Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बिहार में विकास चाहते हैं तो एनडीए को करें वोट :- गिरिराज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वारिसलीगंज से भाजपा प्रत्याशी विधायक अरुणा देवी के पक्ष में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत जिला परिषद डाक बंगला मैदान से हुआ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पार्टी नेता डॉ. पूनम शर्मा, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वारिसलीगंज से निकली बाइक रैली बाघी बरडीहा मोड़ होते हुए पकरीबरावां और धमौल बाजार होते हुए काशीचक तक गई।

पुन: वारिसलीगंज डाक बंगला आकर रैली का समापन हुआ। इससे पूर्व डाक बंगला में एक संक्षिप्त सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास चाहते हैं तो एनडीए प्रत्याशी को वोट करें। तेजस्वी ने 10 लाख नौकरियां देने का झूठा आश्वासन दिया है। नौकरी का वेतन कहां से आएगा यह भी उनसे पूछिए । लालू राबड़ी के 15 वर्षों के कार्यकाल की कुव्यवस्था याद करवाते हुए कहा कि राज्य में चरवाहा स्कूल खोले गए। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला सहित अन्य दर्जनों घोटाले हुए हैं। राज्य की सड़कों पर अलकतरा की जगह बड़े बड़े गड्ढे बने थे। चारों ओर अराजकता का माहौल था। अपहरण का उद्योग चल रहा था। अगर थोड़ी सी भी भूल करेंगे तो पुन: घोटाले की सरकार मिलेगी। पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाया।

कहा कि कोविड 19 से निपटने में सफल रहे। 17 लाइफ लाइन पुलों का निर्माण, एक हजार किलो मीटर रेल लाइन का दोहरीकरण व विद्युतीकरण, सात लाख लोगों को रोजगार, किसान सम्मान योजना, जम्मू कश्मीर में धारा 370 का खात्मा किया। अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण शुभारंभ किया गया। मौके पर झारखंड चतरा विधायक इंद्रजीत महतो, अनिल मेहता, जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया गौतम कुमार, राजकुमार सिंह, श्रवण सिंह, आल्हा बहादुर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे ।