Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

06 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

चिह्नित जगहों पर आशा खोजेंगी कालाजार मरीज, दिया जाएगा प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले में कालाजार रोगी खोज अभियान को लेकर कलुआही सीएचसी में आशा को प्रशिक्षण दिया गया। कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत संबंधित प्रखंड की आशा कार्यकर्ता कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। ताकि लक्षण व पहचान के आधार पर मरीजों को आसानी से पहचान सके।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। डॉ. झा ने बताया कालाजार प्रभावित गांव में कालाजार रोगी की पहचान की जानी है। इसके लिए जिले के 500 आशाओं को प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण 6 से 13 दिसंबर तक जारी रहेगा । प्रशिक्षण के बाद आशा अपने क्षेत्र में दी गयी समयावधि में सभी घरों में कालाजार संदिग्ध मरीजों को खोजेंगी एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने आशा फैसिलिटेटर को देंगी।

वहीं केटीस और केबीसी संदिग्ध कालाजार रोगियों का सत्यापन कर उसके जांच को सुनिश्चित करवाएगी। आशा फैसिलिटेटर आशा के द्वारा की जा रही कार्यों पर नजर रखेंगी। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक घर-घर कालाजार खोज कार्यक्रम की निगरानी एवं अपने प्रखंड के कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को ब्यौरा उपलब्ध कराएंगे। आशा ,कालाजार के लक्षण वाले मरीज को पीएचसी रेफर करेंगी ।जहां डॉक्टर मरीज की जांच करेंगे ।उसके बाद आर के 39 से जांच की जाती है । इन सभी कार्यवाहियों में केयर इंडिया भी सहयोग करेगा।

कालाजार मरीजों के मिलती है प्रोत्साहन राशि:

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कालाजार मरीजों को इलाज के बाद राशि दी जाती है । जिसके तहत मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के अंतर्गत कालाजार मरीजों को इलाज के बाद 6600 रुपये एवं भारत सरकार की तरफ से 500 रु की राशि देने का प्रावधान है। जबकि पीकेडीएल के मरीज को इलाज के बाद एकमुश्त 4000 की राशि दी जाती है।

कालाजार उन्मूलन के लिए भारत सरकार का मानक प्राप्त

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया जिले में लगातार छिड़काव के कारण कालाजार उन्मूलन के लिए भारत सरकार का जो मानक है उसे प्राप्त किया जा चुका है। मरीजों की संख्या शून्य करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में वर्ष 2009 में 730 मरीज, 2010 में 630, वर्ष 2011 में 538, वर्ष 2012 में 415, वर्ष 2013 में 321, वर्ष 2014 में 256, वर्ष 2015 में 187, मरीज 2016 में 108, मरीज, 2017 में 85 मरीज, 2018 में 50, 2019 में 31,और 2020 में 28, वहीं वर्ष 2021 में सितंबर तक 16 मरीज मिले हैं।

कैसे होगी कालाजार रोगियों की पहचान:
वैसे मरीज कालाजार के रोगी हो सकते हैं जिन्हें
•15 दिन से ज्यादा से बुखार हो
•जिन्हें भूख नहीं लगती हो, उदर बड़ा हो रहा हो
•जिनका वजन लगातार कम हो रहा हो
•शरीर काला पड़ रहा हो
•वैसे व्यक्ति जिन्हें बुखार न हो पर उनके शरीर पर दाग हो और पूर्व में कालाजार के रोगी रह चुके हों
प्रशिक्षण में कलुआही एमओआईसी, केयर इंडिया डी पी ओ धीरज कुमार सिंह, बीएचआई, केबीसी, भीबीडीसी, लैब टेक्नीशियन व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टीबी उन्मूलन को लेकर जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

मधुबनी : जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के एएनएम सभागार में एनटीईपी (नेशनल ट्यूबरक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत निक्षय पोषण राशि डीबीटी एवं टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का एएनएम सभागार में आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के यक्ष्मा कार्यालय के सीडीओ डॉ जीएम ठाकुर सहित सभी कर्मी सम्मिलित हुए। डॉ ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा प्राइवेट एवं पब्लिक प्लेस से टी.बी.मरीज का नोटिफिकेशन किया जा रहा है। जिसके तहत पब्लिक संस्थानों से 1595 मरीज तथा प्राइवेट संस्थानों से 1733 कुल 3328 मरीज चिह्नित किया गया है।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करावें। साथ ही जो भी प्राइवेट डॉक्टर को मरीज के नोटिफिकेशन पर को 500 रु. तथा आउटकम पर भी 500 रु.देने का प्रावधान है। राशि लक्ष्य के अनुरूप डॉक्टरों को भुगतान करने का निर्देश दिया। एमडीआर मरीजों को मिलने वाली राशि भी लक्ष्य के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया।

टीबी उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता जरूरी

सीडीओ जी. एम. ठाकुर द्वारा बताया गया जिले में टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय पर जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है। यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की प्रखंडवार उपलब्धियों की समीक्षा कर एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय पोषण राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिया।

दूरस्थ एवं चिह्नित कठिन क्षेत्रों में आशा एवं अन्य सामुदायिक उत्प्रेरक की 2 सदस्य घर-घर विजिट टीम का गठन कर प्रतिदिन कम से कम 50 घर का भ्रमण कर संभावित टीबी रोगियों की पहचान करने का निर्देश दिया एवं स्थानीय निकटतम बलगम जांच केंद्र अथवा ट्रुनेट लैब में सैंपल की जांच करवाने का निर्देश दिया। सभी पंजीकृत टीबी रोगियों का घर भ्रमण कर संपर्क में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों एवं वयस्कों में टीबी की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया तथा योग्य बच्चों की लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया।

टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें

यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरू किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को जेएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क

एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।

जनवरी से नवंबर तक 3328 मरीजों को किया गया चिह्नित:

जिले में जनवरी 2021 से 1 नवंबर 2021 तक 3328 मरीज चिह्नित किए गए हैं । जिसमें पब्लिक संस्थानों से 1,595 , प्राइवेट संस्थानों से 1,733 हैं। समीक्षा बैठक में डीपीसी पंकज कुमार, सत्यनारायण शर्मा, लेखापाल आरके सिंह, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, सत्यनारायण शर्मा,लैब टेक्नीशियन, एसटीएस, एसटीएलएस मौजूद रहे।

पुण्यतिथि पर याद किये गए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर

मधुबनी : प्रखण्ड जदयू हरलाखी की बैठक बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेदकर के पुण्यतिथी के अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता मे मधुबनी जिले के उमगांव पार्टी कार्यालय मे हुई।कार्यक्रम प्रभारी सह मुख्य अतिथी गुलाब साह ने अपने सम्बोधन मे कहा डॉ० अंबेदकर साहब द्वारा देश मे निवास करने सभी वर्ग एवं समुदाय के हित को ध्यान मे रखते हुए भारतीय संविधान की रचना कर देश के सम्मानित नागरिकों को समर्पित करने का उत्कृष्ट कार्य किया है।इसके लिए उन्हे देश के नागरिक सदा याद करते रहेंगें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनका अनुसरण कर रहें हैं। उमगांव चौक पर स्थापित प्रतिमा पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प-माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोंगों ने नमन किया। उनके इस महान कार्य को भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम मे मो० आलम, यदुबीर साह, अब्दुल सुभान उर्फ सितारे, पंकज साह, राम यतन यादव, बिशेश्वर महतो, लाल मोहम्मद, सुरेन्द्र कुमार सुमन, बिनिता देवी, राजाराम राय, रमेश साह, बिजय मुखिया, कैलाश राय, राजकुमार साह, राज नन्दन यादव, मनीष राय, राम सागर सादा, बिनय दास, रणजीत ठाकुर सहित कई जदयू नेता मौजुद रहे।

65वे पुण्यतिथि पर याद किये गए बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेदकर

मधुबनी : बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेदकर के पुण्यतिथी के अवसर पर कैलाश पासवान(नगर पंचायत,जयनगर, मुख्य पार्षद) की अध्यक्षता मे मधुबनी जिले के जयनगर में शहीद चौक इस्तिथ अंबेडकर स्मारक परिसर मे हुई।इस मौके पर तीन महादलित समुदाय के लोगों को स्थानीय समाज मे उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी कैलाश पासवान(शिक्षक) ने अपने सम्बोधन मे कहा डॉ० अंबेदकर साहब द्वारा देश मे निवास करने सभी वर्ग एवं समुदाय के हित को ध्यान मे रखते हुए भारतीय संविधान की रचना कर देश के सम्मानित नागरिकों को समर्पित करने का उत्कृष्ट कार्य किया है।इसके लिए उन्हे देश के नागरिक सदा याद करते रहेंगें। हम सब भी उनका अनुसरण कर रहें हैं। उक्त परिसर में उनके प्रतिमा पर सभी लोगों ने पुष्प-माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोंगों ने नमन किया। साथ ही संयुक्त रूप से कहा कि उनके इस महान योगदान को भुलाया नही जा सकता।

इस कार्यक्रम में कैलाश पासवान (नगर पंचायत, जयनगर, मुख्य पार्षद), वार्ड पार्षद गणेश पासवान, दुर्गा देवी(उप-मुख्य पार्षद,नगर पंचायत, जयनगर), वार्ड पार्षद गोविंद कुमार मंडल, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, कैलाश पासवान(शिक्षक), विजय कुमार महतो, भुवनेश्वर दास, संतोष कुमार साह, मुनेंद्र दास, विनोद कुमार पासवान, राम विनोद सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, राजकुमार पासवान एवं अन्य कई गणमान्य लोग मौजुद रहे।

कवि गोपाल झा ‘अभिषेक’ की एकल कविता पाठ

मधुबनी : अनुप्रास मैथिली साहित्यिक संस्थान के तत्वावधान में रविवार को जानकी पुस्तक केन्द्र गौशाला, मधुबनी के सभागार में मैथिली के समकालीन स्वर कवि गोपाल झा ‘अभिषेक’ की एकल कविता पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में कवि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में कवि ने अपनी रचना-प्रक्रिया पर बात करते हुए कहा कि बचपन में गांव के नाटकों में अभिनय किया करता था। इसी क्रम में कुछ-कुछ लिखना शुरू किया एवं अन्ना आंदोलन से प्रभावित होकर मैं पूर्णतः लेखन में आ गया। पहले हिंदी में लिखा करता था, लेकिन बाद में मैथिली के साहित्यिक आयोजनों एवं साहित्यकारों के संपर्क में आने के बाद मैथिली में लिखना आरंभ किया। इनकी पहली पुस्तक ‘एक आदिम गंध की तलाश’ हिन्दी कविता संग्रह है।

दूसरीकविता संग्रह जो मैथिली में आई ‘कइएक अर्थ मे’ उसके बाद कवि पूर्णत: मैथिली के होकर रह गये।कवि गोपाल झा ‘अभिषेक’ ने एकल कविता पाठ के क्रम में कुल 16 कविताओं का पाठ किया। यथा अंतिम आस, ट्रांसफार्मर, पीठ देखाब’ बलाकेँ सम्मानमे, मोनक इजोरियामे गाम, नैतिकताक देहरि पर, भिन्ने बथान, बीच केर रास्ता जँ नहि हो आदि।

रचना पाठ के उपरांत पठित कविता पर कवियों द्वारा टिप्पणी किया गया, जिसमें दिलीप कुमार झा ने कहा गोपाल जी अपनी कविता में मुझे विशिष्ट लगे, कोई नाटककार जब कवि होते हैं तो स्वाभाविक रूप से वे मूर्धन्य कवि होते हैं। वहीं अजीत आजाद ने कवि को विषयगत बहुत ही गंभीर कवि कहा।वहीं, रेवती रमण झा ने मैथिली कविता को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कवि की सराहना की।

वहीं शुभ कुमार वर्णवाल ने अपनी आशु कवित्व का परिचय देते हुए छन्दों में टिप्पणी की। अध्यक्षीय उद्बोधन में नवोनाथ झा ने मैथिली साहित्य में इस तरह के आयोजनों को साहित्यिक उपलब्धि बताते हुए कवि द्वारा पठित कविताओं को मैथिली साहित्य में श्री वृद्धि बताया एवं विनोद कुमार झा ने कहा गोपाल जी के रचना समाज और सामाजिकता की पक्ष में अपनी बात कहती है। विभा कुमारी, सुश्री अंजली कुमारी, कमलेश प्रेमेंद्र, मनोज कामत, सुभाष चंद्र झा स्नेही आदि ने भी पठित कविता पर अपनी टिप्पणी प्रस्तुत किए।

उक्त कार्यक्रम में ऋषि बशिष्ठ, सोनू कुमार, सदानंद झा, डॉ० विनय विश्वबंधु, उदय जयसवाल, दुर्गेश मंडल, सतीश कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, सतीश चन्द्र मिश्र, ज्योति रमन झा, सुखदेव राउत, वीरेंद्र झा, सुनील कुमार झा, अवधेश झा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।संचालन अनुप्रास के संपादक एवं युवा कवि दीप नारायण ने किया। चंडेश्वर खाँ के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया।

भारतीय संविधान के शिल्पकार विश्वरत्न परम पूज्य बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वे पुण्यतिथि मनाई गयी

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत करहिया पूर्वी प्राथमिक विद्यालय रही पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया, साथ ही साथ उनके प्रतीक चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल, महिला प्रकोष्ठ की जदयू नेत्री संगीता ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र लाल दास, शंभू सिंह, प्रेम शंकर झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लालदास जी किया। उन्होंने बताया कि बाबासाहेब व्यक्ति नहीं, विचारधारा है। आज उनकी विचारधारा समाज में जीवित है। भारत के बहुजनों के भाग्य विधाता हैं। महिलाओं के मुक्ति दाता माने जाते हैं। आज भी उनके विचारों को पूजा की जाती है।

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईबीएम सीलिंग का कार्य जारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईबीएम सीलिंग का कार्य सोमवार को भी जारी रहा। यह कार्य 8 से 9 दिसंबर तक की जाएगी। यह प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवौल में किया जा रहा है।

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिवौल विद्यालय का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए और ब्रजगृह कि गहन जांच की। उन्होंने बताया कि 28 टेबल बनाए गए हैं, एक टेबल पर प्रतिदिन 15 ईवीएम की सीलिंग की जा रही है। मतपत्र, मतपेटी, इबीएम और वीवीपैट मशीन को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।

उन्होंने बताया कि जिले से प्राप्त ईवीएम मशीन की साफ सफाई करने के बाद उसमें प्रतीक चिन्ह लगाया जा रहा है। ईवीएम मशीन ठीक ढंग से कार्य कर रहा है, या नहीं? उसकी जांच प्रतिनियुक्ति अभियंताओं के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद उसे सील किया जा रहा है। सील करने के बाद पंचायत स्तर पर पद के अनुसार सभी ईबीएम को ब्रजग्रीह में व्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा है। पंचायत चुनाव के लिए जिला से चार हजार से अधिक ईवीएम मशीन उपलब्ध कराया गया है।

412 मतदान के लिए 1600 से अधिक ईवीएम तैयार की जा रही है। ईवीएम कमिश्निंग कार्य में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को लगाया गया है। वहीं अभियंता एवं तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने में लगे हैं। ईवीएम मशीन ठीक ढंग से कार्य कर रहा है या नहीं, इसकी गहन जांच की जा रही है। एआरओ सह बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर प्रशासन कृत संकल्पित है।

इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार, बीएसओ मुकेश कुमार, बीपीएम रिशु मसीह, बीआरपी शत्रुघ्न राय, सुधीर कुमार मंडल, सतीश चंद्र झा, नंदकिशोर झा, सुदी लाल यादव, राजेश कुमार झा, देवनरायण चौधरी, देव कष्ण, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

65वे पुण्यतिथि पर याद किये गए भारतरत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में अजादी आंदोलन के महान सेनानी, देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दासुमन निवेदित किया।

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश के अजादी आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए और उन्हें कई यातनाएं भी सहना पड़ा। वे देश के प्रथम कानूनमंत्री बने और आमजनों को सुलभ न्याय की पुरजोर वकालत किये। कई प्रकार के कानून का सृजन किए वे समतामूलक समाज के निर्माण के पक्षधर थे। वे छुआछूत की खिलाफत थे। वे संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया, वे हर वर्ग के विकास चाहते थे।

उक्त कार्यक्रम में ऋषिदेव सिंह, मो० आकिल अंजुम, ज्योति झा, मनोज कुमार मिश्रा, बबिता चौरसिया, सुनील कुमार पासवान, मो० साबिर, प्रो० मीनू पाठक, अनुरंजन सिंह, आशुतोष कुमार झा, प्रो० केसी पाठक, विश्वनाथ पासवान, राजीव शेखर सहित कई लोग मौजूद रहे।

दशवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद :- उप विकास आयुक्त

मधुबनी : विशाल राज, भा.प्र.से. उप-विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में नगर भवन, मधुबनी में पंचायत आम चुनाव 2021 के दशम चरण के लिए नियुक्त सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई।

बताते चलें कि 08 दिसंबर 2021 को जिले के दो प्रखंडों मधेपुर एवं घोघरडीहा में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मधेपुर के कुल 26 पंचायतों के लिए 335 मतदान केंद्र एवं घोघरडीहा के 17 पंचायतों के लिए 232 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।

दसवें चरण के चुनाव में मधेपुर से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 31, मुखिया के लिए 26 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 319 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव होने हैं। वहीं घोघरडीहा से जिला परिषद के 02, पंचायत समिति के 22, मुखिया के लिए 17 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 222 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव होने हैं।

उप-विकास आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान प्रारंभ हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर समय से ईवीएम मशीन पंहुचना सुनिश्चित करें। मतदान प्रारंभ होने के बाद सक्रियता दिखाते हुए सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लेते रहना आवश्यक है। यदि किसी मतदान केन्द्र पर मतदान समाप्ति के समय मतदाताओं की भीड़ हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को निश्चित रूप से प्रेषित करें।

08 दिसंबर को संपन्न होने वाले मतदान के बारे में विशेष जानकारी देते हुए, उप-विकास आयुक्त ने बताया कि कुछ पंचायतों की भौगोलिक स्थिति एवं ईवीएम संग्रह केंद्र आर के कॉलेज से इनकी दूरी को देखते हुए मतदान समाप्ति का समय अपराह्न 04 बजे ही तय किया गया है। इनमें कुल 56 मतदान केंद्र शामिल हैं।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत बकुआ के मतदान केंद्र संख्या 205 से 213 तक, ग्राम पंचायत डारह के मतदान केंद्र संख्या 268 से 277 तक, भरगामा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 192 से 204 तक, ग्राम पंचायत बसीपट्टी के मतदान केंद्र संख्या 300 से 310 तक एवं ग्राम पंचायत गढ़गांव के मतदान केंद्र संख्या 311 से 319 तक में मतदान समाप्ति का समय अपराह्न 4 बजे सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सुचारू मतदान के लिए आज ही आपको अपने अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मतदान केंद्रों के हर छोटे बड़े रास्तों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उप-विकास आयुक्त ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर टैब के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था की गई है। ऐसे में जब कभी मतदान केंद्रों पर विजिट करें तो बायोमेट्रिक सिस्टम में कितने मतदाताओं की सूचना अपलोड हो सकी और वास्तविक वोटर टर्न आउट की जानकारी प्राप्त कर उसकी सूचना निश्चित रूप से कंट्रोल रूम को प्रेषित करें।

मतदान केंदों पर विजिट के दौरान मतदान कर्मियों को सुचारू रूप से मतदान कार्य संचालित करने के निर्देश देने हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान से विधि व्यवस्था बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती हैं। ऐसे में मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान मोबाइल कभी स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्रों के आस पास भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है। आपके द्वारा नियमित स्तर पर मतदान केंद्रों के विजिट करते रहना है, और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को प्रेषित करनी है।

मतदान निश्चित रूप से अपने निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से शुरू हो जाना चाहिए। यदि किसी मतदान केंद्र पर मतदान समाप्तिके समय मतदाताओं की भीड़ रहती है, तो इसकी सूचना अविलंब कंट्रोल रूम को प्रेषित करें एवं कतार में खड़े सबसे पिछले व्यक्ति से एक की संख्या से पर्ची वितरित किया जाय। इसके बाद आने वाले किसी भी व्यक्ति को मतदान में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों की पुख्ता तैनाती की गई है। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंडों के मतदान सामग्रियों को समर्पित करने के लिए आर.के. कॉलेज, मधुबनी को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि तब तक अपने क्षेत्र में बने रहेंगे, जब तक आपके अधीन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न नहीं हो जाते। सभी प्रखंडों के रिजर्व ईवीएम आर.के. कॉलेज के परीक्षा भवन में जमा में जमा किए जायेंगे। मौके पर सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) के साथ साथ जिले के सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थ।