09 फ़रवरी : बाढ़ की मुख्य खबरें

0

एएसपी अपराजित के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पाइप लाइन में छेदकर तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार

बाढ़ : विगत कई माह से अवैध रूप से तेल पाइप लाइन में ड्रिल मशीन से छेद कर तेल चोरी करने के मामले की घटना हो रही थी और इस घटना की उदभेदन कर गिरोह का पता कर संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये लेकर केंद्रीय प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुये एएसपी अपराजित ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय स्तर से लगातार अनुसंधान किया जा रहा था और अनुसंधान के दौरान पता अथमलगोला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सबनीमा टाल क्षेत्र के छोटका कोन के उत्तर आई ओसी एल के पाइप के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

swatva

सूचना मिलते ही अथमलगोला थानाध्यक्ष अपने अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ तत्काल स्थल पर पहुंचे तो बहां छोटका कोन पाइप लाइन के पास खड़े चार ब्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया तथा पुलिस ने उन चारों ब्यक्ति की तलासी लिया तो उनके पास से 5 मोबाइल, एक गढढ़ा करने बाला खंती,एक ड्रिल करने बाला चूड़ी रड, इंची टेप, दो रिंच, एक छेनी, दो नट – वोल्ट, लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।एएसपी अपराजित ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी शिनाख्त किया जा चुका है।

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी होने से पंडारक, बाढ़, सलीमपुर एवं नौबतपुर थाना क्षेत्र में विगत कई माह से अवैध रूप पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी होने के दर्ज कांडों का उदभेदन हुआ है। उन्होनें बताया कि इस तेल चोरी की घटना में संलिप्त अपराधी नालन्दा के नूरसराय थाना क्षेत्र के शाहसराय के मो०डब्लू ,नालन्दा के चंडी थानाक्षेत्र के ओली विगहा के क्रमशः आर्यन कुमार,सुदर्शन लाल,प्रमोद कुमार एवं यूपी के औरैया के विदुना थाना क्षेत्र के विदुना गांव के तकनीशियन सुदेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस कांडों के उदभेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये गठित एसआईटी एवं छापेमारी टीम में बाढ़ एएसपी अपराजित, फुलबारी शरीफ एएसपी विक्रम सिहाग,थानाध्यक्ष ललित विजय, पुअनि मधुसूदन कुमार,पुअनि दुर्गा पांडेय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसआईयू शाखा पटना के जगतानन्द कुमार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के तकनीकी शाखा देवदत्त कुमार,अथमलगोला थाना के सशस्त्र पुलिस बल एवं चौकीदार एवं बाढ़ अनुमंडल के क्यूआरटी के सिपाही शामिल थे।

सरस्वती पूजा को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

बाढ़ : सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये एसडीएम शुभम कुमार ने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के वीडियो, सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सभी लोग अपने – अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि मूर्ति का विसर्जन गंगा नदी में नहीं हो।

वहीं, चिन्हित जगहों पर ही मूर्ति का विसर्जन किया जा सके तथा मानक डेसिबल के तहत डीजे बजाये और रात्रि 10 बजे के बाद कोई डीजे नही बजाये एवं 16 और 17 फरवरी तक मूर्ति का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से हो जाये।इसके अलावे सरस्वती पूजा के बड़े पूजा पंडालों के लिये पूजा के पूर्व पूजा समिति अपने संबंधित थाने से अनुमति प्राप्त कर लें।बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों ने अपने – अपने विचार ब्यक्त किये।

पूरी ताकत से बहुमत सिध्द होगी और यह जनता का जनादेश है : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

बाढ़ : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी ताकत से बहुमत सिध्द होगी और यह जनता का जनादेश है और जनता की जनादेश में जो चोर दरबाजा से आया है वो कभी सफल नही होगा।तेजस्वी यादव पर तंज करते हुये उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने जिंदगी के खेल में फेल हो गये,चले थे क्रिकेट खेलने खेल नही सके। जो सोने के चम्मच लेकर जन्म लेता है वो राजनीति के खेल में फेल होता ही है और ऐसे लोग विहार की राजनीति में कतई उपयुक्त नही हैं जो चार्टेड विमान में अपना वर्थ – डे मनाता है।

यह बातें उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पटना से लखीसराय जाने के क्रम में फुलेश्वर पेट्रोल पंप पर मीडियाकर्मियों के सवाल पूंछने पर कही।उन्होनें अपने भब्य स्वागत के लिये पार्टी क्रयकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पटना से लखीसराय जाने के क्रम में उप मुख्यमंत्री श्रीसिन्हा का बाढ़ अनुमंडल में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। अनुमंडल के एएनएस काॅलेज मोड़, फुलेश्वर पेट्रोल पंप सहित दर्जनों जगहों पर उप मुख्यमंत्री श्रीसिन्हा का जोरदार स्वागत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बैण्ड-बाजा एवं मालाओं से जमकर किया।

इस मौके पर नलनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह,भाजपा कोषाध्यक्ष संजय कुमार, रविंद्र कुमार सिंह लंगरपूरिया, अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो० रामानन्द झा, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार कुशवाहा, भाजपा कला-संस्कृति मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष पं०एस०एन०चातुर्वेदी,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गिरी, जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, विद्यानन्द सिंह, सुबोध कुमार सिंह, चन्दन कुमार पाण्डेय,मुकुल सिंह, सिन्टू कुमार, उप मुुखिया नीतिश कुमार, राजू कुमार, नीलकमल कुमार, राहुल कुमार पीजी कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजाराम कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर जमकर गगनभेदी नाराओं से स्वागत किया।

सत्यनारायण चातुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here