26 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पूर्व पैक्स अध्यक्ष की सोयी अवस्था में हत्या

आरा : बिहार के आरा के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नोनार गांव में रविवार की मध्य रात्री घर के दलान में सो रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष की अज्ञात अपराधियों ने गड़ासा मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नोनार गांव निवासी स्व.सिद्धनाथ उपाध्याय के 62 वर्षीय बेटा राजेंद्र उपाध्याय है. वह पूर्व में पैक्स अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने बताया कि आरा में उनको पोता हुआ था. उसी बच्चे की छठी थी, जिसको लेकर उनके सभी परिवार वाले आरा आए हुए थे और वह गांव में अपने एक नाती के साथ थे।

उन्होंने बताया कि कल रात जब वह खाना खाकर घर के दलान में सोए थे. उसी दरमियान अज्ञात अपराधियों ने उनके सर पर गड़ासा से मारकर उनकी हत्या कर दी, जब उनका बेटा विंध्याचल से दर्शन कर घर लौटा तो उसने देखा कि घर की लाइट और बिजली का तार कटा है और दरवाजे भी खुले हैं. जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसके पिता मृत अवस्था पड़े थे. इसके बाद उसने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने भूमि विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक की हत्या क्यों की गई है? फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, मृतक की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

swatva

बताया जाता है कि नोनार गांव निवासी राजेंद्र उपाध्याय की पौत्री की शादी आरा शहर के पकड़ी रोड में हुई है। परिवार के अधिकांश सदस्य और महिलाएं आरा आई थीं। राजेन्द्र घर पर अपने एक पोते गोल्डेन के साथ थे। इस दौरान रात में खाना खाकर दलान में सोए हुए थे। इस बीच धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान किसी कोइसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जाता है कि राजेन्द्र उपाध्याय का छोटा पुत्र अभिषेक उपाध्याय रविवार की देर रात जब घर लौटा तो उसने दलान में खून से लथपथ अपने पिता का शव देखा। बाद में शोर-शराबे पर आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना मिलने पर हसनबाजार ओपी की पुलिस भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद शव को बरामद किया जा सका। आसपास तलाशी लेने पर हत्या में प्रयुक्त गड़ास भी बरामद हुआ।

बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट पीएम के चहेता ने की खुलकर चिराग की तारीफ

आरा : गत 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर तीन रैलियां सासाराम, गया और भागलपुर में की थीं. सबको इंतजार इस बात का था कि नीतीश कुमार पर लगातार हमले बोल रहे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर शायद वह कोई बात कहेंगे. लेकिन, उन्होंने भी इससे परहेज किया और अपने किसी भी संबोधन में चिराग का जिक्र तक नहीं किया. हालांकि, उन्होंने संकेत में यह जरूर बताने की कोशिश की थी कि कोई भ्रम में न रहे. उनकी इस बात का क्या मतलब था, इस राज पर से पर्दा नहीं उठ पाया था. राजनीतिक जानकार भी यह कयास लगा रहे हैं कि वह चिराग के लिए संदेश था अथवा बिहार के आम लोगों के लिए, यह बात साफ-साफ किसी के पल्ले नहीं पड़ी है. अब चिराग और नीतीश की तल्खी के मामले में बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है. दरअसल, जिसको पीएम मोदी पसंद करते हैं, उस भाजपा नेता ने चिराग पासवान की जबरदस्त तारीफ की है. जाहिर है इससे बिहार की राजनीति में फिर से कयासों का नया दौर शुरू हो गया है।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या रविवार की शाम आरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार से खफा चल रहे और अपने हर भाषणों में उन्हें टारगेट कर रहे चिराग पासवान को तेजस्वी सूर्या ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि चिराग और मैं बिहार के किसी मुद्दे पर हम दोनों एक साथ होते हैं. चिराग बहुत ऊर्जावान नेता हैं. उन्होंने अपना स्थान साफ़ तौर पर क्लीयर कर दिया है।

तेजस्वी सूर्या ने सीएम नीतीश के शासन की प्रशंसा करते हुए उनके 15 साल बनाम लालू-राबड़ी के 15 साल की तुलना की. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार के युवाओं ने सुनिश्चित कर दिया है कि एक बार फिर से बिहार में मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. एनडीए को युवा फुल सपोर्ट कर रहे हैं। लालू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल पहले कैसी सरकार थी, लेकिन आज का 15 साल में बिहार कितना बदल गया है. हर घर में बिजली है, हर लोगों के पास घर है. कोरोना में हमारी सरकार ने गैस सिलेंडर दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल बिहार का भविष्य ही नहीं चुनेगा, बल्कि भारत का भी भविष्य चुनेगा।

आरा में समर्थ इमरजेंसी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

आरा : विजयादशमी के अवसर पर शहर के सपना सिनेमा बाईपास रोड स्थित समर्थ इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. राम नरेश प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर समर्थ हॉस्पिटल के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ सह आरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस हॉस्पिटल के खुलने से आरा शहर के साथ-साथ शाहाबाद के मरीजो को फायदा होगा। उन्हें बनारस एवं पटना नही जाना पडेगा।

इस अस्पताल में गरीब तपके के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। जो लोग बड़े शहरों में इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा। यहां हड्डी रोग से जुड़े सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही मेरे पिता डॉ.रामनरेश प्रसाद (एमडी मेडिसिन) हैं। वे भी मरीजो का इलाज करेगें। जो इमरजेंसी केस होंगे, उन्हें भी अच्छे तरीके से हैंडल कर इलाज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से हमारे दो कलीग जुड़े हैं। उनमें एक डॉ. विकाश गुप्ता (एमसीएच) यूरोलॉजिस्ट हैं। वे खासतौर से मूत्र रोग एवं किडनी रोग से जुड़े लोगों का इलाज करेगें। वही डॉ.सोनाली गुप्ता (स्त्री रोग एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ) द्वारा बांझपन का भी इलाज किया जाएगा। हॉस्पिटल तो आज से ही चालू हो गया है। लेकिन बहुत जल्द ही इसे सुचारु रुप से वेल मेंटेंन के साथ शुरू किया जाएगा एवं रनिंग स्टेज में कर दिया जाएगा। इसके अलावे जो अरेंजमेंट बाकी है, उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। अभी हमारे हॉस्पिटल में फिलहाल 14 बेड मौजूद है। इसके साथ ही जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी। उसका भी इंतजाम जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ विकास गुप्ता, डॉ.सोनाली गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण चुनावी सभा में नही पहुंच सके तेजस्वी यादव

आर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रसार प्रचार अंतिम रूप में है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष का आयोजित चुनावी सभा राम दिहल यादव प्लस टू विद्यालय जितौरा के मैदान में दो बजे होना था। लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ नही पाया। जिसके कारण चुनावी सभा मे नेता प्रतिपक्ष नही पहुँच सके। इस दौरान उन्होंने मोबाईल के माध्यम से सभा को संबोधित किया।चुनावी सभा मे एकत्रित जनता से कहा कि आप सभी को प्रणाम अदाब सलाम करते है। आज हमारी 10 वी चुनावी सभा थी। हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण नही पहुँच सका मुझे इसका बहुत दुख है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राम विशुन सिंह लोहिया राष्ट्रीय जनता दल के एक सच्चे अंग है। इन्होंने कभी भी इधर उधर ताक झाक करने का काम नही किया है। हमेशा से ही लोहिया जी ने लालू जी के साथ दिया है। जगदीशपुर की तमाम जनता को हम बता दे रहे कि आप लोग के बीच हम नही पहुँचे इसका मुझे खेद है। लोहिया जी का मतलब लालू यादव है। इस लिए आप लोग इनको भारी मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजे तथा राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को मजबूत करे। दस तारीख के बाद मैं विजय जुलूस के साथ जगदीशपुर में शामिल रहूंगा। आप लोग लोहिया जी साथ ये जानिए की जगदीशपुर से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे है।

मुझे जगदीशपुर की जनता पर भरोषा है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से जनता से पूछा कि आप लोग लोहिया जी को जीता रहे कि नही तो पीछे से आवाज ने दोनों हाथ उठा कर जिताने की बात कही। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव एवं राजद नेता हीरा ओझा ने राजद प्रत्याशी को विजय का माला पहनाया ।उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए राम विशुन सिंह लोहिया ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में जो कार्य बच गए है उसको पहले करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव सरकार बनते ही 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे।जिसमे मैं आप सभी से वादा करता हूं कि 10 लाख में से 20 हजार भोजपुर जिले के युवाओं को नौकरी हम दिलवाएंगे।

फांसी लगाकर युवक ने किया खुदकुशी का असफल प्रयास

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ले में रविवार की शाम एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया है। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त युवक बेगमपुर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार है। बताया जाता है कि शाम जब घर में सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त है। उसी दरमियान युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। जिससे हालत काफी गंभीर हो गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने खुदकुशी का प्रयास क्यों किया।

चुनावी माह में भोजपुर में क्राइम एक्सप्रेस की रफ्तार पर लगी ब्रेक

आरा : भोजपुर जिले में चुनावी माह में क्राइम एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है। सितंबर माह में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अक्टूबर में बंदूकें कम गरजीं। हत्या की घटनाओं में भी कमी आयी है। जिले में अबतक फायरिंग की छह और हत्या की महज दो घटनायें सामने आयी है। अब इसे पुलिस की सख्ती समझें या फिर अपराधियों का चुनावी मोड में आना। मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो जाना कह सकते हैं।

दरअसल सितंबर माह में खूब गोलियां चली थी। तीस दिन में फायरिंग की 17 घटनायें हुई थी। सिर्फ गोलीबारी में पांच लोगों की जानें चली गयी थी। लेकिन चुनावी माह अक्टूबर शुरू होते ही जिले में अपराधिक घटनाओं पर रोक लग गयी। हालांकि छिट-पुट फायरिंग की घटनायें हुई है। दो लोगों की हत्या भी हुई है। इस माह की अबतक की सबसे बड़ी घटना संदेश में हुई है। 12 अक्टूबर की रात लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी गयी। बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

उससे पहले एक अक्टूबर की रात सहार क्षेत्र में एक बालू कारोबारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव हातिमगंज रोड किनारे फेंक दिया गया था। शहर में भी अलग-अलग जगहों पर दो युवकों को गोली लगी थी। दूसरी ओर अपराधियों की धरपकड़ अभियान भी चलता रहा। इस दौरान पुलिस और एक अपराधी के बीच मुडभेड़ भी हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने उस अपराधी को दबोच लिया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके तहत धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सीसीए का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।

कुख्यात बोतल महतो समेत पांच बंदियों को भेजा गया अररिया जेल

आरा : भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर मंडल कारा के अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कारा की विधि व्यवस्था, जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए मंडल कारा में संसीमित 5 (पांच) कुख्यात अपराधियों बोतल महतो उर्फ सिक्कू उर्फ शशी कपुर कुशवाहा, चुन्नु महतो, प्रकाश माली, विकास यादव एवं कृष्णा कुमार को मंडल कारा, अररिया (Araria jail) भेजा गया है। जिला पुलिस बल के समुचित सशस्त्र अभिरक्षा में 24 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे सभी को स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावे बचे हुए और विशेष कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर भेजने की तैयारी की जा रही है।

भोजपुर जदयू ने दो नेताओं को किया निष्कासित

आरा : भोजपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए दल विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर अपने दो स्थानीय नेताओं को पार्टी के पद एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। उक्त कारवाई बैजनाथ यादव(हरिहरपुर) एवं ठाकुर प्रसाद(डुमरिया) के विरुद्ध की गई है। इसकी जानकारी भोजपुर जदयू के प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी द्वारा दी गई। विदित हो कि बैजनाथ यादव पार्टी में जिला उपाध्यक्ष पद पर रहे थे। जबकि ठाकुर प्रसाद पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पद पर भी रहे थे।

ससुराल में दामाद की पोखरा में डूबने से मौत

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप स्थित ग्रामीण पोखरा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी गुदुक नोनिया का 48 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण नोनिया है। वह पेशे से एक ठेला चालक था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव अपने ससुराल गया था। आज सुबह ग्रामीण पोखरा में वह नहाने गया था। नहाने के दौरान पानी अधिक होने के कारण वह उसमें डूब गया। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब हो-हल्ला किया, तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी चिंता देवी, दो बेटा सुरेंद्र नोनिया, सन्नी नोनिया व तीन पुत्री मालती, आरती एवं पार्वती है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव में सोमवार की अहले सुबह फांसी के फंदे से लटका एक विवाहिता का शव बरामद हुआ। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी सुनील कुमार की 22 वर्षीया पत्नी सीमा देवी हैं। मृतका के पति पेशे से कार चालक है। वह रविवार की सुबह रिजर्व सवारी लेकर कार से रोहतास गया था। जब वह वापस रात्रि दस बजे घर लौटा दो, तो उसने अपनी पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका पाया। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

बताया जाता है कि मृतका ने दो साल पूर्व सुनील कुमार से लव मैरिज शादी की थी। वह वर्तमान में करीब दो वर्षों से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव में किराये पर अपने पति एवं बच्ची के साथ मकान में रहती थी। वहीं पुलिस की माने तो आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जिसके पश्चात पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका को एक पुत्री सिया कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

सोशल साइट पर भी छिड़ी चुनावी जंग, खूब चल रहे वाणों के तीर

आरा : विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज दो दिन का समय रह गया है। भोजपुर में भी पहले चरण में अगामी 28 अक्टूबर को ही मतदान होना हो। ऐसे में प्रचार अंतिम और निर्णायक दौर में पहुंच गया है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिये सभी दलों के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ सभायें हो रही है। प्रत्याशी भी हर वोटर तक पहुंचने में जी-जान से जुट गये हैं।

सोशल साइट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी चुनावी जंग छिड़ गयी है। सोशल साइट पर वाणों के तीर भी चल रहे हैं। खासकर फेसबुक इसमें सबसे आगे है। एक तरह से कहें तो चुनाव प्रचार को लेकर फेसबुक एक सशक्त जरिया बन गया है। सभी प्रत्याशी फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े नेताओं के भाषण से लेकर जनसंपर्क अभियान तक फेसबुक पर अपलोड किये जा रहे हैं।

दलों और प्रत्याशियों के समर्थक भी फेसबुक पर धमाल मचा रहे हैं। अपने चहेते प्रत्याशी और गठबंधन के पक्ष में समर्थक ताबड़तोड़ पोस्ट कर रहे हैं। अपने-अपने तरीके से लोग अपनी बातों को रख रहे हैं। कोई सरकार और उसकी एलाइंस तो कोई भी विपक्षी दलों को नसीहत दे रहा है। इस दौरान एक-दूसरे दलों के समर्थकों के बीच नोकझोंक और तकरार भी देखने को मिल रही है। हालांकि इस चुनावी नोकझोंक में कुछ लोग अपनी मर्यादा भी भूल जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखने में युवा काफी मुखर दिख रहे हैं। युवा वर्ग अपने प्रत्याशियों खासकर निर्वाचित विधायकों से सवाल-जवाब भी कर रहा है।

ताबड़तोड़ प्रचार के बावजूद हर गांव तक नहीं पहुंच रहे प्रत्याशी

आरा : कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ आम पब्लिक को भी परेशानी हो रही है। प्रचार के लिये कम समय मिलने से जहां प्रत्याशी हर वोटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दूसरी और प्रत्याशियों खासकर विधायकों के प्रचार में नहीं आने से आम लोग भी मायूस हो रहे हैं। इस कारण लोग विधायकों से शिकायत करने से भी वंचित रह जा रहे हैं। लोगों की मानें तो चुनाव जीतते ही माननीय बन जाने वाले विधायक जनता से दूर चले जा रहे हैं। अगिआंव विधान सभा के चरपोखरी प्रखंड के धनौती गांव लोगों की कुछ ऐसी ही शिकायतें हैं। गांव के लोगों की मानें तो चुनाव जीतने बनने के बाद उनके विधायक धनौती का रास्ता भूल गये। पांच साल तक तो वह जनता से दूर रहे ही। अब प्रचार में भी नहीं आ सके, ताकि लोग उनके समक्ष अपनी बात रख सकें।

हाथरस मॉडल वाले योगी किस मुंह से बिहार में मांग रहे वोट: दीपंकर

आरा : भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने यूपी के दंगाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि हाथरस की बर्बर घटना को प्रश्रय देने वाले मुख्यमंत्री आखिर किस मुंह से बिहार में वोट मांगने आए हैं. हाथरस में एक दलित की बेटी के साथ सामूहिक बर्बर बलात्कार की घटना हुई, उसकी जुबान काट दी गई और उसकी कमर तोड़ दी गई. दम तोड़ने के पहले जिन लोगों का उस लड़की ने नाम लिया था, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्योंकि कत्ल करने वाले लोग ही सत्ता में बैठे हैं. दलितों के हत्यारों, बलात्कारियों को संरक्षण देने वाले को बिहार में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

भोजपुर के तरारी और अगिवाव बिधान सभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने आज कहा कि बिहार ने बर्बर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना को देखा है. जिसने पूरी दुनिया में बिहार की छवि को नष्ट किया. सत्ता के संरक्षण में छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार किया गया. उनकी हत्या की गई और पूरे आश्रय गिरोह को दमन-उत्पीड़न का केंद्र बना दिया गया. भाजपा वाले बिहार में भी हाथरस मॉडल लागू करने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन बिहार उन्हें करारा जवाब देगा।

उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया दो तानाशाहों से परेशान है और ये दोनों हिटलर के चेले हैं. अमेरिका परेशान है ट्रम्प से और भारत परेशान है मोदी से. इन तानाशाहों से न केवल बिहार को बल्कि पूरी दुनिया को छुटकारा चाहिए। मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत का नारा देती है, लेकिन जो वह नई शिक्षा नीति लेकर आई है वह निजीकरण का दरवाजा खोलता है, विदेशी विश्वविद्यालयों का दरवाजा खोलता है. निजीकरण का मतलब है महंगी शिक्षा, महंगी चिकित्सा. सरकारी व्यवस्था को चैपट किया जा रहा है. गरीबों के बच्चों के लिए सरकारी व्यवस्था पर शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, सरकारी व्यवस्था पर उनका इलाज होना चाहिए।

अंग्रेजों के जमाने के रेलवे को बेचा जा रहा है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. रेवले में एक सुरक्षित नौकरी की गारंटी थी, लेकिन आज उस नौकरी को खत्म किया जा रहा है. रेलवे का अपना सकूल, अपना अस्पताल होता है, लेकिन आज रेलवे में छंटनी हो रही है. और रेलवे के नौकरी का नहीं मतलब आरक्षण का भी खत्म हो जाना है. निजीकरण का मतलब आरक्षण को भी खत्म करना है। किसानों के खिलाफ जो बिल आया है, उसके खिलाफ आज पूरे देश के किसान आंदोलित हैं. यह छोटे किसानों से लेकर बड़े किसानों के हाथ से जमीन व खेती छीन लेने का कानून है. मोदी सरकार ने किसानों से खेती छीनकर काॅरपोरेटों के हवाले कर दी है। बिहार में दलित-गराीबों को वासभूमि से लगातार विस्थापित किया जा रहा है. उनपर तरह-तरह के हमले हो रहे हैं. यही कारण है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू के खिलाफ सभी तबकों के आक्रोश का महाविस्फोट हो रहा है और बौखलाहट में भाजपा-जदयू के नेता अनाप-शनाप बक रहे हैं।

नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

आरा : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन भोजपुर के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। घर घर जाकर मतदाताओं से मिले।

उन्हें मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पंपलेट बांटे। जानकारी देते हुए स्वीप की नोडल पदाधिकारी नूरी परवीन ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवकों ने जिले आरा,पीरो तथा तरारी प्रखण्डों में घर घर जाकर मतदाताओं से मिले तथा मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। ईवीएम मशीन से वोट कैसे डालें, वोटिंग की तारीख व समय की जानकारी,कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी मतदाताओं को दी गई। वहीं नेहरू युवा केंद्र से जुड़े जन विकास क्रांति क्ल्ब के सदस्यों ने मेंहदी व रंगोली के माध्यम से जागरूकता जगाया। नेहरू युवा क्लब के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बताते चलें स्वीप के तहत लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है जिससे स्वस्थ्य मतदान संभव हो सके।

विपक्ष नहीं, चिराग के निशाने पर सिर्फ नीतीश

आरा : भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद संदेश विधानसभा क्षेत्र से लोजपा की प्रत्याशी श्वेता सिंह के प्रचार में पहुंचे एल जे पी अध्यक्ष चिराग पासवान फिर सीएम नीतीश कुमार पर बरसे। उन्होंने सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार और बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए और इतना तक कह दिया कि वह नीतीश कुमार को जेल भिजवा कर मानेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो निश्चय योजना की जांच करवाएगी और इन्वेस्टिगेशन होगा तो नीतीश कुमार जेल चले जायेंगे. चिराग ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश की नाक के नीचे भष्टाचार हुआ है, लेकिन उनको नहीं पता है. उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी यह बोले कि वो चिराग के साथ नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश को विपक्ष मानकर चिराग ने अन्य पार्टियों ने बारे में एक शब्द नहीं बोला. मानों चिराग की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार से ही हो. उन्होंने कहा कि नीतीश की कोई भी योजना सफल नहीं रही है. यही नहीं नीतीश कुमार झूठे भी हैं क्योंकि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठ बोला है. उन्होंने कहा था कि नली गली उन्होंने हर गांव में बनवाया है, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है जनता सब जानती है.
उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और भी बदतर हो गई है. बिहार में कभी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन की डिग्री तीन सालों में नहीं मिलती. आपको डिग्री हासिल करने के लिए पांच सालों का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधेर में लटकता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आपको पता है बिहार में तीन सालों पर ग्रेजुएशन की डिग्री क्यों नहीं मिलती क्योंकि अगर छात्र पास हो जायेंगे उनको डिग्री मिल जायेगी तो वो नीतीश कुमार से रोजगार मांगने लगेंगे. आखिर दिल्ली से छात्र पढ़ने के लिए बिहार क्यों नहीं आते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर के शहरों में कारखाना खुल सकता है तो बिहार में कारखाना क्यों नहीं खुल सकता है. बिहार में कारखाना नहीं खुलने की वजह से लोग बिहार से बाहर जा रहे है. वहीं जनता से अपील करते हुए उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और नीतीश को धूल चटाने के लिए जनता से अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि ये 18 दिन महत्वपूर्ण हैं नहीं तो हमारा बिहार फिर 50 साल पीछे चला जायेगा. क्योंकि पिछले 30 साल हमने गलत लोगों को सत्ता दे दिया था।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here