Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

10 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त,धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कपसिया गाँव से शनिवार को पुलिस ने लगभग दस लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक को जब्त किया।पुलिस धंधेबाज को गिरफ्तार करने में असफल रही। सूत्रों की मानें तो शराब माफियाओं द्वारा आपस में झगड़ जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस द्वारा पहुंचकर उक्त शराब एवं बाइक को जब्त कर थाना लाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार शराब एवं बाइक जब्ती बरामदगी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो इन दिनों कौआकोल के विभिन्न गांवों में महुआ शराब का धंधा जोर पकड़ने लगा है।

स्थानीय धंधेबाजों के संरक्षण में प्रखण्ड के दूसरे जिले से भी शराब माफिया आकर आसानी से शराब का धन्धा कर रहे हैं। जिसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ऐसे में इस धंधे में प्रतिद्वंद्विता से किसी भी समय बड़ी घटना घटित होने की सम्भावना तीव्र होते जा रही है।

पेड़ से गिरकर युवक की मौत, नव निर्वाचित जिला पार्षद ने पीड़ित परिवारको दी सांत्वना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के रूपौ ओपी अंतर्गत नावाडीह गाँव में शनिवार की शाम पेड़ से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि नावाडीह गांव निवासी चांदो राजवंशी के लगभग 26 वर्षीय पुत्र मिथुन राजवंशी पेड़ पर चढ़कर जलावन की लकड़ी तोड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसलने जमीन पर आ गिरा फलतः उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय नवनिर्वाचित जिला पार्षद नीतीश राज ने रविवार को मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दी एवं पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। बता दें कि मृतक मिथुन की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक को पत्नी के अलावे एक संतान है।

किसान चौपाल का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के कौआकोल पंचायत की दुर्गामण्डप परिसर में रविवार को कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से कृषि विभाग के कर्मियों ने विभाग से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर किसानों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

कर्मियों ने किसानों को खेती की नई तकनीक,जीरो टिलेज,कृषि यांत्रीकरण आदि की जानकारी दी। मौके पर बीटीएम सुनील कुमार,कृषि समन्वयक शशि भूषण आनन्द,सहायक तकनीकी प्रबंधक करमचंद किस्कू, जितेंद्र मोहन प्रसाद,किसान सलाहकार सचिन कुमार आदि मौजूद थे।

जांच के नाम पर दुकानदारों को किया जा रहा बेवजह परेशान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में पुलिस इन दिनों कार्रवाई के नाम पर दुकानदारों को बेवजह परेशान कर रही है। रविवार को भी एक मामला कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां पुलिस ने पीडीएस चावल रहने की सूचना के नाम पर एक पिकअप वाहन को जब्त कर घण्टों थाना में दुकानदार एवं वाहन चालक को बैठाए रखा जबकि दुकानदार द्वारा बार-बार उक्त वाहन में मक्का फसल रहने की बात कही जा रही थी।

कौआकोल पुलिस एमओ से जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद ही वाहन को छोड़ने की बात कही जा रही थी। समाचार प्रेषण तक एमओ थाना नहीं पहुंच सके थे। जिसके कारण दुकानदार को दिनभर थाना में ही हाजिरी लगानी पड़ी। घटना से प्रखण्ड के दुकानदारों में पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।

दुकानदारों का कहना है कि यदि अधिकारियों का रवैया इसी प्रकार रहा तो दुकानदारी करना मुश्किल हो जाएगा और ऐसे में दुकानदार लोगों के पास दुकान बन्दकर आंदोलन करना ही एकमात्र विकल्प होगा ।

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के सचिव सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता की देखरेख में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को दोनों न्यायधीशों के द्वारा कानूनी जानकारी दी गई।

शिविर में उपस्थित लोगों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है। गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न तथा दहेज उत्पीड़न समेत कई प्रकार की कुरीतियां समाज में फैली हुई है। इसको दूर करने के लिए सरकार के द्वारा भी कानून बनाए गए हैं। मौके पर सीओ अंजली कुमारी,अधिवक्ता अनिल कुमार,राकेश कुमार,शिक्षक प्रदीप कुमार निराला समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

वैज्ञानिकों ने दी किसानों को बीज उन्नत प्रभेदों की जानकारी

नवादा : सदर प्रखंड के ननौरा पंचायत के खेमचंद विगहा गॉंव में निर्मल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बीज के उन्नत प्रभेदों की जानकारी दी। मौके पर कृषि विशेषज्ञ व क्षेत्रीय प्रबंधक शशि शेखर उपाध्याय ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है। बावजूद यहां के किसान कृषि से मुंह मोड़ रहे हैं।

क्योंकि जानकारी के अभाव में किसानों को फसल की लागत मूल्य भी प्राप्त नहीं होता है। इसलिए फसल बोते समय बीज के प्रभेदों का चयन सही ढंग से करें। ताकि मुनाफा अधिक लिया जा सके। और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इसके अलावा दवा छिड़काव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर खेमचंद विगहा के किसान अमलेश प्रसाद के खेत में लगे निर्मल सीड के धान के शंकर प्रभेद एनपीएच-30 तथा एनआर- 1023 के उपज को जिले भर से आये बीच विक्रेताओं व किसानों को समक्ष फसल प्रदर्शन किया गया। तथा कई किसानों को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर एरिया मैनेजर पंकज कुमार, कृषक सेवा केंद्र नवादा के प्रोपराइटर सुरेश प्रसाद, किसान बीज भंडार कादिरगंज के श्याम गोस्वामी, सेल्स ऑफिसर चंद्रिका प्रसाद, विजय बहादुर सिंह, सत्यम कुमार चौबे, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

वाहन लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लूटी बाइक पुलिस ने किया बरामद

नवादा : जिले के कौआकोल थाना की पुलिस ने वाहन लूट की घटना काे अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल शनिवार को जमुई जिला से वाहन लुटेरा को गिरफ्तार कर पुलिस नवादा लायी हैं। उसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है। पकड़ा गया अपराधी गुड्डू यादव जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव का रहने वाला है।

कौआकाेल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 सितंबर को उसने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव निवासी जवाहर लाल कौआकोल से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी छबैल के समीप घात लगाकर बैठे अपराधी ने रास्ता रोक लिया। बाइक सवार से मारपीट करते हुए वाहन लूट लिया और फरार हो गए।

उन्होंने बताया की घटना के बाबत पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में जांच की गई। जिसमें गुड्डू के बारे में जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना पर अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके घर से लूटी गई बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार शख्स वाहन लूट गिरोह का सरगना बताया गया है।

2 नवम्बर को कैम्प लगाकर किया जाएगा बिजली सम्बन्धी समस्या का समाधान

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित विद्युत कार्यालय में 2 नवम्बर को कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।विधुत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रजौली यासिर हयात ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देश के आलोक में 2 नवम्बर को विधुत आपूर्ति प्रमंडल रजौली के अंतर्गत प्रखंड रजौली, सिरदला,अकबरपुर,गोविंदपुर, नारदीगंज,हिसुआ,नरहट एवं मेसकौर में विधुत विपत्र में सुधार करने हेतु कैम्प लगाया जाएगा।

वैसे उपभोक्ता जिनका विपत्र त्रुटिपूर्ण है वो कैम्प में अपना आवेदन दें ताकि उनका विपत्र सुधार किया जा सके।उपभोक्ता उक्त कैंप में अपना बकाया बील भी जमा कर सकते है।इसके साथ ही साथ उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने बकाया विपत्र का भुगतान नियमित रूप से करें,ताकि विभाग द्वारा भी आपको निर्बाध बिजली आपूर्ति किया जा सके।साथ ही लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बिजली सम्बंधित समस्याओं का समाधान पाएं।

चुनाव चिन्ह आबंटन नहीं होने से प्रत्याशियों में दिनभर रहा ऊहापोह

नवादा : आगामी 15 नम्बर 21 को सातवें चरण में होने वाले वारिसलीगंज प्रखंड का पंचायत चुनाव को ले शनिवार 30 अक्टूबर को आबंटित होने वाला चुनाव चिन्ह रविवार 31 अक्टूबर की शाम तक आबंटन नहीं होने से उम्मीदवारों में ऊहापोह की स्थिति बनी है। इस बीच स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा शनिवार की देर रात को बीआरसी के गेट पर प्रखंड के 16 पंचायतो की मुखिया एवं सरपंच पदों के लिए चुनाव चिन्ह का सूचना लगा दिया गया है।

जबकि अन्य पदों के लिए चुनाव चिन्हों का आबंटन रविवार की देर शाम तक नहीं होने की स्थिति में प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी है। बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में जो मुखिया एवं सरपंच के लिए चुनाव चिन्हों का आबंटन किया गया है। उसका भी जिला स्तर से अप्रूवल नहीं मिल सका है।

इस कारण पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करा चुके अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सका है। फलतः रविवार होने के बाबजूद दिनभर प्रत्याशियों को ब्लॉक गेट पर टकटकी लगाए देखा गया। वही यूपी से आये आधा दर्जन चुनाव सामग्री विक्रेताओं जो ब्लॉक गेट के फुटपाथ पर कई दुकान लगा रखा हुआ है।

ऊहापोह के वजह से उनकी बिक्री ठप रही। जबकि कुछ मुखिया एवं सरपंच के प्रत्याशियों द्वारा आनन फानन में बैनर पोस्टर बना लिया गया है। साथ ही उम्मीदवार अपना चुनाव चिन्ह लगाकर शोसल साइटों पर चुनाव प्रचार को गति दे रख है। लेकिन जब उन्हें चुनाव चिन्ह के अप्रूवल नहीं होने की सूचना मिली तब कुछेक उम्मीदवारों को बैनर पोस्टर बनाने पर पछतावा करते देखा गया।

बता दें कि  बिहार राज्य पंचायत चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सातवां चरण में होने वाले चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाना था। लेकिन 31 अक्टूबर तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सका। जिस कारण चुनाव चिन्ह के लिए 30 अक्टूबर से ही प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे सैकड़ों उम्मीदवारों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर आक्रोश देखा गया।

चुनाव चिन्ह मिल जाने के बाद भी असमंजस में हैं उम्मीदवार :- पंचायत चुनाव लड़ रहे मुखिया और सरपंच अभ्यर्थियों का ऑनलाइन दिए गए चुनाव चिन्ह अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार की रात में ही दीवार पर चिपका दिया गया था। लेकिन जिला से स्वीकृति नहीं मिलने की सूचना मिलते ही मुखिया और सरपंच पद पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी असमंजस में पड़ गए।

परिणाम स्वरूप प्रखंड कार्यालय गेट पर सुबह से शाम तक चुनाव सामग्री बेचने वाले आधा दर्जन दुकानदारों का चुनाव सामग्री बिक्री की शुरुआत तक नहीं हो सकी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवंटित की गई चुनाव चिन्ह अनुमोदन के लिए प्रखंड कर्मियों की टीम रविवार की शाम में नवादा गई हैं। जहां से अनुमोदन होने के बाद सोमवार की सुबह उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिए जाने की बात कही जा रही है। इस बाबत प्रयास के बाबजूद बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से बात नहीं हो सकी है।

पुस्तकालय में छात्र-छात्रा कर रहे हैं दरोगा व बीपीएससी के अलावे अन्य परीक्षाओं की तैयारियां

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड परिसर में अवस्थित समुदायिक पुस्तकालय में छात्र-छात्राएं दारोगा व बीपीएससी के अलावे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा प्रखंड परिसर में अवस्थित सामुदायिक विद्यालय का उद्घाटन 9 माह पूर्व किया गया था।इसके अलावा हर एक पंचायत के सामुदायिक भवन में एक सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर किया गया।वर्तमान समय में कुछ पुस्तकालय सही रूप से संचालित किए जा रहे हैं। वहीं अधिकांश पुस्तकालय बन्द पड़े हैं।

प्रखंड परिसर अवस्थित पुस्तकालय में निजी रूप से देखभाल कर रहे छात्र रौशन कुमार राजपूत ने बताया कि जबसे पुस्तकालय का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय के द्वारा हुआ है।तब से वह नियमित रूप से पुस्तकालय में आकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा है।बाजार के शोरगुल से अलग शांतिपूर्ण माहौल में अवस्थित पुस्तकालय में रहकर उसने 66वीं बीपीएससी के मेन्स का एग्जाम दिया है।उसे पूर्ण आशा है कि उसका चयन साक्षात्कार के लिए किया जाएगा।

छात्रों ने बताया कि पुस्तकालय में यूपीएससी, बीपीएससी, दरोगा,एसएससी व रेलवे के अलावे अन्य पुस्तकें मौजूद हैं।पुस्तकालय में लगभग 15 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन पुस्तकालय में सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं।

छात्रों में संतोष कुमार दरोगा व एएलपी, मधु कुमारी यूपीएससी व बीपीएससी,सुधांजली कुमारी दरोगा व बीपीएससी,सुधीर कुमार एसएससी व डिफेन्स,धर्मेंद्र कुमार,एमडी फैजान और धर्मेंद्र कुमार रेलवे व डिफेंस ,आर्यन बीपीएससी, अंजली कुमारी यूपीएससी, संटू कुमार एसएससी व बैंकिंग,सचिन कुमार रेलवे, पिंकी कुमारी,राहुल कुमार,सुधीर रविदास एवं अजीत कुमार रेलवे डिफरेंस व एसएससी की तैयारी में जुटे हुए हैं।

पुस्तकालय में आधारभूत सुविधाओं की है कमी:-

पुस्तकालय में एसएससी,बैंकिंग व अन्य प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकों की कमी है।बिजली कट जाने के बाद छात्र छात्राओं को रोशनी से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है।साथ ही शौचालय व जल सुविधा नहीं रहने के कारण छात्राओं को भी काफी परेशानी होती है।

छात्रा मधु कुमारी ने बतायी कि वह विगत 20 दिनों से प्रखंड अवस्थी पुस्तकालय आ रही है।प्रतिदिन घर का थोड़ा-बहुत काम करके सात घण्टे पुस्तकालय में आकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है।पढ़ाई को लेकर माता-पिता द्वारा भाई-बहन में बिना फर्क किये भरपूर सहयोग मिल रहा है।छात्रा सुधांजली कुमारी ने बताई कि उसकी शादी विगत छ: माह पूर्व हो चुकी है।बावजूद पढ़ाई व तैयारी को लेकर मायके व ससुराल वालों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।वह दरोगा की तैयारी में जुटी हुई है।

छात्र संतोष कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में आने वाले सीनियर छात्रों से उन्हें तैयारी करने काफी मदद मिलती है।वह एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।इनके अनुसार सेल्फ स्ट्डी बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन पुस्तकालय में आकर बिहार पुलिस व ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए हैं।पुस्तकालय एक अच्छा प्लेटफार्म है।जहां परिवार से थोड़ा दूर रहकर पढ़ाई की जा सकती हैं।

बताते चलें कि सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन के समय जिलाधिकारी ने तत्कालीन बीडीओ प्रेम सागर मिश्र को पुस्तकालय में पठन-पाठन सामग्रियों हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया था। बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यस्तता रह रही है।अगले माह तक पुस्तकालय में प्रतियोगिता सम्बन्धी जरूरी पुस्तकें, बैट्री व इंवर्टर के साथ-साथ शौचालय व पीने योग्य जल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

सिरदला व मेसकौर प्रखंड पंचायत चुनाव को ले बज्रगृह से जुड़े लोगों को डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है।

षष्टम चरण अन्तर्गत प्रखंड सिरदला का मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड ई0वी0एम0/मतपत्र पेटिका संग्रहण केन्द्र सह बज्रगृह स्थल पर सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन से संबंधित सामग्रियों को जमा हो जाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यशपाल मीणा द्वारा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारीएवं निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मचारी को विभिन्न आदेश दिया गया है।

दिनांक 03.11.2021 को पोल्ड ई0वी0एम0/पोल्ड मतपत्र पेटिका को जमा करने हेतु के0एल0एस0 कॉलेज में 08 जगहों पर काउन्टर की व्यवस्था की गयी है, जिसमें एआरओ, बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी, कर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित पोल्ड/ई0वी0एम0 मतपत्र पेटिका बज्रगृह में सुरक्षित रूप से क्रमबद्ध रूप से चिन्हित स्थान पर रखेंगे। मजदूरों की प्रतिनियुक्ति, प्राप्ति काउन्टरों की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बज्रगृह की सुरक्षा, सुरक्षा व्यवस्था, बज्रगृह सिलिंग, कार्मिक कल्याण एवं अन्य कार्यां को ससमय करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

बज्रगृह संग्रहण स्थलों की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी कोषागार पदाधिकारी, नवादा रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर को निर्देष दिया गया है कि अपने देख-रेख में संग्रहण एवं सीलिंग कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा/अवर निर्वाचन पदाधिकारी, रजौली सभी कागजात आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त सभी कार्यां के वरीय प्रभार में श्री निवास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा (मो0 नं0-9431626160) रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया गया है कि मतदान के दिन अप0 02ः00 बजे बज्रगृह स्थित कार्य स्थल पर अपना योगदान निश्चित रूप से देंगे तथा संबंधित निर्वाची। पदाधिकारी- सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

तीन हत्यारोपी को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा

नवादा : व्यवहार न्यायालय के सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिहं ने सोमवार को हत्या के आरोप में तीन आरोपितों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई। सजा पाने वाला तीनों अभियुक्त भोला यादव, नारायण यादव व सेानू उर्फ शैलेन्द्र यादव रोह थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी है। घटना 21 जुलाई 2007 की सुबह की बताई जाती है।

अपर लोक अभियोजक अजीत कुमार ने बताया कि काजीचक निवासी सुषमा देवी के ससुर व भैसूर खेत पर काम कर रहे थे तथा वह उनसबों के लिये ये भोजन लेकर खेत पर गई थी। तभी तीनों आरोपित सहित अन्य लोग हरवे हथियर से लैस होकर वहाॅ पहुॅचे तथा सभी पर प्रहार करना जख्मी कर दिया। उक्त घटना में सुषमा के ससुर सौदागर यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गये तथा इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

गवाहों द्वारा अदालत में दिये गये बयान के आधार पर न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को भादवि की धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अन्य धारा 341 में एक माह व प्रत्येक को पाॅच सौ रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। उल्लेखनीय है कि अदालत ने जेल में बंद अभियुक्तों को वीडियो कंफे्रंस के माध्यम से यह सजा सुनाई।

डीएम ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी व वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन नवादा का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से 10 स्थानों पर कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। प्लेटफार्म पर और प्रवेश द्वार पर सघन टिकट जांच करने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन को दिया।

उन्होंने स्टेशन परिसर में लगने वाले ई रिक्शा के चालक को बुलाकर सख्त निर्देश दिया कि बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों को गाड़ी पर नहीं बैठाओ। उन्होंने संपूर्ण स्टेशन परिसर को सैनिटाइजेशन करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। स्टेशन परिसर को ठीक से और प्रतिदिन सफाई करने के लिए स्टेशन प्रबंधक और स्टेशन मास्टर को कई आवश्यक निर्देश दिए। विना प्लेटफार्म टिकट या गंतव्य तक जाने का टिकट लिए हुए कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। संपूर्ण प्लेटफार्म परिसर में लगातार सघन टिकट जांच किया जाएगा। यदि अवैध रूप से घूमते पाए गए तो आर्थिक दंड भरना पड़ेगा।

कल से सभी जीआरपी और रेलवे पुलिस बल निगरानी और जांच करना सुनिश्चित करेंगे। रेलवे यात्रियों को सभी सुविधा बहाल करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को कई आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना प्लेटफार्म टिकट के रेलवे परिसर में प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

स्टेशन परिसर में 4 कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित किया गया था, जिस पर तीन सौ से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया, जो जिले के लिए अच्छी खबर है। स्टेशन परिसर में सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य आदि उपस्थित थे।

संध्या 06 से रात्रि 10 तक फोङ सकेंगे पटाखे

नवादा : 04.11.2021 से 11.11.2021 तक दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर संभावित घटनाओं की रोक-थाम हेतु जिला दण्डाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न आदेश दिये गए हैं। अवैध पटाखा बेचने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

संकीर्ण बाजारों/गलियां एवं भीड़-भाड़ के क्षेत्रों में पटाखों के बिक्री पर पूर्णतः रोक लगायी गयी है एवं ऐसे स्थानों पर पटाखा बिक्रेताओं के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा पटाखों की सार्वजनिक स्थलों पर बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। पटाखों का भण्डारण आवासीय क्षेत्रों या अपने निवास गृहों में नहीं करने का आदेश दिया गया है, ऐसा पाये जाने पर उनके भंडारण को तुरंत सील कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्तिधारियों को कम से कम दो पोर्टेबुल अग्निशाम यंत्र रखना अनिवार्य है। अग्निशाम नियमों का उल्लंघन करने पर पटाखा बिक्रेताओं के विरूद्ध स्थानीय थाना को कानूनी कार्रवाई हेतु तुरंत सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

अवैध एवं नियम विरूद्ध पटाखा बिक्रेताओं के विरूद्ध जिला स्तर/अनुमंडल स्तर पर तुरंत छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। उच्च शक्ति के पटाखों एवं आतिशबाजी के बिक्री एवं प्रयोग पर सरकार ने बिहार कन्ट्रोल ऑफ लाउडीस्पीकर एक्ट-1955 एवं इन्वॉरमेंट प्रोटेक्षन एक्ट-1986 की सुसंगत धाराओं एवं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस संदर्भ में 27.09.2001 को पारित आदेश के आलोक में पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा जारी विस्तृत निदेश का सख्तीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

उक्त निदेष निम्नवत् है :- 

आतिशबाजी एवं पटाखों का उपयोग संध्या-06ः00 बजे से 10ः00 बजे रात्रि के बीच ही किया जा सकता है। आतिशबाजी एवं पटाखों के उपयोग पर रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक पूर्णतः रोक रहेगा। पटाखों का उपयोग अस्पताल, शिक्षण संस्थान, न्यायालय परिसर, धार्मिक स्थल अथवा प्रशासन द्वारा घोषित साईलेंस जोन में नहीं किया जा सकता है। जिला दंडाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सभी निर्देशों का अनुपालन सख्ती से करने का आदेश दिया गया है।

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी और वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा ने संयुक्त रूप से जिले के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी घाट पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा जिले के सभी छठ घाटों पर सुलभ कराना सुनिश्चित करें। सभी छठ घाटों पर टीकाकरण की व्यवस्था और कोविड-19 की जांच की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी छठ वर्ती या उनके साथ श्रद्धालु आते हैं वे टीकाकरण पहले से अवश्य करा लें। सभी छठ घाटों पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। कोविड-19 से बचने के लिए अपने घरों में भी छठ व्रत कर सुरक्षित रहे। देर शाम जिला अधिकारी के द्वारा मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट ,सोभिया छठ घाट, मंगरविगहा घाट आदि का निरीक्षण किया गया।

छठ घाट पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि छठ व्रतियों के लिए सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय पर्याप्त सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धोबी घाट से रेलवे स्टेशन रोड की ओर वैकल्पिक सड़क बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी मिर्जापुर घाट का नदी में स्वयं जाकर निगरानी एवं छठ व्रतियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य को कई निर्देश दिए।

जिन घाटों पर काफी भीड़ लगती है वहां पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिलाधिकारी मिर्जापुर घाट का नदी में स्वयं जाकर निगरानी एवं छठ व्रतियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य को कई निर्देश दिया। जिन घाटों पर काफी भीड़ लगती है वहां पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सड़कों की साफ सफाई के बाद सड़कों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया। घाट निरीक्षण के समय डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर मोहम्मद मुस्तकीन, अंचलाधिकारी नवादा के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।