Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 दिसंबर : बाढ़ की मुख्य खबरें

गरीबों व असहायों को ठंडक से बचाव के लिये एनटीपीसी के रबिरंजन ने कंबल वितरण किया

बाढ़ : एनटीपीसी के वित्त विभाग के अधिकारी रबिरंजन ने परियोजना के आसपास के स्लम एरिया सहित कई मोहल्ले में बढ़ते ठंड से बचाव के लिये गरीबों व असहायों के बींच कंबल का वितरण किया।बहीं वित्त विभाग के अधिकारी रबिरंजन ने एसडीएम सुमित कुमार को भी असहायों व गरीबों के लिये कंबल उपलब्ध कराया,जिसे एसडीएम श्रीकुमार ने अनुमंडल सभागार में कई लोगों को कंबल दिया।

अनुमंडल सभागार में कंबल वितरण करते एसडीएम सुमित कुमार व एनटीपीसी के अधिकारी रबिरंजन

सर्वविदित है कि वैश्विक महामारी के दौरान सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन की अवधि में फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद की तरह एनटीपीसी के रास्ते से गुजरने बाले अनेकों लोगों को भोजन,बस्त्र और भाड़ा तक मुहैय्या कराने के साथ परियोजना के गौरव को बढ़ाया है।एनटीपीसी अधिकारी असहायों व गरीबों के सहायता के लिये हमेशा हरसंभव सहायता के लिये तैयार रहा करते हैं।

पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा, यातायात घण्टों रहा बाधित

बाढ़ : सुशासन की सरकार एक और जहां सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल देकर पेयजल उपलब्ध करा रही है तो वहीं विभागीय लापरवाही के कारण इस योजना को सफल करने में गंभीर नही हैं। जिसका कारण है कि शहर के कई हिस्सों में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है।बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 विकास नगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा है,जहां महीनों से पानी नहीं मिल रही है। थोड़ा बहुत यदि मिलता भी है तो वह गंदा व प्रदूषित पानी मिलता है।

पेयजल संकट को लेकर हंगामा करते ग्रामीण

इसी से आक्रोशित होकर स्थानीय नगरवासियों ने सदर अस्पताल चौक के पास एनएच 31मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।स्थानीय नागरिक का कहना है कि महीनों से पेयजल संकट झेल रहे हैं और अंत में तंग आकर सम लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया।एएन एस कॉलेज के खेल मैदान में शहरी पेयजल योजना के तहत जो नई बोरिंग का निर्माण हो रहा था,उसे भी राजनीतिक दांवपेच के तहत स्थगित कर दिया गया है और जिसके कारण यहां पानी की समस्या बढ़ती जा रही है।

पेयजल को लेकर ग्रामीणों ने घण्टों मुख्य सड़क को जाम रखा

पीएचईडी के सहायक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी,पार्षद परमानन्द सिंह एवं नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर पेयजलापूर्ति करने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।बहीं सहायक अभियंता श्रीचौधरी ने बताया कि एएनएस कॉलेज खेल मैदान के उत्तरी क्षोर पर एक किनारे में बोरिंग कराया जा रहा है और अब कोई विवाद नही रहा।

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों के हित में, किसानों को गुमराह करना ठीक नही : राम सागर सिंह

बाढ़ : केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है और इस बिल को पारित होने से देशभर के किसानों को काफी लाभ होगा तथा पारित कृषि बिल का गंभीरता से अध्ययन करना चाहिये।यह बातें बुधबार को नगर के ढेलवा गोंसाई स्थित माही अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित “प्रेस-कांफ्रेंस” को संबोंधित करते हुये भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कही।

किसान बिल को लेकर “प्रेस-वार्ता” करते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीसिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल का लोगों को ठीक से अध्ययन करना और समझना चाहिये तथा किसान बिल के विरोध में कोई किसान नही बल्कि वामदल सहित सभी विपक्षी दल और टूकड़े-टूकड़े गैंग के लोग हैं जो किसान बिल के बहाने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिये बाढ़,मोकामा सहित पूरे बिहार में बाजार समितियों का आधुनिकीकरण किया जायेगा और किसान अपने सामानों की किमत खुद तय करेंगे।किसानों और ब्यापारियों के बींच विचोलिये नही होंगे।बहीं भाजपा जिला प्रवक्ता डॉ०सियाराम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल से देशभर के किसान अपने अनाजों का खुद मूल्य निर्धारित करेंगे और उन्हें अनाज बेंचने के लिये कोई मशक्कत नही करना पड़ेगा।मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज कुमार,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना तथा भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट