Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

कोईलवर थाना इंचार्ज राम विलास सस्पेंड

आरा : भोजपुर जिले के बालू माफिया की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने में कोईलवर के थानाध्यक्ष राम विलास को भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। टास्क और आदेश के बावजूद गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष पर गिरफ्तारी के छापेमारी नहीं करने के साथ ही बालू माफिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने में भी रूची नहीं लेने का आरोप लगा है।

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि थानेदार को बालू माफिया की गिरफ्तारी का बार-बार टास्क दिया जा रहा था। पिछली क्राइम मीटिंग में भी माफिया की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद थानेदार ने ना तो गिरफ्तार किया और ना ही बालू माफिया के बारे में ठोस और सही जानकारी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष से शोकॉज भी किया गया।

थानेदार की ओर से उसका भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशानहीनता मानते हुये थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में एएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। उस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

एएसपी के नेतृत्व में टीम ने बालू माफिया को किया गिरफ्तार

आरा : सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम ने बालू माफिया कोइलवर थानान्तर्गत मानाचक का मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बना कर बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अक्सर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मानाचक में छापेमारी कर मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव की गिरफ्तारी को लेकर ही थानेदार को खास टास्क दिया गया था। लेकिन थानेदार द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी। उसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्‌यूटी ज्वाइन करने जा रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत धुधुआं गांव के समीप सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गयी। मृतक धोबहां ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह थे।

बताया जा रहा है कि जवान प्रदीप कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोस्टिंग हुई थी। डय्‌टी ज्वाइन करने के वह बाइक से आरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी धुधुआं गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी थी जिसमे जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। उन्हें इलाज के लिये आरा के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

वहां से दानापुर और फिर पटना के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। बेहतर इलाज के लिये एयर एंबुलेंस से जवान को दिल्ली एम्स ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान एम्स में उनकी मौत हो गयी। इसे लेकर जवान के पिता सत्य नारायण सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस किया गया है। जवान का पोस्टमार्टम दिल्ली में ही करवाया गया|

धोबहां ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान कुछ दिनों पहले छुट्टी में गांव आये थे। इस दौरान वह अपने ससुराल बसंतपुर गांव चले गये थे। इस बीच उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में कर दी गयी। ड्‌यूटी ज्वाइन करने वह ससुराल से बाइक द्वारा ट्रेन पकड़ने आरा के रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट