिन्न अंचलों से कुल 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 25 का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। शेष लंबित 05 आवेदनों को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है।

जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निराकरण करने के लिए कृत संकल्पित है। आज सर्वाधिक हिसुआ पंचायत के छतिहर पंचायत में 05 परिवार पत्र शिविर में आये जिसमें से अंचलाधिकारी के द्वारा तत्काल 05 परिवादों का ऑन स्पॉट निराकरण कर दिया गया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा प्रतिदिन भूमि विवादों को निराकरण के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को मॉनेटरिंग करते हुए कई आवशयक निर्देश दे रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि जिले से भूमि विवाद को समाप्त होने के उपरांत परिवारों में मतभेद, लड़ाई-झगड़ा आदि से मुक्ति मिलेगी।

swatva

इससे जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था में कोई कठिनाई नहीं होगी और नवादा जिला उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इससे जिले का चहुमुखी विकास भी होगा। जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपील करता है कि किसी भी नागरिक का यदि भूमि से संबंधित किसी प्रकार का विवाद हो तो अपने पंचायत में लगने वाले विशेष शिविर में अवश्य लायें जहां निशुल्क ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा।

सभी पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित होकर भूमि विवाद की समस्या का निवारण करते हैं। इसके अलावे शिविर में पंचायत के सरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव आदि भी निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से उपस्थित हो कर आवशयक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

दिनांक 28 जनवरी 2022 को निम्न अंचलों में शिविर निम्नांकित अंचलों के पंचायतों में आयोजित की जायेगी अकबरपुर अंचल-परतोकरहरी, नरहट अंचल-जमुआरा, सिरदला-बाधी, रजौली-हरदिया, रोह-छनौन, गोविन्दपुर-गोविन्दपुर, हिसुआ-बजरा, नवादा-जमुआवां पटवासराय, काशीचक-बेल्हड़, पकरीबरावॉ-गुलनी, नारदीगंज-कहुआरा, वारिसलीगंज-मोहीउद्दीनपुर, कौआकोल-कौआकोल, मेसकौर-मेसकौर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

पंचायत शिविर में भूमि विवादों के निराकरण होने पर दोनों पक्ष काफी खुश थे। अकबरपुर अंचल के बरेव पंचायत में सोनवां देवी ने कहा कि इस शिविर से हमलोगों का भूमि विवाद समाप्त हो गया, जिसका वर्षों से हमलोग विवाद झेल रहे थे। यह जिला प्रशासन का पुनीत कार्य है। इससे परिवारों में अमन चैन कायम रहेगा। भूमि विवाद निवारण पंचायत शिविर में आयें और अपने विवादों को निःशुल्क निवारण करायें।

हत्या मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास

नवादा : व्यवहार न्यायालय की एक अदालत ने दो आरोपितों को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है। सजा पाने वाला दोनों व्यक्ति सगा भाई है। जबकि दोनों मृतक रिश्ते में चाचा एवं भतीजा थे।मामला रोह थाना से जुड़ा है, जिसमें पुलिस को मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए दोनों चाचा व भतीजा की हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया था।

द्वादश अपर जिला एवं न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने यह सजा गुरूवार को सुनाया। बताया जाता है कि छठ पर्व के अवसर पर 9 नवम्बर 2002 की शाम 7 बजे रोह थाना क्षेत्र के हर्षितपुर गांव मे नाटक किये जाने को लेकर तैयारी चल रही थी, तभी 6-7 की संख्या में रहे लोग बन्दुक व अन्य हथियार से लैस होकर वहां पहुंचा तथा हथियार का भय दिखाते हुए लाईट व बाजा को बंद करने को कहा। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग वहां से भागने लगे।

नाटक समारोह से भाग कर जैसे ही उसी गांव के निवासी विजय यादव घर पहूंचा, तो देखा कि गांव के ही नकुल यादव व भीम यादव सहित अन्य लोगों द्वारा उसके चाचा रामबालक यादव तथा भाई अनिल यादव को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। बाद में दोनों अगवा किये गये लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद विजय यादव के बयान पर रोह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

गवाहों द्वारा अदालत में दिये गये बयान एवं अन्य प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपित नकुल यादव व भीम यादव को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अन्य धारा के तहत दो वर्ष कठोर कारावास की भी सजा सुनाई। वहीं अर्थ दंड की राशि अदा नही करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट, बंद के खिलाफ प्रशासन की जबरदस्त पहल, बंद विफल

नवादा : बिहार बंद के कारण जहाँ राज्य के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित है, वहीं जिले में बंद का कोई असर नहीं देखने को मिला। शुक्रवार को बंद के दौरान संभावित हंगामे और प्रदर्शन को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किया था । जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष तैनाती की गई।

पुलिस की ओर से शहर के साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने पुलिस के साथ मिलकर नवादा रेलवे स्टेशन का दौरा किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। नगर का मुख्य बाजार भी आम दिनों की तरह खुला रहा। दोपहर एक बजे तक न तो कोई छात्र संगठन और ना ही कोई राजनीतिक दल बंद के समर्थन में उतरा।

प्रशासन की ओर से पहले ही छात्र संगठनों से अपील की गई थी कि उनकी मांगों को सरकार ने मान लिया है। ऐसे में उन्हें सरकार की बातों पर भरोसा करना चाहिए और बंद के दौरान धरना प्रदर्शन से बचना चाहिए।शांतिपूर्ण तरीके से किसी के प्रदर्शन करने पर कोई रोक नहीं है।

प्रभारी डीएफओ के नवादा व पटना आवास पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त

नवादा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है। नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर सह नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है की मंगर बीघा में डीएफओ एक किराए के मकान में रह रहे थे, जहां पुलिस छापेमारी कर रही है।

निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि, वन विभाग के रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद नवादा के आवास पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि, यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा पटना आवास पर भी छापामारी चल रही है।

पीएचइडी पाईप चोरी मामले में छह नामजद, दो गिरफ्तार

नवादा : अकबरपुर पुलिस ने माखर गांव के पास पीएचइडी के पाईप चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी संख्या 35/22 में छह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस क्रम में पूर्व में हिरासत में लिए गये नरेश यादव के पुत्र नीतीश उर्फ टेनी व अर्जुन पाण्डेय के पुत्र कुन्दन पाण्डेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

बता दें गुरुवार की दोपहर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर माखर गांव में छापामारी कर चोरी कर चोरों द्वारा रखे लोहे के पाईप को बरामद किया था। इस क्रम में गांव के ही दो युवकों को  हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में पीएचइडी के द्वारा पूर्व में गाङे गये टाटा कंपनी का पाईप बरामद किया था।

पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने अपना अपराध कबूल करते हुए अपने साथ रहे शेष चार अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया था। नामों के सत्यापन के बाद सभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

बता दें सभी गिरफ्तार अपराधियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे पूर्व में पीएचइडी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिये गाङे गये टाटा पाइपों रात के अंधेरे में बजाप्ता जेसीबी मशीन लगाकर चोरी कर कबाडखाने में बिक्री की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से इस पर लगाम लगाया जा सकेगा। ऐसा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा था ताकि पुलिस को लगे कि फोरलेन निर्माण के कारण ठेकेदार द्वारा पाईप को कबाङा जा रहा है।

पीएचइडी पाईप चोरी मामले में छह नामजद, दो गिरफ्तार

नवादा : अकबरपुर पुलिस ने माखर गांव के पास पीएचइडी के पाईप चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी संख्या 35/22 में छह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस क्रम में पूर्व में हिरासत में लिए गये नरेश यादव के पुत्र नीतीश उर्फ टेनी व अर्जुन पाण्डेय के पुत्र कुन्दन पाण्डेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

बता दें गुरुवार की दोपहर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर माखर गांव में छापामारी कर चोरी कर चोरों द्वारा रखे लोहे के पाईप को बरामद किया था। इस क्रम में गांव के ही दो युवकों को  हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में पीएचइडी के द्वारा पूर्व में गाङे गये टाटा कंपनी का पाईप बरामद किया था।

पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने अपना अपराध कबूल करते हुए अपने साथ रहे शेष चार अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया था। नामों के सत्यापन के बाद सभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

बता दें सभी गिरफ्तार अपराधियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे पूर्व में पीएचइडी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिये गाङे गये टाटा पाइपों रात के अंधेरे में बजाप्ता जेसीबी मशीन लगाकर चोरी कर कबाडखाने में बिक्री की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से इस पर लगाम लगाया जा सकेगा। ऐसा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा था ताकि पुलिस को लगे कि फोरलेन निर्माण के कारण ठेकेदार द्वारा पाईप को कबाङा जा रहा है।

हृदयगति रूकने से पूर्व पंस सदस्य का निधन, शोक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड पचरूखी पंचायत की पचरूखी गांव के पूर्व पंचायत समिति व वार्ड सदस्य रहे सुरेश चौधरी की मौत शुक्रवार की सुबह हृदयगति रूकने से हो गयी। निधन की सूचना मिलते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व तीन पुत्रियों के अलावा भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं।

बताया जाता है कि अचानक तबियत खराब होने के बाद तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया जहां पहुंचते ही मौत हो गयी।

मौत की सूचना मिलते ही पूर्व प्रमुख रेणु देवी, प्रदीप सिंह, मुखिया सरोज देवी, पूर्व मुखिया पति शंकर प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्यदेव प्रसाद कुशवाहा, समाज सेवी शकील अनवर समेत सैकडों लोगों ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार खुरी नदी के किनारे किया गया।

घर के आगे खड़ी बाइक की हुई चोरी

नवादा : नगर में बाईक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया की है। न्यू एरिया दुर्गा मंडप के निकट राहुल कुमार के घर (ओहारी भवन )के आगे खड़ी रेड अपाची बाइक BR 27H 4467 को चोर दिनदहाड़े अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए।

पीड़ित युवक राहुल ने घर के आगे खड़ी बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना की पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here