हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत रौजा मोहल्ला पीर बाबा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया| उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी युवक मोती टोला निवासी विजय यादव का 22 वर्षीय पुत्र विकास यादव है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम शाम वह रौजा मोहल्ला मोड़ के समीप खड़ा था तभी दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और बोला कि तुम यहां क्यों खड़ा है। इसके बाद उसने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छान-बीन शुरू कर दी है| घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है|
बाढ राहत और फसल क्षतिपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री का पुतला दहन
आरा : भाकपा माले ने बाढ़ रिलीफ कार्य चलाने में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की विफलता, किसानों को बिना भेद के फसल क्षति देने की मांग के साथ आज जिला कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला और आरा बस स्टैण्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।भाकपा माले ने मांग की है कि सरकार बाढ़ ग्रस्त जिलो को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर किसानों के सभी प्रकार के कर्ज और लगान माफ करे|
आरा बस स्टैण्ड पर एक सभा का आयोजित हुयी जिसे संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार बाढ़ मे जनता के जान माल के भारी नुकसान के प्रति गंभीर नही है और यही कारण है कि सरकार बाढ़ राहत कार्य चलाने मे पुरी तरह नाकाम है।
माले नेता ने कहा कि सरकार किसानों के कर्ज और लगान माफ करे तथा फसल बर्बाद होने की वजह से फसल क्षति का सरकार प्रति ऐकड़ पचीस हजार मुआवजा दे तथा सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हजार और दो क्विंटल राशन उपलब्ध कराये. माले नेता ने कहा कि इस बाढ़ की विभिषिका मे आरा प्रखंड मे एक दर्जन से अधिक लोगों की डुबने से मौत हुई है पर अब तक सरकार व उसका आपदा विभाग मुआवजा नहीं दिया है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट