जयनगर में कमला बराज का निर्माण जल्द ही एक्सिस निर्धारित किए जाने का निर्णय कर किया जाएगा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मधुबनी : जिला के जयनगर में जल संसाधन विभाग के टीम के द्वारा कमलानदी पर प्रस्तावित बराज के निर्माण हेतु एक्सिस का निर्धारण करने के लिए स्थल का अध्ययन किया गया। उक्त अध्ययन के आधार पर सेंट्रल वाटर एन्ड पावर रिसर्च स्टेशन(CWPRS) में निर्माणाधीन मॉडल को अंतिम देकर मॉडल अध्ययन कर एक्सिस निर्धारित किए जाने का निर्णय कर बराज का निर्माण किया जाएगा।
इस स्थल जांच के लिए आएडब्ल्यूपीआरएस के टीम में पटना के रुपांकण योजना एवं मोनेटरिग अधीक्षक अभियंता आरके झा व एके मंडल, मुख्य अभियंता हरि नारायण पूणे के वैज्ञानिक कुलदीप मल्लिक व आरएस पाटील के अलावे कमला नहर प्रमंडल विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार, सहायक अभियंता दीपक कुमार व महेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बता दे कि अधिकारी सूत्रों के अनुसार 405.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कमला बाराज महत्वकांक्षी योजना से मिथिला के बड़े क्षेत्र को कमला नदी की बाढ़ से राहत मिलेगी। साथ ही मधुबनी जिले में 44,960 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे मुख्यत: जयनगर, बासोपट्टी, खजौली, लदनिया, कलुआही एवं हरलाखी प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे। जुलाई 2019 में कमला नदी में आई भीषण बाढ़ के दौरान वीयर के डेक स्लैब के ऊपर से पानी प्रवाहित हो गया था। इससे वीयर के दाएं और बाएं मार्जिनल बांध में टूट आ गई थी। उसके बाद विभाग की ओर से आईआईटी रुड़की के जाने-माने विशेषज्ञ नयन शर्मा को यह जिम्मेवारी सौंपी गई कि वे इलाके का अध्ययन कर कमला की बाढ़ का दीर्घकालिक समाधान सुझाएं।
नयन शर्मा की रिपोर्ट में कमला वीयर को बराज में परिवर्तित करने पर जोर दिया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 24 जून 2020 को जयनगर का दौरा किया था। तब उन्होंने कमला वीयर को बराज में बदलने के जल संसाधन विभाग के प्रस्ताव को मौके पर ही हरी झंडी देते हुए यहां अत्याधुनिक बराज के निर्माण का ऐलान कर दिया था। उसी के अनुरूप जल संसाधन विभाग ने यहां मशीन से संचालित ऑटोमेटिक बराज के निर्माण की पूरी योजना तैयार की है। जयनगर में कमला नदी पर पांच दशक पहले निर्मित पुराने वीयर में फॉलिंग शटर का प्रावधान है।
कमला नदी में बाढ़ आने पर वीयर के अपस्ट्रीम में भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाता है, जिससे फॉलिंग शटर जाम हो जाता है। कमला में पानी घटने पर शिल्ट को हटा कर फॉलिंग शटर को उठाना पड़ता है। इस प्रक्रिया में कई दिनों तक नहर में पानी का प्रवाह काफी कम हो जाता है। इस कारण वीयर से निर्धारित क्षमता के अनुरूप सिंचाई का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके अलावा दूसरी समस्या यह है कि कमला वीयर का निर्माण कमला नदी के अधिकतम जलश्राव 1,40,000 क्यूसेक के आधार पर किया गया है, जबकि 2019 में वीयर साइट पर लगभग 2,19,700 क्यूसेक अधिकतम जलश्राव प्रवाहित हुआ।
उक्त दोनों समस्याओं के मद्देनजर कमला वीयर के पौंड लेवल को ऊंचा करते हुए अत्याधुनिक बराज के निर्माण की योजना तैयार की गई है। पौंड लेवल ऊंचा करने से यहां अधिक पानी रोका जा सकेगा। इससे पानी का समेकित प्रबंधन होगा और मधुबनी और दरभंगा जिला सहित मिथिला के बड़े क्षेत्र को कमला नदी की बाढ़ से राहत मिलेगी। साथ ही सिंचाई क्षमता का अधिकतम लाभ भी हासिल किया जा सकेगा।
रामपट्टी पंचायत की जनता एवं प्रत्याशियों का हो चुकी मतगणना के खिलाफ प्रदर्शन, धांधली का लगाया आरोप
मधुबनी : जिला मे पंचायत चुनाव का पांचवे चरण तक का मतदान संपन्न हो चुका है। चौथे चरण मे 22अक्टूबर को राजनगर एवं खजौली मे हुई मतदान की मतगणना नगर के आर.के. कॉलेज मे हुई थी, जिसका परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। हो चुकी मतगणना के खिलाफ रामपट्टी पंचायत के हारे हुए मुखिया प्रत्याशियों ने रामपट्टी मे जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे रामपट्टी पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद रहे, जिसमे महिलाओ की संख्या अधिक उपस्थित थी। उन्होने मतगणना मे धांधली के कई आरोप लगाते हुए न्याय के लिए पटना उच्च न्यायलय मे याचिका दायर करने की बात कही।
प्रदर्शन मे आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा मतगणना दोबारा हो, भ्रष्ट अधिकारी हाय-हाय, मुख्यमंत्री इंसाफ करो, मतगणना पारदर्शी तरीके से हो का तख्ती बैनर लगाकर जमकर नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन मे शामिल रामपट्टी पंचायत मे मुखिया पद के लिए खड़े कुल 10प्प्रत्याशियों मे 08प्रत्याशियों मे सरिता कुमारी,अजय कुमार झा,सुमित कुमार झा,कंवला देवी,रूबी देवी,गणेश सिंह,मोहम्मद मीजाहीदुल इस्लाम एवं नवल किशोर झा ने बताया की मतगणना मे जमकर धांधली की गई है। मुखिया पद के लिए नियम के मुताबिक मतगणना नही की गई। ईबीएम की गिनती नही कर सीधा हमलोगो को पर्ची थमा दी गई।
हमलोगो की कोई बात नही सुनी गई, जब हमलोगो ने विरोध किया तो लाठी चार्ज की गई। जमकर पीटा गया, जिससे कई लोग चोटिल हो गए। गलत तरीके से विजेता घोषित कर दी गई। मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना मे हुई धांधली को लेकर कई आरोप लगाते हुए कहा की हमलोगो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है की मुखिया पद के लिए हुई मतगणना मे धांधली के खिलाफ न्याय के लिए पटना उच्च न्यायलय मे याचिका दायर करेंगे। उन्होने बताया की इसकी सूचना पत्र के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को दी गई है।
पति पत्नी के मजबूत रिश्ते का पर्व करवाचौथ मनाया गया
मधुबनी : करवा चौथ पर्व पर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना की। चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथों उपवास खोला। इस दौरान जगह-जगह खुशियां मनाईं गई। घरों में पकवान भी बने। करवाचौथ पर्व जिले में परंपरा अनुसार बनाया गया। महिलाएं दिन मेें निर्जला व्रत रखकर तरह तरह के पकवान बनाए। देर शाम विधि विधान से पूजा पाठ किया। पर्व को लेकर मधुबनी जिले में भी विवाहित महिलाओं सहित परिवार में खासा उत्साह देखा गया। संत दिव्य जीवनदास ने करवाचौथ पर्व मेें की परंपरा उस समय से चली आ रही है, जब एक समय देवताओं व दानवों में युद्ध हो रहा था।
उस समय देवता युद्ध हारने लगे थे। ब्रम्हदेव के पास जब देवता पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यदि देवताओं की पत्नी वृत रख देवताओं की विजय के लिए प्रार्थना करेंगी तो विजय मिलेगी। इसी कथा को श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को सुनाई थी, जिसमें कहा था कि करवाचौथ का व्रत रखने से जीवन में सुख सौभाग्य प्राप्त होता है। इस पर्व में चांद के दर्शन उपरांत पति की पूजा कर उनके हाथ से जल पीकर व्रत सम्पूर्ण किया, ततपश्चात अन्न ग्रहण किया।
डीएम ने पंचम चरण की मतगणना के लिए जारी किए कई निर्देश
मधुबनी : अमित कुमार, भा.प्र.से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को होने वाले पंचम चरण के मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और तीनो प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों और सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों की बैठक संपन्न हुई। बताते चलें कि दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को जिले के कलुआही, बासोपट्टी एवं लदनिया प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके मतों की गणना का कार्य आर.के. कॉलेज, मधुबनी में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय पूरा किया जाना आवश्यक है। इसके लिए मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारीयों और मतगणना कर्मीयों की सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थिति अनिवार्य है। जिससे पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, मधुबनी लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसलिए संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया को पूर्व की भांति पारदर्शी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए उद्घोषणा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाने का आदेश दिया गया है।
मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं गतिशील बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतगणना कार्य आरंभ होने से पूर्व संबंधित पंचायत के किसी भी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को माइक द्वारा उद्घोषणा कर उनके पंचायत की मतगणना प्रारंभ होने की सूचना दी जाय।
प्रशासन को यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि मतगणना के समय किसी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि को सूचना ही नहीं दी गई थी। अतः स्पष्ट उदघोषणा और इसकी रिकॉर्डिंग पारदर्शिता के लिए आवश्यक है। इतना ही नहीं मतगणना परिसर में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए लोगों को उनके पंचायत की मतगणना से पूर्व क्रम की सूचना मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार पर ही दे दी जाय। इससे उम्मीदवारों को अपने क्रम का पूर्व अनुमान रहेगा और अनावश्यक लोग परिसर से बाहर रहेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से पहली बार ऊपर के क्रम से तीन पंचायतों के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इसके बाद पहले पंचायत के संबंधित उम्मीदवार अथवा प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे। जैसे ही एक पंचायत की मतगणना संपन्न होगी, वैसे ही क्रम के अगले पंचायत से जुड़े लोगों को परिसर में प्रवेश करने दिया जायेगा। इससे मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने में सुविधा होगी। तीनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि किसी पंचायत की मतगणना की प्रक्रिया नियमानुकूल पूर्ण हो जाने के बाद विजेता उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाय, जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हमें किसी भी प्रकार की शिकायत को अनदेखा नहीं करना है। शिकायतों के निष्पादन में थोड़ी मेहनत हो सकती है, परंतु इससे जनसरोकार के प्रशासनिक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतगणना कार्य को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने में विभिन्न पंचायतों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
उक्त बैठक में अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, राकेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बासोपट्टी, मंजू कनकन, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बासोपट्टी, अखिलेश्वर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, लदनिया के साथ साथ जिले के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे।
धोखाधड़ी के पीड़ित ने मीडिया से लगाई गुहार, कहा काम करा कर नही दिए जा रहे अब पैसे
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी में एक नया ही वाक्या देखने को मिला, जहाँ एक विवाह भवन के मैनेजर ने अपने ही विवाह भवन के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बकौल पीड़ित अमित कुमार महतो जब से विवाह भवन शुरू हुआ है, तब से मालिक के कथनानुसार कार्यरत हूँ, बावजूद इसके अब मुझे काम करने से भी मना किया जा रहा है, और अब मेरे हसाब के न ही पैसे और नहीं मेरा सामान सब वापस दिया जा रहा है।
अब जब हम पैसे मांगने को जाते हैं, तो कभी मालिक नही समय देते हैं, साथ ही उसके नए मैनेजर के द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। अब ऐसे में हम मीडिया से मदद मांगते हैं, इसके बाद समुचित न्याय हेतु न्यायालय का शरण लूंगा।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर जनहित में शुरू किया नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन, प्रत्येक महीने होगी निःशुल्क जांच
मधुबनी : माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के डेढ़ बर्ष पूरे होने पर आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी लोगों का नि:शुल्क बीपी जांच, ब्लड शुगर का भी जांच करवाया गया। साथ ही प्रत्येक महीने के प्रथम सप्ताह के प्रथम रविवार को की जाएगी।
इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जयनगर के प्रखंड प्रमुख ज़ह संस्था के अध्यक्ष सचिन सिंह, किशोर कला मंदिर के संयोजक विनाल मस्कारा, ओं जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण जैन, डॉ० सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, दीपक खरगा, उपेंद्र नायक, पुरुषोत्तम गुप्ता, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर हमेशा जयनगर शहर में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती है। वहीं, संस्था के संरक्षक उपेंद्र नायक ने कहा कि यह संस्था हर दिन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क भोजन कराती है।
आज इस कार्यक्रम के डेढ़ वर्ष पूरे होने पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच जैसे ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप जांच की व्यवस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर के द्वारा की गई है। जिस कारण निकटवर्ती कई गांव के लोग एवं शहर क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे ने इस सेमिनार का लाभ उठाया। आज प्रथम दिन कुल 57 मरीजों का रजिस्ट्रेशन करा कर उनका ब्लड चेक अप किया गया। इस शिविर को सफल वनाने हेतु इंद्रप्रस्थ अस्पताल ने सहयोग कर सफल बनाने में सहयोग किया।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संस्थापक सदस्य भाई समाजसेवी अमित कुमार राउत ने रूप से बताया कि जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए।
जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन, अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।
कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, ताकि सभी लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, जयनगर के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, सचिव विकास चन्द्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम महतो, संरक्षक डॉ० सुनील राउत, प्रवीर महासेठ, अरुण गुप्ता, मनोज सिंह, उपेंद्र नायक, राजेश गुप्ता, राघवेन्द्र झा ‘बब्लू’, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर के मुख्य संयोजक अमित राउत, मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, पप्पू पूर्वे, सुमित पंजियार, प्रथम कुमार, मिथिलेश महतो, किशन महतो, विक्रांत प्रताप सिंह, सुमित कुमार, सुमित राउत मौजूद थे।
बता दें कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क शुगर एवं बीपी जांच कैम्प का लगाया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ स्वास्थ कर्मियों द्वारा जांच निःशुल्क किया गया। इस जांच शिविर में निःशुल्क ब्लड सुगर, बी०पी एवं खून जांच किया गया। अगर आप भी इस जांच शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो निम्न जगहों पर आप पंजीकरण करवा लें, ओर अपनी जगह सुनिश्चित कर लें :-
1). शारदा कंप्यूटर(पटना गद्दी रोड, जयनगर)
2). दीपक जायसवाल(स्टेशन रोड, प्रिया क्रीएसशन के सामने,जयनगर)
3). डॉ० गोपाल जी राउत(मेन रोड, जड़ी-बूटी की दुकान के बगल में, जयनगर)
4). पैथकाइंड लैब्स(पटना गद्दी रोड, जयनगर)
नामांकन करवाने के उपरांत निःशुल्क जांच शिविर की ब्यवस्था निम्न जगह पर की गई है :-
स्थान :- माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर, पटना गद्दी रोड, जयनगर।
समय :- प्रातः 9बजे दिन से 11बजे तक।
दिन :- प्रत्येक महीने के प्रथम सप्ताह के प्रथम रविवार को।
निवेदक :- माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति।
सीट सीमित है, इसलिए जल्द नामांकन करवा कर इस शिविर का लाभ उठाएं।
सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, छह माह से नारकीय जीवन झेल रहे हैं वार्ड संख्या दो के लोग
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के चहुटा पंचायत के वार्ड संख्या दो के निवासी जलजमाव के कारण छह माह से लोग परेशान हैं। कमतौल एसएच से वैद्यनाथ चौक सादुल्लहपुर पर तक जाने वाली सड़क पर भामाशाह चौक के पास काफी दिनों से जलजमाव है। जलजमाव के कारण पानी सड़ गया है। जिसके कारण बदबू और दुर्गन्ध से मुहल्ले वासी काफी फजीहत झेलनी पड़ती हैं जिससे लोग आक्रोशित हैं।
जलजमाव को लेकर सोमवार को वार्ड के लोगों ने प्रर्दशन किया एवं प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। ग्रामीण उमेश राम,शंकर साह,मुन्ना साह, सचिन कुमार ने बताया कि जलजमाव के कारण लोग इस सड़क का उपयोग करना छोड़ दिया है। प्रखंड,जिला व प्रमंडल मुख्यालय जाने के लिए तीन किमी अधिक की दूरी तय करनी पड़ती हे। बदबूदार पानी के कारण लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है।
बंद मकान से लाखों रूपये का हुवा सामान की चोरी
मधुबनी : जिले के बिस्फी में ठंड का आहट पाते ही चोरी की घटनाएं शुरू हो गयी है। पतौना ओपी के जगवन गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बना कर लाखों रूपये मूल्य के सामान चोरी कर उड़ा ले गए। अज्ञात चोरों ने रंजीत मिश्र के चार कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रूपये के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की गई सामनों सिलाई मशीन,कंबल,कीमती बर्तन और कपड़े शामिल है।
रंजीत मिश्र सपरिवार सिल्लीगुडी में रहते हैं। वे वहां सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। रंजीत मिश्र के चचेरे भाई मुकेश मिश्रा घर की सफाई करने के लिए छत पर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा पाया। घटना की सूचना तत्काल रंजीत मिश्रा और पतौना ओपी को दी गई। मामले को लेकर पतौना ओपी थाना में मुकेश कुमार मिश्र के आवेदन पर पतौना ओपी में सनहा दर्ज किया गया है।
जिलानी हीरो एजेंसी के द्वारा धनतेरस, दिपावली एवं छठ महापर्व को लेकर एक धमाकेदार ऑफर शिविर का आयोजन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जिलानी हीरो एजेंसी के द्वारा धनतेरस, दिपावली एवं छठ महापर्व को लेकर एक धमाकेदार ऑफर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन आज़ जिलानी हीरो एजेंसी के डायरेक्टर हाजी ताकि हैदर जिलानी ने फीता काट कर किया। जानकारी देते हुए एजेंसी के संचालक आरिफ अम्बर जिलानी ने बताया कि धनतेरस,दिपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर जिलानी हीरों एजेंसी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर पर 2 हजार से साढ़े बारह हजार तक का छूट दिया जा रहा है जबकि 5 सौ रुपए से 50 हजार रुपए तक का स्केच कुपन के द्वारा सुनिश्चित एवं बम्फर उपहार दिया जा रहा है एवं न्यूनतम 3 हजार से 5 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर आसान किस्तों में गाड़ी फाइनेंस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये सभी ऑफर छठ महापर्व तक दिया जाएगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मो मोहिद्दीन,लाल साह,मो कमालुद्दीन,जेचन साह, आसिफ जिलानी, आरिफ जिलानी,हाजि नूरुल हसन,मो जसीमुद्दीन,मो जकि अहमद पम्मू,मो राजा, नवल किशोर यादव,बेचन यादव, मुन्ना राम,शत्रुघ्न सिन्हा,सहित कई समाजसेवी व स्थानीय लोग मौजूद थे।किया गया है।
जिसकी उद्घाटन जिलानी हीरो एजेंसी के डायरेक्टर हाजी तौकी हैदर जिलानी ने फीता काट कर किया। एजेंसी के संचालक आरिफ अम्बर जिलानी ने बताया कि धनतेरस,दिपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर रखते हुए जिलानी हीरों एजेंसी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर पर 2 हजार से साढ़े बारह हजार तक का छूट दिया जा रहा है।
जबकि 5 सौ रुपए से 50 हजार रुपए तक का स्केच कुपन के द्वारा सुनिश्चित एवं बम्फर उपहार दिया जा रहा है एवं न्यूनतम 3 हजार से 5 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर आसान किस्तों में गाड़ी फाइनेंस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी ऑफर छठ महापर्व तक दिया जाएगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मो मोहिद्दीन,लाल साह,मो कमालुद्दीन,जेचन साह, आसिफ जिलानी, मो कमाल अहमद, आरिफ जिलानी,हाजि नूरुल हसन,मो जसीमुद्दीन,मो जकि अहमद पम्मू,मो राजा, नवल किशोर यादव,बेचन यादव, मुन्ना राम,शत्रुघ्न सिन्हा,सहित कई समाजसेवी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट