Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

अग्नि कांड की घटना में लाखों की सम्पति जल कर राख

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के  सुपौल गांव में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। आग विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में मनोज राजवंशी के घर सहित चार घर और चार पुंज समेत दो जानवर जलकर राख हो गया।अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति  जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन को सूचना दिया गया। सूचना पर ससमय पहुचीं अग्निशामक ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया। सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है ।

कौआकोल में सड़क दुर्घटना में 4 महिला सहित 7 घायल, सभी की हालत चिंताजनक

नवादा : देर शाम नवादा जिले के कौआकोल में एक सड़क दुघर्टना में 4 महिलाएं समेत 7 लोग घायल हो गए। सभी की हालत चिंताजनक बताई गई है। हादसा कौआकोल-सेखोदेवरा जेपी आश्रम मुख्य पथ पर हुर्द। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया है। बताया गया कि कौआकोल बाजार से सोखोदेवरा शिवपुर की चार महिलाएं अपना घर लौट रही थी।

इस बीच विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार जोरावरडीह गांव के नशे में धुत तीन युवक अनियंत्रित होकर चारों महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में सभी महिलाओं के साथ ही बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस एवं निजी वाहन से सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नवादा रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं एसआइ अखिलेश सिंह कौआकोल पीएचसी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसआइ श्रीसिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवकों की बाइक जब्त कर ली गई है। बाइक की डिक्की से महुआ शराब बरामद होने की बात कही गई है।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल रजौली के एक शिक्षक पर एफआईआर का आदेश

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के महियारा प्राथमिक विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक मदन कुमार के विरुद्ध विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है। बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी किया है। रजौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने काे कहा गया है।

शिक्षक पर जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगा है। फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक पर कार्रवाई होने के बाद पूरे प्रखंड में इस प्रकार के शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। चौक चौराहे पर यह चर्चा शुरू हो गई कि किस पंचायत में कितने फर्जी शिक्षक हैं। जानकार बताते हैं कि नियमित रूप से कागजात की इमानदारी पूर्वक जांच हुई तो रजौली प्रखंड में ही दर्जनों फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, बाईक जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज समेत तीन को गिरफ्तार कर बाईक को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया फतेहपुर गांव में छापामारी कर फरार चल रहे वारंटी भगवान सिंह के पुत्र अनुज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया गश्ती के क्रम में रात्रि करीब ग्यारह बजे गोविन्दपुर बाजार चौक के पास झारखंड राज्य के बासोडीह से मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों की पहचान महेशपुर गांव के सोहन कुमार व नवीन कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शराब तस्कर की बाईक से जख्मी चार महिलाओं में से एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के आश्रम मुख्य पथ पर देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों को शराब तस्करों ने बाइक से टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई । वहीं तीन गंभीर रूप से घायल का इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि सुनील सिंह की पत्नी सुनैना देवी की मौत हो गई है, वह जमुई जिले की निवासी बताई गई है। वहीं घायलों में प्रतिमा देवी,नंदनी देवी नेहा कुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सुनैना देवी जमुई जिला के रहने वाली है। देवर अशोक राम ने बताया कि सभी लोग अपने घर की ओर आ रहे थे। सभी एक ही परिवार की चार महिला थी। इसी दौरान शराब के नशे में तीन युवक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इलाका में शराब तस्करी काफी जोर-शोर से होली महापर्व को लेकर हो रही है। धंधेबाज तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं जिसके कारण ही इस प्रकार की दुर्घटना घटी है। इस मामले में पुलिस ने जब बाइक को जब्त किया तो उस बाइक से शराब बरामद की गई है।

दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी जागृति

नवादा : जिले में लगातार महिलाओं पर अत्याचार का मामला दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। दहेज लोभी ससुराल वाले दहेज की खातिर घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही घटना नवादा से आया है जहां दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला साक्ष्य को नष्ट कर दिया गया। मृतका के पिता ने बताया कि हम अपनी बेटी जागृति की शादी वर्ष 2016 में नवादा शहर के 3 नम्बर बस स्टैंड निवासी अर्जुन साव का बेटा सनिश कुमार के साथ किया था और ससुराल वाले उसे पर्याप्त दहेज और कार नहीं दिए जाने के लिये कथित रूप से परेशान कर रहे थे।

जिसको लेकर कई बार ससुराल पक्ष के लोगों से समझौता किया गया था। परिजनों का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया और शव का बिना हमलोग को कोई जानकारी दिए दाह संस्कार कर दिया। मृतका के पिता नारदीगंज निवासी दिलीप साव ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। परिजनों का आरोप है की दहेज को लेकर ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहा था। आखिरकार मौत की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।

चप्पल जूता गोदाम में लगी भीषण आग

नवादा : नगर में अग्निकांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड थाना ओपी के अंसार नगर की है। चप्पल जूता के गोदाम में भीषण आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से आस-पास दहशत फैल गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि फायर बिग्रेड कर्मचारियों को 3 बड़ी गाड़ियां मंगवानी पड़ी और करीब घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

गोदाम मालिक का मो. बबलू के गोदाम के ऊपरी तल्ले पर रिहायशी मकान है जहां कुछ परिवार रहते हैं। इन लोगों को जैसे ही काला धुआं दिखा और तेज जलती दुर्गंध आई, सभी फौरन घर के बाहर निकल आए जिससे जनहानि होने से बच गई। आग कैसे लगी इसका अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं इस आगलगी में गोदाम में रखें लाखों के चप्पल जूते जल कर राख हो गए। बता दें इसके पूर्व मंगलवार की सुबह विजय बाजार के बैंक ऑफ़ इंडिया के नीचे टेलर दुकान में हुई अग्नि कांड की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

चोरी की ट्रैक्टर -डाला और बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

नवादा : नालन्दा जिला बिहार थाना पुलिस ने नवादा जिला में कार्रवाई कर चोरी की बाइक व ट्रैक्टर डाला के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी है। गिरफ्तार चोर नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी मुनी चौधरी का पुत्र रंजीत कुमार उर्फ कल्लू उर्फ साका और अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर टोला निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र सागर सुमन उर्फ अशोक चौधरी उर्फ डॉक्टर बताया गया है।

नालंदा डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि 7 मार्च को खंदकपर स्टेशन रोड से नीरज कुमार का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। प्राथमिकी थाने में दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। जांच के दौरान दोनों चोरों को चोरी की ट्रैक्टर डाला और बाइक के साथ पकड़ा गया। शातिरों के पास से दो मोबाइल जब्त हुआ है जिससे कई राज खुलने की संभावना है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

महादलित छात्रा के साथ मनचलों ने किया छेड़छाड़

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में महादलित छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ किया। शोर मचाने पर सपरिवार हत्या की धमकी दी। ग्रामीणों ने मामले को दबाने के लिए स्थानीय स्तर पर पंचायत की लेकिन आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंच गया।

बताया जाता है कि छात्रा प्रतिदिन की भांति पढकर बाजार से घर वापस लौट रही थी । देवीपुर के कुछ मनचले लङकों ने रास्ते में रोककर छात्रा के साथ जबरन पकङकर न केवल छेड़छाड़ बल्कि दुष्कर्म का प्रयास किया।शोर सुन ग्रामीणों के बचाव में आते देख सभी फरार होने में सफल रहा। इस बावत देवीपुर गांव के विनय कुमार यादव, मुकेश कुमार समेत तीन के विरुद्ध आवेदन देकर मामले की जांच के साथ न्याय की गुहार लगायी है। इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

कैच ऑफ कोर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हंडिया में कैच ऑफ कोर्स का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गुरूवार को विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार झा ने किया। संकुल समन्वयक शैलेश कुमार के देखरेख में संकुल के 10 विद्यालयों के शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस मौके पर 23 शिक्षकों को कैच ऑफ कोर्स के बारें में विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षक के रूप में चौरमा गांव स्थित विद्यालय के शिक्षक बेबी कुमारी व फल्ड़ू गांव स्थित विद्यालय के शिक्षक कौशलेन्द्र कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि कोरोना काल में विधालय बंद रहा है,इस अवधि में बच्चों का पठन पाठन काफी प्रभावित हुआ है। इसलिए 60 दिनों के कार्य अवधि मेंं बच्चो को कैच ऑफ कोर्स के जरीये कोर्स को पूरा करना है।

मौके पर शिक्षक मोकामी लाल, संजय कुमार,मृदुला कुमारी,प्रर्मिला कुमारी,दिनेश कुमार,पिंकी कुमारी समेत अन्य शिक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इसके अलावा अन्य संकुल में भी कैच ऑफ कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।

विद्यालय निरीक्षण में पाई गई कई खामियां,प्रभारी को मिला फटकार

नवादा : शिक्षा विभाग के डीपीओ अनंत कुमार ने गुरूवार को जिले के नारदीगंज इंटर विद्यालय ओड़ो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई खामियां पाई,इसके उपरांत डीपीओ श्री कुमार ने विद्यालय प्रभारी लक्ष्मीकांत लांगुडी को जमकर फटकार लगाते हुए शैक्षाणिक व्यवस्था,गुणवता शिक्षा,समयानूकूल विद्यालय का संचालन के साथ शिक्षकांं को समय पर विद्यालय आगमन व प्रस्थान के साथ अन्य व्यवस्था में सुधार लाने का दिशा निर्देश दिया।

विद्यालय निरीक्षण के उपरांत डीपीओ श्री कुमार ने बताया विद्यालय का निरीक्षण 2 बजकर 35 मिनट में किया गया। इस दौरान विधालय मे एक भी छात्र व छात्राएं उपस्थित नहीं पाये गये,वही प्रधानाध्यापक कक्ष में विधालय में आये हुए शिक्षक वार्तालाप करते पाये गये,इसके बाद शिक्षक उपस्थित पंजी,अवकाश पंजी,छात्र व छात्राओं की वर्गवार उपस्थित पंजी,छात्र को,विकास को पंजी,उच्चतर माध्यमिक विधालय विकास पंजी समेत अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण मेंं शिक्षक उपस्थिति पंजी था,लेकिन उस पंजी में किसी भी शिक्षक का नाम अंकित नहीं था, उस पंजी में सबसे चौकाने वाली थी कि शिक्षक अपना उपस्थिति का हस्ताक्षर बना रहे थे,लेकिन किसी भी शिक्षक का नाम पंजी में उपर दर्शाया हुआ नहीं था। छात्र उपस्थिति पंजी में किसी भी छात्र का नाम व उपस्थिति दर्शाया गया नहीं मिला। वही दो शिक्षक व लाईब्रेरियन अनुपस्थित पाये गये,जबकि लाईब्रेरियन ने अवकाश के लिए आवेदन दिया है,लेकिन प्रधानाध्यापक के माध्यम से आवेदन को स्वीकृत नहीं किया गया है।

शिक्षक पूजा कुमारी ने अपने प्रस्थान के कॉलम में पहले से 4 बजे का समय अंकित कर दिया था,जबकि विधालय का निरीक्षण 2 बजकर 35 मिनट में हुआ था, इससे स्पष्ट होता है कि वे विधालय से समय से पहले प्रस्थान करना चाह रहे थे। इस विषय पर प्रधान शिक्षक से पूछा गया,तो उन्होंने कहा कि हमने पंजी नहीं देखा है। प्रधानाध्यपक के माध्यम से आक्सिमक अवकाश पंजी को निरीक्षण के क्रम में नही दिखाया गया।

उपस्थिति पंजी मेंं विधालय प्रभारी व लेखापाल नीतीश कुमार उपस्थिति दर्ज नहीं किया था,जबकि दोनो विधालय में मौजूद थें। इससे जाहिर होता है कि विधालय प्रभारी व लेखापाल का विद्यालय आगमन व प्रस्थान का कोई समय सीमा नहीं है,आगमन व प्रस्थान उनकी इच्छा पर होती है। इसके अलावा अन्य भी खामियां मिली है । उन्हांने कहा मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है,संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दो माह से घर से है गायब किशोरी, पुलिस कह रही है ,गई है तो आ जाएगी

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना इलाके से 16 वर्षीया किशोरी पिछले करीब दो माह से घर से गायब है। मां-पिता थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करा रखे हैं। बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए मां-पिता जहां थाना-पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई तो दूर कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं मिल रहा है। पीड़ित परिजन परेशान हैं।

मां कहती हैं कि थाना से एसपी कार्यालय तक का चक्कर काट ली, लेकिन स्थिति जस की तस है। मां का कहना है कि पुलिस एक ही रट लगा रखी है, बेटी मरी नहीं है, स्वेच्छा से गई है, जहां होगी अच्छे से होगी। समय आएगा तो खुद ही घर लौट आएगी।पुलिस के इस रवैए से मां सदमे में हैं। रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया है।

डीएसपी से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब वह थक-हारकर घर के दरवाजे पर वह बेटी की राह निहारने लगी। मां का कहना है कि आरोपी का मामा अब केश को उठाने की धमकियां देने लगे हैं। दो दिनों पूर्व वह फिर से डीएसपी पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा के पास जाकर बेटी की बरामदगी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लड़की के परिजनों के अनुसार जमुई जिला के अलीगंज का रहने वाला संजय मिस्त्री उसकी नबालिग बेटी को भगा ले गया है। संजय अपने मामा के घर धेवधा कॉलेज के समीप के निवासी भूषण विश्वकर्मा के यहां रहता था। जहां ट्रैक्टर का डाला निर्माण किया करता था। उस गैरेज के ठीक पीछे ही पीड़ित परिवार का घर है।

27 जनवरी को घटना हुई थी। पहले परिजन अपने स्तर से पता लगाने की कोशिश की। नहीं मिलने पर 30 जनवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
वैसे , सच में यह मामला प्रेम प्रसंग का है या कुछ और किशोरी की बरामदगी के बाद उसके बयान से ही साफ हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस की इस जांच प्रणाली से असंतोष पनप रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने दिया समाहरणालय पर धरना

नवादा : बुधवार को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाहरणालय पर धरना का आयोजन किया गया। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की मांग को पूरा करने, बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ आयोजित धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र की माेदी और राज्य की नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन की अध्यक्षता में आयोजित धरना को हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, पार्टी नेता डॉ अनुज सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

डॉ. अनुज ने कहा कि भारत सरकार को किसानों के आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए और उनकी मांगों पर शीघ्र विचार करना चाहिए। किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके समस्याओं को अवश्य सुना जाना चाहिए। विधानसभा में किए गए सत्ता पक्ष के जुर्म के खिलाफ सरकार से शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की गई और निंदा प्रस्ताव पास करने की बात कही।

कई वक्ताओं ने किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही बंद चीनी मिल को चालू कराने की मांग की। कहा कि चीनी मिल बंद रहने से बेरोजगारी बढ़ी है। जिले की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद राजिक खान श्यामसुंदर प्रसाद कुशवाहा ,प्रभाकर झा, नदीम हेयात,फकरूद्दीन अली अहमद, कृष्ण कुमार प्रभाकर ,एजाज अली मुन्ना , विश्वजीत भारती, अर्जुन सिंह,अखिलेश सिंह, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार पप्पु समेत सैंकड़ो लोग शामिल थे।