नवादा : सोमवार को शहर के चौधरी नगर से “शावाश विहार, जीवन में हरियाली अभियान” पटना के संयोजक निर्मल कुमार वर्मा जी के देखरेख में जिले के सभी 14 प्रखंड समन्वयक एवम् जिला समन्वयक शिवनंदन कुमार चौधरी के साथ जागरूकता रैली निकली गई। शावाश विहार के संयोजक श्री वर्मा जी ने अपने सभी चौदह प्रखंड के 28 समन्वयक के साथ पहली बैठक के संबोधन में कहा कि जो भी कल्पना बारम्बार मन में उठती है वह विचार बन जाती है। जो विचार बार बार आता है और दृढ़ हो जाता है तब संकल्प बन जाता है।
बिहार प्रदेश जन कल्याण सेवा संस्थान तथा शावाश बिहार संस्थान का नवादा कार्यालय उद्घाटन फीता काटकर समारोह पूर्वक किया गया। बैठक के संबोधन के दौरान शिवनंदन चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ ऐसी मानसिक अवस्था का निर्माण कर देती है। जिससे कुछ खास चीजें पर उसका ध्यान आकृष्ट हो जाता है। समाज में दुखी मानव को चिंता व दुख व शोक से बाहर लाकर स्नेह और धैर्य दिलाकर उनके इच्छित दिशा में मोड़ने का काम करना ही इस संस्था का उद्देश्य है।
मौके पर दीपाली रानी, अखिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, अंशु कुमार, प्रतिमा भारती, सोनू कुमार, सरिता कुमारी, सोनी कुमारी, राहुल कुमार, पुष्पा कुमारी, विकास कुमार, कविता कुमारी, कन्हैया कुमार, रिंकू कुमारी कुमारी, दिनेश कुमार, बेबी कुमारी, चंदन कुमार, खुशबू कुमारी, सुधीर पंडित,साधना कुमारी, गोरेलाल राजवंशी समेत संस्थान के सभी 14 प्रखंड से जुड़े कर्मी उपस्थित थे।