Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 फ़रवरी : अरवल की मुख्य खबरें

आईआईटी मेंस में असेंबली ऑफ़ गॉड सकरी के छात्रों ने लहराया परचम

अरवल – जिले के असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्रों ने इस वर्ष भी आई आई टी मेंस में शानदार प्रदर्शन किया है निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस संस्थान के सात छात्रों ने आई आई टी मेंस में अच्छा अंक लाकर अपने नाम के साथ साथ संस्थान के नाम को रोशन करने का काम किया है आदित्या कुमार मसौढा ने 96.6 जयप्रकाश कुमार गुप्ता बैदरबाद 99.2 सुंदरम कुमार बैदरबाद 99. 6 किसलय कुमार अरवल 94.3 अनुराग कुमार अरवल 93 रवि कुमार ओरंगाबाद 92 शिव कुमार अरवल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईआईटी मेंस में अपना परचम लहराया है निदेशक ने बताया है कि इस संस्थान के छात्र-छात्रा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते आ रहे हैं।

संस्थान द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल शिक्षा दी जाती है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में इस विद्यालय के छात्र छात्रा न केवल अपने नाम को रोशन कर रहे हैं बल्कि विद्यालय के साथ-साथ अरवल जिले का नाम रोशन कर रहे हैं संस्थान के समर्पित शिक्षक छात्र छात्राओं के भविष्य को सवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही कारण है कि पुन आईआईटी मेंस में आधा दर्जन छात्रों ने परचम लहराने में सफलता हासिल की है निदेशक ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्थान द्वारा बताए गए गुरु को हमेशा अपनाए रखें आने वाला समय आपका कदम चूमेगी।

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल -नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन माध्यमिक विद्यालय मखदुमपुर में किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया एवं आगंतुक के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर बिहार में पिछड़े वर्ग के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के बीच निबंध लेखन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं नेहरू युवा केंद्र, अरवल के स्वयंसेवक सिंधु कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन

अरवल -स्वर्गीय डॉक्टर महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के स्मृति में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह 20 फरवरी दिन मंगलवार को राज खरशा कलेर अरवल में होना तय हुआ।यह कार्यक्रम ब्रम्हर्षी समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू जो कि अरिस्टो फार्मासिस्ट दवा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक सोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार है।मनोज कुमार के द्वारा समाज के कई गांव में घूम घूम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अरवल जिला का जो गांव पिछड़ा हुआ है या मूलभूत सुविधा से वंचित है वहां पर अरिस्टो फार्मासिस्ट के द्वारा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोग शिरकत करेंगे।इस अवसर पर समाजसेवी मोहन शर्मा,भास्कर शर्मा,दिलीप शर्मा,आशुतोष शर्मा,चितरंजन शर्मा,मुकेश शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित रहे।

एकदिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन

अरवल – जिले के सभी आम जन एवं अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन 23 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक प्रखण्ड परिसर अरवल में की जायेगी। एक दिवसीय शिविर में लगभग 08 से 10 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है।

मौके पर अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर नियोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है । उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा प्रेस ब्यान जारी कर दी गई है

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के तीसरे दिन 583 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ,एक फर्जी के साथ दो अन्य को किया गया निष्कासित

अरवल -वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 का सफल संचालन किया गया। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरूद्ध 928 उपस्थित 23 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 519 के विरूद्ध 512 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 386 के विरुद्ध 376 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 736 के विरुद्ध 729 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1062 उपस्थित 32 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 578 उपस्थित 25 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 453 के विरुद्ध 447 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 763 के विरूद्ध 759 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 918 के विरूद्ध 881 उपस्थित 37 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 424 उपस्थित 04 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1013 के विरूद्ध 963 उपस्थित 50 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्जा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 757 के विरूद्ध 741 उपस्थित 16 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्धा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरुद्ध 695 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 948 के विरूद्ध 934 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 531 के विरूद्ध 526 उपस्थित 05 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 363 के विरूद्ध 343 उपस्थित 20 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 746 के विरुद्ध 736 उपस्थित 10 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1094 के विरूद्ध 1077 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 572 के विरुद्ध 549 उपस्थित 23 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 451 के विरूद्ध 449 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 740 के विरूद्ध 706 उपस्थित 34 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 773 के विरूद्ध 737 उपस्थित 36 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 441 के विरूद्ध 421 उपस्थित 20 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1084 के विरुद्ध 975 उपस्थित 109 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 760 के विरुद्ध 740 उपस्थित 20 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 616 उपस्थित 07 अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9361 के विरुद्ध 9095 उपस्थित रहे एवं 266 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9126 के विरुद्ध 8809 उपस्थित रहे एवं 317 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उच्च विद्यालय इटों से प्रथम पाली में एक फर्जी परीक्षार्थी एवं उच्च विद्यालय कुर्था से विडियों फुटेज के आधार पर दो परीक्षार्थी को चिन्हित कर निष्कासित किया गया।

जिला पदाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करने का दिया निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा वार्षिक मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल, प्लस टू जीए उच्च विद्यालय अरवल, प्लस टू उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल एवं फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपरोक्त केन्द्रों का गहनता पूर्वक जाँच किया एवं वीक्षकों , केन्द्राधीक्षको से परीक्षा के दौरान आ रही कठिनाईओं का भी जायजा लिया। इसके बाद उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों से जुडी सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। तदोपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निदेश दिये गये एवं परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रचार वाहन विभिन्न पंचायत में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना लिए करेगी जागरूक – राधेश्याम शर्मा

जहानाबाद -प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा के अगुवाई में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन ई किसान भवन जहानाबाद से रवाना किया गया ।सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में जाकर यह प्रचार वाहन पंचायत स्तरीय कृषि कर्मी की देखरेख में पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लिए किसानों को जागरूक करेगा।

उन्होंने बताया कि पंपलेट, फ्लेक्सी और वाद्य यंत्रों से लैस प्रचार वाहन विभिन्न पंचायत में घूम-घूम कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी प्रकार के किसान जिनके नाम पर जमीन हो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेगा। यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रत्येक किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार दो-दो हजार के तीन किस्तों में किसानों को आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान की जाती है।

देवेंद्र कुमार किसान सलाहकार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द से जल्द किसानों के खाते में आने वाली है इससे पहले किसान अपना ई केवाईसी, एनपीसीआई से अपने खाते को लिंक एवं आधार सीडिंग की समस्या का निराकरण कर लें जिन किसानों के खाता में पीएम किसान का पैसा नहीं जा रहा है रुका हुआ है वह अपने कृषि पदाधिकारी एवं कृषि कमी से संपर्क अपनी समस्या का समाधान कर ले।

प्रत्येक पीएम किसान के लाभुक किसान अपना भौतिक सत्यापन अपने कृषि कमी से संपर्क कर अवश्य कर ले ताकि उन्हें बिना किसी रूकावट के अगला किस्त सभी जरूरतमंद किसानों को मिल सके। यह प्रचार वाहन सदर प्रखंड के सभी पंचायत में घूम-घूम कर किसानों के बीच प्रचार प्रसार करेगी। किसान मन धन योजना के तहत 60 वर्ष पूरे होने पर ₹3000 प्रति माह पेंशन के रूप में देने का भारत सरकार योजना है इसके लिए भी किसानों को जागरूक करना है।सभी पंचायत के किसान सलाहकार को प्रचार वाहन के साथ जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने देखरेख में अपने-अपने पंचायत में किसानों के बीच प्रचार प्रसार करेंगे।

सुलिस गेट निर्माण का विधायक वागी कुमार वर्मा ने किया शिलान्यास

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के टेकारी दल्लू खाड में सुलिस गेट निर्माण का शिलान्यास विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि जनउपयोगी विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। सुलिस गेट के अभाव में टेकारी, नगमा तथा पुरैनिया इत्यादि कई गांव में बाढ़ का पानी भर जाता था।

जिससे कृषकों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता था। चुनाव प्रचार में आने के बाद इस क्षेत्र के लोगों ने इस महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाया था।ग्रामीणों की मांग पर सरकार में पत्राचार करते हुए लघु सिंचाई विभाग से यहां दो करोड़ 17 लख रुपए की लागत से सुलिस गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इस क्षेत्र में सभी गांव में सड़क संपर्क कायम हो, इसका भी प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ विधायक मद से नली- गली का कार्य भी करवाया गया है।

कुर्था विधानसभा क्षेत्र में यह इलाका 30 वर्षों से उपेक्षित था। अब यहां सुलिस गेट बनने के साथ ही विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा ।सुलिस गेट के साथ ही दशिअईन नाला एवं निगरईन की उड़ाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि कुर्था में भी बाईपास का निर्माण एवं बाजार में नाली का निर्माण स्थानीय लोगों के अनुरोध पर करवाया गया था। यहां भी वर्षों से कुर्था में सड़क जाम से लोग परेशान रहते थे। विधायक बनने के बाद यहां के लोगों की मांग पर बाईपास एवं बाजार में नाला का निर्माण करवाया गया।जिससे क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

इसी प्रकार मुन्नाचक समेत कई गांव में विद्यालय का निर्माण करवाया गया है। जिससे कि लोगों को फायदा हो। विधायक ने महावीर उच्च विद्यालय झुनाठी में प्रवेश द्वार तथा एक बड़ा कमरे का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता राजद नेता बिंदा यादव ने किया जबकि समारोह को राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, समदर्शी जयराम सिंह, नगमा पंचायत के मुखिया तपेश्वर चौधरी, पूर्व मुखिया राजमोहन यादव, नवल यादव, सुदामा सिंह, अशोक सिंह, समेत लोगों ने संबोधित किया।

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारी तैयारी पूरी -अभिषेक रंजन

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के खलीलपुरा गांव में निर्मित भव्य शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है। रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि भव्य मंदिर निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों को भरपूर सहयोग किया गया है।

प्रसिद्ध शिव मंदिर निर्माण होने के बाद आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। अन्य किसी भी प्रकार की जो भी समस्या होगी उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि भव्य शिव मंदिर निर्माण के साथ साथ मंदिर के निकट एक धर्मशाला का निर्माण करवाया गया है। इस धर्मशाला में एक कमरा मंदिर के पुजारी के लिए आरक्षित कर दिया गया है ।आने जाने वाले अतिथियों को रहने के लिए एयर कंडीशन कमरा भी बनाए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी चंद्रवंशी समाज को राजनीति में दे रही है भागीदारी- राष्ट्रीय महामंत्री

करपी,अरवल : पूर्व जिला पार्षद एवं अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री आनंद कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री ललन चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, जिला मंत्री रंजय चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा की भारतीय जनता पार्टी ही चंद्रवंशी समाज को भारतीय राजनीत में भागीदारी दे रही है।

जिसका ताजा उदाहरण है की अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गया शहर से भाजपा के लगातार आठ बार विधायक रहे डॉ प्रेम कुमार को बिहार सरकार में मंत्री बनाया वही चंद्रवंशी समाज में चेतना का अलख जगाने वाले, अतिपिछड़ा समाज में प्रभावशाली नेता, जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के शिष्य डॉ भीम सिंह को राज्यसभा में भेजने का काम किया है यह चंद्रवंशी समाज के लिए गौरव का विषय है।

वही कुछ वर्ष पूर्व भी चंद्रवशी समाज के युवा नेता, विद्यार्थी परिषद के संघर्षशील नेता डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद के सदस्य बनाया था। वही एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल जेडीयू ने भी जहानाबाद लोकसभा से सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को टिकट देकर लोक सभा भेजने का काम किया है। बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद और वामदल ने कोई चंद्रवंशी समाज को जिला अध्यक्ष स्तरीय पद भी नही दिया है।

जीविका के द्वारा रोजगार मेला सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

कलेर,अरवल -जीविका के सौजन्य से कलेर प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय रामकृत उच्च विद्यालय कलेर के खेल मैदान पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेंला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में युवाओं के नियोजन हेतु 12 कंपनियां शामिल हुई।

मेला का विधिवत उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार,रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक संगीता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं रोजगार मेले का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक प्रिय रंजन कुमार, अजीत कुमार एवं युवा पेशेवर पूजा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

इन्होंने महिलाओं का ग्रुप बनाकर उन्हें बैंक से लोन दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है। नशा मुक्ति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का काम कर रही है। आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवक यूवतियां को रोजगार देने हेतु रोजगार मेला का जो आयोजन कर रही है वह काफी सराहनीय व समाजोपयोगी है।

मेला में मुख्य रूप से एल एंड टी, शाही एक्सपोर्ट,अरविंद लिमिटेड, जी फोर एस सिक्योरिटी, मनोहासा फाउंडेशन, जय भारत, मारुति, टाटा मोटर्स आदि कंपनियां शामिल हुई। मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियां पहुंचे थे जहां 1338 युवक युवतियों ने अपना निबंधन कराया वहीं 1078 युवाओं को सीधी भर्ती के लिए ऑफर लेटर दिया गया। वहीं 270 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, प्रिया रानी, संगीता कुमारी,शर्मिला कुमारी, आरती कुमारी, अंजली कुमारी, नीतीश कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, लेखापाल धर्मेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक आनंद भारती आदि उपस्थित थे।

फ्रिस्किंग कार्यों में वीक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल द्वारा 886 शिक्षक ,शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक के रूप में की गई थी। जिसमें 10 वीक्षकों द्वारा उनको दिये गये दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया।

फलस्वरूप जिला पदाधिकारी द्वारा इनको स्पष्टीकरण जारी करते हुए इनसे जवाब माँगा गया एवं जवाब के आलोक में निर्णय लिये जाने तक इनके बेतन ,मानदेय निकासी पर रोक लगाई गई। गौरतलब है कि इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत में 107 वीक्षकों द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर योगदान नहीं दिया गया था। जिनके विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग कर वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की गई है। मैट्रिक परीक्षा में भी वीक्षकों को अपने कार्यों को गंभीरता से लेने के लिए कड़े निदेश दिये गये हैं।

लो वोटर वाले क्षेत्र का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर तथा लो-वोटर के कारण जिले के निम्नलिखित मतदान बुथों का निरीक्षण किया गया इसके तहत प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल द०भाग, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल द०प०भाग, उ०म०वि० वासिलपुर अरवल सिपाह द०भाग, उ०म०वि० वासिलपुर अरवल सिपाह म०भाग, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल उ०भाग, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल पू०भाग, जी ए उ०वि० अरवल उ०भाग, जी ए उ०वि० अरवल म०भाग, जी ए उ०वि० अरवल द०भाग, प्रा०वि० मल्हीपट्‌टी पू०भाग, प्रा०वि० मल्हीपट्टी प०भाग, उच्च विद्यालय उमैराबाद पश्चिम भाग, उच्च विद्यालय उमेराबाद उ० भाग, उच्च विद्यालय उमैराबाद पू० भाग, प्रा०वि० मल्हीपट्टी प० उ० भाग, मध्य विद्यालय वलीदाद उ० भाग, मध्य विद्यालय वलीदाद म० भाग एवं मध्य विद्यालय वलीदाद द० भाग का निरीक्षण किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोषांग का किया गया गठन

अरवल- जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल श्ती वर्षा सिंह के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 024 के मद्देनजर गठित कोषांगों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिले में चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 कोषांग का गठन किया गया है। विदित हो कि जिले में कुल 558 बुधों पर निर्वाचन कार्य किया जाना है।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल एवं सहायक पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करने का निदेश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव संबंधित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक लेकर गंभीरता से संपन्न करेंगे ताकि कार्य त्रुटिरहित किया जा सके।

इसके साथ ही सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कोषांग का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाय। जिससे कि कोषांग में चुनाव संबंधित हर तरह का अपडेट सभी को मिल सके। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाकपा माले ने निकाला प्रदर्शन जुलूस

कुर्था,अरवल। मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए भाकपा माले नेता सह जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने कुर्था में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन मजदूर के राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर किये गए देशव्यापी हड़ताल और भारत बंद का समर्थन करते हुए कुर्था भाकपा माले पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन जुलूस निकालते हुऐ बस स्टैंड तक गए जहाँ वहां पर एक सभा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए जिप सदस्य महेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों एवं मजदूरों के साथ घोर अन्याय कर रही है किसानों एवं ट्रेड यूनियन का हड़ताल जायज है भाकपा माले इनके मुद्दे पर मजबूती के साथ खड़ा रहेगी। इस मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ता सतेंद्र दास, कारू माँझी, सुरेंद्र कुमार सहित प्रखंड कमिटी सदस्य प्रदर्शन जुलूस में शामिल हुए।

28 फरवरी को बापू सभागार में पहुंचने के लिए युवा राजद ने की बैठक

कुर्था,अरवल। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय कुर्था में आगामी 28 फरवरी को बापू सभागार पटना में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड राजद युवा मोर्चा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव यादव शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को बापू सभागार में राजद युवा मोर्चा के प्रदेश, जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय सहित बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी यादव पहुंचेंगे एवं सभी कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करेंगे।

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, जिला महासचिव मंटु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सुनील यादव, प्रखंड अध्यक्ष मेन विंग डोमन दास, मुखिया अशोक चौधरी, चतुरी यादव, विमलेश यादव, मुस्कान, भगवान सिंह, राजेश यादव, विनोद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Comments are closed.