Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 नवंबर : आरा की मुख्य खबरें

छात्रा को अश्लील मैसेज करने पर शिक्षक की पिटाई

आरा : भोजपुर के आरा में नगर टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिगही रोड स्थित एक प्राईवेट स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित रूप से एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे जाने का आरोप लगा, जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी। बाद में शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया तथा शिक्षक से पूछताछ कर रही है। हालांकि, शिक्षक राकेश बिहारी ने अश्लील मैसेज भेजने संबंधी आरोपों को गलत बताया है। पुलिस के अनुसार आवेदन के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। फिलहाल, दोनों पक्षों को बुलाया गया है।

जिस छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने की बात सामने आ रही है, वह पहले सिगही रोड स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी। करीब पांच साल पहले मैट्रिक करने के बाद विद्यालय छोड़ दिया था। वर्तमान में छात्रा के परिवार से जुड़े बच्चे पढ़ते है। इस दौरान विद्यालय आना-जाना भी होता था। जांच के दौरान यह बात सामने आ रही कि विद्यालय के शिक्षक और उपरोक्त छात्रा के बीच मोबाइल पर चैटिग होती थी। इस दौरान आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेज दिया। जिसके बाद छात्रा ने अपने स्वजनों को इसकी जानकारी दी। मैसैज देखकर छात्रा के स्वजन भी भड़क उठे। आज सुबह जब नौवीं व दसवीं के छात्रों का क्लास चल रहा था कि उसी दौरान स्वजन वहां पहुंच गए और स्कूल में हो-हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर शिक्षक के साथ मारपीट भी की। बीच-बचाव करने पर स्कूल संचालक के साथ भी मारपीट की गई । बाद में सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय को घेरे रहे। भीड़ शिक्षक के साथ मारपीट करने पर उतारू थी। इंस्पेक्टर ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोश को शांत कराया। साथ ही आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। दूसरी, ओर शिक्षक ने अश्लील मैसेज भेजने संबंधित आरोपों को गलत बताया है। शिक्षक के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बच्चों की फीस को लेकर वाद-विवाद हुआ था। इसलिए फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

वाहन एवं बाइक की टक्कर में एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में मृत युवक के तीन भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृत युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के खवासपुर ओपी क्षेत्र के हरि के टोला गांव निवासी प्रभुनाथ यादव के 25 वर्षीय पुत्र सैजू कुमार यादव है। उसके पिता रेलवे ग्रुप डी में कर्मचारी हैं और फिलहाल कोलकाता में पोस्टेड हैं। घायलों में राजू यादव के पुत्र अंशु कुमार, अकाश कुमार और छोटू कुमार हैं। इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी है। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार सैजू कुमार यादव बुधवार को बिहिया थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव स्थित अपनी बुआ के घर शादी में गया था। शुक्रवार की सुबह वह तीनों भतीजों के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था। इसी बीच सलेमपुर बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में ठोकर मार दी। इसमें चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा चारों को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी सैजु कुमार यादव को पटना रेफर कर दिया गया है। पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद उसके शव को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां टाउन थाना की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत

आरा : आरा-बक्सर मार्ग पर भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बीते रविवार की शाम सड़क हादसे में जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गयी। मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजकुमार धानुक 35 वर्षीय पुत्र गोपाल धानुक है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रविवार को गोपाल धानुक बाइक से शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर किसी काम से गया था। शाम में बाइक से वापस घर लौटने के क्रम में अमराई नवादा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

गुरुवार की शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले गए। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

झगड़ा में बीच-बचाव करने गये अधेड़ की पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विशुन टोला गांव में गुरुवार की देर शाम छोटे भाई का झगड़ा सुलझाने गए अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में मृत अधेड़ के चार पुत्र और छोटे भाई जख्मी हो गये। मृतक विशुन टोला गांव निवासी स्व. मो. इबरार के 65 वर्षीय पुत्र मो.शफीक हैं। वह गांव में ही रहकर होम्योपैथ की दुकान चलाते थे। घायलों में मृत अधेड़ के छोटे भाई मो. रफीक और पुत्र जाहिद, इकबाल, फिरोज व शारीक शामिल है। इसे लेकर मृतक के पुत्र जाहिद के बयान पर पड़ोस के ही सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

वहीं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें सद्दाम और डब्लू शामिल हैं। मृतक के पुत्र जाहिद ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उसके पड़ोसी हेसामुद्दीन से उसके चाचा मो. रफीक का किसी बात को झगड़ा हो रहा था। उसी समय उसके पिता मो. शफीक नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे। झगड़ा होते देख वह झगड़ा सुलझाने लगे। तभी हेसामुद्दीन और उसके बेटों ने मिलकर उसके पिता को लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

सूचना मिलने पर वे लोग बीच-बचाव करने गये, तो उनलोगों ने सभी की भी पिटाई कर दी। इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी उसके पिता को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से ले जाया गया। वहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद मो.शफीक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन उन्हें पटना ले ही जा रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये। सूचना पाकर टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।

फाइनांस कर्मी से लूट में एक गिरफ्तार

आरा : टाउन थाना की पुलिस ने लूट के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह दौलतपुर गांव निवासी सूर्यकांत कुमार है। उस पर कुछ माह पहले एक फाइनांस कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोप है। उसके एक साथी विक्की गिरी को कुछ रोज पहले पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इधर, नगर थाना की पुलिस ने मोती टोला निवासी शराब तस्कर मूसा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है।

सड़क हादसे में एक की मौत

आरा : भोजपुर के आरा में गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ में बस ने एक युवक को रौंद दिया है ,जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है और बस को अपने कब्जे में ली है। वहीं युवक का शव ऊठाकर पुलिस आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया| बताया जाता है कि युवक गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था।