14 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

5 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य किसान सभा की रोषपूर्ण प्रदर्शन

छपरा : अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर 5 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य किसान सभा की सारण जिला इकाई की ओर से सारण समाहर्ता के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी किसान, युवा शहर के मंजर रिजवी भवन में जिले के कोने-कने से एकत्र हुए और वहां से जुलूस बनाकर हाथों में बैनर पोस्टर लिए, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते शहर के विभिन्न चौक- चौराहे, से होते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस करने की मांग करते हुए जिला समाहरणालय पर पहुंचे। इस आंदोलन का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह किसान सभा के संयोजक हरीवल्लभ सिंह उप संयोजक भरत राय कर रहे थे।

समाहर्ता के समक्ष उपस्थित प्रदर्शनकारियों का किसान सभा एवं भाकपा के नेताओं ने संबोधित किया और बताया कि केंद्र सरकार ने हाल में कृषि से संबंधित तीन कानून जो बनाए हैं तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की समाप्ति, मंडी समिति की समाप्ति का कानून और ठेका खेती का कानून यह तीनों कानून देश के किसानों को कंगाल बनाएगा और कारपोरेट हाउसेज का गुलाम बनाएगा एक तरह से यह किसानों के लिए डेथ वारंट बनकर आया है जिसे किसान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। सरकार इसे अविलंब वापस करे अन्यथा इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहें, साथ ही नेताओं ने बिजली से संबंधित कानून को भी वापस करने की मांग की।

swatva

इसके बाद किसान सभा का एक शिष्टमंडल 5 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जो प्रधानमंत्री को संबोधित समाहर्ता सारण को भेट किया। मांगों में तीन कृषि कानून को वापस करने, बिजली कानून को समाप्त करने, किसानों को कर्ज माफ करने उन्हें पेंशन देने, किसानों के ऊपर की लागत मूल्य से डेढ़ गुना दाम पर खरीदने की गारंटी करने की मांग शामिल है।

प्रदर्शन में हरि बल्लभ सिंह रामबाबू सिंह, भरत राय ,नागेंद्र राय ,डॉ केएन सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, पशुपति सिंह, शिवजीदास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर रजाक हुसैन, सुरेश वर्मा, विश्वनाथ राय,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अमित नयन, रूपेश यादव, अवध मांझी, दिलीप वर्मा,अर्जुन माझी, आदि नेता मुख्य रूप से शामिल थे।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पांचवी स्थापना दिवस समारोह को लेकर की गई बैठक

छपरा : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पांचवी स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति की बैठक की गई, बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की, बैठक में मुख्य रुप से सचिव रंजीत कुमार सक्रिय सदस्य मक्केश्वर पंडित रचना पर्वत विवेक कुमार सनी सुमन क्षमा रूपेश कुमार निषाद रोहन कुमार रूपम भारद्वाज शिखा वर्मा मीना राज मनीषा कुमारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। परिस्थितियां जो भी हो लेकिन हम लोगों का हौसला चट्टानों से भी मजबूत है एक बार फिर विपरीत परिस्थितियों में भी एक नया इतिहास लिखेगा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया।

सदर अस्पताल के हरेक बिंदुओं का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया निरीक्षण

छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का घूम-घूमकर जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक डीएम ने एक-एक बिंदुओं पर निरीक्षण किया तथा मौजूद चिकित्सकों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में जल्द से जल्द आंखों की सर्जरी की सुविधा बहाल की जाये।

इसके लिए जो जरूरी तैयारी हैं, उसको पूरा कर लिया जाये। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सदर अस्प्ताल में जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। सिटी स्कैशन मशीन की खरीदारी कर ली गयी है। स्थल का भी चयन कर लिया गया है। जल्द से जल्द मशीन को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्प्ताल के इमरजेंसी वार्ड में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरतंर सुधार हो रहा है। सफाई व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। डीएम ने ओपीडी के दवा व रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही ओपीडी में सभी विभागों का जायजा लिया तथा उपस्थिति पंजी का जांच किया। अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।

निरंतर स्वास्थ्य सेवाओ में हो रही है सुधार :

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं सुधार हो रहा है। सदर अस्पताल में एक्स-रे, आईसीयू की सुविधा शुरू हो चुकी है। जल्द ही जिले वासियों को आंखों की सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में 24 घंटे सुविधा मिल रही है। अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू कर दी जायेगी।

कोल्ड चैन रूम का लिया जायजा :

सदर अस्पताल में बन रहे कोल्ड चैन रूम का जिलाधिकारी ने जायजा लिया। उन्होने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तर पर कोल्ड चेन रूम का निर्माण किया जा रहा है तथा आवश्यक उपकरणों का लगाया जा रहा है। तैयारी जोरों पर चल रही है। जो काम अधूरा है उसे ससमय पूरा का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे।

इन विभागों का लिया जायजा :

• ओपीडी
• इमरजेंसी वार्ड
• आईसीयू
• एक्स-रे
• एसएनसीयू
• ब्लड बैंक
• यक्ष्मा कार्यालय
• टीकाकरण रूम
• कोल्ड चेन रूम

लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा जरूरतमंदों को डोनर कार्ड से कराया गया ब्लड उपलब्ध

छपरा : लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा आज एक जरूरतमंद व्यक्ति को डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराया गया। लियो फेमिना अध्यक्षीय भारती ने बताया कि उस व्यक्ति के एक सदस्य का ब्लड एकाएक कम हो जाने से उसका हालत नाजुक हो गया था वहीं डॉक्टरों ने ब्लॉक चढ़ाने के लिए बोला था

जिसको लेकर परिजन काफी परेशान थे जब इसकी सूचना लियो भारती को मिली तो सदस्यों के साथ ब्लड बैंक पहुंची और जरूरतमंद व्यक्ति को डोनर कार्ड से एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराई। ब्लड मिलने के बाद पीड़ित परिवारों के चेहरे पर खुशी देखी गई ।वहीं लियो क्लब के सदस्यों को उन लोगों ने धन्यवाद भी दीया। इस मौके पर लियो फेमिना अध्यक्षीय भारतीय, लियो सुमंत, लियो शिवांगी, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो धनजय, लियो सुप्रीम, लियो रवि, लियो शुशांत, सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

किसान बिल के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

छपरा : किसान बिल के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के द्वारा छपरा परिसदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा किसान कानून किसानों के हित में है और भारत के किसान किसी के बहकावे में आने वाले नहीं नरेंद्र मोदी की सरकार में किसानों के हित में कार्य हो रहे हैं सरकार चाहती है।

किसानों की आमदनी बड़े और इसके लिए भारत की सरकार किसानों के हित में कदम उठा रहे हैं सोनपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि भारत की सरकार एनडीए की सरकार ने किसानों के अनाजों का एमएसपी पूर्व की सरकारों से ज्यादा बढ़ा कर दे रही है और गारंटी के साथ दे रही भारत के किसान विपक्षियों के बरगलाने से भटकने वाले नहीं छपरा के विधायक सीएन गुप्ता ने कहा किसान बिल किसान कानून उड़ता किसानों के हित में विपक्षी कितना भी कुछ कर ले भटकने वाले नहीं जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा एक किसान कानून किसानों के हित में है एवं भारत के किसान किसान कानून के पक्ष में है।

आज के इस प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, राजेश फैशन, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय , बलवंत सिंह, मनोज सिंह, गायत्री देवी ,बबलू मिश्रा, नितिन राज वर्मा अलंदु शेखर इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

लगातार विकास का एजेंडा चल रहा अनवरत

छपरा : लगातार विकास का एजेंडा जो अनवरत चल रहा है वो आगे भी जारी रहेगा। टेकनिवास सहित पुरे क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है उक्त बाते कही विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका था। टेकनिवास पंचायत के पोखरा के किनारे अवस्थित सामुदायिक भवन के ऊपरी मंजिल में विधायक कोष से निर्मित हॉल के अनावरण कार्यक्रम का विधायक ने कहा की जिसप्रकार लोगों ने विकास को प्राथमिकता देते हुए मुझे दुबारा चुना है।

आमजन के इस विश्वाश को इस कार्यकाल में भी जारी रखूँगा.सतत विकास का एजेंडा अनवरत जारी रहेगा। टेकनिवास के लोगों का प्यार और सम्मान कभी भुला नहीं जा सकता। इस दौरान बिहार प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,बिहार भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैसन,पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, डॉ तारकेश्वर तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, महेश गुप्ता, राज कुमार तिवारी, प्रभात मिश्रा, अशोक सिंह, मनोज सिंह, मनोज त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here