Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

मुखिया के घर पर गोलीबारी, पोस्टर चिपका मांगी दस लाख की रंगदारी

– पूर्व में भी रंगदारी को लेकर तीन बार अपराधियों द्वारा दिया जा चुका हैघटना को अंजाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया आवास पर शनिवार की रात्रि लगभग सवा दस बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर दहशत फैला दिया। अपराधियों ने मुखिया के घर पर लगभग 6 राउंड से अधिक फायरिंग की। घटनास्थल से पांच खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दे एक पोस्टर मुखिया के घर पर चिपकाकर दस लाख रुपये रंगदारी देने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है।

घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुखिया लीला देवी के पुत्र संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ ने बताया कि शनिवार की रात्रि जब वे सपरिवार सोए हुए थे तभी अचानक सवा दस बजे के लगभग अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर पर गोलीबारी की जाने लगी। आवाज सुनकर वे उठे एवं घटना की सूचना कौआकोल थानापुलिस को दी। जिसके बाद रात्रि में ही पुलिस ने मुखिया के घर पर पहुंचकर घटनास्थल से तीन खोखा बरामद कर अपने साथ लेकर चली गई। रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में घटनास्थल से दो अन्य खोखा एवं एक 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

घटना के बाद मुखिया सपरिवार दहशत में हैं। योगी त्यागनाथ ने बताया कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा 23 जून 17 को फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग,29 जनवरी 18 को उनके घर पर चढ़ गोलीबारी कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग एवं 27 सितम्बर 20 को मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। जिसकी अलग अलग प्राथमिकी कौआकोल व नगर थाना नवादा में दर्ज है। बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इधर रविवार को मुखिया लीला देवी ने कौआकोल थाना पहुंचकर तीन-चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध घटना को अंजाम देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस सम्बंध में कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद रात्रि में ही पुलिस मुखिया के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में पुलिस तहकीकात करने में पूरी तरह जुट गई है।