बिहार विधानसभा में एनडीए की नीतीश सरकार को प्राप्त हुआ विश्वास, अनंत सिंह, जद(यू) और भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

1

बाढ़ : बिहार विधान सभा में एनडीए की नीतीश सरकार द्वारा सोमवार को विश्वास मत प्राप्त करने पर संगठन जिला बाढ़ में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के समर्थकों और भाजपा एवं जद(यू) कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा अबीर-गुलाल लगाकर तथा आतिश बाजी कर जोरदार तरिके से खुशियों का इजहार किया।

वहीं, जद(यू ), हम, लोजपा(रा) तथा रालोजपा के कार्यकर्ताओं में भी बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत प्राप्त होने पर खुशी का माहौल है। अंनत सिंह समर्थक भूषण सिंह, नदावां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह, उदय सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह उर्फ खल्टर सिंह, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी सहित सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्दावाद, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह जिन्दावाद के जोरदार नारेवाजी करते हुये एक साथ होली और दीवाली मना रहे हैं।

swatva

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत मिलने पर जद(यू) सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में भी अनेकों क्रयकर्ताओं ने आपस में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया है।

बाहुबली पूर्व विधायक अंनत कुमार सिंह के समर्थक भूषण सिंह, नदावां मुखिया प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह, नगर परिषद उप मुख्य पार्षद रविशंकर विद्यार्थी, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश, उदय सिंह आदि ने बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत साबित करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा को हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि हमारे लोकप्रिय मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बहुत जल्द रिहा होगें और जनता के बीच आकर असहायों एवं गरीबों का सहारा बनकर क्षेत्र का विकास कर एनडीए की सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभायेगें।

पूर्व विधायक अनंत सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत हांसिल करने पर जोरदार तरिके से जश्न मनाये जाने के दौरान मोकामा विधायक नीलम देवी को मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाये जाने की मांग किया है। गौरतलब है कि सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान नीतीश सरकार को 122 के बदले 129 मत प्राप्त हुए। विपक्ष महागठबंधन के वॉक आउट करने से विपक्ष में शून्य मत प्राप्त हुआ।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here