Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

04 सितंबर : सारण की मुख्य खबरें

टीकाकरण महाअभियान के सफलता के बाद अब 2.0 का आगाज 6 सितंबर से

छपराः जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कैंपेन चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के टारगेट को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध और संकल्पित है और इसको लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। चरणवार अलग-अलग श्रेणी के लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण महाअभियान के सफलता के बाद अब सेकंड डोज के लाभार्थियों के लिए महा अभियान 2.0 का आगाज 6 सितंबर को किया जाएगा। इस महा-अभियान सेकंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा।

इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। महा-अभियान को लेकर जिला स्तर पर विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। आशा और एएनएम के सहयोग से कोविन पोर्टल के अनुसार सेकंड उसके ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। लक्ष्य पिछले मेगा टीकाकरण अभियान के समान होगी और टीकों की आवंटित संख्या रविवार शाम तक संबंधित जिलों में पहुंच जाएगी। इस बार दूसरी खुराक पर अधिक ध्यान केंद्रित कर उन्हें लक्षित करना है।

“मिशन सेकंड डोज चैलेंज”:  

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य में छह माह में छह करोड़ व्यस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविड-19 पहली डोज उसके बाद 84 दिन या कोवैक्सीन की पहली डोज उसके बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं। उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन लाभार्थियों ने 8 जुलाई से पहले कोविशिल्ड और 2 सितंबर से पहले कोवैक्सीन की प्रथम खुराक ली है। उन्हें ससमय दूसरी खुराक देना विभाग का लक्ष्य है।

दूसरे डोज के सर्वाधिक लक्ष्य को हासिल करने वाले जिले को राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान:

कोविड टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों पदाधिकारियों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग के द्वारा जश्न-ए टीका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जश्न-ए-टीका कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ कर्मियों तथा पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सेकंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्वश्रेष्ठ जिले को सम्मानित किया जाएगा।

स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन एवं नामांकित विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में पंजीकरण के संबंध में ऑनलाइन बैठक

छपराः जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के अध्यक्षता में सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन एवं नामांकित विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में पंजीकरण के संबंध में ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया।बैठक का संचालन प्रोफेसर (डॉक्टर) हरिश्चंद्र, प्रभारी रजिस्ट्रार सह CCDC ने किया।

बैठक में कुलपति ने स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र 2021-24) में नामांकन से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिया। सभी प्राचार्यों को नामांकन में सरकार द्वारा जारी आरक्षण नियमावली का अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही नामांकित विद्यार्थियों का सूची विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर नामांकन के दिन ही अपलोड करने को कहा। बैठक में राजीव कुमार पाठक, सेक्शन पदाधिकारी (पंजीकरण शाखा) ने कहा की महाविद्यालयों के प्राचार्य नामांकन के साथ ही पंजीकरण फॉर्म भरवाएंगे।

उक्त पंजीकरण फॉर्म को निर्धारित फीस के साथ विश्वविद्यालय में जमा करेंगे, तत्पश्चात विश्वविद्यालय के द्वारा पंजीकरण कार्ड निर्गत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन सह पंजीकरण हेतु माइग्रेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य है। बैठक में अशोक कुमार पाठक (वित्तीय परामर्शी), डॉक्टर धनंजय आजाद एवं डॉक्टर शशितोष कुमार (IT पदाधिकारी), अम्बरीश, दिव्यांशु, गिल्बर्ट, आदि उपस्थित थें। जहां धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर धनंजय आजाद ने किया।

डॉ सी एन गुप्ता ने राजकीय मध्य विद्यालय शेखपुरा एवं उत्क्रमित हाई स्कूल शेखपुरा का किया औचक निरीक्षण

छपराः छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को रिविलगंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय शेखपुरा एवं उत्क्रमित हाई स्कूल शेखपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक के साथ शिक्षा विभाग के डीपीओ भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान कई कमी दिखी। इस दौरान विधायक की मौजूदगी में डीपीओ ने प्रभारी प्राचार्य से संचिका की मांग की जिसे देने में वो असमर्थ रहे कारण पूछने पर पता चला कि अलमीरा बंद है और चाभी मेरे पास नहीं है।

जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर की जिसपर डीपीओ ने प्रभारी प्राचार्य को फटकार लगाते हुए एमडीएम चावल वितरण का भी रजिस्टर माँगा जिसे प्रभारी प्राचार्य उपलब्ध नहीं करवा पाए. विधायक डॉ गुप्ता ने डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा की इतनी अनियमितता से स्पष्ट है की गड़बड़ी काफी बड़ी है। इसपर संज्ञान लेते हुए कारवाई करें और इसकी सूचना मुझे भी दे ताकी वरीय अधिकारियों से इस मामले पर बात कर सकूँ. स्पष्टीकरण के बाद लापरवाही सामने आने पर जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी। कोरोना के बाद स्कूल खुला है तो बच्चों को सही पढाई देना हमारा कर्त्वय है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ पूरे भक्ति भाव से मनाया गया बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 49 वीं वार्षिकी जयंती

छपराः सारण जिला कानू महासभा छपरा के तत्वाधान में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप, कालू हलवाई जाति के सैकड़ो श्रद्धालु जनों द्वारा अपने कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 49 वीं वार्षिकी जयंती, छपरा के मीठा बाजार, मौना चौक स्थित, बाबा गणिनाथ गोविंद के मंदिर सह धर्मशाला परिसर में, कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम साधनों का उपयोग करते हुए पूरे भक्ति भाव से मनाया गया।

पूजा अर्चना के पश्चात महिलाओं के द्वारा बाबा के श्री चरणों में भजन-कीर्तन प्रस्तुत करके पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया गया। विदित हो कि बाबा का पूजन वर्षों से परंपरा के अनुसार कोई पंडित या ब्राह्मण से नहीं कराकर समाज के बड़े-बुर्जुग या जानकार को हीं पुजारी बनाकर कराया जाता है।

इस पूजन कार्य को संपन्न कराने में पुजारी अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, नगर अध्यक्ष ददन प्रसाद, नगर महासचिव विद्यासागर विद्यार्थी, जिला महासचिव धर्मेंद्र साह, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, शैलेश कुमार गुप्ता, राजन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, ब्रिज बिहारी प्रसाद, राजन कुमार, राजकुमार गुप्ता, हरे राम साह, अजय कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, बिहारी लाल आर्य, संतोष कुमार, शशि भूषण गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा शोभा देवी, अशोक कुमार, कन्हैया कुमार, इंजीनियर छोटे लाल,श्रीभगवान प्रसाद एवं श्रीकांत प्रसाद, छपरा विधानसभा के माननीय विधायक डॉ चतुर्भुज नाथ गुप्ता एवं अधिसंख्य महिलाएं उपस्थित थीं।

जिले भर से आए बाबा के भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा अपराह्न काल में भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज के संबंध में एवं अपने समाज के हित में अनेकों वक्तव्य दिए।सारण जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि गृहस्थ संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज भगवान शिव के अवतार थे।जिनका अवतार इस भूलोक में धर्म की रक्षा, मानवता का संदेश देने व मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था।

सारण जिला कानू महासभा सचिव धर्मेंद्र साह ने कहा कि सांसारिक जीवन जीने के बाद राजयोग व महर्षि योग के धनी कुलगुरू गणिनाथ जी महाराज अपने जीवन काल में अपने राज्य को बचाने के लिए न केवल यवनों से युद्ध जीता, घोर आतताई महमूद गजनी को भी अपने तपोबल व योगशक्ति के बल से अपने राज्य क्षेत्र से बाहर भगाकर कानू हलवाई समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश की।

नगरसभा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने कहा कि बाबा के समय से ही कानू हलवाई समाज संघर्ष का जीवन जीने वाला एक गरीब समाज है। बाबा ने गरीबों को उत्पीड़न से बचाने के लिए एवं सदियों से शोषित हलवाई कानू समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों के उत्थान के लिए अपने गृहस्थ जीवन का त्याग कर वैराग्य को धारण किया।

डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि बाबा गणिनाथ जी महाराज हम लोगों के लिए प्रातः स्मरणीय हैं। जिनका जन्मस्थल महनार ग्राम के वैशाली जिले के हसनपुर पंचायत के अंतर्गत प्राचीन पलवैया धाम में माना जाता है। हर साल वहां पूरे भारतवर्ष से आज के दिन लोग पहुंचते हैं और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाते हैं। सारण जिले में होने वाला यह पूजन उनके प्रति श्रद्धा प्रदर्शन करने हेतु किया जाता है ताकि हम अपने कुलगुरू को याद कर उनके सत्यकर्मों को अपने जीवन में प्रयोग रूप में ला सकें।

सारण जिला कानू महासभा, छपरा की एक टीम अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं सचिव धर्मेंद्र साह के नेतृत्व में डॉ हरिओम प्रसाद, सुरेश साह मुखिया, नागेंद्र शाह मुखिया, मुकेश साह मुखिया, कृष्णा शाह मुखिया,अनिल साह मुखिया आदि के साथ, शहर के सुदूर इलाकों में भी बाबा के पूजनोत्सव में भाग लिए जिसमें गड़खा, बनकेरवां, परसा, सिताब गंज सोनपुर आदि प्रमुख है।