Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पुनर्मतदान को लेकर मुखिया प्रत्याशी का भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी, तबियत बिगड़ी

मधुबनी : जिला के लखनौर प्रखंड के बेरमा पंचायत मे मुखिया पद के चुनाव मे कथित अनियमितता को लेकर पंचायत के एक हारे हुये मुखिया प्रत्याशी योगनाथ मंडल समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है, जो आज चौथे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। अधिकारियो द्वारा अभी तक कोई भी वार्ता नही की गई है, एवं धरना-स्थल पर मेडिकल की सुविधा बहाल की गई है, जिससे कोई समस्या का निदान हो सके।

अनशन पर बैठे योगनाथ मंडल ने मुखिया प्रत्याशी रमण प्रसाद के पक्ष मे पूरे चुनाव अभियान से लेकर मतगणना मे लखनौर प्रखंड के बीडीओ पर अनियमितता का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। उन्होने डीएम से पुनर्मतदान कराने की मांग की है। उन्होने जिला पदाधिकारी से तीन सूत्री मांग का प्रस्ताव रखा है। इनमे बेरमा पंचायत के मुखिया चुनाव की सारी प्रक्रिया का अपने स्तर से जांच कराने, एकल पद मुखिया चुनाव को रद्द कर पुनर्मतदान बेरमा पंचायत मे करवाने एवं जांच प्रक्रिया के पूरा होने तक बेरमा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पद के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के योगिया क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया सुजीत पासवान, सरपंच प्रदीप पासवान पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चंदेश्वर साह संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया सुजीत पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। वहीं पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की।

आयोजक धर्मेंद्र यादव, बिट्टू सिंह और नवल यादव ने बताया कि पहला मैच बाबूबरही बनाम मलमल के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर मलमल की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मौके पर अंपायरिंग की भूमिका बिट्टू सिंह और संजीत सिंह ने पूरी की। मौके पर राहुल कुमार, तलिंद्र यादव, नजाम, विवेक, घनश्याम, शत्रुघ्न यादव, संजीत, राकेश, विशाल राज, युवराज सिंह, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

एनटीईपी कार्यक्रम, सीनियर डॉट प्लस एवं एचआईवी सुपरवाइजर का होगा पीएमडीटी प्रशिक्षण

मधुबनी : वर्ष 2025 तक पूरे भारत को टीबी मुक्त बनाने को ले भारत सरकार के द्वारा देशभर में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत दरभंगा स्थित निजी होटल में बुधवार एवं गुरुवार को दो दिवसीय पीएमडीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण 23 एवं 24 दिसंबर को राज्य से आने वाले प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाएगा। जिसमें मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल जिले से सीनियर डॉट प्लस एवं टीबी/एचआईवी सुपरवाइजर के साथ -साथ इंचार्ज सीनियर डॉट प्लस एवं टीबी /एचआईवी सुपर वाइजर हिस्सा ले रहे हैं।

इन बिंदुओं पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिला योजना समन्वयक पंकज कुमार ने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को डाट्स उपचार पद्वति द्वारा उपचारित करने, उपचार कार्ड संधारित करने, समस्त सूचनाओं को नियमित समय में निक्षय पोर्टल में अपडेट करने, पीएमडीटी गाइडलाइन के तहत एमडीआर/एक्सडीआर रोगियों को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में, निक्षय पोर्टल पर सूचनाओं को नियमित समय में अपडेट करने एवं क्षय रोगीयों के उपचार के दौरान एवं उपचार पूर्ण होने के पश्चात् किये जाने वाले फाॅलोअप एवं कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षणार्थियों को 23–24 दिसंबर को पीएमडीटी का प्रशिक्षण

संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जी.एम. ठाकुर ने बताया कि नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम 2025 के तहत आयोजित हो रहे पीएमडीटी ट्रेनिंग को ले यक्ष्मा प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र अगमकुआं पटना के अपर निदेशक कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया था। इसके अनुसार जिले के प्रशिक्षणार्थियों को दो बैच में 23 एवं 24 दिसंबर को 2021 को पीएमडीटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि दरभंगा जाने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीए- डीए का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में टीबीडीसी के द्वारा कर दिया जाएगा।

आसिफ जमाल उर्फ फहमी बेस्ट ऑफ सामाजिक कार्यकर्ता अवार्ड से सम्मानित हुए

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बभंगवा युथ कमिटी की तरफ से सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मो० गालिब मोजिब रजी अहमद ने किया। वही मंच संचालक समाजसेवी इमरान अहमद के द्वारा किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी से जाले विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी एवं मधुबनी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद थे। इस सम्मान समोरह में नवनिर्वाचित चुने गए कई जनप्रतिनिधि जिला पार्षद, मुखिया, समिति, सरपंच, पूर्व प्रमुख आदि को और समाज के कई गणमान्य व्यक्ति तथा सामाजिक कार्यकर्ता को सामाजिक योद्धा का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

वहीं आसिफ जमाल उर्फ फहमी को बेस्ट ऑफ सामाजिक कार्यकर्ताओ को अवार्ड मिला। आसिफ जमाल ने अपनी खुशी इजहार करते हुए तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

वही इस समारोह के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इसी तरह आगे भी अपने जीवन में जब भी समय मिलेगा, समाज के कार्य में अपना सहयोग देता रहूंगा। लोगों की मदद करता रहूंगा और मुझे उम्मीद है कि इस सम्मान समारोह से बिहार के खास तौर पर बिस्फी विधानसभा के युवाओं में हौसला अफजाई हुई है, और भी लोग अपनी पूरी लगन और मेहनत से समाज सेवा करेंगे।

स्वयंसेवक शिक्षक सह की बैठक आयोजित

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धजवा के परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अनवर परवेज ने किया, जिसका संचालक मुकेश कुमार राम ने किया।इस बैठक में स्वयंसेवक के शिक्षक शामिल हुए।

इसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष अनवर परवेज ने बताया कि हम लोगों को बगैर मानदेय का विद्यालय में जिम्मा दिया गया था, जिसमे सभी स्वयंसेवक शिक्षक अपने विद्यालय पर जा रहे हैं। विभाग के द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान पीएलए योजना 2020-2021 का 31-03-2022 तक विस्तार हुआ, जिसका मुक्त सारे बिस्फी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला पदाधिकारी प्रधानमंत्री की योजना को असफल करने के लिए मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड उदासीनता देखने को मिलता है जो बहुत खेद जनक है।

स्वयंसेवक शिक्षक संघ के प्रेरक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनवर परवेज ने पुष्टि किया सह भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा भी यह बात रखी गई मजदूर के हित में देश के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व टूट में मजदूरों के हित में भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन मधुबनी के जिला अध्यक्ष परवेज ने कहा कि स्वयंसेवक शिक्षक की मांग जायज है। इसलिए जहां तक हो सकेगा मैं आगे कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर धनंजय ठाकुर, प्रियंका कुमारी, विनीता कुमारी, रीता कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

18 वी वाहिनी सस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर परिसर में मनाया 58वाँ स्थापना दिवस

मधुबनी : 18वी वाहिनी सस्त्र सीमा बल मुख्यालय, राजनगर के कार्य वाहक कमांडेंट अरविंद वर्मा के नेतृत्व में हर साल की भांति इस साल भी सशस्त्र सीमा बल पूरे देश में अपना 58वां स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मना रहा है।

इस अवसर पर कार्य वाहक कमान्डेंट अरविंद वर्मा ने सशस्त्र सीमा बल के सभी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए सस्त्र सीमा बल के 58वां स्थापना दिवस पर 18वी वाहिनी सस्त्र सीमा बल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ-साथ पूरे देश वाशियों बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल भारत, नेपाल, भूटान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर वाहिनी में कार्मिकों के बीच उनके हौसला अफजाई के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तथा उनके पतिभागी विजेता को कमांडेंट महोदय द्वारा पारितोषिक किया गया।

इस स्थापना दिवस के मौके पर में राजपत्रित अधिकारी उप कमांडेंट बृजेश कुमार यादव, अमित कुमार कुशवाहा सहायक कमांडेंट, शिरीष काला, अर्राहा कंपनी के कंपनी कमांडर परमात्मा सिंह, रोहित बंसल, जय कुमार मिश्रा, राहुल राय निरीक्षक प्रदीप मंडल, रोहित कटारिया समेत अन्य दो सौ जवान इस समारोह में शामिल हुए।

डॉ गौरीशंकर राजहंस जी का आकस्मिक निधनपर कांग्रेस ने जताया शोक, कहा हुई अपूर्णीय क्षति

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने झंझारपुर लोकसभा का कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद सदस्य, बरिष्ट पत्रकार, स्तम्भकार, पूर्व राजदूत,डॉ गौरीशंकर राजहंस जी का आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुःखदाई एवं देश के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है, वे एक अच्छे इंसान थे। देश-दुनिया मे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाए थे। वे मृदुभाषी अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए सदैब कार्यरत रहे अपने कार्यकाल में खासकर सिंचाई एवं बाढ़ पर महत्वपूर्ण कार्य किए। वे मूलतः भागलपुर जिला के सुल्तानगंज के निवासी थे और कांग्रेस पार्टी बरिष्ट नेता सह पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित बाबू के छोटे भाई के दमाद थे।

उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करने बालों में पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व विधायक डॉ० हरखू झा, केशव किशोर मिश्र, सृरेंद्र कुमार महतो, ज्योति झा, मो० सब्बीर ,मनोज कुमार मिश्र, ज्योतिरामन झा बाबा, मो० अकील अंजुम, अमानुल्लाह खान, दीपक कुमार सिंह, किशोर कुमार झा, रामइकबाल पासवान, मो० सबीर, सुरेशचंद्र झा रमन, अनिल चन्द्र झा, संजय कुमार मिश्रा, ऋषिदेव सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र झा, मिथिलेश कुमार झा, पवन कुमार यादव, बिनोद कुमार झा, बिनय कुमार झा, गंगाधर पासवान, अशोक प्रसाद, अनुरंजन सिंह, विजय कुमार राउत, जय कुमार झा, नबल किशोर झा, विमल कुमार यादव, रामसुन्दर तरौत, गोबिन्द पाठक, आनंद कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, मुकेश कुमार झा पप्पू, आलोक कुमार झा हैं।

अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को किया घायल, वही दूसरी घटना मे ट्रक घर मे घुसा

मधुबनी : जिला के रहिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना का मामला सामने आ रहा है।पाली-रहिका मुख्य मार्ग पर एक 10 साल की बच्ची शबाना खातून को ट्रक ने टक्कर मार दी है जिसमें बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

बताते चले कि ट्रक मधुबनी की ओर से आ रही थी उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गई, जिसमें एक महिला लखिया देवी, 55वर्ष, पति जयवीर कामत और बच्चा आदित्य कुमार, उम्र 6वर्ष, पिता अरविंद कामत इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से हुए घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा मधुबनी शहर के आस्था सर्जिकल अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है बच्चे के सिर में चोट लगने की वजह से बच्चा कुछ नही बोल पा रहा है।

वही महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने इस घटना की सूचना रहिका थाना को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को मधुबनी सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट