शॉर्ट सर्किट लगने से किराना दुकान लगी आग, गैस स्लेंडर भी फटा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के नवाबगंज मोङ पर मिठाई दुकान और उसके सटे किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट लगने से 12:00 बजे रात्रि को अचानक आग लग गई। अग्निकांड में दुकान में रखे 3 गैस की सिलेंडर फट गई।
आग को बुझाने के क्रम में ग्राम पंचायत की मुखिया लक्ष्मी नारायण गुप्ता और कई ग्रामीण गैस का सिलेंडर फटने से घायल हो गए। सभी को सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति बेकाबू देखकर ग्रामीणों ने अग्नि शाम को फोन कर बुलाया तब जाकर अग्नि सामान्य के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिठाई दुकान और किराना दुकान मैं लगभग ₹200000 रुपया का नुकसान हुआ जिससे दुकान का मालिक भोला लाल को काफी नुकसान हुआ। घटना अस्थल पर सिरदला पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण ने आग बुझाने को लेकर सभी व्यस्त रहें। इस बीच अग्निशमन की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इधर 4 लोग जो भर्ती है उनका स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है।
नशे में धूत्त देवर ने भाभी के साथ की मारपीट, गिरफ़्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव में बुधवार की देर शाम शराब के नशे में अपने भाभी के साथ मारपीट करना देवर को महंगा पड़ा। भाभी ने थाने पहुंचकर प्राथिमिकी दर्ज करवा दी।
बताया जाता हैं कलौंदा गांव के स्व सुरेश चौधरी का पुत्र अखिलेश चौधरी बुधवार की रात शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर अपने भाभी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। मामले को ले भाभी रेणु देवी थाने पहुंची और देवर के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करवायी।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की जब स्वास्थ्य जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि चिकित्सकों ने द्वारा किए जाने के बाद युवक पर प्राथिमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ओडिशा से नवादा पहुंचे दो भाई, पुलिस से लगायी न्याय की गुहार
नवादा : अपनी बहन व भांजा की खोज में दो भाइयों ने ओडिशा से नवादा पहुंचे हैं। नगर थाना पुलिस से दोनों भाइयों ने न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित के अनुसार उसकी बहन और भांजा को नवादा के एक युवक भगा ले आया है। ओडिशा से नगर थाना पहुंचे दो भाईयों ने बताया कि हमारी बहन एक महीना से लापता है। लोकेशन के आधार पर नवादा पहुंचे हैं।
बता दें कि ओडिशा के पुरी जिला के मालूदा गांव के रहने वाले बसंत कुमार राय की पुत्री सुजाता बलवंत राय एक महीना से लापता है। परिवार को यह जानकारी मिली थी कि नवादा के रहने वाले विक्रम कुमार गोनवां गांव का युवक उनकी लड़की और नाती को भगा ले आया है। जिसकी तलाश में वे नवादा पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि थाना के द्वारा लोकेशन दिया गया कि युवक नवादा में है। इसके बाद हम लोग नवादा पहुंचे हैं, लेकिन अब तक कहीं पर बच्ची का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में विक्रम नाम का लड़का ने जबर्दस्ती बहन और भांजे को लेकर भाग गया। इसकी तलाश हम लोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारी बेटी सुजाता बलवंत के पति सुशांत बलवंत मुंबई के प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। 8 साल का नाती और हमारी बेटी को नवादा के युवक लेकर भाग आया है। इसी के आधार पर हम लोग खोजबीन कर रहे हैं। नवादा की पुलिस से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के लोग यहां पहुंचे हैं। लोकेशन के आधार पर छानबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिया निर्देश नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कार्यालय प्रकोष्ट में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, अधिप्राप्ति, किसानों के भुगतान, सीएमआर की आपूर्ति, आदि विषयों पर समीक्षा की गयी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बिक्रय में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस वर्ष किसान अपने धान को अपनी सुविधानुसार किसी भी पैक्स में बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके भुगतान करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया ।
जिले में अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 85 हजार 636 एमटी है जो कुल का 53.52 प्रतिशत है। अभी तक भुगतान के लिए एडवाइस जेनरेट किये गए किसानों की कुल संख्या 09 हजार 124 है जो 92 प्रतिशत है। भुगतान किये गए किसानों की कुल संख्या 08 हजार 763 है जो कुल का 88 प्रतिशत है। निबंधित राईस मिलों की संख्या 36 है जिसमें 06 उसना एवं 30 अरवा मिल है। आपूर्ति किये गए सीएमआर की मात्रा 13 हजार 398 एमटी है जो कुल का 23 प्रतिशत है। विभिन्न राईस मिलों को आपूर्ति की गयी धान की मात्रा 24 हजार 692 एमटी है। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा प्रखंडवार की गयी।
अकबरपुर प्रखंड में कुल निबंधित किसानों की संख्या 03 हजार 464 है जिसमें रैयत किसान 01 हजार 816 और गैर रैयत किसान 01 हजार 648 है। यहां पैक्स के लिए आवेदन देने वालों किसानों की संख्या 02 हजार 979 है जबकि व्यापार मंडल में 485 किसानों ने आवेदन किये। अकबरपुर प्रखंड में लक्ष्य से अधिक 113 प्रतिशत की प्राप्ति की गयी है। जिले में कुल निबंधन के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 24 हजार 975 है, जिसमें से अबतक लक्ष्य से अधिक 26 हजार 538 किसानों को निबंधित किया जा चुका है। अभी भी किसानों का निबंधन हो रहा है।
जिले में रैयत किसान की संख्या 15 हजार 611 है, जबकि गैर रैयत किसानों की संख्या 10 हजार 927 है। पैक्स के लिए आवेदन देने वालों किसानों की संख्या 25 हजार 33 है, जबकि व्यापार मंडल में 01 हजार 05 किसानों ने आवेदन किये हैं जो लक्ष्य प्राप्ति का 106 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी के कुल मार्गनिर्देशन में धान प्राप्ति में राज्य स्तर पर जिला का रैंकिंग आठवां स्थान है। अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पैक्स में धान की अधिप्राप्ति सबसे अधिक जबकि बरेव और परतो करहरी में सबसे कम। सरकंडा में सबसे अधिक 30 प्रतिशत सीएमआर दिया गया है। सुघड़ी पैक्स का कार्यकलाप सबसे खराब पाया गया। खराब प्रर्दान करने वाले सभी पैक्सों का स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी मिलों का जॉच वरीय उपसमाहर्त्ता से कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी किसानों से भी धान अधिप्राप्ति के संबंध में फिडबैक प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी पैक्सों का जॉच करना सुनिश्चित करें। मिलों द्वारा दी जा रही सीएमआर का भी जॉच कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, मो0 मुस्तकीम विशेष कार्य पदाधिकारी, राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, मो0 शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मतदाता दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे नये मतदाता
नवादा : 25.01.2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, जिसका मुख्य विषय वस्तु ’’निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना’’ है। इसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में बृद्धि करना तथा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है साथ ही निःशक्त जनों का पंजीकरण एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी पर सम्मानित किया जाना है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ’’भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये गए नवाचारों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी सहभागी पक्षों, महिला एवं युवा मतदाता, पीडब्लूडी मतदाता, प्रवासी मतदाता, सवा मतदाता, मीडिया संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठनों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 पर आधारित गाईडलाइन का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्य को सफलता पूर्वक संचालन हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निम्न आदेश दिये गए हैं :- जिला स्तर पर समारोह का आयोजन नगर भवन, नवादा में किया जायेगा तथा जिला स्तरीय समारोह से संबंधित कार्यक्रम का प्रारंभ 10ः30 बजे पूर्वा0 में करते हुए उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित ’’मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वा0 में दिलायी जायेगी।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को नगर भवन की साफ-सफाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला विधान सभा क्षेत्रों के वैसे मतदान केन्द्रों के समारोह में भाग लेंगे जिन मतदान केन्द्रों पर सतत् अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत् अधिकतम संख्या में नव पंजीकृत निर्वाचकों का अभिनन्दन किया जायेगा।
जिला स्तर पर समारोह के वेवकास्टिंग की सारी व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी/आई0टी0 मैनेजर करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्र स्तर पर गठित इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब चुनाव पाठशाला में 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का आयोजन एवं चुनाव पाठशाला से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने पूछा आंगनवाड़ी केन्द्रों की अच्छी संख्या के बावजूद बच्चों का वजन कम क्यों?
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में एस्पिरेशनल डिस्टिक के सभी मापदंडों का सभी विभागों की समग्र समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में कहा कि सभी प्रसव संस्थागत कराना सुनिश्चित करें। अभी 50 प्रतिशत से अधिक प्रसव संस्थागत कराया जा रहा है। सभी महिलाओं को एमएनसी जांच करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जो एएनसी की जांच की जाती है, उसका भी रिपोर्ट रखना सुनिश्चित करें। एस्पिरेशनल डिस्टिक के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा को बेहतर ढंग से कार्य कर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
जन्म के समय नवजात बच्चे का कम बजने वाले बच्चे रजौली में सबसे अधिक पाए गए। डॉक्टर बी.पी. सिंह को निर्देश दिया गया कि इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण करें कि बच्चों का वजन कम क्यों हो रहा है? और उसका निदान का उपाय भी करें।डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में कई तरह की योजना चल रही है फिर भी बच्चों का कम वजन कम होने के क्या कारण हैं?
जिले में शत्-प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। सभी पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का जांच करने का निर्देश दिया। डीपीओ के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 08 हजार 484 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से मात्र 127 का अपना भवन है। जिस आंगनवाड़ी का अपना भवन नहीं है उसकी सूची संबंधित अंचल अधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है वहां पर भवन निर्माण कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
शिक्षा और कृषि का भी विस्तृत समीक्षा की गई। कृषि के अंतर्गत सिंचाई की सुविधा, धान का उत्पादन और रबी फसलों का उत्पादन और किसानों को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सॉइल हेल्थ कार्ड रिपोर्ट्स के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। एलडीएम ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अब तक जिले में 01 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को कवर किया गया है। अटल पेंशन योजना से भी जिले में लाखों व्यक्तियों को जोड़ा गया है। सभी पंचायतों को कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ दिया गया है।
कौशल विकास योजना के संबंध में भी युवा युवतियों को दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रधान को निर्देश दिए कि सभी रिपोर्टों को खुद से जांच करें और अपने हस्ताक्षर के साथ ही भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीओ, एलडीएम, डीआईओ, पीरामल के प्रतिनिधि राजेश कुमार के साथ-साथ कई अधिकारी थे।
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूली जा रही राशि
नवादा : कोविड के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं। टीकाकरण के अलावे सरकार के गाईड लाईन का अनुपालन के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार निर्देश यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के द्वारा दी जा रही है। प्रतिदिन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी आदि के द्वारा मास्क की जॉच की जा रही है।
मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों को आर्थिक दंड वसूलते हुए सरकार के गाईड लाईन का अनुपालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, नवादा के द्वारा जिले के भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर हर रोज यथा प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक और रजौली बस स्टैंड के पास दिन भर तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को हर हाल में रोकेंगे, लगातार चलायी जा रही है जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती जो अब दिखने भी लगा है। अधिकां लोग पहनने लगे हैं मास्क साथ ही संक्रमित मामले भी कम हो रहे हैं। जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों, सभी नगर निकायों, रेलवे स्टेन, भीड़ वाले इलाके, हाट-बाजार, परिवहन के साधनों आदि में विशेष अभियान चलाकर मास्क की जॉच की जा रही है। कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन एवं जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली और नवादा सदर के द्वारा कई स्थानों पर दण्डाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिलाधिकारी स्वयं इस अभियान की लगातार कर रहे हैं मॉनेटरिंग। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मास्क जॉच के क्रम में 02 हजार 939 व्यक्तियों से कुल 01 लाख 46 हजार 950 रूपये की वसूली की गयी है और उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मास्क जॉच के क्रम में 05 हजार 260 व्यक्तियों से आर्थिक दण्ड के रूप में 02 लाख 63 हजार रूपये की वसूली अबतक की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मास्क जॉच अभियान और सरकार का गाईड लाईन का अनुपालन के लिए लगातार रोको-टोको अभियान चलता रहेगा।
जिला स्तर पर कुल 08 हजार 199 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहनने के आरोप में 04 लाख 09 हजार 950 रूपया की आर्थिक वसूली की गयी। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। लगातार समाजिक दूरी का अनुपालन करें, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। जिला प्रशासन की अपील है कि कोरोना गाइड लाईन का अनुपालन अवश्य करें। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं।