Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर

19 अक्टूबर मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

स्नातक निर्वाचन मतदान के सन्दर्भ में निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया निर्देश

मुज़फ्फरपुर : तिरहुत शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन में मतदान की तिथि 22 अक्टूबर है। मत अंकित करने या मत डालने की प्रक्रिया के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं जिससे कि उक्त चुनाव से संबंधित मतदाताओं को मत अंकित करने में सुविधा हो ,कोई त्रुटि न हो। मतदान के दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति किए गए बैगनी स्केच पेन का ही प्रयोग किया जाएगा। यह स्केच पेन निर्वाचकों को मतपत्र के साथ दिया जाएगा। मतपत्र पर अन्य कलम, पेंसिल, बॉल पेन या चिन्ह लगाने वाले किसी उपकरण का प्रयोग करने से मतपत्र अवैध हो जाएगा। यानी निर्वाचकों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बैगनी स्केच पेन का ही प्रयोग किया जाएगा।

मतदाता जिस अभ्यर्थी का चयन अपने प्रथम पसंद के रूप में करते हैं उनके नाम के समक्ष “वरीयता क्रम” के स्तंभ में 1 लिखकर मतदान करें।यह अंक 1 सिर्फ एक अभ्यर्थी के नाम के सामने अंकित किया जाएगा। गौरतलब है कि जितने अभ्यर्थी हैं निर्वाचकों के लिए उतनी वरीयता क्रम उपलब्ध है। उदाहरण स्वरूप यदि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5 है तो मतदाता अपनी पसंद के अनुसार 1 से 5 तक संख्या अंकित कर सकते हैं।
मतदाता के प्रथम पसंद के नाम के समक्ष 1 फिर अपने पसंद के अनुसार वरीयता क्रम के स्तम्भ में 2,3,4,5- – – – – -अंकित कर अपना मत डाल सकते है।

मतदाता संतुष्ट हो लेंगे कि उनके द्वारा जिस अभ्यर्थी को जो वरीयता क्रम दिया गया है वह वरीयता क्रम दूसरे अन्य अभ्यर्थियों को तो नहीं दिया गया है। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि वरीयता क्रम अंक में दिया जाना चाहिए ,शब्दो मे नहीं। वरीयता क्रम भारतीय अंकों का अंतरराष्ट्रीय रूप में यानी 1,2,3 या रोमन लिपि में या देवनागरी लिपि में यथा- 1,2,3 या संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में ही वरीयता क्रम अंकित किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतपत्रों पर मतदाताओं द्वारा नाम या कोई शब्द या हस्ताक्षर या लघु हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लगाया जाएगा। ऐसा करने पर मत पत्र रद्द कर दिया जाएगा। अभियार्थी के नाम के सामने √ या × का चिन्ह भी नहीं लगाया जाएगा। मतदाता सिर्फ अपनी पसंद अंक में 1, 2, 3,4- – – – – अंकित कर सकेंगे। बताया गया कि मतपत्र को वैध रखने के लिए आवश्यक है कि मतपत्र पर किसी एक अभ्यर्थी के नाम के सामने निर्वाचक अपनी प्रथम वरीयता 1 अंकित करेंगे।अन्य वरीयता अंकित करना ऐच्चिछक है जिसे निर्वाचक अंकित कर सकते हैं अथवा नहीं ।

वरीयता क्रम संख्या 1 यदि अंकित नहीं होगा या वरीयता क्रम संख्या 1 एक से अधिक अभ्यर्थियों के नाम के सामने अंकित होगा या वरीयता क्रम संख्या 1 इस तरह से अंकित किया गया हो कि संदेह उत्पन्न होता है तो ऐसी स्थिति में मतपत्र अवैध माना जाएगा। वरीयता क्रम यदि शब्दों में अंकित किया गया हो या मतपत्र पर किसी प्रकार का चिन्ह हो जिससे निर्वाचक की पहचान हो सकती है तो मतपत्र अवैध माना जायेगा। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति की गई बैगनी स्केच पेन से भिन्न कोई अन्य स्केच पेन से अंकित किया गया तो ऐसी स्थिति में मतपत्र अवैध माना जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य कर्मियों को किया गया रेंडमाइज

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2020 के तहत मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत द्वितीय चरण के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग एवं संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी में डीआईओ एवं ए डी आई ओ के द्वारा रेंडमाइज कर किया गया। 2583 केंद्रीय कर्मियों 18951राज्य कर्मियों को कुल 21534 कर्मियों को रेंडमाइज किया गया।

इस संबंध में सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनआईसी मुजफ्फरपुर नवीन कुमार सुमन ने बताया कि द्वितीय चरण के 5 विधानसभा क्षेत्रों में कूल 2335 जनरल मतदान दल एवं 15 महिला मतदान दल तथा 943 गश्ती दंडाधिकारी दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी का प्रशिक्षण विधानसभा वार दिनांक 23-10-2020 से निर्धारित है। बताया कि केंद्रीय विद्यालय गन्निपुर में मीनापुर का 23 अक्टूबर को ,कांटी का 24 अक्टूबर को एवं पारू विधानसभा क्षेत्र का 26 अक्टूबर को प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ा घाट में बरूराज विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को एवं साहेबगंज विधानसभा में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को निर्धारित है।

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट