02 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

डीपीओ शोभा सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत

मधुबनी : जिले में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंडौल प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 पर डीपीओ शोभा सिन्हा,सीडीपीओ रुमा कुमारी, महिला परिवेक्षिका रेखा कुमारी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की।

मौके पर उपस्थित गर्भवती माता व धात्री माताओं को संबोधित करते हुए डीपीओ शोभा सिन्हा ने कहा कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है. विश्व स्तनपान सप्ताह एक अगस्त से शुरू होकर सात अगस्त तक चलेगा। जिसमें सभी सातों दिन विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं. डीपीओ ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

swatva

डीपीओ ने बताया बताया कि जन्म के प्रथम 1 घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले बच्चों में मृत्यु की संभावना 20% तक कम हो जाती है प्रथम छह माह तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया और निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमश: 11 गुणा एवं 15 गुना कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं की शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में समुचित वृद्धि होती है एवं वयस्क होने पर और संचारी बीमारी के होने का खतरा कम हो जाता है। स्तनपान कराने वाली माताओं में ओवरी कैंसर होने का खतरा कम रहता है।

वहीं कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित सीडीपीओ रुमा कुमारी ने कहा स्तनपान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं को जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि 0 से 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान ही कराना है. मां के दूध में ही सभी तत्व मौजूद है. यह बात धात्री माताओं व गर्भवर्ती माताओं को कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी. 6 माह के बाद दूध के साथ बाहरी आहार दिया जा सकता है. विश्व स्तनपान सप्ताह में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया है.

स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए होगा प्रचार प्रसार :

पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा ने बताया आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान प्रारंभ करने में मां की सहायता करना तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को 6 माह तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आरोग्य दिवस पर किया जाएगा आमंत्रित :

डीपीओ ने बताया आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले आरोग्य दिवस में सभी 2 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित करें तथा उनके द्वारा बताई गई इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग के अभ्यास तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिन्हित माताओं की प्रशंसा करें। संभव हो तो स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के महिला सदस्यों के द्वारा प्रोत्साहित किया जाए।

प्रत्येक आशा विश्वास स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ एवं स्तनपान के सही तरीकों के संबंध में आवश्यक चर्चा करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष में कोविड-19 से संभावित संक्रमित माताओं/ संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए सलाह दें तथा स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान डीसी स्मीत प्रतीक सिन्हा, महिला परिवेक्षिका रेखा कुमारी, बीसी शिशु सिंहा, मीरा कुमारी भारती, सोना कुमारी, कविता कुमारी, अंजना कुमारी, उषा कुमारी, दुर्गेश चौधरी, कमल देव प्रसाद सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

भाजपा बिस्फी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, पंचायत अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारियों बुथ अध्यक्षों की बैठक

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल स्मृति भवन के सभागार में भाजपा बिस्फी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, पंचायत अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारियों बुथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम शकल यादव ने की। जबकि बैठक का संचालन मंडल महामंत्री शंभू ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बैठक मे संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ संगठन का पूर्ण निर्माण के बारे में विस्तार से बताया गया। मधुबनी जिला अध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि किस तरह से संगठन में सबको साथ लेकर चलना है, एवं सामाजिक समरसता को बनाते हुए हम लोगों को आगे बढ़ना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं कार्यकर्ताओं को संगठित होकर आगे बढ़ने की बात कही गई। गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायत चुनाव डीएफओ के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

वही कोविड-19 के टीके लेने के लिए समाज के बीच जागरूक करने, मुफ्त में आनाज देने को लेकर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर निगरानी करने की बात कही गयी। वहीं जल जीवन हरियाली के मौके पर सभी पंचायतों एवं मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण करने की सलाह कार्यकर्ताओं को दी गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शकंर झा, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा विधानसभा प्रभारी वैद्यनाथ यादव, बिस्फी मण्डल प्रभारी प्रसांत ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, लिलाम्बर यादव, हरिवंश कुमार, महामंत्री शम्भू ठाकुर, भाजपा नेता बंसत यादव, मनोज यादव, शकंर यादव, चन्दन कुशवाहा, मो चाँद, मो उबैद सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

मृतक गौरी शंकर ठाकुर के घर पहुंचे मधुबनी एसपी, पीड़ित परिवार को दिए न्याय की आश्वासन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी गौरी शंकर ठाकुर की हुई हत्या की मामले की जांच करने मधुबनी एसपी डा० सत्यप्रकाश ने मृतक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिवारों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सांत्वना प्रकट करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जांच के दौरान घटना स्थल पर पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार कपड़ी, सरपंच झरी लाल यादव, पूर्व सरपंच इंद्रदेव लाल कर्ण, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद कपड़ी, समाजसेवी अमित कुमार कर्ण, डॉ० रंजीत कुमार राणा, अभिजीत पासवान सहित कई ग्रामीणों ने घटना की विस्तार से जानकारी दी।

घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात एसपी डा० सत्यप्रकाश ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मामला का उद्भेदन बहुत जल्द ही कर लिया जाएगा। घटना के मामले में सुराग मिलने में पुलिस को सफलता मिल रही है, हत्यारे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा की शस्त्र बल पुलिस की प्रतिनियुक्ति यंहा कर दी गई है, साथ ही मृतक के परिवारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मधुबनी एसपी डॉ० सत्य प्रकाश ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी होगी। घटना का पर्दाफाश करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा अपराधियों को चिन्हित करते हुए मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सहित अन्य भागों में छापेमारी एसआईटी के टीम के द्वारा की जा रही है। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान सहित कई पुलिस कर्मी एवं स्थानीय कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

पूजा के लिए अमरूद तोड़ने गई 22 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी होने का मामला सामने आया है।सभी जख्मियों का ईलाज पीएचसी बासोपट्टी मे कराया गया। मारपीट में एक गर्भवती महिला को काफी चोटें आई है। गर्भवती महिला अंजलि देवी ने बताया कि मैं अपने ससुराल से मायके आई हुई हु। सोमवारी का व्रत में थी।

पूजा के लिए घर के पीछे अमरूद तोड़ने गई थी। इसी क्रम में मेरा पड़ोसी शिबू राउत ने गलत नियत से मुझे पीछे से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मुझे अर्द्धनग्न कर मेरे साथ बलात्कार का प्रयास की। जब मैं चिल्लाई तो मेरे मुँह पर गमछा रख दिया। इतने में मेरे जोर से चिल्लाने की आवाज को सुन मेरे भाई स्याम और अजय आया और मुझे बचाने का कोशिश की, तो शिबू का भाई अर्जुन राउत उसके पिता ललका राउत एवं उसके घर के महिलाएं सभी लाठी डंडे लेकर आया, और मेरे दोनों भाई समेत मेरे दादा, मेरी बहन और माँ सबको मारपीट कर घायल कर दी। मारपीट के क्रम में ही अर्जुन राउत ने मेरे मां के गले से चांदी का चेन भी छीन ली।

वहीं दूसरे पक्ष से अर्जुन राउत का कहना है कि डायन के आरोप लगाने को लेकर मारपीट हुई है। जहां बिलो राउत, अजय व श्याम राउत समेत अन्य ने हमलोगों को घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व से जमीनी विवाद भी चलता आ रहा है। इस बावत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांचोपरान्त उचित कार्रवाई की जाएगी।

सावन की दूसरी सोमवारी, भक्तो का आस्था पड़ा कोरोना पर भारी

मधुबनी : जिले के हरलाखी के कल्याणेश्वर समेत विभिन्न शिवालयों में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़। कहते है कि जब आस्था का सैलाब उमड़ता है, तब कोई भी डर उसे भयभीत नहीं कर सकता। ऐसा ही नजारा सोमवार को उस वक्त देखने को मिला, जब श्रावण मास के दूसरे सोमवारी को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां शिव भक्तों की आस्था कोरोना पर भारी पड़ता देखा गया। अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दिनभर अपनी बारी आने पर भोलेनाथ के दर्शन, पूजा व जलाभिषेक की।

प्रखंड क्षेत्र के मनोकामना मंदिर, धरोहर नाथ समेत विभिन्न शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक की। इस दौरान पूरे दिन हर हर महादेव की नारे से शिवालय गूंज रही थी। मान्यता है कि भगवान शिव पार्वती का सबसे पवित्र मास सावन मास कहा जाता है। हिंदू धर्म में श्रावण मास के साथ ही इसके सोमवार का दिन का भी विशेष महत्व होता है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। यही कारण है कि श्रावण शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगता है।

वहीं श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों के पुजारियों के द्वारा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक व विशेष सिंगार किया गया। हालांकि कोरोना को लेकर अन्य वर्षों के अपेक्षा कम भीड़ देखी गई। ज्यादातर लोगों ने घर पर ही भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की। हालांकि कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए मंदिरों के व्यवस्थापकों ने बेरीकेटिंग और शिवालयों में प्रवेश के लिए वालिएंटर भी लगाए है। मंदिरों के प्रबंधकों की मानें तो शिवालयों में दस-दस श्रृद्धालुओं के जत्थों को प्रवेश दिए जाने की नीति बनाई गई थी, जिस पर उन्होंने अमल कराने का भी प्रयास भी किया। देखिए यह खास रिपोर्ट।

आंगनबाड़ी उपभोक्ताओं ने सेविका नीलम कुमारी की मनमानी के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत जयनगर पंचायत के केंद्र संख्या-12 के आंगनबाड़ी सेविका नीलम कुमारी के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है, जिसको लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने हकमारी करने वाले पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध जयनगर अनुमंडल कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी किया।

दरअसल गांव के दर्जनों महिला उपभोक्ताओं का कहना है कि पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक राय कर ली है, और उन सभी ने मिलीभगत कर हम उपभोक्ताओं का हकमारी कर कालाबाजारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि अकसर सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभों को उपभोक्ताओं को नही दिया गया है।

इधर सूत्रों की माने तो इस विभाग में जब तक कमीशन का खेल नही थमेगा, तब तक सेविकाएं अपनी मनमानी चलती रहेगी। बहरहाल महिला ग्रामीणों ने पंचायत के उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच का मांग सीडीपीओ,जयनगर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर से की है।

शुद्ध पेयजल उपलब्धता एवं बाढ़-पूर्व चेतावनी को लेकर जल सहेली/जल योद्धा कार्यशाला कार्यक्रम किया आयोजित

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ, जगतपुर, मधुबनी द्वारा 02 अगस्त 2021 को “एक्सेस टू सेफ ड्रिंकिंग वाटर” परियोजना के अंतर्गत सुरक्षित पेयजल उपलब्धता एवं बाढ़ पूर्व चेतावनी को लेकर जल सहेली/ जल योद्धा कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर किया गया| इस कार्यकर्म का आयोजन मधुबनी के जयनगर ब्लाक के टीo पीo सीo भवन में आयोजित किया गया|

यह कार्यक्रम मुख्य रूप से जल सहेली/जल योद्धा तथा ब्लाक प्रतिनिधि के बीच उपरोक्त विषय पर प्रखंड स्तर पर सशक्तिकरण के लिए क्या किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी डब्ल्यू एच एच के सहयोग से घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ के द्वारा आयोजित किया गया। जीपीएसवीएस मधुबनी जिला के 4 ब्लॉक (जयनगर, बाबूबरही, खजौली और अंद्रथर्डी) के 50 गांवों में डब्ल्यूएचएच (वेल्थुंगरहिल्फ़) के सहयोग से “वाडी दृष्टिकोण का उपयोग करके सुरक्षित पेयजल कि उपलब्धता” परियोजना पर कम कर रही है।

सभी गांव कमला नदी बेसिन के अंदर और बाहर स्थित हैं। समुदाय के लोग हर साल बाढ़ जैसी विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं; पानी की गुणवत्ता की कमी के बावजूद सुरक्षित स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जानकारी का अभाव है। कार्यक्रम साफ जल/ वाश एवं बाढ़ पूर्व बाढ़ कि तैयारी जल सहेली / जल योद्धा के द्वारा समुदाय खासकर महिला, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पंचायत राज्य संस्था की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई| मुख्य रूप से इस कार्य साल का उद्देश्य लोगों तक शुद्ध पानी कैसे पहुंचाया जाए तथा पंचायत सदस्य और जल सहेली, जल योद्धा तथा सीडीएमसी सदस्य की इसमें क्या भूमिका रहेगी। इस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है|

बाढ़ पूर्व चेतावनी के 16 सूत्रों पर विस्तार रूप चर्चा कि गई| साथ ही साथ पेयजल की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। समुदाय स्तर का संसाधनों का आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किस तरह उपयोग हो इस पर भी चर्चा हुआ| सारे चर्चा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए संदर्भ में क्या किया। उक्त बैठक में 34 जल सहेली/जल योद्धा ने भाग लिया| संस्था के ओर से डीफ पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, मानस कुमार, उमेश कुमार, डॉक्यूमेंट ऑफिसर वासुदेव दास, रविंदर कुमार, बिमल कुमार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अत्ताउल्लाह के नेतृत्व में इस कार्यशाला का आयोजन किया|

विकास के प्रति बेहतर सोच रखने एवं लोगो की मदद को तत्पर रहने वाले रंजीत झा को नवयुवकों ने बनाया मुखिया पद के लिए प्रत्याशी

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना अन्तर्गत नागदह बलाइन पंचायत मे उत्साहित नवयुवकों ने समाजसेवी युवक रंजीत झा को इस बार के पंचायत चुनाव मे बतौर मुखिया प्रत्याशी पद पर लड़ने के लिए चुना है। पंचायत नागदह बलाइन के नवयुवकों ने बताया की यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। वर्तमान मुखिया विष्णु सहनी के द्वारा इस क्षेत्र मे नाममात्र का काम किया गया!इस पंचायत के लोग सरकारी सुविधाओ से वंचित है।

वर्तमान मुखिया कभी भी अपने पंचायत के विकास के लिए तत्पर नही दिखे, उन्होने जो वादा किया था उसपर भी वे खड़े नही उतरे। पंचायत के लोग कई वर्षो से कई समस्याओ से त्रस्त है एवं नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है। समाजसेवी युवक रंजीत झा के द्वारा पंचायत के विकास के प्रति बेहतर सोच एवं उनके द्वारा समाज की बेहतरी के लगातार किए जा रहे प्रयास के कारण इन्होने आम लोगो के बीच अपनी अलग पहचान बना लिया है।

वही मुखिया पद के प्रत्याशी समाजसेवी रंजीत झा ने बताया की नवयुवकों के स्पोर्ट के बदौलत पंचायत के विकास के लिए हमने पंचायत चुनाव मे मुखिया पद के लिए लड़ने का मन बनाया है। मेरी सोच है की इस गाँव के लोगो को सभी सरकारी योजनाओ का सौ फीसदी लाभ मिले एवं यह पंचायत विकास की नई गाथा लिखे। इसके लिए मै हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूँ। मैने जर्जर पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को ठीक करवाने के लिए लड़ाई लड़ी, उसी का नतीजा है की यह उप स्वास्थ्य केंद्र अब बन कर तैयार हो गया है।

आंदोलन का हुआ असर, यू-टर्न रोड के निर्माण का कार्य दुबारा हुआ शुरू

मधुबनी : सी०पी०आई०(एम) अंचल कमिटी, जयनगर के आंदोलन की उपलब्धता के कारण 39C यूटर्न रोड शहीद चौक से गुजरने वाले रोड का पार्टी के आंदोलन के एक सप्ताह के अंदर काम दुबारा हुआ शुरू। दूसरे तरफ आईओडब्ल्यू रेलवे, मधुबनी के अधिकारी मनोज कुमार द्वारा दिए गए समय सीमा के अंदर काम को करने पर धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 15 अगस्त 2021 को लगता है कि फुट ओभर ब्रिज का काम पूरा कर चालू किया जा सकता हैं।

समय सीमा के अन्दर काम पूरा करने को लेकर पार्टी के बिहार राज्य किसान सभा के वरिष्ठ नेता राम जी यादव, सीपीआई-एम के राज्य कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह, शिव कुमार यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सुकेन्द्र प्रसाद आदि नेताओं ने धन्यवाद दिया। बता दें कि इस सड़क के अर्धनिर्मित हालात ने राहगीरों एवं शहरवासियों को खुद रुलाया। आलम ये था की आये दिन इस खराब सड़क के कारण कई राहगीर ओर वाहन दुर्घटना का शिकार हुए करते थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here