23 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई । बताया जाता है कि खखरी ग्रामीण राममूर्ति सिंह काशीचक बाजार से घर लौट रहे थे । इसी क्रम में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन आने के कारण भयवश गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए । स्वजनों ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में दाखिल कराया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया । रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई । दूसरी ओर महेशपुर ग्रामीण भगवान चौहान का गिरकर मौत हो गया । दोनों घटनाओं के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है

डॉ अखिलेश ने मंटन के लिए वारिसलीगंज विस् क्षेत्र के गांवो में मांगा वोट

-ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते जनाधार को देख उत्साहित दिखे राज्यसभा सांसद

swatva

नवादा : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में दौरा कर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के लिए वोट मांगा। ग्रामीण क्षेत्रो में कांग्रेस के प्रति मतदाताओं का रुझान देख सांसद काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान काशीचक प्रखंड महरथ, चंडीनोवा, नारोमुरार, बाली, पकरीबरावां के देवधा आदि गांवो का सघन दौरा कर मतदाताओं से संवाद किया।  उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं से कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, भय, भूख और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह को पंजा छाप पर वोट देने की अपील किया।

पूर्व मंत्री सह राज्यसभा सांसद ने सबसे पहले काशीचक प्रखंड के चंडीनोवा गांव स्थित मां चंडी का दर्शन बाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। तत्पश्चात शाहपुर पंचायत की बाली गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित चुनावी चौपाल में मतदाताओं से रूबरू होकर कहा कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी से अगर निजात पाना है तो राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मंटन सिंह को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करिए। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूँ कि आप इन्हें विधायक बनाइये। और अगर महागठबंधन की सरकार बनी तब मंटन सिंह को मंत्री अवश्य बनाऊंगा।

सांसद ने कहा कि 15 बर्षो तक नीतीश का सुशासन नहीं बलिक कुशासन था। जिसमें राज्य की विकास योजनाओं में वयापक भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। शिक्षा, बेरोजगारी, व्यवसाय, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत समस्याएं नित्य प्रति बढ़ते जा रही है। लॉक डाउन के दौरान राज्य के बाहर कार्य करने वाले मजदूरों से पूछिए वहां से लौटने में कितनी परेशानी झेलनी पड़ी है। शराबबंदी लागू है तब भी घर घर शराब पहुंच रही है। मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री मंटन ने लोगो से कहा आप अपना बहुमूल्य वोट हमें दीजिए। हम आपके हर सुख दुःख में हाज़िर रहूंगा। मैं विधायक नहीं आपका सेवक बनकर कार्य करूंगा।

इस दौरान काशीचक के जिला पार्षद सुनैना देवी, शाहपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद सिंह, सौर पंचायत की पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, पकरीबरावां के पूर्व मुखिया अनूप यादव, उपरावां के लालो यादव, भट्टा के पुटुस यादव, टनटन सिंह, सुरेंद्र यादव, फकरुअली अहमद, कांग्रेस के सुरेश यादव, डॉ गोविंद जी तिवारी, पंकज कुमार, शिव शंकर चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ चलकर वोट मांग रहे थे।

विकास के भागीरथ नरेंद्र मोदी का साथ दें, नीतीश कुमार की सरकार बनाएं :- नित्यानंद

– हिसुआ विधानसभा में नित्यानंद राय व मुकेश सहनी की जनसभा आयोजित

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के भागीरथ हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरूष। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है, देश की सीमा भी सुरक्षित है। आंतरिक सुरक्षा को भी कोई खतरा नहीं है। बिहार के लोग विकास के भागीरथ नरेंद्र मोदी का साथ दें और विकास पुरुष नीतीश कुमार की सरकार बनाएं।

उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को हिसुआ विधानसभा के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। हिसुआ से पार्टी प्रत्याशी अनिल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्रीराय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के बहुत काम हुए हैं। तीन तलाक समाप्त हुआ, सीएए कानून लागू हुआ, पड़ोसी देशों में मां बहने असुरक्षित थी उन्हें नागरिकता दी गई, राम मंदिर भी बना, कश्मीर से धारा 370 हटा, वन नेशन वन राशन कार्ड देना है। कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि वहां आतंकियों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। हाल ही में 5 आतंकी मारे गए। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के पहले ही कांग्रेस ने देश को बांट दिया।

राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेपी-लोहिया को धोखा दिया। लोहिया के शिष्य ने कांग्रेस से हाथ मिलाया। कांग्रेस को अपने परिवार की ही चिता है। देश परिवार से नहीं चलता, विकास और वैभव की पूजा होगी। यदुवंशियों को महाभारत का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने अधर्म का साथ नहीं दिया था। इसे कोई मिटा नहीं सकता है। विपक्ष के नौकरी-रोजगार के वायदे पर हमला करते हुए कहा कि रोजगार की बात करने वाले 15 साल में क्या दिया। जिस मुठ्ठी भर लोगों को नौकरी दिया उससे बोरा भर ठगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आएगी तो रोजगार में बढ़ोत्तरी की जाएगी। जीविका को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि काम रोजगार नीतीश की सरकार ही दे पाएगी।

उन्होंने देश की अस्मिता को महाराणा प्रताप, शिवाजी, कैप्टन हामिद, अशफाक उल्ला खान, चाणक्य, चंद्रगुप्त से जोड़कर देखने को कहा। इसके लिए जरूरी है कि 28 अक्टूबर को एक-एक वोट सभी भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह को देकर विजयी बनाएं। वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी भी अपने संबोधन में महागठबंधन पर हमलावर दिखे। कहा कि आप सबको पता होगा अतिपिछड़ा मल्लाह के बेटे को महागठबंधन ने पीठ में छुरा घोंपा। भाजपा नेतृत्व ने मलहम लगाया। 11 सीट और 1 एमएलसी सीट दिया। 11सीट में हमने सभी जाति को जगह दिया। एमएलसी की सीट नोनिया-चौहान को दिया जाएगा। सभी वीआइपी के कार्यकर्ता भाजपा के लिए वोट मांगे। अनिल जी को जिताएं, इन्हें मंत्री बनाएंगे। हमारे पूर्वजों ने सभी का नैया पार लगाया, इसबार भी एनडीए का नैया पार होगा। अभी नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनाएं। नीतीश जी ने 7 लाख नौकरियां दी है। भाजपा नेता अनिल मेहता ने कहा कि हिसुआ से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है। जिले की सभी पांच सीटें एनडीए जीतेगी। सभा को प्रत्याशी अनिल सिंह ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया।

भीड़ इंतजार करती रह गई, नहीं पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

– दोपहर बाद 3 से 5 तक के बीच चुनावी सभा के लिए निर्धारित थी समय

नवादा : भीड़ इंतजार करती रह गई और भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी नहीं पहुंचे। सभा को रद्द करना पड़ा। रजौली विधानसभा क्षेत्र के अमावां इंटर स्कूल के मैदान में उनकी चुनावी सभा आयोजित थी। विलंब हो जाने के कारण वे सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सके। दूर-दराज से आए लोगों की भीड़ अपने भोजपुरी अभिनेता व भाजपा सांसद मनोज तिवारी का इंतजार करते रह गई। गौरतलब है कि दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का एनडीए प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए रजौली के अमावां में कार्यक्रम स्थल पर समय निर्धारित था। इस अवधि में 3 बजकर 55 मिनट पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे।

लेकिन जैसे-जैसे उनके संबोधन का समय बीतता गया, वैसे-वैसे लोगों की बेचैनी बढ़ती गई और अंतत: भाजपा सांसद का हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा जिसके कारण लोग निराश होकर लौट गए। हालांकि भाजपा सांसद की अनुपस्थिति में नवादा के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना व भाजपा प्रत्याशी समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर लोगों के कोपभाजन का शिकार होने से बच गए। समय बीतने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी से संपर्क किया गया तो आने में असमर्थता जताते हुए अफसोस जाहिर किया। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी से मोबाइल पर संपर्क किया। जिसके बाद मनोज तिवारी ने मोबाइल पर लोगों को चंद मिनट में संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की ।

किसान गोष्ठी में दी गई जानकारियां

नवादा : कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा कौआकोल के तत्वाधान में निकरा परियोजना के अंतर्गत प्रखंड के निकरा ग्राम फुसबंगला बिन्दीचक में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। केवीके के पशु वैज्ञानिक डॉ. धनंजय कुमार एवं पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. जयवंत कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों एवं पशुपालकों को अपने अपने विभाग से संबंधित कई आवश्यक जानकारियां दी। वैज्ञानिकों ने मौसमी फसलों में होने वाली बीमारियों एवं उसके प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामाीण-महिला उपस्थित थी।

झारखंड सीमा पर रखें पैनी नजर :- आयुक्त

नवादा : विधान परिषद पटना स्नातक व शिक्षक द्विवार्षिक चुनाव के अवसर पर मगध के प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ नवादा पहुंचे। उन्होंने नरहट एवं रजौली के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव भी इसी प्रकार सफलतापूर्वक करेंगे। आयुक्त ने बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेकपोस्ट पहुंचकर वहां की स्थिति की जानकारी ली।

आयुक्त सभी प्रतिनियुक्त पुलिस बल एवं एसएसबी के अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर पैनी नजर रखें। सीमा पर से गुजरने वाले हरेक वाहन की जांच की । ऐसी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं को तुरंत सीज किया जाए, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीएम यशपाल मीणा, एसपी हरि प्रसाथ एस, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद थे ।

हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क पहन वोटरों ने डाले वोट

– शिक्षक निर्वाचन में 76.64 और स्नातक में 54.03 फीसद मतदान
– सभी चौदह प्रखंडों में मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग
– जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ विधान परिषद स्नातक व शिक्षक चुनाव

नवादा : जिले में विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। जिले में शिक्षक निर्वाचन में 76.64 और स्नातक में 54.03 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान वोटरों में उत्साह दिखा। सुबह निर्धारित समय से ही वोटर अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते हुए मतदान कराया गया। हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क पहन कर वोट डाला।

इस अवसर पर मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगवा चुबा आओ, डीएम यशपाल मीणा ने बूथों का निरीक्षण भी किया। बता दें कि जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 1597 वोटर थे, जिसमें 1224 वोटरों ने मतदान किया। इसी तरह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 210001 वोटरों में 11347 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न:- विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटरों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी। खासकर कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर बूथों पर की गई प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी मतदाता काफी उत्सुक थे। सुबह आठ बजते ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे। हालांकि मतदाताओं की संख्या कम रहने के चलते ज्यादा भीड़ नहीं हो रही थी। जिसके चलते मतदान करा रहे अधिकारियों को भी काफी राहत हुई।

थर्मल स्क्रीनिग से जांच के बाद मतदान

– बूथों पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई थी। वोटरों के पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मी उनके शरीर के तापमान की जांच कर रहे थे। इसके बाद हाथों में ग्लब्स पहन कर मतदान करने दिया जा रहा था। बूथ पर बगैर मास्क पहने अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। इसे लेकर अधिकारी काफी चौकस थे। सभी बूथों पर कोरोना से बचाव को ले गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने भी विभिन्न बूथों का जायजा लिया।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

– मतदान के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।
पूछताछ के बाद ही मतदान परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा था। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जिला पुलिस बल के जवान भी पूरी तरह चौकस रहे। ताकि मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

सेल्फी लेने की रही होड़

– मतदान के बाद सेल्फी लेने के लिए वोटरों में होड़ लगी रही। सभी बूथों पर सेल्फी प्वाईंट बनाया गया था। मतदान के बाद वोटर सेल्फी प्वाईंट पर पहुंच कर अपने-अपने सेलफोन में सेल्पी लेते दिखे। मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगे गुब्बारों से बूथों को सजाया गया था। वोटरों के लिए वेटिग हॉल भी बनाया गया था।

लाइव वेबकास्टिग की थी व्यवस्था

– मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिग की व्यवस्था की गई थी। समाहरणालय के सभागार में डीएम यशपाल मीणा ने घंटों देर तक बैठकर वेबकास्टिग के जरिए मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिग की। वे सभी अधिकारियों से पल-पल की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

जिला नियंत्रण कक्ष से रखी जा रही थी नजर

– जिला नियंत्रण कक्ष से भी हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। सभी पीठासीन पदाधिकारियों से निर्धारित समयावधि पर मतदान प्रतिशत प्राप्त किया जा रहा था। साथ ही हर प्रकार की जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा रहा था। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपनी ड्यूटी पर तत्पर दिखे।

स्नातक निर्वाचन के लिए बूथ वार मतदान प्रतिशत

प्रखंड कार्यालय नारदीगंज (दक्षिण भाग) – 55.41
प्रखंड कार्यालय हिसुआ (दक्षिण भाग) – 58.97
प्रखंड कार्यालय हिसुआ (मध्य भाग) – 54.30
अनुमंडल कार्यालय नवादा (उत्तर भाग) – 46.96
अनुमंडल कार्यालय नवादा (पूर्वी भाग) – 39.12
अनुमंडल कार्यालय नवादा (दक्षिण भाग) – 47.98
अनुमंडल कार्यालय नवादा (पश्चिमी भाग) – 54.98
जिला परिषद कार्यालय नवादा (उत्तर भाग) – 42.98
जिला परिषद कार्यालय नवादा (मध्य भाग) – 44.47
जिला परिषद कार्यालय नवादा (दक्षिण भाग) – 38.81
प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज (पूर्वी भाग) – 56.37
प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज (पश्चिमी भाग) – 62.63
प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज (मध्य भाग) – 57.89
प्रखंड कार्यालय काशीचक (पूर्वी भाग) – 64.34
प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां (पूर्वी भाग) – 59.06
प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां (पूर्वी मध्य भाग) – 56.03
प्रखंड कार्यालय कौआकोल (पूर्वी भाग) – 55.94
प्रखंड कार्यालय रोह (सभा कक्ष) – 52.88
प्रखंड कार्यालय गोविदपुर (उत्तर भाग) – 58.32
प्रखंड कार्यालय अकबरपुर (पूर्वी भाग) – 53.26
प्रखंड कार्यालय अकबरपुर (पूर्वी मध्य भाग) – 48.49
प्रखंड कार्यालय नरहट (उत्तर भाग) – 65.75
प्रखंड कार्यालय नरहट (मध्य भाग) – 63.27
प्रखंड कार्यालय मेसकौर (उत्तर भाग) – 58.83
प्रखंड कार्यालय सिरदला (पूर्वी भाग) – 57.21
प्रखंड कार्यालय सिरदला (पूर्व मध्य भाग) – 54.22
प्रखंड कार्यालय रजौली (उत्तर भाग) – 61.60
प्रखंड कार्यालय रजौली (मध्य भाग) – 59.71

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बूथ वार मतदान प्रतिशत

प्रखंड कार्यालय नारदीगंज – 89.71
प्रखंड कार्यालय हिसुआ – 74.26
प्रखंड कार्यालय नवादा – 65.86
प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज – 80.98
प्रखंड कार्यालय काशीचक – 67.90
प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां – 81.10
प्रखंड कार्यालय कौआकोल – 86.36
प्रखंड कार्यालय रोह – 89.86
प्रखंड कार्यालय गोविदपुर – 94.44
प्रखंड कार्यालय अकबरपुर – 80.13
प्रखंड कार्यालय नरहट – 96.00
प्रखंड कार्यालय मेसकौर – 80.43
प्रखंड कार्यालय सिरदला – 83.93
प्रखंड कार्यालय रजौली – 85.00

सभी विस क्षेत्रों में कई स्थानों पर पीएम की रैली का होगा सीधा प्रसारण

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया में रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का नवादा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी की है। एनडीए के पांचों प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ बैठ कर प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण देखेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि रैली के लाइव टेलीकास्ट के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीएम का भाषण सुनने के लिए कार्यकर्ताओं व आमजनों में काफी उत्साह है। रजौली विस में इन जगहों पर आयोजन – बजरंगबली चौक टकुआटांड़ रजौली, अमावां संगत मैदान, सिरदला नीचे बाजार मोहन गुप्ता के घर के आगे सरकारी परती जमीन पर, बीजू बीघा हाई स्कूल के मैदान में, रामनवमी स्थान लौंद सिरदला।

हिसुआ विस में इन जगहों पर आयोजन – इंटर विद्यालय हिसुआ, आम्रपाली होटल, मनरेगा भवन नेमदारगंज, अकबरपुर बाजार चौक, मंझवे में नवादा रोड पर, तेयार पंचायत भवन में। वारिसलीगंज विस में इन जगहों पर आयोजन – वारिसलीगंज नगर, मालती कॉम्प्लेक्स वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशीचक और धमौल। गोविदपुर विस में इन जगहों पर आयोजन – जोरावरडीह कौआकोल, गोविदपुर स्कूल में कौआकोल व रोह में जदयू कार्यालय। नवादा विस में इन जगहों पर आयोजन – इंटर विद्यालय नारदीगंज, नगर भवन नवादा, नीम टोला नवादा, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, अंबिका बिगहा आदि ।

गांव का जो करेगा विकास, उसी प्रत्याशी को देंगे समर्थन

– वादा से नहीं चलेगा काम, विकास के नाम पर करेंगे मतदान

नवादा : जिले में पांच विधानसभा है। जिसमें नवादा विधानसभा को हॉट सीट माना जाता है। इस सीट पर दो परिवारों का करीब 40 साल से कब्जा है। नवादा विधानसभा का चुनाव पहले चरण में 28 अक्टूबर को होना है। मतदान में मात्र चार दिन बचे हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। वहीं चाय, पान की दुकान व चौक-चौराहों पर लोग चुनावी चर्चा करते दिख रहे हैं। यहां तक की बस व अन्य वाहनों में भी सफर के दौरान लोग चुनावी चर्चा कर रहे हैं। गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बज रहे थे। दो पहिया वाहन से एक साथी को लेकर नवादा-जमुई पथ पर जा रहे थे। तीन नंबर रेलवे गुमटी स्थित सड़क के किनारे प्रिस ट्रेवल्स यात्री बस खड़ी थी। बस पर जब चढ़कर देखा तो हरेक सीट पर दो यात्री बैठे थे।

नवादा के गोंदापुर मोहल्ला के सहदेव यादव, भोला यादव एवं गढ़पर मोहल्ला के रंधीर सिंह चंद्रवंशी व युवा मुकेश कुमार सिकंदरा जा रहे थे। ये सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि इस चुनाव में परिवर्तन जरूरी है। शहर से लेकर गांव तक कोई विकास नहीं हुआ है। गांव की सड़कें जर्जर है। सिचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। दलीय व निर्दलीय एवं जात-पात से कोई मतलब नहीं है। विकास करने वाले को वोट देंगे। फिर वहां से बाइक से तीन नंबर बस पड़ाव स्थित पप्पू बाबा की चाय दुकान पहुंचा। इंटर की पढ़ाई करने के बाद रोजगार नहीं मिला तो चाय की दुकान खोल दिया। उनका कहना है कि शिक्षक नियोजन में भी आवेदन दिया। लेकिन पदाधिकारियों द्वारा नियोजन के नाम पर मोटी रकम मांग की गई। आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण शिक्षक नहीं बन सका। इसके बाद चाय की दुकान खोलकर बैठ गया। ऐसा जनप्रतिनिधि बने जो क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सके। और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व घूसखोरी को समाप्त करे।

वहां से कोनियापर पहुंचे। फिर खुटौनी चक के रास्ते करीब चार किलोमीटर की दूरी पर बसा अषाढ़ी गांव पहुंचा। जो सदर प्रखंड के जमुआवां पटवरसराय पंचायत में आता है। कच्ची रास्ते के सहारे बाइक से आगे बढ़ते चला गया। सड़क के दोनों किनारे खेतों में धान का फसल लहलहा रहा था। गांव की अधिकांश गलियों में सोलिग तक नहीं हुई है। गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास कई बुजुर्ग, युवा व महिलाएं बैठकर बातचीत कर रहे थे। 70 साल के बुजुर्ग शिटन राजवंशी, लाटो रविदास, युवा रुपेश कुमार व धर्मेंद्र पंडित एवं सुदमिया देवी समेत अन्य लोग शामिल थे।

बुजुर्ग शिटन राजवंशी व लाटो रविदास ने बताया कि गांव की गलियों में सोलिग नहीं कराया गया है। अधिकांश गलियों की स्थिति जर्जर है। बारिश होने पर आने-जाने में परेशानी होती है। 70 साल उम्र हो गया है। वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। गांव का जो करेगा विकास, वैसा ही जनप्रतिनिधि को देंगे साथ। युवाओं का कहना है कि सिर्फ वादा करने से काम चलने वाला नहीं है जो विधानसभा क्षेत्र का विकास करेगा उसी को मतदान करेंगे।

वोटरों की जुबानी

– कई वोटरों ने कहा कि हमसबों को दलीय व निर्दलीय एवं जात-पात से कोई मतलब नहीं है। जो विधानसभा क्षेत्र का विकास करेगा, वैसा ही प्रत्याशी को वोट देगें।

आंखों देखी

– शिक्षक नियोजन मे प्रयास करने के बाद जब नौकरी नहीं हुई तो पप्पू बाबा ने चाय की दुकान खेल ली। उसने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व घूसखोरी चरम पर है। इसे समाप्त करने की आवश्यकता है ।

भक्तों के दुख हरती है बुधौली गांव की देवी मां, नवरात्र में होती है खास पूजा

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बुधौली की देवी मां, भक्तों के दुख हरती है। नवरात्रि से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ने लगती हैं। बुधौली मठ परिसर में बना मां का मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र माना जाता है। 52 कोठरी, 53 द्वार के रूप में मशहूर प्रखंड का प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर बना बुधौली मठ अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। वहीं मठ परिसर में स्थित देवी मां अपने यश के लिए जानी जाती है। बताया जाता है कि प्रारंभ से ही मंडप में मूर्ति निर्माण और पूजा पाठ का कार्य मठ महंत के द्वारा ही कराया जा रहा है। महंत राम धनपुरी के समय से प्रारंभ हुआ मां का पूजा अर्चना का कार्य, वर्तमान में यशवंत पूरी के द्वारा कराया जा रहा है। मंदिर के खजांची और पुरोहित गिरीशकांत पांडेय ने बताया कि पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर में 84 कलश स्थापित कर मां की पूजा अर्चना करने की परंपरा है। जमींदारी के समय मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लगभग 51 ब्राह्मण होते थे, परंतु वर्तमान में पांच ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना का कार्य किया जा रहा है।

लोगों की है अपार आस्था :-

मंदिर पुजारी ने बताया कि पहले मंडप बनाकर मां की पूजा की जाती थी। 1991-95 में महंत रामधनपुरी के द्वारा मठ परिसर में ही मां के लिए एक भव्य मंडप का निर्माण कराया गया, तब से लेकर आज तक मां उसी मंडप में विराजती आ रही हैं। ग्रामीण बताते हैं कि गांव के आगे 20 बीघा का तालाब है इसमें देश के संपूर्ण तीर्थों की नदियों का जल लाकर डाला गया है। लोग बताते हैं कि इस तालाब में केवल गाय ही पानी पी और नहा सकती है। इस जल से भैंस को धोने पर उसकी मृत्यु हो जाती है।

दर्शन के लिए दूर-दराज से पहुंचते हैं लोग:-

मंदिर पूजा अर्चना में लगे रविंद्र पांडेय, संजय पांडेय, उदय पांडेय, रोशन पांडेय सहित कई अन्य ने बताया कि बुधौली की मां भक्तों के दुख हर लेती है। सच्चे दिल से मुरादे मांगने पर बुधौली की देवी मां कभी खाली हाथ वापस नहीं लौटने देती। अश्विन माह मे इन दिनों समीपवर्ती गांवों से भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आने लगे हैं। नवरात्र के दिनों में यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण सबकुछ फीका है और वीरानी पसरी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here