डीएम ने दी अद्यतन स्थिति की जानकारी
नवादा : गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं फसल अवशेष प्रबंधन विषय से संबंधित प्रेस वार्ता आयोजित की गयी।
इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में कोविड-19 की स्थिति इस प्रकार है :- कुल पॉजिटिव केस-4142, कुल एक्टिव केस- दिनांक 13.04.2021 को 308, 14.04.2021 को 51 कुल 359, डिस्चार्ज 40, मृत की संख्या-02, अबतक एक्टिव केस-317, कुल रिकवर्ड -3865, टोटल डेथ-30, कुल होम आइसोलेन- 315, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-02, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 13.04.2021 को 101016, 14.04.2021 को 510, कुल-101526 .
दिनांक 13.04.2021 को 40243, 14.04.2021 को 150 कुल-40393, एन्टीजन-दिनांक 13.04.2021 को 566202, 14.04.2021 को 1037 कुल-567239, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-706448, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 354$58 कुल 412, टोटल स्केल डाउन-360, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -52, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड,
टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-02 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-13.04.2021 को 108474, 14.04.2021 को 2998, कुल 111472, दूसरा डोज-13.04.2021 को 12910, 14.04.2021 को 1349 कुल 14259, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-54, पॉजिटिव।
जिले भर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की ईलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेन्डर, आईसीयू वार्ड, बेड आदि के बारे में लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिलावासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु व्यापक पैमाने पर मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग चलाये जा रहे हैं ताकि सभी सतर्क एवं सुरक्षित रहें। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलावासियों से अपील किया कि चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पूजा, रामनवमी एवं रमजान अपने-अपने घरों पर ही मनायें।
कोविड एसओपी गाइड लाइन के अनुसार 30 अप्रैल 2021 तक सभी सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर सामुहिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक लगायी गयी है। भीड़-भाड़ इकट्ठा न करने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। सभी दुकानें 07ः00pm तक ही खुली रहेगी। जिलावासियों को कोविड महामारी से सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। सभी सतर्क एवं सावधान रहें। महामारी से स्वयं बचें एवं दूसरे को भी बचायें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें साथ ही टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने जिले भर में चल रहे फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित अपनी बात मीडिया प्रतिनिधियों से साझा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में फसलों में आगलगी की शिकायत मिल रही है। जिले में फसल अवशेष जलाने के घटना पर अंकुश लगाने एवं इसके दुष्प्रभावों संबंधित जानकारी हेतु आत्मा एवं कृषि विभाग के स्तर से जागरूकता शिविरों का आयोजन कर कृषि को काम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों/संचालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभी तक जिले में कुल 86 कम्बाइन हार्वेस्टर में से 17 काम्बाइन हार्वेस्टर को पास निर्गत किया जा चुका है।
पराली जलाने संबंधी मामले में गत वर्ष 09 किसानों को तथा वित्तीय चालू वर्ष में अबतक 20 किसानों को चिन्हित करते हुए 03 साल तक के लिए कृषि विभाग के सभी योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित किया गया है। फसल अवशेष जलाने की घटना को रोकने के संदर्भ में सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार को सतत् निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है, तथा फसल अवशेष जलाते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
कुकर फटने से महिला झुलसी
नवादा : खाना बनाने के दौरान कुकर फट जाने से महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने घायल महिला को ईलाज के लिये पीएचसी में भर्ती करवाया है।
बताया जाता है कि बलिया बुजुर्ग गांव की रत्नेश सिंह की पत्नी रिंकु देवी घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान कुकर फट गया। जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई। कुकर फटने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े तब तक महिला का पुरा चेहरा बुरी तरह झुलस गया। महिला का ईलाज पीएचसी में कराया जा रहा हैं। चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
रोह सीओ सौम्या हुई कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई आइसोलेट, नवादा में कुल 317 संक्रमित
नवादा : जिले के रोह अंचल सीओ सुश्री सौम्या कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। बुधवार 14 अप्रैल को उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोह में अपना कोरोना जाचं कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। सीओ घर में ही आसोलेट हो गई हैं। जहां डॉक्टरी परामर्श का पालन कर रही है। रोह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि रैपिड एंटीजन कीट से जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए उनका स्वाब सैंपल पटना भेजा गया है।
बता दें कि नवादा जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। नवादा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 तक पहुंच गई है। जिसमें 315 लोग होम आसोलेशन में हैं। संक्रमितों में नवादा के जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन का नाम भी शामिल है।
नवादा डीएम ने कहा सजग रहें लोग, कोरोना का दूसरा लहर भयावह :-
इधर, नवादा डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार 15 अप्रैल को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर काफी भयावह है। तीव्र गति से संक्रमण जिले में फैल रहा है। अगले महीने यानि मई में यह पूरे पीक पर होगा, ऐसी संभावना है। जरूरत है लोग सजग रहें, घबराएं नहीं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
बताया कि अभी 317 एक्टिव केस हैं। 9 अप्रैल को 121 सक्रिय केस था। इस लिहाज से देखा जाए तो जिले में संक्रमण दर तेजी से बढ़ा है। छह दिनों में तीन संक्रमितों की मौतें हुई है। जिले में अबतक कुल 30 लोगों की मौत से कोरोना से हुई है। अभी 315 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिले में कुल 7 लाख 9 हजार 158 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है।
नवादा जिले में कोरोना संक्रमण व टीकाकरण के आंकड़े :-
– 317 एक्टिव केस हैं जिले में, 315 होम आइसोलेट।
– 52 माइक्रोकन्टेंमेंट जोन बनाए गए हैं।
– 30 लोगों की मौत चुकी है अबतक।
– 100 स्थानों पर चल रहा टीकाकरण।
– 1 लाख 11 हजार 472 लोगों को काेरोना टीका का पहला डोज दिया गया है।
– 14 हजार 259 लोगों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया है।
कब-कब मिले कितने मरीज :-
1 अप्रैल – 12
2 अप्रैल – 11
3 अप्रैल – 12
4 अप्रैल – 13
5 अप्रैल – 13
6 अप्रैल – 10
7 अप्रैल – 10
8 अप्रैल – 37
9 अप्रैल – 31
10 अप्रैल – 26
11 अप्रैल – 55
12 अप्रैल – 53
13 अप्रैल – 61
14 अप्रैल – 51
गेहूं की फसल में आग लगने से करीब 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के मलूका बिगहा ग्राम में करीब 50 बीघा से ऊपर गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। घटना में लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया। अगलगी में मलूका बिगहा गांव के 15 से 20 किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया। घटना के बाद मलूका बिगहा के किसानों ने आरोप लगाया है कि अरियन निवासी विजय सिंह के पुत्र बिलट सिंह और अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाया गया है। घटना के विरोध में आक्रोशित किसानों ने खानपुर के समीप नवाद-हिसुआ रोड 2 घंटे तक सड़क जाम किया।
मौके पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह और हिसुआ पूर्वी जिला परिषद सदस्य चुन्नू सिंह पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और पीड़ित किसानों को मुआवजक दिलाने का भरोसा दिलाया किसानों को समझा-बुझाकर रोड जाम छुड़वाया और आग लगाने वाले के ऊपर कानून कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, किसानों ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
कोरोना मरीजों के लिए नवादा-रजौली में खास व्यवस्था, मंगाया जा रहा पोर्टेबल एक्सरे मशीन
नवादा : कोरोना महामारी से निबटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। संक्रमितों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए हर सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने तैयारियों के बावत बताया कि सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा में 50 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। सभी बेड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों की लिस्ट बेड के पास चिपका गई है। मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है।
सभी मरीजों को एक-एक कीट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें बेडशीट, गमछा, ब्रश, मास्क, सैनिटाइजर आदि दिए जाएंगे। यहां लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा। वहीं 10 बेड का आइसीयू सेंटर भी बनाया गया है। जहां छह वेंटीलेंटर की व्यवस्था की गई है। जहां गंभीर मरीजों का इलाज होगा। इसके अलावा बेलदारी स्थित बाल सुधार गृह में सौ बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
इसी प्रकार रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में 75 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इन स्थानों पर बगैर लक्षण वाले मरीज यदि चाहे तो रह सकेंगे। भविष्य में इससे ज्यादा बेड की जरुरत होगी तो प्रशासन पूरी तैयारी कर रखा है। जिले में कुल 171 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था भी की जा रही है। मरीजों का एक्स-रे उनके बेड के पास ही पोर्टेबल मशीन के जरिए ही कर दिया जाएगा। अगले एक-दो दिनों में यह मशीन जिले को उपलब्ध होने की संभावना है।
ट्रक में अचानक लगी आग से मची अफरातफरी
नवादा : जिले के हिसुआ बाजार में घनी आबादी के बीच ट्रक में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई।घटना हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के हिसुआ-नवादा रोड के हिसुआ बाजार में बरगद पेड़ के पास हुई।
नवादा की ओर से आ रही ट्रक सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। बिजली के तार से चिंगारी निकली, जिससे ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बाजार में इधर-उधर भागने लगे।
ट्रक के तिरपाल में लगी थी आग :-
बताया जाता है कि चिंगारी से आग ट्रक के तिरपाल में लगी थी। तिरपाल से काफी मात्रा में धुआं निकल रहा था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हिसुआ थाना को दी गई। मौके पर अग्निशामक गाड़ी भिजवा कर आग पर काबू पाया गया।
जाली हस्ताक्षर कर निकाले एक लाख 93 हज़ार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
– मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि के गबन का बड़ा मामला सामने
– हिसुआ के दोना पंचायत के वार्ड-05 में
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के दोना पंचायत की वार्ड-05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि में गबन का बड़ा मामला सामने आया है। वार्ड सदस्य नीरू देवी और उसके पति पर आरोप है कि वार्ड सचिव अजय कुमार का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से दो बार में एक लाख 93 हजार की राशि खाते से निकाल ली गयी।
इस बावत वार्ड सचिव अजय कुमार ने वार्ड सदस्य नीरू देवी और उसके पति गया पासवान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकरी के मुताबिक सचिव अजय कुमार का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दो बार में हिसुआ पंजाब नेशनल बैंक और गोविंदपुर पंजाब नेशनल बैंक से राशि की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है।
आप को बता दें पहली बार 19 मार्च 2020 को चेक के माध्यम से हिसुआ पंजाब नैशलन बैंक से 99 हजार रूपये राशि की निकासी की गयी जबकि दूसरी बार 06 नवंबर 2020 को गोविंदपुर के पंजाब नैशनल बैंक से 94 हजार की राशि की निकासी हुई। बैंक डिटेल सहित थाने में आवेदन दे मामले की जांच की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
डॉ अजय कुमार चौधरी बने सिरदला पी एच सी प्रभारी
नवादा : सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में बढ़ते आराजकता , प्रशासनिक लापरवाही के बाद बड़ा फैसला लिया है। रजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बी एन चौधरी सिरदला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार मिला था। समय पर्याप्त नहीं रहने के कारण सिरदला पी एच सी का प्रशासनिक कार्य में परेशानी को देखते हुए सिविल सर्जन ने सिरदला पी एच सी में कार्यरत डॉ अजय कुमार चौधरी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद के लिए नियुक्त किया हैं।
शुक्रवार को डॉ अजय कुमार चौधरी को चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी बनाए जाने पर चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी, स्वास्थ्य प्रबन्धक राजेश कुमार सिन्हा, विजय चौधरी, उमेश कुमार, रेखा देवी, रिंकू देवी, सुधीर कुमार, शशि कुमार, समेत सभी स्वस्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर किया है।
जयपुर के चुड़ी उद्योग से दो किशोरों को कराया गया मुक्त
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खटांगी गांव निवासी दो किशोरों को राजस्थान के जयपुर शहर स्थित एक चूड़ी उद्योग से बालश्रम अधिकारियों ने मुक्त करा परिजनों को सौंप दिया।
प्रखंड बालश्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी निवासी मो मसूदा आलम के 13 वर्षीय पुत्र मो वकील आलम एवम् मो बिसार अहमद के 12 वर्षीय पुत्र सुहेल आलम को बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने दोनों किशोरों को चूड़ी उद्योग से मुक्त कराने के बाद 20 -20 हजार रुपया का प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। पिछले तीन वर्षों से बिछड़े दोनों किशोरों को पाकर स्वजनों में खुशी देखी गयी।
कोविड की समीक्षा के बाद डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 कोषांग के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिले में कोविड-19 संक्रमण के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सफल संचालन तथा आगामी गर्मी मौसम में लू/एईएस संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए आवयक दिशा निर्देश दिये गए।
पीपीटी के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को कोविड संक्रमण से संबंधित बातों को बताया गया एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
(1) वैक्सिनेन कोषांग :-
इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वैभच चौधरी, भा0प्र0से0, उप विकास आयुक्त नवादा रहेंगे तथा नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार झा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सौंपा गया है साथ ही कोषांग में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को भी उनके दायित्व दिये गए हैं। जिले में राज्य द्वारा निर्धारित वैक्सिनेशन के लक्ष्य को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अचंलाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से समन्वय स्थापित करना, जिले में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण का वर्गवार आंकड़ा का संधारण, पहला डोज का आंकड़ा तैयार करना एवं दूसरा डोज दिलाना, वैक्सिन की उपलब्धता का आकलन कर योजना तैयार करना, जिले में चल रहे दैनिक वैक्सिनेशन कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना आदि मुख्य कार्य करने का आदेश दिया गया है।
(2) टेस्टिंग कोषांग :-
इस कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वैभव चौधरी, भा0प्र0से0, उप विकास आयुक्त नवादा रहेंगे तथा नोडल पदाधिकारी राजवर्द्धन वरीय उप समाहर्त्ता नवादा हैं। कोषांग का मुख्य कार्य जिले में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला कार्यक्रम प्रबंधक/प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक/सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
चोरी की स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार
नवादा : शुक्रवार को सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर धमौल ओपी क्षेत्र से एक स्कार्पियो की चोरी कि घटना के मामले में कारर्वाई शुरू किया। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ लोकेशन के आधार पर चोरी की स्कार्पियो बी आर 27पी/ 3395 के साथ झीकरुआ निवासी गोलू कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया तथा धमौल ओ पी थाना प्रभारी नीरज कुमार को सौंप दिया।
सिरदला थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्कार्पियो के साथ वाहन चोरी के मामले में युवक को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। इस कार्य वाई में जिला पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा है।