दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस पहुंच स्थिति को किया नियंत्रित
– एक पक्ष ने रंगदारी देने से मना करने पर गोलीबारी करने का लगाया आरोप
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 19 बलबापर गांव में रविवार की सुबह बच्चों के झगड़े के कारण दो पक्षो के बीच मारपीट एवं गोलाबारी की घटना घटी। सूचना बाद स्थानीय पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में जख्मी राहुल कुमार के द्वारा रंगदारी मांगने और नही देने पर मारपीट व गोलीबारी करने के आरोप का आवेदन थाना को देकर कार्रवाई की मांग किया है।थाना को दिये गये आवेदन में वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 19 बलबापर ग्रामीण अरविंद राउत का 27 बर्षीय पुत्र राहुल कुमार ने कहा है कि रविवार की सुबह बाजार से मैं अपने दोस्त दीपक के साथ घर लौट रहा था।
रास्ते में मटकोरवा सूर्यमंदिर तालाब के पास हथियारों से लैस गांव के पांच लड़को ने मुझे घेर लिया और पचास पचास हज़ार रुपये रंगदारी की मांग किया। मना करने पर लोहे के रॉड से मारपीट करने लगा। सूचना बाद जब गांव से परिजन जुटने लगे तब आरोपियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाया। घटना के दौरान राहुल एवं दीपक का सर फट गया। संबाद प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
इस बाबत अपर थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर ने कहा कि घटना की सूचना बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद देखा कि बलबापर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क पर काफी इंट पत्थर बिखरा पड़ा था। गोलीबारी का कोई सबूत घटना स्थल पर नहीं पाया गया। घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। मामले की जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है।
ऑन स्पॉट नामांकन में दूसरे दिन भी जारी रहा गतिरोध
– स्थानीय छात्रों का नाम सूची में नहीं आने पर नामांकन प्रक्रिया किया बाधित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज एसएन सिन्हा कालेज में स्नातक कक्षाओं में ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में स्थानीय छात्रों का नामांकन नहीं हो पाने के कारण नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा। स्थानीय छात्रों द्वारा कालेज प्रशासन को नामांकन करने से यह कहते हुए रोका गया कि पहले कालेज से इंटर पास बच्चों का नामांकन होना चाहिये। कालेज के प्राचार्य के अनुसार मगध विश्वविद्यालय के आदेशानुसार 25 से 30 नबम्बर तक बचे हुए सीटो पर ऑन स्पॉट प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों का नाम लिख लिया जाना है। लेकिन कॉलेज द्वारा जारी ऑन स्पॉट मेघा सूची में बड़ी संख्या में स्थानीय विद्यार्थियों का नाम नहीं होने के कारण रविवार को दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया बाधित रही।
बता दें विश्वविद्यालय के आदेशानुसार 25 से 27 नबम्बर तक ऑनस्पॉट आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का मेधा के आधार बनाकर बचे हुए सीट पर 28 से 30 नबम्बर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है। लेकिन ऑन स्पॉट आवेदन करने वाले स्थानीय विद्यार्थियों का मेधा सूची में कम स्थान मिलने से नाराज विद्यार्थी गतिरोध कर रखा है। जबकि विधायक प्रतिनिधि व जिला पार्षद ने शनिवार को कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से स्थानीय विद्यार्थियों का अधिक से अधिक नामांकन कराने को कहा था। बावजूद रविवार को कोई निर्णय नहीं होने के कारण मेधा सूची से दूर विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में शोर-शराबा किया गया। जिस कारण विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में दो दिनों तक एक भी विद्यार्थी का नामांकन महाविद्यालय में नहीं हो सका ।
नामांकन के लिए दूर दराज से आए विद्यार्थी और अविभावक रविवार को भी कॉलेज परिसर में सुबह से लेकर शाम तक जमे रहे । मेरिट लिस्ट में नाम नहीं होने के बाबजूद नामांकन के लिए शोर शरावा कर रहे विद्यार्थियों को समझाने के लिए रविवार को पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा। अगर सोमवार को भी नामांकन प्रक्रिया बाधित हुई तो एसएन सिन्हा कालेज की स्नातक कक्षाओं में सैकड़ो सीट रिक्त रह जायेगी। और समय समाप्त हो जाएगा।
कहते हैं प्राचार्य:-
एस एन सिंहा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्रा ने बताया की विश्व विद्यालय के आदेशानुसार मेधा सूची बना दिया गया है।जिसमें कुछ स्थानीय विद्यार्थियों का नाम नहीं आया है। जिस वजह से वैसे विद्यार्थी के शोर शराबा के कारण नामांकन बाधित हो रही है।
दारोगा की दूसरी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या, इलाके में दहशत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पश्चिमी पंचायत की प्राणचक गांव के विनोबा नगर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही महिला की हत्या कर दी । मृतका गया जिला मखदुमपुर थाना के आकोपुर निवासी शिवनारायण चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी लाक्षो देवी के रूप में हुई है। बड़ा बच्चा 10वर्षीय राजीव कुमार एवं छोटा बच्चा 8 वर्षीय राजकुमार है। मृतका का पति शिवनारायण चौधरी बिहार पुलिस पटना में पदस्थापित है एवं अपनी पहली पत्नी-बच्चों के साथ पटना में रहते हैं।चार दिन पूर्व मृतका से मिलकर पटना गये थे।
सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी,विधि व्यवस्था एसआई कमलेश कुमार,पीएसआई संजीत कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद है।तीनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है। सूचना मृतका के पति चौधरी को दी गयी है । एक साथ मां- बेटे की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है । इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है । फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । वैसे दो पत्नियों के बीच विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है ।
धान के पुंज में आग लगने से हजारों का धान जल कर राख
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव में सोमवार काे खलिहान में धान के पुजं आग की लपटों में जलकर राख हो गया। किसान और ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सूचना के बाद मौके पर रजौली थाना में मौजूद दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना ने किसान का निवाला छीनकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में आग लग गई। आग से हजारो का धान और पुआल राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल पहुंच कर रजौली पुलिस ने आग बुझाया।किसान मो. मोनम ने घटना की सूचना अकबरपुर थाना को दिया । सूचना मिलते ही अकबरपुर पुलिस दमकल गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रहा। पीड़ित मोनम ने बताया कि दो धान के पुंज जल गया। अग्नि कांड के कारणों का पता नहीं चल सका है ।
21 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने गांव के शीतल चौधरी को 21 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसआई श्याम कुमार पांडेय ने पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर किया ।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि पंडपा गांव में स्व0 शंकर चौधरी का पुत्र शीतल चौधरी शराब का निर्माण कर बिक्री करता हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी किया। आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 246/2020 दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
जनसंघ काल से जुड़े नेता सह भाजपा जिलाध्यक्ष के पिता का निधन,शोक
नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड मुहल्ला निवासी भाजपा जिला ध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के पिता का निधन हो गया । उनकी पहचान जिला में जनसंघ के संस्थापक के साथ कुशल व्यवसायी के रूप में थी। आज भी नगर में कैलाश राम एंड संस एंड कंपनी के नाम से कई एजेंसी व दुकान संचालित है जो उनके पुत्रों द्वारा संचालित किया जा रहा है ।स्व राम के घर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का आना जाना लगा रहता था।
नवादा में जनसंघ से लेकर भाजपा तक के ये मजबूत स्तंभ माने जाते थे । वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अपने जीवन काल में कभी चिकित्सक के यहां नहीं गये न ही कभी अंग्रेजी दवा का सेवन किया । वे अपने पीछे पांच पुत्रों के साथ भरापूरा परिवार छोङ गये हैं ।उनके निधन की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह,प्रो डा विजय कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष केदार सिंह, राजेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह समेत सैकङों भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डा अशोक कुमार आदि ने पहुंच कर शव पर पुष्पांजली अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी । शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है ।
वाहन चेकिंग सह मास्क चेकिंग अभियान, वसूले कुल 6500 रुपये जुर्माना
नवादा : जिला अंतर्गत मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया और चार पहिया से संबंधित दस्तावेजों की जाँच की और कुल 5000 रुपये जुर्माना वसूला। मौके पर थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
इधर मेसकौर अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव और सीतामढ़ी थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार ने संयुक्त रूप से मास्क जांच अभियान चलाया जिसके तहत मास्क का उपयोग न करने वाले तीस लोगों से कुल पंद्रह सौ रुपये जुर्माना वसूला। एवं मास्क पहनकर चलने का लोगों से अनुरोध किया। सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाकर चलना बेहद जरूरी है।