Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

08 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

कोशी नहर का तटबंध टूटने से लोगों में मचा हड़कंप, सोनई व सेमहली के किसानों को हुआ भारी नुकसान

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के सोनई गाँव के समीप से गुजर रही कोशी नहर का तटबंध टूट जाने से आसपास के गांव में बाढ़ का संभावना बढ़ गया है। वहीं सेमहली व सोनई गांव के किसानों को भारी नुकसान हो गया है। तटबंध को टूटते ही लोगों में हड़कंप मच गया। उधर तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही हरलाखी अंचलधिकारी सौरभ कुमार, जल संसाधन विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार,जेएई शनि राज मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ सौरभ कुमार ने तटबंध को जल्द से जल्द ठीक कराने का आदेश विभागीय अधिकारी को दिए है।

भाजपा जिला आईटी सेल सह संयोजक रोहित कुमार झा ने बताया कि भारी बारिश और साहरघाट धौंश नदी के पानी का बहाउ कोशी नहर में होनें के कारण बौरहर मंडल अंतर्गत सोनई और बैंगरा गाँव के बीच में कोशी नहर के तटबंध टूट जानें के चलते सोनई के किसानों के साथ सेम्हली गाँव के किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना परा है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं से निजात दिलाने का गुहार प्रशासन से की है। इस मौके पर बौरहर मंडल अध्यक्ष अनिल भारती, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उग्रनाथ झा उर्फ गुड्डू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बीरपुर के ग्रामीणों ने जल निकासी का किया जुगाड़, प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया कच्ची नाली

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के बीरपुर गांव में नाला नही होने से हो रहे जलजमाव की समस्या का ग्रामीणों ने अपने स्तर से हल निकाल लिए है। आपको बता दे कि पत्रकार सह समाजसेवी संजय राउत के पहल पर बासोपट्टी सीओ हर्ष हरी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह बीरपुर गांव पहुंची, जहां जलजमाव की समस्या और जल निकासी का मुआयना किया गया।

जिसके बाद ग्रामीण संतोष झा, बिनोद साह, परमानंद झा, छोटे झा,रामबहादुर मंडल, देव शरण साह, अजय मंडल, रामसकल पासवान, रामसेवक पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से जल निकासी का रास्ता चुना गया। उसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं से कच्ची नाला का खुदाई कर और उसमें मोटा पाइप बिछाकर जल निकासी का तत्कालीन व्यवस्था कर ली है, जिससे सैकड़ों परिवार ने राहत का सांस ली है।

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के वार्ड 12,13 व 14 के सैकड़ों लोगों को मुसीबत खड़ी हो गई थी। कई दलित महादलित के घरों में पानी घुस गए थे। तो वहीं कई लोगों का घर गिरना शुरू हो गया था। इतना ही नही भारी जल जमाव से डेंगू, मलेरिया व महामारी का खतरा होने का संभावना बढ़ने लगा था,तो कई लोगों के घर में विषैला सर्प निकल रहे थे।

आपको बता दे कि कई वर्षों से बरसात के दिनों में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बार बार गुहार लगाने के बाबजूद पंचायत के मुखिया ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पक्की नाली बनाने का कोई जरूरत नही समझें। जिसका नतीजा ग्रामीण भुगत रहे है। बहरहाल कच्ची नाला के माध्यम से धीरे-धीरे जल का निकाशी हो रहा है।

डीएम ने दिया निर्देश, कार्यालय मे केवल कोविड टीका वैक्सीनेटेड आगंतुक क़ा प्रवेश अनुमान्य

मधुबनी : डीएम अमित कुमार ने निर्देश दिया है की मधुबनी समाहरणालय परिसर मे केवल कोविड टीका वैक्सीनेटेड आगंतुक क़ा प्रवेश अनुमान्य है, इसके लिए समाहरणालय गेट पर लोगो की जानकारी हेतु पर्चा भी लगाया गया है। यानि की आप कोरोना क़ा टीका नही लिए है, तो समाहरणालय परिसर मे स्थित किसी भी कार्यालय मे काम के लिए नही जा सकते है। समाहरणालय गेट पर तैनात गार्ड मोहम्मद रिजवान द्वारा इस नियम को लागू करने के लिए पूरी तरह गेट पर तैनात देखा गया।

गार्ड द्वारा समाहरणालय क़ा मेन गेट बंद करके कोरोना टीका लिए लोगो के कागजात एवं मोबाइल पर मैसेज देखकर ही छोटे गेट से अंदर जाने दिया जा रहा था। गार्ड मोहम्मद रिजवान ने बताया की डीएम के आदेश के आलोक मे कोरोना टीका लिए लोगो को ही सबूत के तौर पर संबंधित कागजात य़ा मोबाइल पर मैसेज देखने के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है। कागजात एवं मोबाइल मैसैज के बिना समाहरणालय परिसर मे अंदर जाने की इजाजत नही है।

सूबे की जनता झेल रही मुसीबत, सरकारी योजनाओ से वंचित भगवान भरोसे बाढ़ में भी कट रही जिंदगी

मधुबनी : बिहार मे भाजपा एवं जनता दल यूनाइटेड अन्य दलो के गठजोड़ से सरकार चला रही है, जिसके मुखिया नीतीश कुमार है। जनता मालिक के मिले वोट से गद्दी पर कई वर्षो से विराजमान है, जहाँ सांसद,विधायक,मंत्री के साथ अन्य जनप्रतिनिधियो क़ा जीवन ऐशोआराम से बीत रहा है। वही इन्ही की भाषा मे जिन्हे वे लोग जनता मालिक कहते है, कई मुसीबत झेल रहे है। उनकी कोई सुननेवाला नही है, भगवान के भरोसे इनकी जिंदगी कट रही है। केंद्र एवं राज्य सरकारो द्वारा चलाई जा रही करोडो की योजना आखिर कहाँ चली जाती है, समझ से परे है।

नित्य नई योजनाओ क़ा सरकार के द्वारा अलग घोषणा किया जाता है। अगर ईमानदारी पूर्वक सही से जनता को इन योजनाओ क़ा लाभ बिना परेशानी क़ा मिले, तो समस्या कम देखने को मिलेगी। जिसे जहाँ मिल रहा लूटने पर लगा हुआ है, जैसे लग रहा है योजनाए बनती ही है लूटने के लिये। भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही चरम पर है, यही कारण है की कई क्षेत्र विकास से कोसो दुर है। यहाँ तक की जनता के टैक्स से सरकार द्वारा वेतन प्राप्त करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी आम लोगो की कोई भी बात सुनने को तैयार नही है। शिकायतों क़ा आवेदन पत्र कार्यालय मे रद्दी की टोकरी मे फेंका रहता है, जहाँ धूल क़ा परत जमकर सभी शिकायत छिप जाती है।

सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते है, लेकिन हकीकत से दुर यह सिर्फ जुमला नजर आता है। हम बात कर रहे है मधुबनी जिला के प्रखंड बिस्फी के गाँव सलेमपुर, भोज पन्डौल, गजवा एवं अगल-बगल के कई क्षेत्र जहाँ हमारी न्यूज़ टीम ने दौरा किया, तो पाया कि यहां जी जनता से विकास से कोसो दुर है। वहाँ आमलोगों को समस्या ही समस्या है, जिसे कोई सुननेवाला नही है। कई लोग सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित है, कई के घर डूब चुके है। रास्ता पर जलजमाव है, जिसके कारण आवागमन मे ग्रामीणो को काफी असुविधाओं क़ा सामना करना पड़ता है।

खासकर महिलाओ एवं बच्चो को तो भारी मुसीबतों क़ा सामना करना पड़ता है। साँप,बिच्छू एवं अन्य कीटाणु से अलग डर लगा रहता है। रात जागकर बिताना इनकी मजबूरी बन गई है, जीना बेहाल हो गया है। कई एकड़ जमीन मे जलनिकासी की व्यवस्था नही रहने के कारण जलजमाव की समस्या है। इस जमीन पर लोग खेती भी नही कर सकते है, जिससे लोगो को आर्थिक क्षति क़ा सामना करना पड़ रहा है।

इस ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग के मौके पर मिले जन अधिकार पार्टी सेवादल के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर भारती ने बताया की इस क्षेत्र मे 10 वर्षो से बने पंचायत समिति सदस्य कहते है की बीडीओ मेरा भाई है, औऱ प्रमुख मेरा रिश्तेदार है। लेकिन उन्ही के घर के सामने जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने के कारण किसानो की 50एकड़ जमीन डबरा बना हुआ है, जिसके कारण इस बरसात के मौसम मे कई लोगो के घरो मे पानी घुस गया है, खेती तो दुर की बात है।

सरकारी योजनाओ की तो बात ही मत कीजिए, सभी कुछ कागजो पर सिमटा हुआ है। जाँच के नाम पर सेटिंग-गेटिंग क़ा खेल होता है। जनता मालिक क़ा दुख-दर्द ना तो कोई जनप्रतिनिधि सुनते है, ना कोई पदाधिकारी। बेचारी जनता थक-हारकर भगवान भरोसे अपना जीवन किसी तरह काट रही है। केंद्र की भाजपा एवं राज्य की नीतीश सरकार आम जनता को सिर्फ ठगने क़ा काम कर रही है।

बाढ़ से बचाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रखंड प्रभारी वरिय समाहर्ता किशोर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी विभाग के पदाधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में संभावित बाढ़ एवं बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए मानक संचालित प्रक्रिया के तहत बाढ़ से निपटने को लेकर गहन समीक्षा की गई बैठक में कम्युनिकेशन प्लान, नावो की उपलब्धता, दवा भंडारण, उच्च स्थानों का चयन सहित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श की गई वही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में राहत शिविर, सामुदायिक किचन की तैयारी, राहत शिविर में जेनरेटर, पंखा, शौचालय, पीने का पानी, पॉलिथीन, राहत पैकेट,बिजली सहित कई संसाधनों पर भी चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों कर्मचारियों को सतर्क रहने दवा उपलब्ध रखने एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सही रखने का निर्देश दिया गया।

वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप तैयार कर रखने की सुझाव दिए गए इस दौरान वरीय समाहर्ता किशोर कुमार ने कहा कि बाढ़ आने या फिर प्रभावित गांव में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, दिव्यांग तथा धात्री महिलाओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। सभी समस्या से निपटने के लिए फ्लड फाइटर का चयन कर लेने का सुझाव दिया वही कोविड-19 का टीकाकरण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चलाने के लिए कहां बैठक के बाद सिंगिया गॉव स्थित महाराजी तटबंध का औचक निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को कई दिशा नर्देश दिए।

इस मौके पर बीडिओ अहमर अबदाली, सीओ प्रभात कुमार, बीएसओ मुकेश कुमार, सीआई बसंत कुमार झा, पीएचसी प्रभारी डॉ० मेराज अकरम, सुनील कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक रेजाऊर रहमान सहित कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस के वाहन मुस्तैदी से शराब तस्कर शराब से भरे वाहन को छोड़कर हुए फरार

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना पुलिस ने एक अज्ञात वाहन से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। वही पुलिस के द्वारा वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मरुकिया अंधरा मुख्य सड़क के मरुकिया गुमती के निकट एक JH-01-F 0006 नंबर की एक सफेद रंग अज्ञात एस्कार्पियो में भारी मात्रा में देशी शराब मिलने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

शराब मिलने की खबर के बाद मरुकिया रेलवे गुमती के पास आसपास के सैकड़ों लोग पहुच गए। अज्ञात उक्त वाहन से करीब पांच बोरा देशी शराब रखा हुआ था। स्थानीय कई लोगों के द्वारा गाड़ी से शराब लेकर भागते देख किसी ने स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन के नेतृत्व में एएसआई सत्यजय सिंग सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए।

आसपास जांच के दौरान रेलवे गुमती के निकट खेत मे शराब से भरा हुआ बोरा पाया गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन को जेसीबी से खींचकर थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक और शराब तस्करों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है, जल्द ही तस्कर व चालक पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

कमला नदी में डूबने से युवक की मौत, खोजबीन जारी

मधुबनी : जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव एक 18 वर्षीय युवक की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई। मृतक की मौत होने का कारण कमला नदी के निकट धसना गिरने से बताई जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक का शव बरामद नही हुआ था। एनडीआरएफ की टीम व अंधराठाढ़ी सीओ सहित कई प्रतिनिधि व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच शव की तलाशी कर रही है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरना गांव वार्ड 9 निवासी मो. आलमगीर का 18 वर्षीय पुत्र मो. ओसामा कमला नदी के पास अपना बगीचा देखने गया हुआ था। इसी दौरान कमला नदी के निकट अचानक धसना गिर गया, और नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण युवक पानी के लहर में बह गया है। मौके पर पहुचीं एनडीआरएफ की टीम के द्वारा शव की तालाशी जारी है।