मधुबनी : एनडीए की चुनावी सभा में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद । राजनगर विधानसभा के रामपट्टी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां अपने सरकार के विकास कार्यों का जमकर बखान किया वही विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला । जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में पहले अपहरण का उद्योग था, लेकिन आज कल कारखाने चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का काफी विकास हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी सोनिया और शशि थरूर पर प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग देश विरोधी राजनीति करते हैं । वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि रोजगार देंगे, लेकिन 15 साल पहले किस तरह का रोजगार दिया जाता था। ये सभी जानते हैं।
अब तो हालात यह हो गया है कि उन्हें अपने माता पिता का फोटो तक पोस्टर में लगाने में शर्म हो रही है । रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे कानून और दूरसंचार मंत्री है। आज सबके हाथ में एंड्रॉयड फोन दिख रहा है .यह उसी विकास का नतीजा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से राजनगर के भाजपा प्रत्याशी रामप्रीत पासवान को जिताने की अपील की ।