25 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

आरा : भोजपुर जिले के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर सहार थानान्तर्गत पेउर पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। मृतक बड़हरा थानान्तर्गत सेमरा गांव निवासी स्व.ललन पांडेय का 40 वर्षीय पुत्र राजू पांडेय है। वह बुक पब्लिकेशन का काम करता था।

swatva

सहार थानाध्यक्ष ने बताया कि राजू पाण्डेय आज शाम बुक पब्लिकेशन के काम के सिलसिले से बाइक से रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन जा रहा था। उसी दौरान पेउर पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बागीचे में युवक पर गिरा पेड़ की डाली, मौत

आरा : भोजपुर जिला के मुफस्सिल थानान्तर्गत कौशिक दुलारपुर गांव स्थित बागीचे में सुबह पेड़ की डाली गिरने से खेत पटाने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक कौशिक दुलारपुर गांव निवासी स्व.बली यादव का 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र बली यादव था।

परिजनों ने बताया कि नरेंद्र सुबह पटवन करने के लिए जा रहा था तभी गांव में के बागीचे के पास अचानक एक पेड़ की डाल टूट कर उस पर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसकी मृत्यु के बाद बाद पुलिस सुचना दी| सुचना पाकर टाउन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

डाक्‍टर बनने के लिए दो साल पहले आरा से गया पर बन गया शराब तस्कर

आरा : बिहार में शराबबंदी तथा पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद शराब तस्‍करों के जाल में फंसकर सैकड़ों युवाओं का भविष्‍य बर्बाद हो रहा है| शराब तस्करी खत्म होने की कौन कहे कम भी नहीं हो रही है, अपितु बढ़ी ही है। पटना पुलिस ने एक युवक विक्की कुमार को राजीव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की तो यह बात सामने आई। मूल रूप से भोजपुर जिला के बिहिया का रहने वाले किसान का बेटा विक्की कुमार दो वर्ष पहले मेडिकल की तैयारी के लिए पटना आया था तथा किराए के कमरे में रहकर तैयारी करता था। पैसा कमाने के चक्कर में शराब तस्करी में करने लगा। आरोपित को पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि विक्की कुमार बिहटा और आरा के शराब तस्करों के संपर्क में था। वह आरा और बिहटा से शराब लाकर उसे पटना के होटल व अलग-अलग स्थानों में बेचता था। शराब की हर खेप के बदले उसे पांच हजार रुपया मिलते थे। उसके पकड़े जाने के बाद ही उस शख्स ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, जिसे शराब की खेप सौंपी जानी थी। पुलिस ने रोड संख्या एक निवासी तस्कर की पहचान कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

राजीव नगर पुलिस ने कार से शराब ले जा रहे तस्कर विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि वह बिहटा से शराब की खेप लेकर पटना आया था। इसकी आपूर्ति एक होटल में की जानी थी। पुलिस उस होटल का पता लगा रही है, जहां शराबबंदी के बावजूद शराब परोसी जानी थी। तस्कर के पास से 42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 85 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस मान रही है कि यह रुपये अन्य स्थान पर आपूर्ति की गई शराब के बदले विक्की कुमार सिंह को मिले थे। लिहाजा पुलिस अब तस्कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुट गई है।

भोजपुर में धूम-धाम से मना क्रिसमस, चर्चों में प्रार्थना

आरा : भोजपुर में चर्चों में यीशु का आगमन प्रार्थना और अराधना गीतों के बीच बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। रमना मैदान के पास स्थित मेथोडिस्ट चर्च, शावतल मेमोरियल चर्च, कैथोलिक चर्च में मेथोडिस्ट चर्च समेत तमाम गिरिजाघरों को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।

प्रभु यीशु के महिमा गीतों के दौरान चर्च के घंटे बजने लगे। चर्च के घंटे ये संकेत कर रहे थे कि यीशु हमें प्यार, शांति और आनंद का संदेश देने आ गए हैं। रात के 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।

शुक्रवार को शाम 7:30 से 9:00 बजे और रात के 10:30 से लेकर रात के 1:00 बजे तक प्रार्थना सभा की गई। प्रभु यीशु के आगमन में प्रार्थना और आराधना गीत गाए गए। शनिवार को सुबह 7:00 से 8:30 बजे और 8:30 से 10:00 बजे तक मिस्सा पूजा की गयी। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर शुक्रवार की रात 10:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक प्रभु यीशु का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

यीशु के स्वागत में शुक्रवार को शाम छह बजे यीशु के गीत गाए गए। गीतों से यीशु मसीह का गुणगान किया गया। इसके अतिरिक्त छोटे छोटे बच्चे शांता क्लॉज़ के रूप के अपनी छटा बिखेरते दिखे| ईसाईयों की कौन कहे| गैर-इसाई भी चर्चों में कैंडल जलाने की होड़ में थे| चर्चों के पास पिकनिक का माहौल था।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here