16 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

0

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील राय ने किया जनसंपर्क

छपरा : सुनील राय निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान भिखारी चौक बड़ा तेलपा से छोटा तेलपा होते हुए दलित बस्ती से मिले और कहे कि मैं देश का सेवा करने आया हूं, मैं नेता नहीं बेटा बनकर आप अभिभावकों, माताओं, बहनों एवं युवा साथियों का सेवा करूंगा आप लोगों का प्यार और स्नेह मुझे आशीर्वाद रूप में मिल रहा है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, पूर्व विधायक हो या वर्तमान विधायक हो केवल छपरा विधानसभा को लूटने का कार्य किया है अगर शहर में आज बरसात हो जाए तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे छोटे या बड़े व्यवसाय हो सभी को कठिनाई होती है। छोटे व्यवसाय दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो जाते हैं। यह बहुत ही दुख की बात है, जिसको आपने अपना मत देकर विधानसभा में पहुंचाने का कार्य किया वह आपका दुख नहीं सुन रहा है। आपलोग मुझे जिताएंगें तो कभी ऐसा शिकायत का मौका नहीं आने दूंगा आपकी सेवा के लिए मुझे अपनी शरीर भी त्यागने पड़ी तो मैं त्याग दूंगा।

अमृता भारती ने किया सुंदर छपरा बनाने का वादा

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से सर्व जन पार्टी भारत के स्थानीय उम्मीदवार अमृता भारती ने विधानसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल की वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने, शिक्षित समाज का निर्माण करने और गरीबों का हक दिलाने के लिए मैं लड़ाई लडूंगी और जीतने के बाद एक सुंदर छपरा बनाऊंगी।

swatva

वीरेंद्र ओझा ने दाखिल किया वीआईपी पार्टी से नामांकन

छपरा : बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के वीरेंद्र ओझा ने वीआईपी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित नामांकन कार्यालय पहुंचकर नामांकन करते हुए मौके पर पत्रकारों को संबोधित किया था। उन्होंने बताया कि जिले में वीआईपी का एकमात्र सीट है, जो कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में मुझे सीट प्राप्त हुआ है, जिसे मैं जीत कर दिखाऊंगा।

आरोग्य दिवस पर किया गया परिवार नियोजन के साधनों पर चर्चा

छपरा : परिवार नियोजन साधनों पर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसको लेकर जिला स्तर से सामुदायिक स्तर पर कई जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस यानि आरोग्य दिवस की भूमिका भी अहम है। ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक सप्ताह में दो दिन आरोग्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जाँच के अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर महिलाओं को सलाह दी जा रहा है। आरोग्य दिवस पर परिवार नियोजन साधनों पर बेहतर परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है।

सामूहिक सहभागिता पर ज़ोर: आरोग्य दिवस के आयोजन में आशा एवं एएनएम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए आरोग्य दिवस पर आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। गर्भवती माताओं को प्रसव के बाद परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ़ चॉइस के बारे में एएनएम विस्तार से जानकारी दे रही है। धात्री माताओं को भी बच्चों में अंतराल रखने की सलाह के साथ उपलब्ध साधनों के बारे में भी बताया जा रहा है।

परिवार नियोजन साधनों पर चर्चा: जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब टीकाकरण के साथ-साथ महिलाओं को परिवार नियोजन पर भी जानकारी दी जा रही है। परिवार नियोजन साधनों पर चर्चा करने से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सही जानकारी नहीं होने के कारण बहुत सारी महिलाएं चाह कर भी परिवार नियोजन के साधन का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। कुछ महिलाएं ऐसी भी होतीं है जिन्हें परिवार नियोजन साधनों के विषय में बात करने में झिझक भी महसूस होती है। इस दिशा में आरोग्य दिवस पर महिलाओं को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देना काफ़ी कारगर साबित हो रहा है।

आरोग्य दिवस को सशक्त करने का प्रयास: केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया वीएचएसएनडी पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। इसमें एएनएम मुख्य रूप से महिलाओं को गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी देती है। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न आरोग्य दिवस का नियमित दौरा कर परिवार नियोजन परामर्श की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है।

इन साधनों की दी जा रही जानकारी: आरोग्य दिवस पर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में बताया जा रहा है।

नवीन गर्भनिरोधक पर बल: नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है। इसे सप्ताह में एक बार सेवन करना होता है।

नारायण यादव ने दाखिल किया अपना नामांकन

छपरा : बनियापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नारायण यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर छपरा शहर के विकास आयुक्त कार्यालय परिसर में अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बताया कि मैं जीत कर अपने क्षेत्र के दबे कुचले लोगों के आवाज बनूंगा और उन्हें रोजगार दिलाऊंगा स्वास्थ्य एवं सड़क सहित विभिन्न कामों को कराऊंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here