25 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

यादव सेना के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर लोगो ने दी बधाई

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में यादव सेना के जिला अध्यक्ष पद पर मधुबनी जिले का बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भगौती गाँव निवासी मंटु कुमार यादव को मनोनीत किये जाने लोगो ने दी बधाई। वही यादव सेना के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने प्रदेश सचिव बिहार अमरेश कुमार यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने संघर्षशील और ऊर्जावान कार्यकर्ता के हाथों में जिला का नेतृत्व सौंपा है।

उम्मीद करते है कि जिले में संगठन को एक नई दिशा एवं काफी मजबूत से कार्य करने का अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्गों के जाती में जाती संगठन हैं, जिससे उनका एकता उनकी ताकत होती है।

swatva

हम यादव जाती कृष्ण यदुवंसी कुल से है, जिन्हें हर जाती के लोग पूजते है। इसी प्रकार यादव सेना यादवों शक्ति का एकजुटता दिखाने का कार्य करेंगे। बधाई देने वालों में रंजन यादव, आनंद यादव, सुधीर यादव, मंजू यादव, सिमा यादव, पत्रकार राकेश कुमार यादव, बिमलेश यादव, गुलाब यादव, लाल मोहन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।

अब मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति का किया जायेगा कोविड 19 टीकाकरण

मधुबनी : जिले में वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने तथा तीसरी लहर की संभावनाओं से निपटने को लेकर टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। विभाग का प्रयास है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाये। इसी कड़ी में विभाग ने एक नयी पहल की शुरुआत की है।

बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इस संबंध में अपर निदेशक (प्रतिरक्षण) सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैसे नागरिक जो मानसिक रोग से ग्रसित है तथा बालिका गृह, नि: सहाय, भिखारी, घुमक्कड़ को चयनित कर योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा।

तैयार की जायेगी लाइन लिस्टिंग:

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिलान्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से समन्वय स्थापित पर उक्त स्थान में ही विशेष सत्र आयोजित कर कोविड-19 टीकाकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त बालिका गृह, नि:सहाय, भिखारी, घुमक्कड़ व्यक्तियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्रों में आशा तथा शहरी क्षेत्रों में आशा, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी आदि के माध्यम से एकत्रित कर लाभार्थी के घर के समीप कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाए।

विभिन्न संस्थाओं से ली जायेगी मदद :

इस अभियान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं यथा: सोशल वेलफेयर, स्थानीय स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय| तैयार लाइन लिस्ट के अनुसार निर्देश का अनुपालन कर कोविन पोर्टल पर सत्र निर्धारित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही इस श्रेणी के लाभार्थियों के टीकाकरण के आच्छादन का सभी स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुश्रवण कर संलग्न प्रपत्र में राज्य को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।

टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान: 

18 आयुवर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज़ से यही एक मात्र साधन है। इसके साथ ही नियमित रूप से हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर अनिवार्य रूप से धोते रहना है।

जिले में अब तक 20.89 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 20 लाख 89 हजार 387 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 17,04,164 लोगों को प्रथम डोज व 3,85,226 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 9,59,838 पुरुष एवं 11,29,073 महिला को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 18,03,046 लोगों को कोविशील्ड एवं 2,86,341 लोगों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 11,29,357 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 4,90,329 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 4,69,701 लोगों को टीका लगाया गया है।

आज से शुरू हुआ मधुबनी में भी तीसरे चरण का नामांकन, प्रत्याशियों में दिख रहा खासा जोश

मधुबनी : बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जिलों के राजनगर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के आज पहले दिन विभन्न पदों के लिए प्रत्याशीयो ने कोविड प्रोटोकॉल पालन करते हुए नामांकन किया। अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन के पहले दिन चार पदों के लिए कुल 33 महिला एवं पुरुष प्रतियाशियो ने पर्चा दाखिल किया।

जिसमे मुखिया पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमे 7 पुरुष एवं 7महिलाए हैं। वही पंचायत समिति के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा, जिसमे 5 पुरुष एवं 10 महिलाओं ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं, सरपंच के लिए 04 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा, जिसमे 3पुरुष एवं 1 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिले भर में आज काफी गहमागहमी रही, वहीं, कई प्रत्याशी अपनि जीत के प्रति आश्वस्त दिखे, तो कइयों ने भारी बहुमत से अपनी जीत की दावेदारी तक कर दी।

दो पक्षों में हुई मारपीट में 19 वर्षीय लड़की जख्मी, पीएचसी उमगांव में ईलाजरत जख्मी

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 19 वर्षीय लड़की घायल होने का मामला प्रकाश मे आया है। सीएचसी उमगांव में ईलाजरत जख्मी बिंदिया कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह हम अपने घर के पास खड़े थे। इसी क्रम में सोनिया देवी ने पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज देने लगी।

मना करने पर जान मारने की नीयत से मेरे गर्दन पर चाकू मार जख्मी कर दी, जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। ग्रामीणों के जुटने पर बीच बचाव किया गया। उसके बाद परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु एचसी उमगांव में भर्ती कराया गया। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

जिलाधिकारी ने जिले के बैंकों को जन समुदाय से जुड़ने का दिया निर्देश

मधुबनी : अमित कुमार, भाoप्रoसेo, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बैंकिग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति के वित्तीय वर्ष 2020/21 के पहली तिमाही बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभा कक्ष में की गई। बैठक के दौरान जिले के साख जमा अनुपात तथा वार्षिक कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी के समक्ष प्रतिवेदित किया गया कि मधुबनी जिले का साख जमा अनुपात जून तिमाही में 39.21 प्रतिशत रहा जबकि बिहार राज्य का औसत 45.68 प्रतिशत है। इसी प्रकार वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत जून तिमाही में 11.70 प्रतिशत है, जबकि राज्य का औसत 18.49 है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक ग्रामीण शाखा को महीने में कम से कम एक बार कैंप लगा कर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्थानीय वॉटसन स्कूल में विद्यार्थियों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने और छात्रों में वित्तीय जागरूकता पैदा करने के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया, जिससे नई पीढ़ी को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने की पहल की जा सके।

बैठक में सरकार प्रायोजित ऋण योजना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्टैंड अप योजना, प्रधानमंत्री बुनकर ऋण योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड एवं इससे संबंधित कार्य जैसे डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन पर भी विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जहां उपलब्धियों के हिसाब से कार्य करने वाले बैंकों की तारीफ की वहीं संतोषजनक प्रगति नहीं करने वाले बैंकों पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।

उक्त बैठक में विशाल राज, भाoप्रoसेo, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, विकास कुमार, एडीसी, बैंकिंग, प्रियदर्शी, एजीएम, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सुजीत कुमार, डीपीएम, नाबार्ड के साथ साथ जिले के सभी अग्रणी बैंकों के ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।

पिछले महीने बरही नहर पर हुई हत्या का गूथि जयनगर पुलिस ने सुलझाया, हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मधुबनी : पिछले दिनों जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या गला काट कर कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी, इसके आलोक में ग्राम बड़ी नहर पर पहुंचकर अज्ञात मृतक के शव का पंचनामा कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या 246/21 की धारा 302/201/34 भा०द०वी० का अंकित किया गया है। शव के निरीक्षण के क्रम में शव के पास एक छोटी डायरी पर एक टेलीफोन नंबर लिखा पाया गया था।

स्थानीय लोगों द्वारा उक्त नंबर नेपाली होने की बात बताई गई। तब नेपाल पुलिस से अज्ञात शव के बारे में पता लगाते हेतु मोबाइल नंबर एवं फोटो व्हाट्सएप पर भेज कर अनुरोध किया गया, जिसके आलोक में नेपाल पुलिस द्वारा अपने यहां का होने वाली बात बताई गई। नेपाल पुलिस की सूचना मृतक के भाई विक्रम मारहा जयनगर थाना आए और फोटो और अन्य साक्ष्य मिलान करने के बाद मृतक को अपने भाई दुखहरण माहरा के रूप में स्थापित किए। साथ में अपने भाई को बीते दिन उनकी पत्नी के साथ जयनगर आने की बात भी बताएं।

तत्पश्चात मृतक की पहचान होने के बाद मृतक के भाई विक्रम माहरा से इनके भाई एवं भाभी के भारत में किसी से संबंध होने की जानकारी हेतु उनके भाई भाभी का मोबाइल नंबर लेकर नेपाल पुलिस से नंबर का कॉल डिटेल निकालने का अनुरोध किया, ताकि इन लोगों के भारत के लोगों के साथ चुनाव के संबंध में पता चल सके। नेपाल पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी का के अवलोकन बताया गया कि इन लोगों का मुकेश यादव सरस्वती मेडिकल हॉल होने की बात बताई गई। मोबाइल नंबर का सीबीआर निकाला गया, जिसके अवलोकन से मुकेश यादव की उपस्थिति घटनास्थल पर बनती थी। साथ ही उक्त नेपाली महिला से मोबाइल नंबर पर लगातार बात होने का साक्ष्य मिला।

नेपाली पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक की पत्नी हरिहर देवी से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मुकेश यादव को हत्या की सुपारी देने की बात स्वीकार कर ली गई है, और सूचना के आलोक में मुकेश यादव को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें उसने भी अंत अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बताया गया कि उक्त महिला हरिहर देवी करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व डॉक्टर के यहां इलाज कर आई थी, जहां से उक्त महिला से उसकी दोस्ती हुई और उसके साथ नाजायज संबंध स्थापित हो गया। महिला काफी दिन से अपने पति से व्यस्त हो कर उसे रास्ते से हटाने के लिए दबाव दे रही थी, जिसके लिए मैंने उसे ₹100000 मांगा था, जिस पर वह ₹60000 देने को तैयार हो गई थी।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार हरिहर देवी गोल बाजार, नेपाल के बैंक से रुपया निकालकर अपने पति के साथ जयनगर के लिए चल दिए और इसकी सूचना उसके द्वारा मुझे पूर्व में दी गई। तब मैं जयनगर स्टेशन पर महिला के आने के बाद उसके पति से मिला। उसके बाद उन्होंने उसे दारू पिलायी और उसे पुनः दारू पिलाया दूसरी जगह ले जाके पिलाया, ताकि वह पूरी तरह नशे में आ जाए। सभी पिलाने के बाद पुनः उसे लेकर अपने गाड़ी पर आगे बढ़ा। सी बीच में अपने मित्र सरोज को दबिया लेकर नहर पर पहुंचने के लिए मोबाइल से बोल दिया था। आगे बढ़ने पर सरोज हमसे बड़ी नहर के पास मिला, जिसको हम साथ लेकर आगे बढ़े।

एक सुनसान जगह पर उसको सुला के सरोज उसके छाती पर बैठ गया और मैं उसका सिर दबा कर हवा से गला काट दिया। उसके बाद हम लोग वहां से बाजार समिति आकर आर्केस्ट्रा देखने लगे। पुलिस से पकड़े जाने के बाद हथवा के बारे में अभियुक्त मुकेश यादव द्वारा बताया गया इस अभियुक्त के निशानदेही पर नगर के बगल में दबा कर रखा हुआ बरामद किया गया। उपरोक्त सारी जानकारी जयनगर थाना पर प्रेसवार्ता कर एएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने दिया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here