17 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त,चालक गिरफ़्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर रोकथाम को ले सीओ अनिल प्रसाद ने छापेमारी कर बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया। सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जोगियामारन पंचायत की भड़रा गांव के नदी में बिना चालान के अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा की जा रही है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस गश्त में रहे एएसआई निरंजन सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बिना चालान के बालू लदे ट्रैक्टर संख्या बीआर27-7008 को जब्त किया गया। मौके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पुलिस द्वारा खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया।

swatva

सीओ ने बताया कि अवैध खनन को ले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि अवैध खनन में बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भड़रा गांव निवासी भुखाली प्रसाद के पुत्र दामोदर प्रसाद के रूप में हुई है।सीओ द्वारा दिये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के भंडारी गांव में ताङ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। मृतक की पहचान छबैल गांव के मलहू चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति वह ताङी उतारने के लिए ताङ के पेड़ पर चढ़ रहा था। इसी क्रम में पैर फिसलने से जमीन पर आ गिरा। जबतक लोग पहुंच पाते उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव व आसपास के लोग भी घटना से काफी मर्माहत हैं।

29 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने रहीमपुर गांव में छापामारी कर 29 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रहीमपुर गांव में सुरेश मांझी द्वारा अबैध शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें प्लास्टिक के गैलन में बिक्री के लिए रखे 29 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंडों के दो जिप सीट पर पूर्व का का कब्जा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण पंचायत चुनाव को ले मतगणना का कार्य जारी है । केएलएस काॅलेज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है । अबतक घोषित वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र जिला परिषद परिणामों में से वारिसलीगंज पश्चिमी सीट से पूर्व पार्षद अंजनी कुमार व काशीचक के एकमात्र सीट से पूर्व पार्षद सुनैना देवी ने अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं।

भाजपा समर्थित अंजनी सिंह 2200 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं । हालांकि इनकी मां सत्यभामा देवी को मुखिया चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।दूसरी ओर काशीचक प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र जिप सीट पर सुनैना देवी को लगातार दूसरी बार विजयी घोषित की गयी है । सुनैना देवी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की पत्नी हैं।

वारिसलीगंज के अबतक घोषित मुखिया चुनाव परिणाम:- 

बरनांवा पंचायत:- अरविंद शर्मा, नये

पैंगरी पंचायत:- इन्द्रदेव मांझी, नये

सौर पंचायत:- गुडिया देवी, पुराने

मंजौर पंचायत:- कारू चौधरी, पुराने

हाजीपुर पंचायत:- अंशु देवी

बाघीबरडीहा पंचायत:- निर्मला देवी चौहान

कुटीर पंचायत:- अभिनव कुमार, नारोमुरार,नये

कोचगांव पंचायत:- कुमुद सिंह की पत्नी, नीतू कुमारी विजय घोषित की गयी है।

काशीचक प्रखंड:-

पार्वती पंचायत:- मोहिता देवी विजेता रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here