20 अक्टूबर : चंपारण की मुख्य खबरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 01 नवंबर को, तैयारी शुरू

चंपारण : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी सभा 01 नवंबर को 11:30 बजे पूर्वाह्न से होगी। इसके लिए प्रसाशनिक स्तर से लेकर भाजपा के पार्टी स्तर की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री की उक्त चुनावी सभा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आज जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री सह सांसद ,बस्ती, उ०प्र० हरीश द्विवेदी, सांसद,चतरा सुनील सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, कला,संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक साहनी, जदयू प्रवक्ता कुणाल पटेल, जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह मौजूद थे। साथ ही कई तैयारी के मुद्दे पर विमर्श किया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

कल तक बोनस की घोषणा नहीं होने पर 22 अक्टबूर से होगा रेल चक्का जाम

– आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर बोनस दिवस मना किया विरोध प्रदर्शन

swatva

चंपारण : ईसीआरकेयू के बैनर तले आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर आज मोतिहारी में रेल कर्मियों ने यूनियन दफ्तर के सामने बोनस दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री दिलीप कुमार ने रेल कर्मचारियों को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से कर्मचारियों को आगाह किया। साथ ही सरकार की हिडेन एजेण्डा के बारे में बताकर रेल कर्मियों को 22 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी में दिलोजान से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 21 अक्टूबर तक बोनस की घोषणा नहीं करती है तो हमलोग रेल का चक्का जाम करने को मजबूर होगें और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि नाईट ड्यूटी एलाउएंस पर रोक के निर्णय को वापस लेना होगा और सभी भत्ता को यथास्थिति बरकरार रखना होगा नहीं तो यूनियन सीधी लड़ाई के लिए तैयार है। फ्रीज डीए भी वापस होगा केवल हमलोगों को एकजुटता बनाकर रखनी है। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सरकार के हिटलरशाही रवैये की भर्त्सना की तथा सीधी लड़ाई में साथ देने का वचन दिया।

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

चंपारण : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर विमर्श करते हुए आयोग के निर्देशों के पालन का निर्देश दिया। साथ ही बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया।इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राजनीतिक पार्टी एवं अभ्यर्थियों से लोकतंत्र के महापर्व को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने में जिला प्रशासन का करें सहयोग एवं आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें।जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मौके पर सहायक समाहर्ता, सभी निर्वाची पदाधिकारी, पॉलिटिकल पार्टी के अध्यक् व सचिव एवं अभ्यर्थी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here