कोरोना काल का पहला ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

0

सिवान : कोरोना काल में पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया गया। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाइन आयोजन हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसका आयोजन किया गया। प्रातः 10:30 बजे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, एडीजे 1 ए के झा, एडीजे 9, आनंद श्रीवास्तव, सीजेएम चंद्रवीर सिंह, सचिव जिला विधायक सेवा प्राधिकार एन के प्रियदर्शी, ए सी जे एम पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय, नितेश कुमार, वसीम खान, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायालय अरविंद कुमार तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारियों तथा जिला अधिवक्ता संघ के सचिवप्रेम कुमार सिंह एवं अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरीने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया।

उपस्थित अतिथियों ने ऑनलाइन लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें क्लेम वाद, बिजली, टेलीफोन, बैंक, दीवानी, फौजदारी से संबंधित कई वादों का निष्पादन किया गया। प्रधान न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने ऑनलाइन लोक अदालत की सफलता पर न्यायिक पदाधिकारी पैनल एडवोकेट तथा कर्मियों को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि इससे हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।लोक अदालत में मामलों के ऑनलाइन निष्पादन में तीन न्यायिक बेंचों का गठन किया गया था।

swatva

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया तथा उन्हें कोरोना से बचने की सलाह भी दी गई ।इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता इरशाद अहमद,डॉ विजय कुमार पांडे, राजीव रंजन राजू, गणेश राम, नरगिस खातून, सुनीता देवी, मुन्ना शर्मा, राजकुमारी रीना, समेत भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here