04 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बैगर लाइसेंस वाले निजी अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर बेखौफ कर धड़ल्ले से गरीब का चूस रहे खून

– स्वास्थ्य विभाग को मामला संज्ञान में होने के बाबजूद भी नहीं खुल रही कुम्भरकर्णी नींद

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के निजी अस्पतालों में धड़ल्ले से मच्छी मार्किट की तरह संचालित है, जहाँ फर्जी डॉक्टर बन मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर मोटी रकम की उगाई करने में लगे हैं। प्रखण्ड क्षेत्र के बिस्फी विद्यापति चौक, सुरनी पोकर, मिल्लत चौक, बसवरिया, बैंगरा, जीरोमाइल, नरसाम सहित कई गांव एवं चौक चौराहे पर झोला छाप डॉक्टर बन कर लोग निजी अस्पताल खोल कर बैठे हैं।

swatva

बता दें कि हाल में ही लाइफ केयर सेंटर में फर्जी डॉक्टर के द्वारा जैसे-तैसे मरीज की सर्जन करते हुए फोटो एवं दूसरी तरफ प्रसाशनिक अधिकारी द्वारा पूछताछ के दौरान डॉक्टर द्वारा कोई साक्ष्य नहीं दिया गया, जहाँ पुलिस पदाधिकारी द्वारा जम कर फटकार लगाते हुए डॉक्टर को फर्जी साबित किया गया था। वहीं लाइफ केयर सेंटर में बीते दिन एक प्रसूति कराने आई मरीज के आँख में धूल झोंक कर बच्चा चोरी कर बेच दिया गया, जिसमे अस्पताल संचालन एवं फर्जी डॉक्टर एवं पीएचसी के आशा भी संलिप्त हैं। हालांकि इस मामले का लीपापोती कर दिया गया है।

मामले को अंदर तक तहकीकात कर सूत्र लगाने के बाद यह मामला प्रकाश में आ रही हैं, जिसके बाबजूद भी स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से फर्जी हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों की जन संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं, और स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकर्णी नींद नही खुल रही हैं। वहीं, बिस्फी पीएचसी के अधिकतर आशा एवं कर्मी की पूर्ण संलिप्ता पाई जाती हैं, लेकिन पीएचसी के पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को दवा दिया जाता हैं, जहाँ संलिप्त कर्मियों की मनोवल बढ़ा हुवा हैं। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से भी कई बार लिखित शिकायत किया गया, जहाँ सिविल सर्जन के द्वारा छापेमारी कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की आश्वाशन महीनो से दी जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया।

जोगिया चौक पर धूलकण से हो रही है परेशानियां

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के जोगिया चौक पर करीब 300 मीटर तक एनएच को 12 महीनों से ठेकेदार ने खुदाई करके छोड़ दिया है। इसके कारण 1000 से अधिक परिवार एवं दर्जनों दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित है। दिन-रात उड़ रही धूल कण से कोरोना काल में लोगों को संक्रमण की खतरा सताने लगे हैं।

विभागीय अधिकारी व ठेकेदार के लापरवाही के कारण ए विषम परिस्थिति बॉर्डर के लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी है। जबरदस्त धुलकन होने के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। सड़क किनारे स्थित दुकानदार परेशान है।

जबरदस्त धुलकान के कारण दुकानदार अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पा रहे हैं। योगिया चौक पर ठेकेदार लगभग 1 साल से सड़क को लावारिस की तरह छोड़ दिए हैं, कुकरा कुकरा के साथ-साथ धड़कन बहुत तेजी से उड़ती है। घर और दुकान में भी यह धूलकन चल जाने के कारण परेशानियां होती है। ठेकेदार सड़क पर पानी भी डालने से इनकार करते हैं।

अपराधी को पताल से भी गिरफ्तार किया जाएगा : संजय सिंह

मधुबनी : जदयू के विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह अपने समर्थकों के साथ शनिवार को मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। एमएलसी सह प्रवक्ता ने कहा कि महमदपुर गांव की घटना हृदय विदारक है। हम पीड़ित परिवार से मिले है। अपराधी की जाति नही होती है।

इस कांड में जो भी हत्यारा है, वो अगर पताल में छिपा होगा तो पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और बच्चों के पढ़ाई के लिए व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। आपलोग धैर्य रखे दो दिनों के अंदर अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

रसौई गैस लिक होने से लगी आग

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के गायत्री मंदिर के पीछे वार्ड न०-10 में नारायण कामत के एसवेसटेड वाला घर में शनिवार की देर रात 10 बजे रात्रि को रसौई गैस के लिक होने से आग लग गयी, ओर देखते देखते गैस सिलेंडर गर्म होकर फट गया। मौके पर आग की लपके भयावह रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग व राहगीरों में सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गयी।

लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आ गयी, तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक घर जलकर ध्वस्त हो गया, तथा घर में रखे हजारों की समपति की क्षति छोड़ हताहत होने की सुचना नही मिली है। घर नारायण कामत का बताया गया है।

वाहन चेकिंन के दौरान पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई, भेजा गया जेल

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश के निर्देश पर रविवार को बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में बिस्फी थाना परिसर के सामने सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। जांच के दौरान बाइक की डिक्की खोलकर सघन जांच की जा रही थी। बिना हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदुषण वालें बाहन चालकों को फटकार लगाते हुए कई बाहन चालकों से हेलमेट, इंश्योरेंस का चलान भी वसुली की गयी। वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों ने पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

वहीं केवटी थाना के असराहा गांव निवासी मो० इफ्तेखार ने चार महिला पुलिस को धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया, जिससे महिला पुलिस रूबी कुमारी, ममता कुमारी, राजमा रमन सहित कई लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस की सक्रियता के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी के ऊपर एएसआई सुरेंद्र चौघरी के लिखित आवेदन पर महिला पुलिस के साथ हाथापाई करने, बदसलूकी करने, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना मास्क लगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज की गई है।

इस बाबत थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कई चालकों से एक-एक हजार रुपए की चलान वसूला गया है। उन्होंने कहा कि बाहन जांच से चोरी, लूट, शराब तस्करी एवं तेज़ रफ़्तार में बाहन चलाने जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। इस बाहन जांच के दौरान एएसआई सुरेंद्र चौधरी, उदय सिंह, हरेंद्र राय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here