Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

11 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद अपने गांव पहुंची रश्मि रानी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

मधुबनी : जिले के बिस्फी में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद अपने गांव मुरलियाचक पहुंची रश्मि रानी का ग्रामीणों के द्वारा एवं विद्यापति प्रेस क्लब बिस्फी के द्वारा काली मंदिर मुरलियाचक के परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वशिष्ठ नारायण झा ने की इस मौके पर स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर ‘बचोल’, बिस्फी मण्डल अध्यक्ष राम सकल यादव, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव, महासचिव जीवन झा, संयोजक सच्चिता नंद चौधरी, दिवाकर लाल दास, सत्यनारायण यादव शंकर प्रसाद, विनय झा, मो० मुन्ना, मो० मेहनाज, रंजीत कुमार ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पंचायत चुनाव एवं दुर्गा पूजा के मद्देनजर शान्ति भयमुक्त माहौल को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

मधुबनी : जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पंचायत चुनाव एवं दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति व भयमुक्त माहौल स्थापित करने के लिए थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसआई सचिन कुमार एवं एएसआई विनय कुमार झा मुख्य रूप से भाग लिया। फ्लैग मार्च योगिया, पद्मा, सिधपकला, तेनुआही, खाजेडीह होते हुए लदनियां पहुंचे।

चौक चौराहे, जगह जगह लोगों से कोविड-19 गाइड लाइन पालन करते हुए माता दुर्गा जी का पूजा अर्चना करने को कहा। उन्होंने कहा कि डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर रोक है। पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में निषेधाज्ञा लागू है, बेवजह भीड़ नहीं लगावें। पंचायत चुनाव हरहाल में निष्पक्ष और भयमुक्त होगा, उपद्रवियों पुलिस की पैनी नजर है।

आरओ (पं०) सह बीडीओ द्वारा संवीक्षा में गलत निर्णय के खिलाफ आज पद्मा में एनएच 227 हुआ जाम

मधुबनी : आरओ (पं०) सह बीडीओ लदनियां द्वारा नामनिर्देशन पत्र संवीक्षा में पद्मा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी लीलम देवी का नामनिर्देशन पत्र अमान्य घोषित के विरोध में सोमवार की सुबह 7 बजे से पद्मा चौक पर एनएच 227 (104) जाम किया गया।

अभ्यर्थी लीलम देवी का आरोप है कि आरओ सह बीडीओ लदनियां नॉमिनेशन पत्र मेरा जाति प्रमाण पत्र गलत मानकर अमान्य घोषित कर दिया गया है। हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य है कि हम बासोपट्टी अंचल के कौआहा निवासी असीस पासवान की पुत्री है। मैं अनुसूचित जाति से आती हैं। सीओ बासोपट्टी द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि आरओ (पं०) सह बीडीओ लदनियां के गलत निर्णय के विरोध में सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया है।

बेलन्योती संपन्न, अब खुलेगा मैया का पट

मधुबनी : जिले भर के पूजा पंडालों में आज बेलन्योती पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। पारंपरिक वाद्य यंत्र व शंख वादन के बीच डोली लेकर निर्धारित बेल वृक्ष के पास पहुंच कर जोड़ा बेल की पूजा की। पूजित बेल को कल अहले सुबह तोड़ कर मां को नेत्र ज्योति देने के साथ आम लोगों के दर्शन को मां के दरबार का पट खोल दिया जाएगा।

दुर्गा समिति इस वर्ष कोरोना के बाद ये पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमतौर पर प्रचलित विधिविधान से कुछ अलग ये पूजा की परम्परा रही है। जहां प्रतिपदा से ही माता दुर्गा के दर्शनार्थ पट खोल दिया जाता है। जबकि प्रतिमा विसर्जन विजयादशमी के अगले सुबह की जाती है।

एसएसबी ने अलग अलग जगहों से दो तस्कर को किया गिरफ्तार, थाना पुलिस को किया सुपुर्द

मधुबनी : जिले के हरलाखी में एसएसबी 48वीं बटालियन हरिणे कैंप के जवानों ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। नेपाल से बाइक पर दो किलो गांजा लेकर भारत में प्रवेश कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उक्त तस्कर नेपाल के धनुषा जिला के जटही थाना के नगराइन गांव के राम ललित मंडल बताये गए है। तस्कर बॉर्डर पीलर संख्या 280 के रास्ते नेपाल से बाइक में दो किलो गांजा छुपाकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, जहां एसएसबी के जवानों द्वारा गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं दुसरी ओर आज एसएसबी गंगौर के पीलर संख्या 289/25 से लगभग 100 मिटर भारत की ओर गंगौर गांव के पास एक साइकिल पर तस्कर 300 बोतल शराब लादकर प्रवेश कर रहा था, जहां एसएसबी के जवानों द्वारा धर दबोच लिया गया और स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। शराब तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में बताया गया है।वही थाना अध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एस एस बी 48वीं वाहिनी द्वारा सुपुर्द दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जयनगर स्पोर्ट्स कमेटी के खिलाड़ियों एवं नौजवानों द्वारा जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

मधुबनी : जिले के जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि हमारे देश में कोई भी ऐसी जगह नहीं है, जहां पर कूड़ा-करकट नहीं फैला हुआ है। हमारे भारत देश के हर शहर, हर गांव, हर एक मोहल्ला, हर एक गली, कूड़े- करकट और गंदगी ओं से भरी पड़ी है।

जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करने, सौंदर्यीकरण एवं स्टेडियम निर्माण को लेकर सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सप्ताहिक स्वच्छता अभियान के माध्यम से आकृष्ट कराया जा रहा है। जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान को ही नहीं जयनगर को भी सुंदर बनाने का काम करेंगे

“गंदगी को दूर भगाओ-जयनगर को सुंदर बनाओ”

इस मौके पर जयनगर स्पोर्ट्स कमेटी कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सचिव सुजीत उर्फ सोनू हंस, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह, बसंत कुमार मेहरा, पंकज कुमार मेहरा, मुकेश कुमार, रोशन कुमार, पवन सिंह, नारायण पासवान, दिनेश पासवान, शुभम कुमार, आशीष सिंह, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार, रौशन चौधरी, पवन सिंह, सुरेश पासवान, पुरुषोत्तम महतो इत्यादि खिलाड़ियों के द्वारा जयनगर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है।

पंचायत निर्वाचन-2021 में विधि-व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था व ग्रामीण आम लोगों एवं मतदाताओं में भय का माहौल

मधुबनी : बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत न्यायालय, समाहर्ता, मधुबनी द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन-2021 में विधि-व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था व ग्रामीण आम लोगों एवं मतदाताओं में भय का माहौल के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्व/सक्रिय अपराधकर्मी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से साठगांठ रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3, उपधारा-3 के अंतर्गत मधुबनी जिला में आसन्न पंचायत चुनाव-2021 को शांत एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण (पंचायत चुनाव के अंतिम चरण) होने तक के लिए जिला- मधुबनी थाना बदर किया गया है।

उल्लेखित तथ्यों के आधार पर आपराधकर्मी का सूची निम्नवत हैरू-

1. जय प्रकाश उर्फ वकील राय, पिता-हरिद्वार राय, सा॰-भौआड़ा, थाना-नगर, जिला-मधुबनी।

2. प्रदीप महतो, पिता-जंगली महतो, सा॰-रामपट्टी, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

3. मजलूम अंसारी, पिता-स्व॰ ताही अंसारी, सा॰-चपाही, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

4. रियासत अली उर्फ कल्लू, पिता-स्व॰ हबीबूल रहमान, सा॰-सुगौना, थाना-रहिका, जिला-मधुबनी।

5. मो॰ अख्तर, पिता-मो॰ तस्लीम, सा॰-गौसनगर, थाना-राजनगर, जिला मधुबनी।

6. नीतीश कुमार राय उर्फ बाबा, पिता-विलक्षण राय, सा॰-एकम्मा, थाना-राजनगर, जिला मधुबनी।

7. नीतीश कुमार झा, पिता-मिथिलेश झा, सा॰-रामपट्टी बिसहरा, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

8. उमेश महतो, पिता-भोला महतो, सा॰-रामपट्टी, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

9. ललन सिंह, पिता-रामचन्द्र सिंह, सा॰-नवादा, थाना-सकरी, जिला-मधुबनी।

10. प्रमोद महतो, पिता-गणेश महतो, सा॰-जे.पी. कॉलोनी, थाना-नगर, जिला-मधुबनी।

11. जंगली महतो, पिता-भोला महतो, सा॰-रामपट्टी, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

12. मो॰ इस्लाम, पिता-स्व॰ मो॰ नवीजान, सा॰-मौआही, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

13. जाली उर्फ मुर्तुजा, पिता-मो॰ अब्बास, सा॰-गौसनगर, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

14. दिनेश यादव, पिता-राम भरोस यादव, सा॰-सप्ता, थाना-रहिका, जिला-मधुबनी।

15. महेश मंडल, पिता-शंभु मंडल, सा॰-रघुवीर चक, थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी।

उक्त सभी अपराधकर्मी को आदेश दिया गया है की वे आदेश प्राप्ति के तिथि से प्रत्येक तिथि को सदेह उपस्थित होकर अपने-अपने सम्बंधित थाना में 10ः00 बजे पूर्वांहन से 11ः00 बजे पूर्वांहन तथा संध्या 05ः00 बजे से 06ः00 बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे एवं सम्बंधित प्रखंडो के चुनाव में मतदान की तिथि के दिन अपने मत का प्रयोग करने की स्तिथि में सम्बंधित थानाध्यक्ष को, मतदान केंद्र पर पहुंचने हेतु यात्रा रूट, चलने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा, तदुपरांत थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त के हीं मतदान केंद्र पर मतदान करने हेतु प्रस्थान करेंगे।

जेई ने विभिन्न गांव के 8 लोगों के विरुद्ध करीब 1लाख 15 हजार रुपये के विद्युत ऊर्जा क्षति पहुंचाने के आरोप में किया केस

मधुबनी : जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में करीब 1 लाख 15 हजार रुपये का विद्युत उर्जा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत कनीय अभियंता विद्युत पंकज कुमार शर्मा ने विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में महुलिया, कुमरखत, खाजेडीह एवं महुआ गांव के 8 लोगों के विरुद्ध लदनियां थाना में केस दर्ज करवाया है।

थाना में दर्ज केस के मुताबिक लदनियां थाना क्षेत्र विद्युत ऊर्जा चोरी पर नकेल कसने को लेकर सतपाल सिंह सहायक अभियंता विद्युत जयनगर ने 6 अक्टूबर को छापेमारी दल गठन किया। जिसमें जेई पंकज कुमार शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत जयनगर सतपाल सिंह, राज शेखर रंजन, मोहन कुमार एवं प्रमोद कुमार को सदस्य नामित किया। छापेमारी में महुलिया गंब के हीरालाल मंडल पर 11हजार 201 रुपये, छेदी साह पर 15 हजार 85 रुपये, दिनेश यादव पर 9 हजार रुपये के विद्युत उर्जा क्षति पहुंचाने का आरोप है।

कुमरखत गांव के राम सफल यादव पर 7 हजार 422 रुपये, रघुनाथ प्रसाद यादव पर 11 252 रुपये, सेब लाल यादव के विरुद्ध 9 हजार 40 रुपये, विद्युत उर्जा क्षति का आरोप है। खाजेडीह गांव के जितेन्द्र कुमार सुमन पर 31 हजार 451 रुपये एवं महुआ गंब के रामजतन राउत के विरुद्ध 19 हजार 233 रुपये विद्युत उर्जा क्षति करने का आरोप है यानी कुल 1 लाख 13 हजार 684 रुपये का विद्युत उर्जा क्षति पहुंचाया गया है।

सवा करोड़ की लागत से हरिद्वार के तर्ज पर मधुबनी जिले में बनेगा मनसा देवी माता मंदिर

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के हरिपुर बख्शी टोल में मनसा देवी मंदिर का निर्माण हो रहा है। मनसा देवी को विषहरा माता का स्वरूप कहा जाता है। भगवान शंकर की शिष्या शैवी के रूप में इनकी मान्यता है। हरिद्वार में स्थित सिद्ध पीठ मनसा देवी मन्दिर की तर्ज पर यह मन्दिर बन रहा है। 70 फीट लंबा और 33 फीट चौड़ा मन्दिर प्लिंथ तक बन चुका है।

22 अक्टूबर से मन्दिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव प्रोफेसर डाॅ इंदिरा झा ने बताया कि उड़ीसा के कारीगरों द्वारा गर्भ गृह का निर्माण होना है। उड़ीसा के प्रसिद्ध लिंगराज मन्दिर की तरह मन्दिर के शिखर और दीवारों पर शेर, प्रकृति और देवी-देवताओं की आकृतियां होंगी। एक लाख ईंट से गर्भ गृह का निर्माण होगा। गर्भ गृह की दीवार चार फीट मोटी होगी। कोई पिलर नहीं होगा।

10 फीट लंबा और उतना ही चौड़ाई वाले गर्भगृह के चारों ओर 6 फीट का परिक्रमा क्षेत्र होगा। गर्भ गृह की शिखर तक ऊंचाई 55 फीट होगी। मन्दिर का दूसरा शिखर 35 फीट ऊंचा होगा। गर्भ गृह के सामने सभागृह होगा। उड़ीसा शैली में मन्दिर की दीवारों को खुरेदकर देवी-देवताओं और प्रकृति की अनुकृतियाँ बनाई जाएगी। मन्दिर के शिखर पर शेर की चार अनुकृति होगी। प्रवेश द्वार पर ऐसे दो शेर होंगे। शेर की दो अनुकृति सभा गृह के मुख्य खंभों पर होगी। इस तरह मन्दिर में अनुकृति स्वरूप आठ शेर होंगे। मन्दिर की अनुमानित लागत सवा करोड़ रुपये है।

पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती 17 साल की अवस्था तक हरिपुर बख्शी टोल में रहे थे। उसके बाद साधु-सन्यासियों के बीच रहकर धर्म-आध्यात्म में रम गए। वे आदि शंकराचार्य द्वारा ढ़ाई हजार साल पूर्व सनातन धर्म के वेद-सम्मत संचालन के लिए स्थापित चार पीठों में एक पूर्वाम्नाय गोवर्द्धन मठ पुची पीठ के शंकराचार्य पद पर तीन दशकों से आसीन हैं।

मंडन मिश्र के बाद मिथिलांचल और बिहार की मिट्टी में अवतरित वे दूसरे शंकराचार्य हैं। हरिपुर बख्शी टोल के ग्रामीणों की मान्यता है कि स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती बाल्यकाल में गांव में स्थित विषहरा माता के मन्दिर में बहुत समय गुजारते थे। सर्पदंश से ग्रसित व्यक्ति के शरीर पर वहां की मिट्टी छिड़ककर वे उसे विषमुक्त कर देते थे। उसी मन्दिर से सटे विषहरा माता की मूर्ति स्वरूप मनसा देवी मन्दिर का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन मन्दिर के दूसरी तरफ विशाल सरोवर है, जिसका सौंदर्यीकरण कार्य राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक वर्ष पूर्व तेनुआही-सिधपकला सड़क शिलान्यास के निर्माण कार्य शुभारंभ नहीं, लोगों में भारी असंतोष

मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक वर्ष पूर्व शिलान्यास के बाद भी तेनुआही-सिधपकला कमल नहर तक पीडब्ल्यूडी स्तर से (आरसीडी) सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है। बताते चलें कि 22 सितंबर 2020 को उक्त सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट से किया था।

तत्कालीन विधायक सह पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत के प्रयास पर सामरिक दृष्टि के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त सड़क को निर्माण कार्य के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिया था। उक्त सड़क की लंबाई साढ़े पांच किलोमीटर एवं चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है। सड़क निर्माण में अनुमानित लागत 8 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपये पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में बिलम्ब का एक और कारण पूर्व में उक्त सड़क ग्राम कार्य विभाग के जिम्मे था, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग से अधिग्रहण करवाया गया।

उक्त सड़क को खजौली तक पीडब्ल्यूडी विभाग को अधिग्रहण करवाया जाना है। एनओसी नहीं मिलने के कारण फस्ट फेज में तेनुआही चौक- सिधपकला कमला नहर तक होगा। सिधपकला से खजौली तक ग्रामीण कार्य विभाग से पीडब्ल्यूडी को अधिग्रहण के लिए एनओसी दिलाने के लिए प्रयास जारी है। विभागीय कार्यपालक अभियंता मधुबनी से संपर्क करने पर बताया कि टेंडर फाइनल स्टेज पर है। एक माह के बाद सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ हो जाना चाहिए।

सुमित कुमार की रिपोर्ट