Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

मतदान प्रतिशत बढाने को ले आयुक्त ने उङाया गुव्वारा

नवादा : बुधवार को स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से श्री असंगवा चुबा आओ, आयुक्त मगध प्रमंडल गया के द्वारा समाहरणालय परिसर से गुब्बारे का गुच्छा आकाश में छोड़ा गया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतदान तिथि 28.10.2020 को जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मतदाता को जागरूक करने हेतु गुब्बारा छोड़ा गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को ले प्रशिक्षण

नवादा : नगर भवन, नवादा में बिहार विधान परिषद पटना शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु मो0 नौशाद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल गया के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि दिनांक 22.10.2020 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु मतदान सम्पन्न किये जायेंगे एवं दिनांक 12.11.2020 को 08ः00बजे पूर्वा0 से मतगणना शुरू की जायेगी। इसके लिए बज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र आर्य भट्ट नॉलेज इन्यूवर्सिटि, पटना में बनाया गया है।नवादा जिला अन्तर्गत पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 मतदान केन्द्र में 16000पुरूष एवं 5001 महिला यानि कुल 21001 मतदाता शामिल होंगे एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 मतदान केन्द्र में 1298 पुरूष एवं 299 महिला यानि कुल 1597 मतदाता भाग लेंगे। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अमिट स्याही का प्रयोग मतदाता के राइट हैंड फोर फिंगर पर किया जायेगा एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के राइट हैंड मिडिल फिंगर पर प्रयोग किया जायेगा। उसके बादगलब्स लगाकर ही अपना मतदान मतदाता दे सकेंगे।इस अवसर पर चुनाव में कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गए एवं कार्य को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा,नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र प्रसाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, चन्दन कुमारआदि उपस्थित थे।

प्रत्याशियों को व्यय से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : बुधवार को डीआरडीए सभागार में व्यय प्रेक्षक श्री एसजी मून की उपस्थिति में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों के साथ एक दिवसीय निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री विनय कुमार के द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में उम्मीदवारों को बताया गया कि कैसे उन्हें अपनी चुनावी खर्च से संबंधित अभिश्रवों का रख-रखाव, बैंक खाते के माध्यम से समस्त ट्रांजैक्शन, बैंक खाता को अद्यतन करने, निर्वाचन के दौरान वाहनों के उपयोग का अनुवीक्षण, पुस्तिकाओं, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण का अनुवीक्षण, बैरिकेट तथा मंच इत्यादि के निर्माण पर व्यय, वीडियो वाहन,बैंकों से नगद निकासी व अन्य खर्चां को अपने छाया प्रेक्षण रजिस्टर मेंअंकित करेंगे। इन समस्त खर्चों को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तीन अलग-अलग तिथियों को निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में प्रस्तुत करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण सत्र को व्यय प्रेक्षक श्रीएसजी मून द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी अभ्यर्थी निर्धारित सीमा के अन्दर ही निर्वाचन व्यय करेंगे तथा हर हाल में उक्त व्यय को छाया प्रेक्षण पंजी में दर्ज करेंगे तथा उक्त पंजी को तीन अलग-अलग तिथियों में कोषांग में प्रतिनियुक्त डेकोमेंटिंग टीम के पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।यदि अभ्यर्थी द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस निर्गत कर दिया जायेगा तथा 24 घंटे के भीतर अभ्यर्थी द्वारा मामले का निष्पादन नहीं किया जाता है तो जनप्रतिनिधि धारा 1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। प्रशिक्षण सत्र में श्री मनीष कुमार गुप्ता राज्यकर सह आयुक्त एवं एकाउन्टींग टीम के श्रीमती रंजना वर्मा, श्री मयंक भूजाल, मो0 आसिफ एवं सुश्री ज्योत्सना भारती उपस्थित थे।

नकली केश तेल व गुलाब जल, खाली डब्बा,रैपर बरामद , एक गिरफ्तार

नवादा : बुधवार को हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के ब्रह्मपिचाश मोहल्ले में की गई छापेमारी में काफी संख्या में डाबर आंवला केश तेल का डुप्लीकेट पैक तेल, रैपर, खाली डब्बा व गुलाब जल के रैपर व डब्बा को बरामद किया गया। मौके से धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि डाबर आंवला केश तेल कंपनी के पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ बाजार में उक्त केश तेल का डुप्लीकेट पैकिग कर बेचा जा रहा है। सूचना पर पटना से जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह व अरविद कुमार सिंह हिसुआ बाजार आए और पूरी जानकारी हिसुआ थाना पुलिस को दिया।

पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्रह्मपिचाश मुहल्ला निवासी जसवंत प्रसाद तमोली के घर में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान जसवंत के घर से डुप्लीकेट डावर आंवला के 90 एम एल के 600 भरे तेल का डब्बा, 400 खाली डब्बा, 3 हजार डुप्लीकेट स्टीकर, जबकि डावर गुलाब जल के 120 एमएल का 10 हजार डुप्लीकेट स्टीकर व बड़ी मात्रा में खाली डब्बा बरामद हुआ। इस संबंध में छापेमारी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि मौके से मकान मालिक जसवंत प्रसाद तमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बड़े नेताओं के दौरे के बाद चुनाव का चढ़ेगा पारा, रंग होगा सुर्ख

नवादा : नामांकन समाप्ति के छह दिन बीत गए लेकिन अब भी चुनावी प्रचार-प्रसार परवान नहीं चढ़ा है। अबतक बड़े नेताओं का उड़नखटोला आसमान में मडराता नहीं दिख रहा है। ऐसे में उम्मीदवार स्वयं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। तीखी धूप में दिन भर गांव-गली की खाक छान रहे हैं। बड़े नेताओं का दौरा शुरू होगा तो चुनावी रंग सुर्ख होगा। अबतक सिर्फ वारिसलीगंज में एक चुनावी सभा सुशील मोदी की हुई है। वे वहां से भाजपा प्रत्याशी अरूणा देवी के पक्ष में 12 अक्टूबर को सभा को संबोधित कर चुके हैं।

16 अक्टूबर को हिसुआ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। वे वहां के पार्टी प्रत्याशी अनिल सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। वैसे सभी गठबंधनों व दलों के प्रत्याशी अपने क्षेत्र के लिए प्रभावी नेताओं के कार्यक्रम की मांग कर चुके हैं। लेकिन, अबतक किन्हीं नेता का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

एनडीए उम्मीदवारों में पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, शहनबाज हुसैन, हम के अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की मांग ज्यादा है।

महागठबंधन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार, तारिक अनवर, मीरा कुमार, शुत्रुघ्न सिन्हा, अखिलेश प्रसाद सिंह, आलोक मेहता, श्याम रजक की मांग हो रही है। लोजपा उम्मीदवार पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, सांसद चंदन सिंह, रालोसपा उम्मीदवार पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का कार्यक्रम चाह रहे हैं। सभी प्रत्याशी स्टार प्रचारकों को चाहते हैं, लेकिन समय को देखते हुए कुछ प्रभावशाली नेताओं का ही कार्यक्रम लेना चाह रहे हैं। ताकि, समय की कम बर्बादी हो और लाभ ज्यादा मिल जाए। उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में बड़े नेताओं के दौरे का कार्यक्रम तय हो जाएगा ।

अपराधियों ने युवक का गला काट किया जख्मी, रेफर

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित गोड़ापर बधार में बुधवार की रात अपराधियों ने युवक की गला काट दिया। सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार,जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी दीनानाथ चौहान के पुत्र तकरीबन 28 वर्षीय पुत्र शरण चौहान की अज्ञात अपराधियों ने पैंगरी पंंचायत के गोड़ापर गांव के सड़क पर गला काटकर फेंक दिया.जिसे राहगीर ने देखा और हल्ला किया। हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचा और इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । जिसे चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद नवादा रेफर कर दिया।बताया गया कि युवक अपनी बहन के स्थानीय थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित बेलदरिया गांव निवासी बहन भोला चौहान की पत्नी रिंकू कुमारी के यहां जा रहा था.। इस बीच रास्ते में अपराधियों ने युवक की जान मारने की नीयत से तेज हथियार हसुली से वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी का बहन रिंकू ने बताया कि भाई का फोन तकरीबन पांच बजे आया था कि दूसरे राज्य के ईंट भट्ठे पर जाएंगे, इसलिए मिलने आ रहे हैं। फोन के आधा घंटे बाद फोन बंद पाया गया।बाद में सूचना मिली कि उसका गला काट दिया गया है।भाई को गंभीर रूप से जख्मी देख बहन व अन्य परिजन का रोकर हाल बेहाल था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रुदल ठाकुर कुछ बताने से इनकार किया

पकरीबरावां में वाहन जांच में 2.50 लाख रुपये बरामद

– विस चुनाव के मद्देनजर पुलिसिया कार्रवाई जारी
– लंबित वारंटों का भी किया जा रहा निष्पादन

नवादा : जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है। एसपी हरि प्रसाथ एस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम ने वाहन जांच के क्रम में ढाई लाख रुपये बरामद किया है। इस संबंध में जांच चल रही है।
बता दें कि मंगलवार को आढ़ा-पड़रिया पथ पर बीजू बिगहा मोड़ के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी वक्त अबगिला की तरफ से बाइक से आ रहे अबगिला निवासी आनंद राज को रोका गया और बाइक की जांच की गई। इस क्रम में रुपये बरामद हुए।

युवक ने पुलिस को बताया कि वह जमीन खरीदने के लिए यह रुपये लेकर जा रहा है। लेकिन इसके संबंध में वह साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। फलस्वरुप राशि जब्त कर ली गई। एसपी ने बताया कि चुनाव में अशांति फैलाने वाले लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है और पुन: 134 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए दो प्रस्ताव भेजे गए हैं। लंबित वारंटों का भी तेजी से निष्पादन किया जा रहा है।

जिले के विभिन्न थानों में 27 गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया। शराबबंदी के तहत तीन लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिले में 14 हजार 733 लीटर शराब बरामद की गई है। एसपी ने यह भी बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। अब तक 1 लाख 76 हजार रुपये की वसूली की गई है। मास्क नहीं पहनने वालों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है। 491 लोगों से 24 हजार 550 रुपये वसूले गए हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाया की जा रही छापेमारी

– जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। दस स्थानों पर नक्सलरोधी अभियान चलाया गया है। केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही है। ताकि चुनाव में नक्सली व्यवधान उत्पन्न न कर सकें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नक्सलियों को क्षेत्र में पांव जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल रजौली, सिरदला, गोविदपुर, कौआकोल आदि थाना क्षेत्रों में कॉम्बिग ऑपेरशन चला रहे हैं।

उत्पाद पुलिस की छापेमारी में 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद

नवादा : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह वारिसलीगंज थाना के मसनखावां गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त मिली थी कि वारिसलीगंज के मसनखावां गांव में शराब धंधेबाजों द्वारा विदेशी शराब लाकर बेचने का काम किया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद मसनखावां गांव स्थित बंद पड़े पंप हाउस में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में मेकडॉबल ब्रांड 10 कार्टन व इंपेरियर ब्लू का 7 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल मिलाकर 151.92 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
छापेमारी टीम में एसआइ शैलेंद्र कुमार आजाद, गुड्डू कुमार व नरेंद्र कुमार, एएसआइ विनोद कुमार प्रसाद समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।

मंदिर व मठों ने सिखाया जीवन जीने की कला

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न धार्मिक स्थलों का अवलोकन बुधवार को झारखंड राज्य के देवघर निवासी प्रदीप भैयाजी महाराज ने किया। ओड़ो पंचायत की पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अरविन्द मिश्र, पटना के कृष्णकांत दूबे भी साथ रहे। उन्होंने जिले के द्वापरकालीन व ऐतिहासिक धनियांवां पहाड़ी स्थित शिव पार्वती मंदिर, हंडिया गांव स्थित भगवान सूर्यनारायण मंदिर व देवी मंदिर का अवलोकन कर मंदिर से जुड़े तथ्यों के साथ पौराणिक गाथा व उसकी महता को बारिकी से जानकारी मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों से प्राप्त किया।कहा कि गर्व की बात है कि ग्रामीण इलाके में भी लोग प्राचीनतम काल के धरोहर को लोग सुरक्षित व संरक्षित किए हैं। आने वाली पीढ़ी भी मंदिर व मठों के साथ पूर्वजों के बनाये हुए संस्कृति,सभ्यता व धरोहर को संजोने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे। लोग हिन्दुत्व की रक्षा में लगे हुए हैं। जीवन जीने की कला मंदिर व मठों ने दी है। मंदिर व उसमें लगे प्रतिमा पवित्र है,साथ ही साथ ध्येय भी पवित्र है । मंदिर व मठों के साथ पवित्र स्थलों का दर्शन करने से शरीर में उर्जा मिलती है। शांति मिलती है । मंदिर की स्थापना होने से समाज में भाईचारा बढ़ती है।इस दौरान भैया जी महाराज जी ने समाजसेवी श्री मिश्रा,धनियांवा उदासीन मठ के मठाधीश के सहयोगी भृगू दास,सूर्य मंदिर के पूजारी दिनेश पांडेय,चिन्तामणी पांडेय,देवी मंदिर के पुजारी कुंदन पांडेय को संकटमोचन वीर हनुमान की तस्वीर,शाल देकर सम्मानित किया। कहा गया कि भैयाजी महाराज विदेशों में भी अपना प्रवचन देने का काम करते है। इन दिनों वे बिहार राज्य के विभिन्न पौराणिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर उसकी विशेषता की जानकारी जुटा रहें हैं । मौके पर सेवानिवृत शिक्षक उपेन्द्र सिंह,सदानंद सिंह,सुनील सिंह,अजय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे ।

ऑनलाइन परीक्षा में सफल प्रतिभागियों तीन का मिला पुरस्कार

नवादा : बीआरसी भवन नारदीगंज में बुधवार को ऑनलाइन शिक्षा में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। बीईओ महेश्वर रविदास, बीआरपी आनंद कुमार, मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया। ऑन लाइन शिक्षा में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय भट्ठ बिगहा की छात्रा शिवानी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल बैग, राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज की छात्रा सोनम कुमारी को द्वितीय स्थान रहने पर वाटर बोतल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामे के छात्र पप्पू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर टिफिन बॉक्स दिया गया। पुरस्कार पाकर सभी छात्र गदगद हो गए।

बीआरपी आनंद ने कहा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे में केवल अभिभावक के सहयोग की आवश्यकता है। बच्चे अगर मेहनत करें तो और अधिक अपने जीवन में सफल होंगे। मौके पर शिक्षक पल्लवी लीशा, नीतू कुमारी, बीआरसी राकेश कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे ।

आधी आबादी की चुनावी भागीदारी : सभी प्रमुख दलों ने इस बार दिए महिला प्रत्याशी

– 70 प्रत्याशियों में मात्र 8 महिलाएं, फिर भी चार सीटों पर मुकाबले को बना रही दिलचस्प

नवादा : जिले में इस चुनाव में आधी आबादी यानि महिलाओं को सभी प्रमुख दलों ने भागीदारी दी है। पांच में चार विधानसभा क्षेत्रों में किसी न किसी बड़े दल से महिलाएं चुनावी समर में उतरी हैं। सभी लड़ाई के केंद्र में हैं, ऐसे में चुनाव दिलचस्प हो रहा है। वैसे जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 70 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 8 महिलाएं हैं।

बात नवादा विधानसभा की करें तो यहां से राजद ने विभा देवी को उतारा है। पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी हैं। इसके पूर्व 2019 में नवादा लोकसभा से राजद प्रत्याशी थी, सफलता नहीं मिली थी। विधानसभा चुनाव के हिसाब से पहली बार चुनावी समर में उतरी हैं। यहां से जदयू के कौशल यादव, लोजपा के शशिभूष्ण कुमार सहित कुल 15 प्रत्याशियों में एक मात्र महिला विभा देवी हैं।

हिसुआ में कांग्रेस ने नीतू कुमारी पर भरोसा जताया है। नीतू कुमारी पूर्व मंत्री स्व. आदित्य सिंह की पुत्रवधु हैं। पूर्व में 2010 में कांग्रेस व 15 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। सफलता नहीं मिली थी। इस बार महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। इस सीट पर भाजपा के अनिल सिंह सहित आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।

गोविदपुर में जदयू ने पूर्णिमा यादव को उम्मीदवार बनाया है। तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं। चौथी पारी खेलने के लिए मैदान में डटी हैं। गत चुनाव इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीती थी। इस बार यहां से एक और महिला हृदया देवी जनता दल सेक्यूलर के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यहां से राजद के मो. कामरान, लोजपा के रंजीत यादव सहित 15 प्रत्याशी हैं।

वारिसलीगंज से भाजपा ने अरूणा देवी को टिकट दिया है। तीन बार चुनाव जीती हैं। गत चुनाव भाजपा के टिकट पर ही जीती थी। यहां से एक अन्य महिला पूर्व विधायक प्रदीप कुमार की पत्नी आरती सिन्हा भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह सहित कुल आठ प्रत्याशी हैं। रजौली सुरक्षित में किसी बड़े दल ने महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया। फिर भी यहां से दो महिलाएं मूल निवासी पार्टी की प्रियंका देवी और निर्दलीय प्रेमा चौधरी मैदान में हैं। राजद के प्रकाश वीर और भाजपा के कन्हैया कुमार कुमार सहित 22 प्रत्याशी मैदान में हैं।

06 लीटर महुआ शराब के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय बाजार गोविन्दपुर डीह में छापामारी कर 06 लीटर महुआ शराब के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गोविन्दपुर डीह के रामदेव चौधरी द्वारा पत्नी शांति देवी के सहयोग से घर में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 06 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी को इसके पूर्व भी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था । जमानत पर आते ही पुनः धंधा आरंभ किया था। इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मास्क जांच को ले डीएम ने अधिकारियों को दिया लक्ष्य

नवादा : राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थलों/कार्यालयों में चेहरे पर मास्क लगाने के लिए सख्त निर्देशित किया गया है। विगत कुछ दिनों से जिले में कोविड-19 के प्रकोप से बचने हेतु सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनने पर शिथिलता बरती जारही है तथा भीड़-भाड़ के स्थानों पर लोग मास्क के बिना खरीदारी,यात्रा या अन्य गतिविधियां करते हुए देखे जा रहे हैं। साथ ही मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है। कोविड-19 के वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा कड़ाई से करना अनिवार्य है।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा सभी प्रखंड विकासपदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष/कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ एवं वारिसलीगंज को आदेश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थानों में मास्क के प्रयोग के लिए पूर्व से निर्गत आदेश का सख्ती से पालन करें तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को नियमानुसार दण्ड अधिरोपित करें। उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन कम से कम प्रत्येक प्रखंड से 200-200 बिना मास्क वाले व्यक्तियों से जुर्माने की वसूली निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की नारदीगंज पुलिस ने देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात में गोतरायण गांव में गुप्त सूचना के आधार पर संतोष कुमार के घर छापामारी कर घर के कमरे की तलाशी ली गई । इस क्रम में संतोष कुमार का पुत्र विकास कुमार के पास देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया ।

गिफ्तार युवक विकास कुमार उर्फ बंडा पूर्व से शराब बिक्री के मामले में आरोपी रह चुका है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

शराब माफिया ने महादलित वृद्ध पिता पुत्र को मारपीट कर किया जख्मी

-चार दिन पूर्व रेलवे लाइन निर्माण कार्य में काम नहीं करने का दिया था धमकी

नवादा : जिले में अवैध शराब माफिया का दबंगई से हर तरह के लोग खौफ खाने लगे हैं। भले ही पुलिस का दावा है कि
शराब माफिया के विरूद्ध लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। लेकिन माफिया न तो पुलिस के पकड़ में आती है और न ही लोगो को मारपीट व धमकाने में माफिया लोग बाज आते हैं।

जिसका ताजा उदाहरण है सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही बैरिया टांड। बुधवार को दिनदहाड़े घर पर लाठी डंडा व अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ महादलित चांदो चौधरी व उनके पुत्र सुनील चौधरी को जाति सूचक गालियां देकर बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों घायलों का इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया है।

घायल वृद्ध चांदो चौधरी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि चार दिन पूर्व मेरे बेटे को रेलवे लाइन निर्माण कार्य में काम नहीं करने का धमकी दिया था। जिसके बाद फिर से कार्य पर जाने के बाद बुधवार को सुबोध यादव मुसाफिर यादव एवम् अन्य पांच अज्ञात लोगों के साथ घर पर आकर मारपीट कर धमकी दिया है कि थाना में केश करोगे तो लाइन निर्माण में लगी वाहन के साथ फूंक देंगे। भयभीत परिजनों ने थाना से न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। जल्द हीं मुख्य आरोपी व शराब माफिया सुबोध यादव को हिरासत में लिया जाएगा।
घटना की स्थानीय बुद्धिजीवियों ने निंदा किया है।

डीएम ने प्रत्याशियों को दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ स्टैंडिंग कमिटि की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में नाम निर्देशित अभ्यर्थी को प्रारूप-26 में किये गए घोषणा के आलोक में जिनका अपराधिक जीवनवृत उल्लेखित है, उन्हें तीन बार फार्मेट ब्1 में एवं उनसे संबंधित राजनैतिक दलों को फार्मेट ब्2में निर्धारित समय सीमा के अन्दर समाचार पत्रों और टी0वी0 चैनल पर मामले को प्रकाशित/प्रसारित करना है। निर्धारित समय सीमा निम्नवत है :-क्र0सं0 प्रकाशन की संख्या प्रकाशन की समय अवधि

1. पहली बार अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम तिथि केबाद पहले दिन से चार दिन के अन्दर दूसरी बार अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम तिथि के बाद पॉचवें दिन से आठवें दिन के अन्दर तीसरी बारअभ्यर्थिता वापसी के अंतिम तिथि के बाद नौवें दिन से मतदान की तारीख से पहले दूसरे दिन तक किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवार/निर्दलीय उम्मीदवार/राजनैतिक दल द्वारा किसी भी प्रकार का आयोजन यथा रैली, आम सभा इत्यादि किया जाता है तो आयोजक अपने स्तर से आयोजन में आये व्यक्तियों को मास्क इत्यादि उपलब्ध करायेंगे, तथा कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 08.10.2020 को आयोजित स्टैंडिंग कमिटि की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के आलोक में

दिये गए दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि रैली/आम सभा इत्यादि करने में यह विशेष रूप से ध्यान देंगे कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर लागू आदर्श आचार संहिता का अल्लंघन न हो। अन्यथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन कराने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

सामान्य प्रेक्षक ने अनुमंडल सभागार में रजौली विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ की बैठक

नवादा : रजौली (सुरक्षित) विधानसभा चुनाव सुरक्षित सीट 235 के प्रत्याशियों के साथ अनुमंडल सभागार में गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक सह सीनियर आईएएस बी रामा राव ने बैठक कर आचार संहिता एवं कोविड 19 को लेकर दिशा-निर्देश दिया। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चंद्रशेखर आजाद एवं एसडीओ संजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिये।साथ हीं पदाधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।सभी प्रत्याशियों से एकल खिड़की कोषांग के द्वारा चुनाव की सभा एवं अन्य कार्यों की अनुमति लेने की बात कही। सभा में प्रवेश के समय हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिग एवं मास्क की व्यवस्था होना आवश्यक है।

सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि हमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 का निर्देश का अनुपालन करना है। हमें हर चुनावी सभा में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी को अपनाना है। इसके पश्चात व्यय प्रेक्षक द्वारा लेखा पंजी, कैश बुक, सामग्री रेट चार्ट इत्यादि की आवश्यक निर्देश सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया। साथ ही साथ उन्होंने प्रत्याशियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वे लोग वन विभाग विश्रामागार में प्रत्येक दिन 4 से पांच बजे के बीच मुलाकात कर सकते हैं। या फिर अधिक व्यस्तता रहने के कारण अगर मुलाकात नहीं हो पाती है तो कार्यपालक दंडाधिकारी को अपना आवेदन देंगे।जिसका निस्तारण तुरंत करने की कोशिश किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के आलोक में विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जाना है।मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह रजौली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र एवं रजौली विधानसभा से सभी नामांकित प्रत्याशी उपस्थित थे।

जीविका में रुपये के खेल को ले हुई मारपीट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के जीविका दीदियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट किया गया।जीविका दीदी सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रखण्ड रजौली जीविका के सीसी राजेश कुमार,एमआरपी नीतू कुमारी एवं सीएलएफ पंचाग संकुल की अध्यक्ष सुनैना देवी के द्वारा लाभुकों से पैसा लेकर एसजेवाई के तहत जरूरतमंद लोगों को न देकर गैर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है।

समूह की दीदियां इस सम्बंध में जानकारी लेना चाही तब गुरुवार को सीसी,एमआरपी एवं सीएलएफ के द्वारा सीएलएफ में संकुल में मीटिंग बुलाया गया।मीटिंग में सवाल कर रहे दीदियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर बेइज्जत किया गया एवं एसजेवाई में चुनी गई दीदी रूपा देवी के द्वारा मारपीट की गई।

समूह की दीदियों ने बताया कि एसजेवाई के तहत जिस परिवार की मासिक आय तीन हजार से कम हो उसी को इस योजना का लाभ देना है,परन्तु सीसी,एमआरपी एवं सीएलएफ में प्रचुर मात्रा में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसके कारण पैसों का बंदरबाट करके जरूरतमन्द लोगों तक सरकार का पैसा नहीं पहुंच पा रहा है।साथ ही विरोध कर रहे समूह की दीदियों को समूह से निकाल देने की धमकी दी जा रही है। समूह की दीदियों ने इस मामले को ले उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
मौके पर सीएम रानी देवी,सरिता देवी,बबिता देवी,सरोज देवी,गीता देवी,सुनीता देवी,प्रतिमा देवी आदि दीदियां उपस्थित थी।

शराब कारोबारी व पियक्कड़ गिरफ्तार,जाएंगे जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत स्थित लोमस ऋषि पहाड़ के महादेवा इंटरप्राइज के समीप एक शराब कारोबारी एवं एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि काण्ड सत्यापन कार्य से रास्ते से गुजर रहे थे तभी दस-बारह लोगों का झुंड दिखाई दिया।शक के आधार पर उक्त स्थान की ओर बढ़ने पर लोग इधर उधर भागने लगे।घटनास्थल से 12 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी और एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लोगों में शराब कारोबारी मुरहेना पंचायत निवासी स्व प्रसादी चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी एवं पिक्कड़ गया जिले के डुमरिया थाना के देवचंदडीह निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र विकास कुमार है।थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है।