06 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

आंधी-पानी व वज्रपात से मवेशी की मौत, एक घायल

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड में बुधवार को मौसम ने एकाएक करवट मारी। हवा के तेज झोंके से लोग हतप्रभ रह गए। आंधी-पानी के साथ-साथ वज्रपात भी हुई। जिसमें कई जगहों पर तबाही मचाई।

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य मवेशी बुरी तरह झुलस गया। मवेशी के मौत से मवेशी मालिक रामविलास यादव काफी आहत हुए। दूसरी ओर तेज आंधी-पानी के कारण विजय यादव का कच्चा मकान गिर गया, जिससे परिवार के माथे से छत छिन गया।

swatva

बिजली के पोल पर करंट से मिस्त्री झुलसा,नवादा रेफर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के धेवधा गांव में बुधवार को बिजली मिस्त्री सतीश कुमार करंट से झुलस गए। जिसे चिंताजनक स्थिति में पकरीबरावां जेएई निसार अहमद ने पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि उक्त कर्मी धेवधा गांव में पोल पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान पोल में करंट प्रवाहित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह भगवानपुर गांव का था तथा वह प्राइवेट रूप से कार्य कर रहा था।

वाहन जांच में बसूले गए 39 हजार रुपये

-एसडीपीओ ने 21 हजार तो प्रशिक्षु डीएसपी ने 18 हजार रुपए बसूले

नवादा : सरकार के द्वारा जारी नए लॉकडॉन निर्देश को ले पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा तथा पकरीबरावां प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। एसडीपीओ ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने एक बस सहित 20 वाहनों से 21 हजार रुपये जुर्माना की बसूली की।

प्रशिक्षु डीएसपी ने नवादा-पथ के नहर के समीप जांच अभियान चला कर 18 हजार रुपये जुर्माने के रूप बसूल किया। दोनों पदाधिकारियों ने हेलमेट,सीट बेल्ट,ट्रिपल लोड,वाहनों के कागजात,लॉकडॉन में बिना आदेश सहित आदि कमियों को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस बाबत पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडॉन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के ही वाहन चलेंगे इसके आलावे अन्य वाहनों को जप्त कर जुर्माने की राशि बसूली जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध परिचालन पर रोक रहेगी

पकरीबरावां पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का अनुपालन

– 6:30 बजते ही सड़कों पर उतरी स्थानीय प्रशासन का हुजूम

नवादा : कोविड 19 के बढ़ते खतरे को ले राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडॉन को शत-प्रतिशत लागू करने को ले बुधवार पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के दिशा-निर्देश में सुबह 6:30 बजे से ही पकरीबरावां थाना में नियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार तथा अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल ने अपने-अपने दल-बल के साथ आवश्यक वस्तुओं की दुकान के अलावे अन्य सभी प्रतिष्ठानों को बल पूर्वक बंद कराया।

इनके बल पूर्वक बंदी को लेकर बाज़ारों में हड़कम्प मच गया। लोग जैसे-तैसे अपने-अपने दुकान के शटर को गिराने लगे तो वंही आमजन व ग्राहक भी नौ-दो गयारह होने लगे। जिसके कारण चंद मिनटों में ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। एसडीपीओ ने बड़े एवं छोटे वाहनों को रोककर यात्रियों की भी जांच किया तथा वाहन चालकों को लॉकडाउन तक सड़कों पर वाहनों के परिचालन नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर दुबारा वाहन पकड़े जाते हैं तो वाहन जप्त कर लिए जाएंगे,और कानूनी करवाई की जायगी।

प्रशासन की टीमों ने बाजार में कई चक्कर गश्त लगाते रहे जिसके कारण परिन्दा भी पर नही मार सका। सभी पदाधिकारियों ने दूसरी राउंड में ठीक 11:00 बजते ही एसडीपीओ दल बल के साथ मुख्य बाजार पहुंचे और सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को बलपूर्वक बंद करवाया। उन्होंने पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में संपूर्ण जिला में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है अकारण बाजारों में वाहनों का परिचालन पैदल चलने पर भी मनाही है। बिना काम के जो भी लोग सड़कों पर चलते पकड़े जाते हैं वैसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।इस तरह के एसडीपीओ के तेवर से बाजार में कर्फ्यू का नजारा लगने लगा।

बता दें की स्थानीय अधिकारी लगातार लोगों से अपील करते रहे कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है ऐसे हालात में घर पर रहना ही समझदारी है। बिना काम के घरों से लोग बाहर नहीं निकलें,बिना मास्क के किसी भी स्थान पर भी जाना खतरे को आमंत्रित करने के बराबर है। बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा है कि शादी विवाह,श्राद्ध आदि कार्यक्रमों में कम से कम लोग शिरकत करें इसी में ही भलाई है।

डीएम,एसपी ने पकरीबरावां बाजार में लिया लॉकडाउन का जायजा

– प्रतिष्ठानों को बंद कर लॉकडाउन को सफल बनाने की लोगों से की अपील

नवादा : डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी डीएस सावली सांवलाराम बुधवार को पकरीबरावां में लॉकडॉन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार में रोड मार्च करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है।

दोनों अधिकारी ने सभी दुकानदारों को भी अपनी दुकान बंद रखने एवं समय के साथ दुकान को बंद करने व खोलने की अपील की। मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रसिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर, बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

धमौल में सीओ व ओपी प्रभारी ने लॉकडाउन का जायजा लिया

नवादा : जिले के पकरीबरावां अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल एवं धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बुधवार को धमौल बाजार में लॉक डाउन का जायजा लिया। धमौल बाजार के मेन रोड,गणेश मंदिर चौक,बीच बाजार आदि में लॉक डाउन का पालन हो रहा है अथवा नहीं इसे देखा। इस बीच उन्होंने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। कई दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन का उलंघन की जानकारी पर सीओ ने दुकानदारों को चेताया। कहा कि आगे से ऐसी शिकायत मिली तो दुकान को सील करने के साथ ही अवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने बताया कि लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार के प्रतिष्ठान एवं कार्यालय बंद रहेगा। लोग लॉक डाउन का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण के खतरों को किया जा सके। धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने लोगों से बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की है।

पीएनबी में भीड़भाड़ का लिया जायजा –

धमौल पहुंचे सीओ सुक्रान्त राहुल एवं धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने पीएनबी का जायजा लिया। इस बीच बैंक में भीड़भाड़ का जायजा लिया। शाखा प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव से लॉक डाउन के संबंध में बातचीत की। सीओ ने शाखा प्रबंधक को लॉक डाउन एवं कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी।
इस बीच शाखा प्रबंधक ने 45 वर्ष से नीचे के तीन बैंक कर्मियों को कोरोना का टीका लगवाने में सहयोग करने का आग्रह सीओ से किया। सीओ ने तत्काल संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से इस संबंध में बात की कहा तीनों बैंक कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इस बीच शाखा प्रबंधक को कई दिशा-निर्देश दिया गया।

15 मई तक के लिए नवादा कोर्ट में भी लाॅकाडाउन

नवादा : राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए गए लाॅक डाउन का असर अदालती काम काज पर भी पड़ेगा। व्यवहार न्यायालय को भी 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना उच्च न्यायालय के द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के महानिबंधक नवनीत कुमार पांडेय द्वारा जारी निर्देश में प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सभी व्यवहार न्यायालय को 15 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बंद अवधि में सावधानी पूर्वक वर्चुअल व्यवस्था के तहत कैदियों को रिमांड करने का निर्देश दिया गया है। सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी को अपने स्थानीय आवास नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के बढ़ते फैलाव को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय को पूर्व में ही 11 मई तक के लिए बंद कर दिया था। जिसे बढ़ाकर अब 15 मई तक कर दिया गया है। वैसे 15 मई तक के लिए सिर्फ नवादा ही नहीं बल्कि राज्य के सभी कोर्ट को बंद किया गया है।

मजलिस-उल- उलेमा वल उम्मत नवादा की ओर से ग़रीबों में इफ्तार किट का किया वितरण

नवादा : लाॅकडाउन के बावजूद रोजेदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये प्रयास आरंभ किये गये हैं। मजलिस-उल-उलेमा वल उम्मत ज़िला नवादा के आफिस सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह क़ासमी ने एक बताया कि हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी रमज़ान के पवित्र महीना में क़रीब 60 ग़रीबों और समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों में 60 इफ्तार किट तथा ईदी कपड़ों का वितरण गुरूवार को किया गया। किट में चना, मसूर दाल , चना दाल,चीनी,तेल,चूड़ा सेवय,नमक,बेसन और चाय पत्ती आदि शामिल हैं।

इफ्तार किट और ईदी कपड़ों के वितरण में सहायता ट्रस्ट पटना एवं उस की अध्यक्ष श्रीमती डाॅक्टर फरहत हसन साहिबा और बिहार राब्ता कमेटी पटना का बहुत बड़ा सहयोग रहा।इस के लिए मजलिसुल उलेमा उन्हें धन्यवाद करती है। इस अवसर पर। मजलिस-उल-उलेमा के अध्यक्ष मौलाना अबुल सालेह नदवी, उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद जहांगीर आलम, महजूरुल क़ादरी, सचिव मौलाना नौशाद, ज़ुबैर मलिक, मौलाना मोहम्मद अजमल क़ादरी,हाजी अतहर हुसैन, मो शमा एडवोकेट,हाजी सनाउल्लाह आदि उपस्थित थे।

विकास मित्र का निधन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत की विकास मित्र सह भटबिगहा निवासी 32 र्वषीय अमित कुमार की मौत बुधवार की रात में हो गया। निधन होन से स्वजनों व शुभचितंकों में शोक की लहर दौड़ पडी। घर परिवार में मातम छा गया।

बताया जाता है कि वह पिछले एक सप्ताह से सर्दी,खांसी,बुखार,गले में खरास के साथ फेफडे़ की संक्रमण से ग्रसित था। परिजनों ने 2 मई 2021 को इलाज के लिए गया में डा0 अभय नारायण राय के रिम्स अस्पताल में लेकर गये थे। जहां जांच के दौरान कोविड संक्रमण पाया गया था,तब वहां चिकित्सकों ने आवश्यक दवा देकर घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दिया था। जब वहां एडमिट नहीं किया गया तब घर पर एक कमरे में रहकर दवा का सेवन कर रहा था,इसी बीच रात में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके स्वजन ने पावापुरी रिम्स ले जा रहे थे,कि अचानक रास्ते मे दम तोड़ दिया।

घटना की खबर मिलते ही पत्नी ज्योति कुमारी व स्वजनों का हाल बेहाल हो गया, रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना की जानकारी बीडीओ को दिया गया है। घटना की खबर पाते ही मुखिया शर्मिला देवी, समाजसेवी बीरेन्द्र कुमार कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य मो0 आलम अंसारी,सरपंच प्रवेश रविदास,विकास मित्र वालचंद कुमार सदा, पैक्स अध्यक्ष कृष्णचंद्र चक्रवर्ती, श्रवण कुमार कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने संवेदना जताया है।

प्रखड शिक्षिका की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पंडपा में कार्यरत प्रखंड शिक्षक प्रतिमा शर्मा का निधन बुधवार की शाम हो गया। मृतक शिक्षिका हंडिया गांव की निवासी थी,और अनिल पांडेय की 49 र्वषीय धर्मपत्नी थी।

बताया गया कि शिक्षक प्रतिमा शर्मा को बुधवार को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया,तो उसके स्वजन बिहार शरीफ में नीजि क्लिनिक में इलाज के लिए दाखिल कराया,जहां जांचोपरांत कोरोना संक्रमित पाये गये। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके निधन होने से स्वजनों व शुभचितंकों में शोक की लहर दौड़ पडी। परिजनों में कोहराम व मातम छा गया।

घटना की खबर मिलने पर विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार विमल, संकुल समन्वयक शैलेश कुमार, शिक्षक मोकामी लाल, गुड्डी कुमारी, शीला कुमारी, पूर्व जिला र्पाषद कृष्णदेव प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रो0 उपेन्द्र नारायण सिंह, मुखिया संतोष कुमार, पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र, महेन्द्र पंडित, बीरेन्द्र सिंह समेत अन्य लोगों ने दु;ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमायिक निधन होने से समाज व परिजनों में अपूरणीय क्षति पहुंचा है।

ईद को ले मुखिया ने असहाय लोगों के बीच किया वस्त्र वितरण

नवादा : ईद पर्व को ले जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड सह पंचायत मुखिया- जदयू महिला जिला अध्यक्ष अफरोजा खातून ने गुरुवार को स्वर्गीय संजीदा खातून कृषि भवन में गरीब एवं असहाय लोगों को बीच वस्त्र वितरण किया।

वस्त्र पाकर सभी लोगों ने खुशी का इजहार किया। मुखिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद पर्व में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इससे पूर्व हमारी मां स्वर्गीय संजीदा खातून किया करती थी। आज वह इस दुनिया में नहीं है। मैं उन्हीं के बताए मार्गों पर चल रही हूं।उन्होंने बताया कि लगभग एक सौ गरीब एवं असहाय उम्रदराज महिलाओं के बीच साड़ी, कम उम्र वालों को सलवार सूट एवं छोटे छोटे बच्चियों को फ्रॉक वितरण के अलावे पुरुषों को लूंगी एवं गमछा दिया गया।

कोरोना वैश्विक महामारी के सुनामी लहर को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाते हुए एवं सभी को मास्क पहनाकर वस्त्र वितरण किया गया। वही वस्त्र पाकर सभी लोगों ने मुखिया के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को सराहा एवं लंबी उम्र की लिए कामना की।

बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर डीह व हरनारायणपुर के लोगों के बीच अफ्तार सामग्री का वितरण किया जा चुका है। ऐसा करने से रमजान के महीने में लाॅकडाउन के कारण गरीबों को हो रही परेशानी से मुक्ति मिली है।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर ए दुकान सील

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर सीओ रोहित कुमार ने दूसरे दिन भी दुकान को सील कर दिया। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए सुबह से ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी, सीओ रोहित कुमार दल बल के साथ सड़क पर दिखे। सीओ ने लोगों से बेवजह से घर से नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि वेवजह घर से निकल कर सड़कों पर घूमने पर कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान गुरुदेव को लाॅकडाउन के उल्लंघन करते पकड़े जाने पर अकबरपुर पचरुखी बाजार में संचालित श्रृंगार की दुकान को सील कर दिया गया। सीओ रोहित कुमार ने बताया कि अकबरपुर बाजार का भ्रमण कर रहे थे तभी ढ़लाव पर एक सैलून दुकान खुला था। जिसे सील कर दिया गया हैं।11 बजे के बाद थानाध्यक्ष महेश चौधरी पुलिस बल के साथ अकबरपुर चौक पर घंटों मौजूद रहे और वेवजह घूम रहे लोगों की धुनाई की। इस कारण अकबरपुर बाजार में पुरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

नारदीगंज बाजार में छायी विरानगी

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरूवार को नारदीगंज बाजार की स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय ने पुलिसबल के साथ नारदीगंज बाजार के स्थिति का अवलोकन किया।

लॉकडाउन के कारण 11 बजे के बाद बाजार में विरागनी छाई रही ।लॉकडाउन का असर लोगों पर पड़ना शुरू हो गया। बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा।लोग अपने घर में ही रहने में भलाई समझने लगे है,तभी तो अधिकांश दुकानें बंद रही। इस दौरान अधिकारियो ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है,इसलिए सजग व सतर्क रहना आवश्यक है,क्योंकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के चैन को तोडा़ जा सके। लोगों से जहां शारीरिक दूरी को पालन करने व मास्क का उपयोग कर बाजार में कामकाज करने की नसीहत भी दिया जा रहा है। निर्धारित अवधि तक दुकानें को खोलकर रखने की अपील किया गया।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नारदीगंज थाना के समीप वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।कहा कि वेवजह बाजार आने वाले व बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर आपदा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

कोरोना जांच में 16 मिले संक्रमित

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के 85 लोगों का जांच किया गया। लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार ने केंद्र में आये लोगों को जांच किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने बताया जांच के दौरान 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले, उन्हें आवश्यक दवा का किट उपलब्ध करा दिया गया है, और 14 दिनों तक घर पर आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है। घर पर रहकर दवा सेवन करते रहे,और सुरक्षित रहे। इसके अलावा 32 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीर के लिए पटना भेजा गया है। अन्य लोगों का जांच किया जा रहा है।

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में कोविड संक्रमितों की समुचित ईलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, वजन मापने की मान, पल्स ऑक्सीमीटर, एम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिले भर में सभी पीएचसी स्तर पर वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्यां में व्यापक रूप से प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती को निर्देश देते हुए कहा कि निजी एम्बुलेंस वाहन मालिकों के साथ बैठक कर नाजायज वसूली पर रोक लगाने एवं ससमय एम्बुलेंस उपलब्ध करने हेतु मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। अनुमंडल अस्पताल, रजौली में पाइपलाइन ऑक्सीजन जेनरेन प्लांट निर्माण हेतु स्थलीय जांच के लिए संबंधित एजेंसी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गयी।

अगले कुछ दिनों में रजौली अनुमंडल में पाइपलाइन ऑक्सीजन जेनरेन प्लांट निर्माण हो जाने पर 101 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली में मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मुहैया की जा सकेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, केयर इंडिया के डॉक्टर्स आदि उपस्थित थे।

डीएम ने लिया प्रखंड मुख्यालय का जायजा

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण कार्य के दौरान अकबरपुर, रजौली, गोविन्दपुर, सिरदला प्रखंड में लॉक डाउन विधि-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान इन सभी क्षेत्रों में आम लोगों का जीरो मुवमेंट के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद पायी गयी।

वे सिरदला प्रखंड में नवादा-गया बॉर्डर का भी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बॉर्डर पर बैरिकेटिंग लगाना सुनिश्चित करें। अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले वाहनों की जांच करें साथ ही पंजी का संधारण करें। कोरोना महामारी काल में जिले भर में लॉक डाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है ताकि भविष्य में जिलेवासी कोरोना महामारी से बच सके। इस अवसर पर एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल सिंह आदि उपस्थित थे।

7641पाजिटीव, 6166 ने कोराना से जीती जंग

नवादा :  जिले भर में गुरुवार तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :-

कुल पॉजिटिव केस-7641, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 04.05.2021 तक 3728, 05.05.2021 को 132 कुल 3860, दिनांक 05.05.2021 को डिस्चार्ज-76, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-19, वर्तमान में एक्टिव केस-1443, कुल रिकवर्ड -6166, कुल मृत्यु-47, कुल होम आइसोलेशन- 1410, टोटल इन्स्टीच्यूनशल आइसोलेशन-33, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 04.05.2021 को 110581, 05.05.2021 को 404, कुल-110985,

ट्रूनट-दिनांक 04.05.2021 को 43213, 05.05.2021 को 150 कुल-43363, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 04.05.2021 को 597137, 05.05.2021 को 1448 कुल-598885, कुल टेस्टिंग की संख्या-753233, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-751768, टोटल कन्टेंमेंट जोन 687, टोटल स्केल डाउन-359, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -328, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-30, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है,

प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-04, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105)

बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-04.05.2021 को 129548, 05.05.2021 को 521, कुल 130069, दूसरा डोज- 04.05.2021 को 30927, 05.05.2021 को 898 कुल 31825, कुल 1$2 डोज की संख्या- 161894, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

सदर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की कोरोना से मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर

नवादा : सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निलेश कुमार का गुरुवार को निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे और एनएमसीएच पटना में पिछले कुछ दिनों से इलाजरत थे। वे जहानाबाद जिला के रतनी फरीदपुर ब्लॉक पोकुआ गांव के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई हैं। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने एमओ के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले एमओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। ऑक्सीजन लेबल ठीक नहीं हो पा रहा था। बता दें कि नवादा में कोरोना से किसी अधिकारी की यह पहली मौत है। अगस्त 2020 में उन्हें नवादा सदर में पदस्थापित किया गया था। इसके पहले वे जिले के कौआकोल और पकरीबरावां प्रखंड में भी कार्य कर चुके हैं। नवादा डीआरडीए में संविदा के आधार पर काम कर चुके हैं।

ऑक्सीजन और एंबुलेंस की नहीं होने दी जाएगी कमी : प्रभारी मंत्री

नवादा : प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बात करेंगे ताकि नवादा जिले के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को ऑक्सीजन और एंबुलेंस की कमी नहीं होने दी जाएगी। डीएम और सिविल सर्जन से बात कर पूरी जानकारी लेंगे। जहां भी समस्या आ रही होगी, उसे जल्द से जल्द दूर करेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने की।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह आपदा का वक्त है। आपदा में कई प्रकार की कठिनाईयां आती हैं। मिलजुल कर इसका सामना करेंगे। अस्पताल में मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए प्रयास चल रहा है। बैठक में प्रभारी मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कई बात कर समस्याओं की जानकारी ली और उसके निदान के लिए सुझाव भी मांगे।

वर्चुअल बैठक में वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, वीरेंद्र सिंह, नवीन केसरी, अनिल मेहता, विजय पांडेय, अवनीकांत भोला, विकास कुमार समेत सभी जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष व कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here