21 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

जिंदा रहे इंसान काव्य संग्रह का लोकार्पण

नवाद : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग के अंशानुदान से प्रकाशित पुस्तक ‘जिंदा रहे इंसान’ का एक सादे समारोह में लोकार्पण किया गया। परिजनों के नैतिक सम्बल से इस उपलब्धि को हासिल करने पर उनके ही हाथों लोकार्पण का आयोजन किया गया।

शरद पूर्णिमा के पावन अवसर और शुभ सुयोग पर काव्य संग्रह के रचयिता राजेश मंझवेकर ने पत्नी मीना कुमारी, पुत्र जतिन कुमार व पुत्रवधू रौशनी कुमारी तथा पुत्र सचिन कुमार के हाथों काव्य संग्रह लोकार्पित किया। उल्लेखनीय है कि लेखक ने दिवंगत पिता चमारी सिंह और दिवंगत माता लक्ष्मी देवी को पुस्तक समर्पित की है। लेखक ने बताया कि इस काव्य संग्रह में समाज को दिशा देने वाली बोधपरक कविताओं का संकलन है।

swatva

बंगलादेशी हिंदुओं पर हमला बन्द करे इस्लामिक जिहाद, वरना हिन्दू संगठन इसका जवाब देने में पीछे नहीं रहेंगे : बजरंग दल

नवादा : हिंदू मंदिर का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में युवा बजरंगियों ने बंगलादेशी इस्लामिक जिहादी सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद आयोजित नुक्कड सभा मे बजरंग दल के सह संयोजक सूरज प्रताप ने कहा कि जिस पर बांग्लादेश के अंदर हिन्दुओ पर इस्लामिक जिहादी सरकार के द्वारा खुलेआम हमले किये जा रहे है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज सरेआम हिन्दू , हिन्दू धार्मिक स्थलों को नष्ट किया जाना जिहादी मानसिकता की बढ़ावा को दर्शाता है।

सूरज प्रताप ने कहा कि जो हालात अफजल का हुआ है उससे भी बुरा हाल इस्लामिक जिहादी ताकतों का किया जाएगा। आज का भारत डरने वाला नहीं घर मे घुसकर मारने वाला है। वही इस अवसर पर धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख विनोद कुमार ने सीधे बंगलदेशी कट्टरपंथियों को संदेश दिया कि ऐसी घिनौनी हरकत बन्द कर ऐसे सोचवाले लोगो पर बंगलदेशी सरकार कारवाई करें वरना भारत वैश्विक स्तर पर इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने आगे कहा कि बंगलादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पांडालों को तहस नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं। अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों से हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। वहीं हिन्दू जागरण मंच के संतोष मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं।हिंदुओं को मारा-पीटा गया।माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है। इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बजरंग दल के सूरज प्रताप ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए। मौके पर जिला सुरक्षा प्रमुख दिवाकर कुमार, नगर संयोजक चंदन भगत, सह संयोजक अनीश सिंह, अरुण तिवारी, पंकज महाराज, अभिषेक प्रताप, विक्की कुमार, निराला बजरंगी, सुनील यादव, शिवम कुमार, लल्लू कुमार समेत दर्जनों युवा मौजूद थे।

कौआकोल थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलम्बित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी धूरत सयाली सांवलाराम ने इसकी पुष्टि की है। महकमे में चर्चा है कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के छबैल गांव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह के घर पर गोलीबारी की गई थी। जिसमें उनके भाई अर्जुन प्रसाद बाल बाल बच गए थे।

घटना के शुरुआती दौर में स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। जिसे लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले पर एसपी की ओर से कार्रवाई की गई है।बता दें इसके पूर्व थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निलंबित कर राजीव रंजन सिंह को वहां का प्रभार सौंपा गया था। इस प्रकार निलम्बित होने ये दूसरे थानाध्यक्ष हैं।

छेड़छाड़ की शिकायत की तो परिजनों ने की मारपीट

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के हरला गांव की एक युवती के साथ छेड़खानी के बाद उसके परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने युवती के परिजनों पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना कादिरगंज ओपी क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम एक युवती पड़ोसी के यहां से दूध लेकर घर आ रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही एक लड़के ने बदनीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। लड़की ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो इसके बाद वह लड़का मौके से फरार हो गया। युवती ने गांव के ही एक लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी । जिसके बाद युवती के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन लोगों ने इनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। फिर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को पंचायती करने का सलाह दी। बुधवार की शाम दोनों पक्षों के बीच पंचायती बुलाई गई।एक समझौता हुआ जिसे लड़का पक्ष वाले मानने को तैयार नहीं हुए फिर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। इसी बीच लड़का पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर पीड़ित पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति के खिलाफ पत्नी ने छेड़ दी चुनावी जंग, जीते कोई भी घर में ही आएगा मुखिया का पद

नवादा : जिले के सदर प्रखंड में नामांकन करवाने पहुंचे ओरैना पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल कराया। नामांकन के दिन काफी गहमागहमी देखने को मिली। सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि एक ही पंचायत से दो प्रत्याशी एक तरफ पति तो दूसरी तरफ पत्नी मुखिया उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करवाया।

बता दें कि ओरैना पंचायत की मुखिया उम्मीदवार अमित कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी के रूप में धर्मपत्नी पूनम कुमारी ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मुखिया के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करवाई है।

पूनम कुमारी ने कहा हमारा अधिकार है और हम अपने अधिकार के साथ इस चुनाव के मैदान में उतरे हैं। जनता ने हमें सपोर्ट किया है और हम चुनाव के मैदान में उतरे। हम किसी की हार जाने की सोच रख कर मैदान में नहीं उतरे हैं। विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरे हैं। पति अमित कुमार ने कहा कि सबका अधिकार है। अधिकार के तहत हर लोग नामांकन करवा सकते हैं। हमारी धर्मपत्नी अगर चुनाव में उतरी है तो मुखिया तो घर का ही बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here