02 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

व्यवहार न्यायालय में शनिवार से आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव पर चर्चा

नवादा : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नवादा न्यायमंडल में 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर, तक आयोजित कार्यक्रम की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने  पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवकं को दी। लोक अदालत भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य गरीब, कमजोर महिलाओं बच्चों तथा आमलोगों में विधिक जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद को विधिक सेवा प्रदान करना  है। साथ ही लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देना है।

मन से धरातल पर काम करने और संवेदनशीलता के साथ सहयोग करने की अपील किया। अमृत महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम बताया कि प्रत्येक प्रखंड एवं गॉव पहुॅचकरं लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को प्राधिकार की ओर से प्रभात फेंरी निकाली जायेगी। जो व्यवहार न्यायालय से निकल कर समाहरणालय तक जायेगी।

swatva

4 एवं 5 अक्टूबर को  जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में जागरूक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिये दो पैनल अधिवक्ता तथा पॉच पीएलभी को प्रतिनियुक्त किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता डा0 संजय कुमार मिश्रा, भारत भूषण सिन्हा, साजीद अयुब खान, निरंजन कुमार, अनिल कुमार, नीशा गुप्ता, रामाशिष प्रसाद, कौशलेन्द्र कुमार एवं अखिलेश नारायण एवं अन्य पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं कर्मी राकेश कुमार, राम अखिलेश पासवान, सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभिजीत कुमार, अली शब्बीर हसनैन, अनिकेष, दिवाकर, उपस्थित थे।

बारिश ने चार घरों का छीना आशियाना

नवादा : जिले में तीन  दिनों से लगातार बारिश होने से लोगों का जीना मुहाल रहा। अत्यधिक बारिश होने से कई परिवार का आशियाना गिर गया। परिवार बेघर होने की स्थिति बन गयी है। बीते रात गुरूवार को नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के  कहुआरा पंचायत में चार गरीब परिवार का घर गिर गया। गनीमत रही कि कोई भी परिवार हताहत नहीं हुआ। इस घटना में कहुआरा गांव में एक व हरनारायणपुर गांव में तीन परिवार का घर बारिश से ध्वस्त हो गया है।

बताया जाता है कि कहुआरा गांव में स्व0 राघो पासवान का पुत्र सहदेव पासवान व हरनारायणपुर गांव में स्व0 पूना महतो का पुत्र महेन्द्र प्रसाद का मिटटी का घर पूरी तरह घ्वस्त हो गया, वही हरनारायणपुर गांव के शैलेश कुमार,रंजीत कुमार की पत्नी रेखा देवी का वर्षा होने से घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। सभी पीडित परिवार अपने अपने घर में सोये हुए थे। तभी हादसा हुआ। अचानक घर गिर जाने से परिजन भयभीत होकर बाहर निकलें और घर से निकलकर अपने घर की स्थिति को देखा,तो देखकर अवाक रह गये। सभी परिवार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोंषण करते हैं। पीडित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

डायवर्सन टुटा,आवागमन बाधित

नवादा : जिले के नारदीगंज- गोंदापुर जाने वाली मार्ग मेंं अषाढ़ी गांव के समीप बना डायवर्सन गुरूवार की रात में टुट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है। ऐसा तीन  दिनों से लगातार बारिश होने से नदी में पानी के तेज बहाव के कारण हुआ। डायवर्सन का निर्माण नारदीगंज-गोंदापुर जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर नदी में डायवर्सन बनाया गया था।

उक्त स्थल पर नदी में पुल का निर्माण कार्य जारी है। इसके पूर्व भी दो बार इस गांव के समीप अधिक बारिश होने से डायवर्सन टुट गया ।था,तब सड़क निर्माण कर रहे अभिकर्ता के माध्यम से डायवर्सन का निर्माण कर यातायात को बहाल किया गया था।
यह सड़क मार्ग प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय जाने का सुगम मार्ग हैॅ। स्थानीय लोगों ने डायवर्सन निर्माण् करने की मांग जिला प्रशासन से किया है, ताकि सुगमतापूर्ण तरीके से लोग यात्रा कर  सकें।

अंतर्राट्र्रीय बुजुर्ग दिवस मना

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित पेंशनर भवन में शुक्रवार को अंतर्राट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद  ने किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा बृद्धजन भविय के मार्गदर्शक होते हैं,उनके बताये गये मार्ग पर चलकर आज  के युवावर्ग ज्ञान को अर्जित करें,और समाज को आगे बढाने में अपनी भूमिका को निर्वाहृन कर सकें।

कहा गया बुजुर्गो के पास अनुभव का संचित भडार रहता है। जिसे लेकर हर व्यक्ति परिवार का भविष्य व मार्ग प्रशस्त करें,और जीवन में आगे बढने का संकल्प लेकर समाज  व राष्ट्र के मुख्यधारा में जुड़ सकते है,और स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत की सपना साकार को कर सकते है। मौके पर मुन्द्रिका प्रसाद सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह,परमेश्वर राम,कैलाश प्रसाद,रामशरण सिंह,सियाशरण दास,वीरेन्द्र प्रसाद समेत अन्य पेंशनरों ने अपने विचार को व्यक्त किये।

पड़रिया गांव की बेटी को आईएएस बनने पर लोगों ने किया सम्मानित

नवादा : जिले के पेंशनर भवन नारदीगंज में शुक्रवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अवसर था नारदीगंज पंचायत की पड़रिया व हम सबों की बेटी अर्चना कुमारी ने संध लोक सेवा आयोग की 2021 में आयोजित परीक्षा में 110 वीं रैंक हासिल कर लोगों को गौरवान्वित किया है। अर्चना कुमारी आईएएस बनने पर पहली वार नारदीगंज पहंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर स्थानीय बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने ढोल बाजे के साथ स्वागत किया,और पुष्पगुच्छ भेंट कर मान सम्मान बढाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद व मंच संचालन समाजसेवी राजकुमार कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि बेटियां भी बेटे से कम नहीं होती है,इस मुकाम को हासिलकर प्रखंड के साथ समाज व परिवार को मान सम्मान को बढाकर हमलोगों को गौरवान्वित की। हमलोगों को गर्व है, समाज के लिए प्रेरणा बन गयी। आईएएस पद पर चयनित अर्चना ने कहा कि अपने घर के बच्चों को भावनात्मक समर्थन करेंं,पैसे खर्च करने के साथ ही पढ़ाई की बिम परिस्थिति में मित्र बनकर उसका हौसला को बढ़ाये,ताकि वह मनोबल को ऊंचा कर कड़ी मेहनत करें,और उच्च शिखर पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करें,उच्चतम शिखर पर पहुंचने के लिए भावनात्मक सहयोग अपेक्षित है।

हमारे पिता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद ने हमारे साथ काफी भावनात्मक सहयोग दिये,और कड़ी मेहनत कर सकें,आज उसी का परिणाम है कि हम अपने गांव समाज को मान बढ़ाने मे सफल हो पाये है।आप सभी लोगो ने अपनी बेटी अर्चना को प्यार व सम्मान दिये है,उससे काफी अभिभूत हूं। मौके पर सीओ अमिता सिन्हा,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद,पेंशनर समाज सचिव श्रीकांत सिंह,पूर्व प्रधानाध्यापक अलखदेव प्रसाद, शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद,पूर्व सरपंच डा0 किशोरी प्रसाद,सरपंच प्रवेश रविदास, पूर्व उपप्रमुख्य बच्चू प्रसाद,शिक्षक सुरेश प्रसाद गुप्ता,मुखिया रणविजय पासवान,कमलेश कुशवाहा,मोती प्रसाद, कपिलदेव सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र प्रसाद, बिनोद प्रसाद गुप्ता, अशोक प्रसाद गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, चंद्रिका प्रसाद सिंह, अरूण यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

कंटेनर में छिपाकर लाये जा रहे 7930 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, वाहन जब्त

नवादा : शराबबंदी के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा प्रतिदिन नए तरकीब अपनाए जा रहे हैं। कभी सब्जी के बीच में छुपाकर तो कभी कंटेनर वाहन में छुपाकर झारखंड समेत अन्य राज्यों से शराब लाया जा रहा है, जबकि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशन में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। धंधेबाजों को पकड़ कर जेल भी भेजा जा रहा है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में नरहट थाना क्षेत्र के गारो बिगहा गांव रेलवे गुमटी के पास छापेमारी की गई। सड़क के किनारे लगा अंग्रेजी शराब से लदा आइसर कंपनी का कंटेनर वाहन जब्त कर लिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरहट थाना क्षेत्र के गारो बिगहा गांव में कंटेनर वाहन से अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। गारो बिगहा गांव में रेलवे गुमटी के पास सड़क किनारे अंग्रेजी शराब से लदा वाहन को खाली किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज वाहन छोड़कर फरार हो गया। कंटेनर वाहन से 165 कार्टन में 180 एमएल ट्रिपल एक्स ब्रांड का 7920 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में एसआइ गुड्डू कुमार, पुष्पा कुमारी, मनोज कुमार समेत उत्पाद व पुलिस के जवान मौजूद थे।

कहरिया पथ पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर गतिरोध बरकरार

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के डुमरी गांव में 350.06 लाख रुपये की लागत से बन रहा आरसीसी पुल निर्माण विवाद पर दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा। डुमरी गांव के लोग गांव के स्कूल के समीप से हीं पुल निर्माण कार्य के लिए अड़े रहे। गांव के सैंकड़ों महिला-पुरुष मिलकर निर्माण स्थल पर पहुंच कार्य आरंभ करने के समर्थन में जुट गये। डुमरी व आसपास के ग्रामीण रामजतन सिंह, गोलू सिंह, रिकू सिंह, प्रभु राजवंशी, आनंदी सिंह, बाल्मीकि सिंह, सुरजीत महतो, पिकू सिंह, सुधीर यादव, चमेली देवी, दुलारी देवी, बसंती देवी, वीरेंद्र यादव, दिनेश कुमार, रंजीत यादव, प्रवीण कुमार, जय सिंह आदि लोगों ने एकसुर में कहा कि जिस जगह के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है, पुल का निर्माण वहीं होना चाहिए।

कहा कि 4-5 बर्ष पूर्व ही इस स्थल पर पुल निर्माण के लिए जमीन की पैमाईश हुई थी। यहां पर पुल निर्माण होने से डुमरी गांव सहित विवाद कर रहे अचलपुर, चकपर, तरौनी, मुर्गियाचकदोना डिहुरी सहित अन्य गांवों के लोगों को सहुलियत होगी। रामजतन सिंह ने कहा कि यदाकदा एन एच 82 के जाम रहने कि स्थिति में राहगीर व पर्यटक लोग भी आते रहते हैं तथा वैसी स्थिति में  यह बाईपास का कार्य करता है। जबकि अचलपुर कहरिया के बीच संपर्क पथ भी नहीं हैं। उक्त पुल निर्माण को लेकर विवाद दोनों ओर देखा जा रहा है।

बता दें कि अचलपुर, चकपर व तरौनी के लोगों ने उक्त पुल को कहरिया बेलदरिया स्थित मलाह थान से अचलपुर चकपर के बीच से गुजरे तिलैया नदी के उपर पुल निर्माण के लिए आवाज बुलंद किया था। गांव लोगों का कहना है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार वित्त परियोजना के तहत तिलैया नदी के उपर कहरिया बेलदरिया मलाह थान से अचलपुर के लिए बनाया जाना था लेकिन संवेदक अब इसे कागजों मे हेराफेरी कराकर इसे डुमरी गांव मे बना रहा है जो गलत है। इधर संवेदक ने स्पष्ट बताया था कि योजना में तिलैया नदी के उपर टी 01 से कहरिया कहरिया पथ पर लिखे जाने के कारण परेशानी हुई थी।

शुरुआत में कहरिया बेलदरिया गांव में हीं प्लांट गिरा था जिसपर डुमरी गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया था जिसपर जांच हुई थी। जांच में पटना से आये अधिकारियों ने अक्षांश, देशांतर के तहत क्लियर किया कि डुमरी गांव में हीं पुल बनने कि स्वीकृति प्राप्त हुई है। वरीय लोगों के आदेश के बाद हीं डुमरी गांव में पुल का निर्माण करने के लिए प्लांट गिराया गया है।

पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित

नवादा : जिले के नारदीगंज बिक्कु सड़क मार्ग पर नारदीगंज कॉलेज के समीप पुलिया बीते रात शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। ऐसा तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश होने से हुआ है। पुलिया का निर्माण बरहगईयां पईन पर किया गया था।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण दो दशक पहले हुआ है,जो दो वर्ष से पुलिया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में था, लेकिन किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने रूचि नहीं लिया,जिस वजह से बारिश ने पुलिया को आधा क्षतिग्रस्त कर दिया।

बताया जाता है कि बरहगईयां पैन में अधिक पानी आने पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। इस सड़क मार्ग से सहजपुरा,बिक्कु,जफरा,गोंदरा समेत अन्य गांव के ग्रामीण गुजरते है। इन सभी गांवों के ग्रामीणों का आवागमन का मुख्यमार्ग भी है। इस मार्ग से पैदल राहगीरों के अलावा छोटी वाहनों का भी आवागमन होता है। साथ ही साथ तिलैया नदी से बालू का उठाव करने के लिए प्रतिदिन दर्जनों टै्रक्टर इसी रास्ते से गुजरते हैं। सरपंच प्रवेश रविदास सहजपुरा निवासी बिनोद सिंह,नवीन सिंह,बिक्कु निवासी संतोष सिंह,गोंदरापर निवासी आनंदी यादव ने उक्त स्थल पर नये पुलिया का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है ताकि आवागमन करने वाले लोगों को सहुलियत मिल सकेंं।

कुदरत ने फिर चार घरों पर ढाया कहर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखड में कुदरत का खेल जारी है। पिछले दो दिनों से गरीब परिवार का आशियाना उजड़ रहा है। गरीब परिवार बेघर होने की स्थिति मे आ गये हैं। ऐसा तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश होने से लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि बीते रात शुक्रवार को कहुआरा पंचायत में बारिश ने तांडव मचाया। लगातार झमाझम बारिश ने चार गरीब परिवार का घर ध्वस्त कर दिया। वैसे कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। घटना में कहुआरा टोला भटबिगहा में दो व हरनारायणपुर गांव में एक,गढही गांव में एक परिवार का घर बारिश से ध्वस्त हो गया।

बताया जाता है कि कहुआरा टोला भटबिगहा गांव में राजो मांझी व साधु मांझी, हरनारायणपुर गांव में नरेश प्रसाद की पत्नी रासो देवी के अलावा गढही गांव में जानकी  यादव की पत्नी बरती देवी का मिटटी का घर गिरकर घ्वस्त हो गया। सभी पीडित परिवार अपने अपने घर में सोये हुए थे तभी हादसा हुआ। घटना के बाद सभी परिवार चिंतिंत व परेशान हो गये। सभी परिवार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोंण करते हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 30 सितम्बर 2021 की रात में इसी पंचायत में चार गरीब परिवार का आशियाना अधिक बारिश होने उजड़ गया। जिसमें कहुआरा गांव में सहदेव पासवान, हरनारायणपुर गांव में शैलेश कुमार, रेखा देवी के अलावा महेन्द्र महतो का घर क्षतिग्रस्त हो गया था। पीडित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

60 लीटर महुआ शराब का हुआ विनष्टिकरण

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर डीएम के निर्देशानुसार शनिवार को नारदीगंज थाना परिसर में देशी शराब का विनष्टिकरण किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विभिन्न कांडों मे बरामद देशी महुआ शराब को पुलिस ने जमींदोज किया।

वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार पांडेय की मौजूदगी में पुलिस ने 60 लीटर महुआ शराब का विनष्टिकरण किया। मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

डायरिया की चपेट में आने से तीन की मौत, तीन रेफर , दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत फरहा गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गई  है। 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार पाए गए   हैं। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्सकों द्वारा 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया। शुक्रवार से देर रात अस्पतालों में लगातार मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।

परिजनों ने बताया कि अब तक 3 लोगों की मौत हुई। गांव के बसंत रविदास ने बताया कि कुसुम देवी, 9 वर्षीय खुशी कुमारी, 10 वर्षीय सविता कुमारी की मौत हुई है।इसके साथ ही अस्पताल में बीमार सौदागर रविदास, रविंदर, सोनू, सूमो देवी,कुसुम देवी, सुरेंद्र आदि कई लोगों का इलाज सदर  अस्पताल में की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी नवादा सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर गांव में ही  लोगों का इलाज व जांच कराने की मांग की है।

गांधी जयंती के अवसर पर विधायक ने किया अस्पताल में रोगियों के बीच फलों का वितरण

नवादा : नगर के  भी.आई.पी. कॉलनी रोड स्थित श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में आज गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर पुष्पांजली के बाद राजद विधायक विभा देवी ने सदर अस्पताल पहुँच कर भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया और उनके बीच मौसमी फल तथा बिस्कुट का वितरण किया।

उन्होंने सीएस से मिल कर अस्पताल में साफ-सफाई और बेड पर पड़े मरीजों का बेहतर देखभाल का निर्देश दिया। विभिन्न वार्डों में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए विधायक ने बताया कि कई प्रयासों के बावजूद यहां की स्थिति सुधर नहीं पा रही है जो चिंता का विषय है। खास कर बेड पर बिछावन तक उपलब्ध नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की विफलता को दर्शाता है। इस संबंध में बिहार सरकार के उच्च अधिकारियों के अलावे विभागीय मंत्री को भी चिट्ठी लिखकर यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया तथा इसे दुरुस्त करने की मांग की गई।

उन्होंने मरीजों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं आपके लिए अस्पताल में बेहतर से बेहतर व्यवस्था के लिए लड़ती रहूंगी। मौके पर नरेश चन्द्र शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह , संजय मारुती, तौकीर शहंशाह, राकेश सिन्हा, दिनेश कुमार अकेला, शशिभूषण शर्मा, शम्भु विश्वकर्मा , अमित कुमार चंद्रवंशी, मनोज वर्णवाल, लालकेश्वर यादव, भोला यादव, पंकज यादव, धीरन्द्र यादव, राजेश यादव, पप्पू यादव ,अलखदेव यादव, आदि सामाजिक कार्यकर्त्ता और ट्रस्ट के अधिकारी शामिल थे।

शिक्षक व समाजसेवी सहित दर्जनभर लोगों ने किया रक्तदान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोह में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, समाजसेवी सहित लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान रोह के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी डॉ राजकिशोर प्रसाद, रोह थानाध्यक्ष संतोष कुमार, कानन प्रिया, संस्थान के जिलाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, महामंत्री जितेंद्र प्रताप जीतू  ने किया।

मौके पर इन्हें संस्थान की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर में रोह हिन्दी बालक के शिक्षक सतीश कुमार, आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला,  रोह बाजार निवासी अमित कुणाल उर्फ बाबुल, मनीष कुमार, अमित सिंह, संजीत कुमार, गोयठाडीह के संतोष शर्मा, नीतीश कुमार उर्फ टूटू सिंह, रोह निवासी मनोज कुमार चौधरी सहित दर्जन भर लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर संस्थान के मीडिया प्रभारी ऋषि राज, उदय विश्वकर्मा, पप्पू यादव, वरीय नागरिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे।

गांधी-शास्त्री जयंती पर समाजसेवी ने किया फल का वितरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोक प्रखंड में गांधी जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। मौके पर वरीय नागरिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी रंजीत कुमार मुन्ना ने गांधी-शास्त्री की जयंती पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोह में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि गांधी शास्त्री हमेशा गरीबों व जरूरतमंद लोगों को मदद करने का काम किया है। वहीं आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिखरपुर,रेड रोज पब्लिक स्कूल कुम्हरावां, इंटर विद्यालय ओहारी आदि में जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here