पावन माघ माह की पूर्णिमा पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर लगने वाली मेले को लेकर एसडीएम व एएसपी ने की अहम बैठक

0

बाढ़ : बिहार का काशी (बनारस) के नाम से सुविख्यात ” उमानाथ मंदिर-घाट” पर प्रतिवर्ष की भांति इस बर्ष भी पावन “माघ माह की पूर्णिमा” को लगने बाली मेले में काफी दूर-दराज से आनेबाले यात्रियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल, यातायात ब्यवस्था आदि को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीएम शुभम कुमार की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई, जिसमें एएसपी अपराजित लोहान, डीएसएलआर पम्मी रानी, सीओ, वीडियो, ईओ आशुतोष गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। हमने खबर लियाऔर एसडीएम शुभम कुमार ने कहा कि अब हम सभी पदाधिकारी के साथ इंटरनल मीटिंग करेगें।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद एसडीएम के साथ सभी अधिकारियों ने उमानाथ मंदिर-घाट पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि धार्मिक परंपराओं के मुताबिक पावन माघ माह की पूर्णिमा यानि माघी पूर्णिमा पर उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकियां लगाने हेतु राज्य के कोने-कोने से आये श्रध्दालुओं का यहां काफी भीड़ हुआ करता है। सरकारी तंत्रों के संवादहीनता के अभाव में हम मीडियाकर्मियों को अन्य सूत्रों का सहारा लेने के लिये विवश होना पड़ता है।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here