बिहार विधानसभा चुनाव : द्वितीय चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
मधुबनी : बिहार विधान सभा आम चुनाव के द्वितीय चरण के तहत मधुबनी जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए नौ अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इन विधान सभा क्षेत्रों में मधुबनी, राजनगर-अजा, झंझारपुर एवं फुलपरास विधान सभा क्षेत्र शामिल है। मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल करना होगा।
जबकि, राजनगर-अजा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को झंझारपुर के डीसीएलआर सह राजनगर-अजा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल करना होगा।
फुलपरास विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को फुलपरास के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष नामांकन दाखिल करना होगा। जबकि, झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को झंझारपुर के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष नामांकन दाखिल करना होगा। उक्त चारों विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी।
नामांकन वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित है। मतदान तीन नवंबर को एवं मतगणना 10 नवंबर को कराया जाएगा। उक्त चारों विधान सभा क्षेत्रों के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यालयों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बैरिकेंडिग कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सिपाही एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मधुबनी शहर में थाना मोड़़, जलधारी चौक, कोर्ट मोड़ आदि जगहों पर ड्राप गेट भी बनाया गया है।