Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

तेजस्वी ने किया वादा, रजौली को बनाएंगे जिला

नवादा : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अब आराम की आवश्यकता है । पन्द्रह वर्षों के कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी बढी तो काम के लिये दूसरे राज्यों में पलायन करने को नौजवानों को मजबूर होना पड़ा । अफसरशाही का बोलबाला रहा तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया । न कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला न ही बेरोजगारों को रोजगार ।

उपरोक्त बातें उन्होंने सोमवार को रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिरदला में जर्रा बाबा के मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपने भी कभी ऐसा न तो देखा और न ही सुना होगा कि शादी किसी और के साथ व सुहागरात किसी और के साथ। लेकिन चाचा नीतीश ने ऐसा कर नया इतिहास बना है। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए । बेरोजगार नौजवानों को आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में दस लाख लोगों को रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी ।

बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, सभी टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदियों को स्थाई करण कर उन्हें सशक्त करेंगे। जनता से पूछा कितने विद्यालय में शिक्षक, चपरासी, और लेखपाल कि नियुक्ति की गयी है ।पिता का वायदा रजौली को जिला का व नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का काम किया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनी तो यह वायदा पूर्ण हो जाएगा। समुद्र की पानी नहीं रहने पर हम बिहार में रोजगार के लिए फैक्ट्री खोलेंगे। मेरे पिता जी जब रेल मंत्री थे तो बिहार में कई जगह पर मधेपुरा, रोहतास,मढ़ौरा आदि में ट्रेन निर्माण का फैक्ट्री खोलवाकर बिहार के युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। सरकार बनते ही किसानों का के सी सी ऋण को माफ करने का काम करेंगे। नीतीश चाचा बूढ़े हो गए हैं अब इनसे बिहार का कमान नहीं संभल रहा है। इस लिए हम जवान है अब जवानों के हाथ बिहार का कमान देकर देखिए। पूर्व में राजद प्रत्याशी के द्वारा किए गए गलती को क्षमा करने के लिए हम उनके तरफ से माफी मांगता हूं। मैं ठेठ बिहारी युवा हूं जो कहता हूं वही करता हूं । मेरा डी एन ए भी ठीक है। सरकार बनते ही दस लाख सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने रजौली से विधायक प्रकाश वीर को दुबारा विधानसभा भेजने की अपील की । सभा को प्रत्याशी प्रकाश वीर,नन्दकिशोर यादव समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया ।