अमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्य एवम् जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा एवम् जिला स्तरीय कोर कमेटी बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, मधुबनी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, जिला नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी, सभी अंचलाधिकारी, मधुबनी जिला इत्यादि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अमित कुमार ने कहा सभी कर्मी को HRMS (सेवा पुस्तिका) की इन्ट्री करना हैl मधवापुर और हरलाखी कर्मी की इन्ट्री शून्य है जिसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी सार्वजनिक तालाब/पोखर को हैण्ड ओवर करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है। थाना दिवस के अवसर पर सभी थानाध्यक्ष को जाना अनिवार्य है।
जिला पदाधिकारी ने मास्क को सभी के लिए अनिवार्य बताया तथा इस हेतु सघन अभियान चलाकर हाट, बाजार पर फाईन काटा जाय। सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों की उपस्थिति को प्रतिबंधित किया जाय। मधुबनी जिला में अभी तक दो लोगो की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हो चुकी है। शाम 7 बजे के बाद सभी दुकान बंद हो इसका संख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी प्रखण्ड/ अंचलाधिकारी को निदेश दिया की प्रतिदिन का रिपोर्ट गूगल शीट पर शाम में उपलब्ध करायेगें। PHC मधवापुर, लदनियाँ और राजनगर की स्थिति अच्छी नही होने पर फटकार लगाई गई ।सभी अंचलाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी PHC से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत लेखापाल सह आई० सहायक के कार्य हेतु समीक्षा बैठक
मधुबनी : जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी लेखापाल सह आई० सहायक के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।इस दौरान डीपीआरसी,मधुबनी की टीम के कर्मी मौजूद थे।
उक्त बैठक के दौरान उपस्थित सभी लेखापाल सह आईटी सहायकों को पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं का योजना पंजी, अभिलेख, रोकड़ बही, तैयार करते हुए ऑडिट पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायत को प्राप्त 15वी वित्त की राशि का e-gramswaraj पोर्टल के माध्यम से डीएससी से भुगतान हेतु मुखिया तथा पंचायत सचिवों की मदद के लिए प्रशिक्षण दिया जाना ही इस संबंध में चर्चा की गई। इस हेतु शीघ्र ही जिला स्तर पर शैडयूल निर्धारित कर अनुमंडल वार लेखपाल,पंचायत सचिव एवम् मुखिया को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, नजारत उप-समाहर्ता, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, एडीएसएस, डीपीओ आईसीडीएस, जिला विकास शाखा प्रभारी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्त बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोकने हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारी को विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए कहा की अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या-188 हैं, जबकी जिले भर में 87 माइक्रो कन्टेंमेंट जोन है। जिला पदाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम के लिए जिला योजना पदाधिकारी श्री शमलेंद्र कुमार, एडीएसएस सुश्री नलिनी एवं जिला विधि शाखा प्रभारी सुश्री आरती को नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित क़िया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सिविल सर्जन, मधुबनी को निदेश देते हुए कहा की सभी पी.एच.सी केन्द्रों पर आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट तथा सभी बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सभी भीड़-भाड़ वाले स्थलों व माइक्रो कन्टेंमेंट जोन पर रेपिड एन्टीजन टेस्ट करने का निदेश दिया। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर 24×7 टेस्ट की व्यवस्था साथ हीं सुरक्षा की दृष्टि से आर.पी.एफ./जी.आर.पी. की प्रतिनियुक्ति की जाय।सभी माइक्रो कन्टेंमेंट जोन के व्यक्तियों की जांच कराकर संक्रमित व्यक्तियों को इंटरसेक्ट करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आने-वाले को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया, साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निदेश दिया की बाहर के राज्यों यथा मुम्बई, पूणे, दिल्ली, पंजाब से आने वाले बसों के यात्रियों को चिन्हित कर सकरी थाना में उनके टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाय।
जिला पदाधिकारी ने सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से जिले के सभी माइक्रो कन्टेंमेंट जोन के व्यक्तियों के बीच कीट वितरण तथा होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की स्थिति की जानकारी लेना सुनिश्चित करने हेतु डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. को आदेशित किया गया। साथ हीं कोविड केयर केन्द्र में रहने वाले व्यक्तियों के खान-पान एवं सुविधा की सुनिश्चिता हेतु संबंधित सभी अनुमण्डल के अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला को नोडल बनाया गया।
आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु पंचायत स्तर पर माईकिंग कार्य मुखिया को करने हेतु निदेशित किया गया। साथ हीं जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया गया।
लावारिश हालात में मिला भटकते हुए नाबालिक बच्चे को किया गया चाइल्ड लाइन के हवाले
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के तारापट्टी में भटकता हुआ एक नाबालिक लड़का मिला, जिससे वहां के लोग स्थानीय थाना को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। उसके बाद थाना द्वारा चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर को सूचित किया गया। जयनगर चाइल्ड लाइन जयनगर की कर्मी साबित देवी एवं उनके सहकर्मी कन्हैया गुप्ता वहां पहुंच कर बालक को चाइल्ड लाइन जयनगर लाया गया।
पूछने पर बच्चे ने अपना नाम-विजय कुमार, पिता-जय मंगल भगत बता रहा है, और अपना पता नई दिल्ली का रहने वाला बताया है। चाइल्ड लाइन सब सेन्टर कर्मी सबिता देवी ने बताया कि इसे बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द किया जाएगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट