8 फरवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

कदाचारमुक्त परीक्षा का किया किया जा रहा संचालन

अरवल – इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2 बजेअपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।

प्रथम पाली में जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 12 के विरूद्ध 11 उपस्थित 01 अनुपस्थित, असेम्बली ऑफ गॉड विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 26 के विरुद्ध 25 उपस्थित 01 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 83 के विरुद्ध 81 उपस्थित 02 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 60 के विरूद्ध 59 उपस्थित 01 अनुपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 46 के विरूद्ध 43 उपस्थित 03 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 156 के विरुद्ध 155 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 13 के विरूद्ध 12 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 58 के विरूद्ध 58 उपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की सख्या 16 के विरूद्ध 16 उपस्थित अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 36 के विरुद्ध 35 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 16 के विरूद्ध 14 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 53 के विरूद्ध 53 उपस्थित अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 47 के विरुद्ध 40 उपस्थित 07 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 71 के विरूद्ध 67 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 69 के विरूद्ध 63 उपस्थित 06 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 18 के विरुद्ध 18 उपस्थित अनुपस्थित रहे।

swatva

वहीं द्वितीय पाली में जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कूल विद्यार्थियों की संख्या 36 के विरूद्ध 33 उपस्थित 03 अनुपस्थित, असेम्बली ऑफ गॉड विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 25 के विरुद्ध 23 उपस्थित 02 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 244 के विरुद्ध 241 उपस्थित 03 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 106 के विरूद्ध 103 उपस्थित 03 अनुपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 36 के विरुद्ध 35 उपस्थित 01 अनुपस्थित, फतेहपुर सडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 301 के विरूद्ध 298 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 87 के विरुद्ध 82 उपस्थित 05 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 42 के विरुद्ध 42 उपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 84 के विरुद्ध 80 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 148 के विरूद्ध 147 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 42 के विरुद्ध 41 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 133 के विरुद्ध 130 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 112 के विरुद्ध 102 उपस्थित 10 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 88 के विरुद्ध 77 उपस्थित 11 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 199 के विरुद्ध 192 उपस्थित 07 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 15 के विरूद्ध 13 उपस्थित 02 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 780 के विरुद्ध 750 उपस्थित रहे एवं 30 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 1698 के विरूद्ध 1639 उपस्थित रहे एवं 69 अनुपस्थित पाये गये।

कुर्था बासियों को मार्च में मिलेगी बाईपास सड़क की नई सौगात

कुर्था,अरवल – कुर्था बासियों के चिर-परिचित मांग बहुत जल्द पूरे होने वाले हैं। कुर्था बाजार के सड़कों पर लगने वाले जाम से मार्च महीने तक निजात मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर बाईपास सड़क निर्माण का कार्य पूरे युद्ध स्तर पर चल रहा है।

बता दे की लगातार कुर्था बाजार विगत कई वर्षों से सड़क जाम जैसी समस्याओं से जूझ रही थी। जिसके बाद कुर्था वासियों ने कुर्था में बाईपास सड़क निर्माण की मांग अक्सर रखते थे। साथ ही कुर्था बीच बाजार के सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण की मांग भी लगातार उठती रही थी। जिस पर बीते वर्ष कुर्था विधानसभा के राजद विधायक बागी कुमार वर्मा के द्वारा बाईपास सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।

हालांकि कुर्था बाजार के सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण तो कर दी गई लेकिन बाईपास सड़क निर्माण कुछ दिनों से अंदर में लटकी हुई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान लेकर बाईपास सड़क निर्माण में तेजी ला दी है। पथ निर्माण विभाग से बना रहे लगभग 10 करोड रुपए की लागत से बाईपास निर्माण बहुत जल्द ही पूरे होने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मार्च माह तक कुर्था बाईपास सड़क निर्माण पूर्ण हो जाएंगे और आम जनों को सुपुर्द कर दी जाएगी।

हालांकि बाईपास सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा बाईपास सड़क के दोनों छोर पर ओवरहेड प्रवर्तक बोर्ड भी लगा दी गई है। जिससे लोगों को कुर्था से सटे विभिन्न शहरों की दूरी व जाने वाले मुख्य मार्ग का पता चलता है। हालांकि बाईपास सड़क निर्माण कार्य में तेजी को लेकर कुर्थवासी भी काफी खुश दिख रहे हैं। अब कुर्था बासियों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है कि अब कुछ दिनों की बात हम लोगों को कुर्था बाजार में सड़क जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

आशा कर्मी घर-घर जाकर करेगी फाइलेरिया का दवा वितरण

कुर्था,अरवल -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने के लिये 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाए जा रहे फलेरिया उन्मूलन अभियान दवा वितरण के तहत आशा कर्मी घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल,अस्पताल के साथ ही अन्य केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि दो साल से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाए ब अति गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को छोड़कर सभी लोग यह दवा ले सकते हैं।

वही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत फाइलेरियारोधी दवा आईवरमेकिटन, ड्राईथाईल कार्बोमाजीन (डि ई सी ) और एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो मलेरियारोधी में पूरी तरह से सुरक्षित है और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित है। लगतार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवा सेवन कर फलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर धीरज कुमार सिंह, डीएमसी पीसीआई, शशि कपूर एमसी पीसीआई कुर्था एवं आशा कर्मी मौजूद थे।

विद्युत उपभोक्ताओं ने कनीय विद्युत अभियंता पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

कुर्था,अरवल – स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अरवल जिलाधिकारी विद्युत विभाग के प्रधान सचिव आयुक्त मगध प्रमंडल व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कुर्था प्रखंड में कार्यरत कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार पर बिजली चोरी के नाम पर अवैध राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दिए गए आवेदन में विद्युत उपभोक्ता धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मीकांत सिंह, सत्येंद्र साब, सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, जागो गोप ,अनीमूल हक, गुड़िया कुमारी, जेरूल निशा, नरेंद्र नारायण, रीना देवी ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में उल्लेख किया है कि कुर्था विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार अपने सहयोगियों के साथ छापेमारी के बाद अपने लाइनमैन एवं मीटर रीडर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस बुलाते हैं और वहां पर अपने दलालों बिचौलियों के माध्यम से बड़ा जुर्माना का भय दिखाकर अवैध वसूली का कारोबार करते हैं। इस कार्य में कुछ विभाग के सहयोगियों का भी पूरा सहयोग मिलता है और अवैध राशि देने के बाद उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी से मुक्त कर दिया जाता है। जिसके कारण विद्युत विभाग को भारी राजस्व का क्षति हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत 12 जनवरी को कुर्था बाजार सहित कुर्था वाला एवं कई इलाकों में सूरज कुमार एवं उनके कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की गई थी। जिसमें जो लोग उन्हें घूस दिए उन्हें बरी कर दिया गया और जो नहीं दिए उन पर प्राथमिक ही दर्ज कर दी गई। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे कई वीडियो क्लिप भी मेरे पास मौजूद है। जो समय आने पर मैं दिखा सकता हूं। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है।

रोगी कल्याण समिति का होगा गठन

अरवल – सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति का गठन नए सिरे से होगा इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी कि अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन होगा।जिसमें डीएम अध्यक्ष और सिविल सर्जन कार्यकारणी अध्यक्ष होंगे। इस समिति में सदर अस्पताल उपाधिक्षक, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य समाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्ति सदस्य होंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला लैंगिक उत्पीड़न समिति की बैठक आयोजित

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला लैंगिक उत्पीड़न समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया। बैठक में 29 जनवरी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर में निम्न वर्गीय लिपिक धनंजय कुमार के द्वारा जीएनएम बिंदु कुमारी के साथ किए गए मारपीट की घटना के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में लैंगिक उत्पीड़न समिति की सदस्य कुमारी ललिता सिंह सदस्य रोगी कल्याण समिति ,महिला चिकित्सक डॉक्टर पल्लवी, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर उपस्थित हुए। बैठक में आरोपी निम्न वर्गीय लिपिक धनंजय कुमार भी उपस्थित हुए लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से महिला लैंगिक उत्पीड़न समिति के सदस्य एवं पीड़िता जीएनएम बिंदु कुमारी उपस्थित नहीं हो पाई। समिति के द्वारा पीड़ित जीएनएम से वीडियो कॉल के माध्यम से उनके पक्ष की जानकारी प्राप्त की गई। सर्वसम्मति से कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णय की कॉपी को जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को भेज दिया गया है।

कमेटी के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक, जीएनएम समेत अन्य महिला कर्मियों पर यदि किसी पुरुष के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है तो इस मामले का निराकरण महिला लैंगिक उत्पीड़न समिति में किया जाता है। कमेटी को कई प्रकार के निर्णय लेने का अधिकार है। किंजर में 29 जनवरी को महिला जीएनएम के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था ।लिए गए निर्णय पर विचार के लिए जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्णय की प्रति भेज दिया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दीदी की पुस्तकालय हो रही है लाभकारी साबित

अरवल- दीदी की पुस्तकालय योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे उठा रहे हैं।इस पुस्तकालय में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के सभी उपयोगी किताब सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए पुस्तक उपलब्ध है। इसके साथ ही डिजिटल शिक्षा के लिए कंप्यूटर उपलब्ध है। पुस्तकालय पूरी तरह से आधुनिक है जिसमें अच्छी क्वालिटी के कुर्सी, टेबल, पंखा,आरओ के पानी सहित कई संसाधन उपलब्ध हैं।

जीविका द्वारा जिले के बंसी, कुर्था और कलेर में जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर जीविका दीदी के बच्चे को पुस्तकालय में पढ़ाई करने के लिए मात्र एक बार 10 रुपया सदस्यता शुल्क जमा करना होता है। इसके बाद बच्चा जब तक चाहे तब तक लाइब्रेरी में जाकर सुबह 9 बजे से अपराहन 5 बजे तक पढ़ाई कर सकता है।इसके अलावा इंटरनेट की व्यवस्था, बिजली कट जाने पर इनवर्टर की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था से पुस्तकालय सुसज्जित हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे को मिल रहा फायदा

बंशी प्रखंड में महिला विकास स्वावलंबी लिमिटेड द्वारा पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एवं कैरियर में पुस्तकालय से सहयोग मिल सके।जो छात्र ऑनलाइन पुस्तक अध्ययन डिजिटल के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं तो पुस्तकालय में अलग से डिजिटल कक्ष बनाया गया है। डिजिटल कक्ष में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है। इस संबंध में जीविका मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक पुस्तकालय में 700 से अधिक बच्चों को निबंधन हो चुका है। छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी का लाभ दिया जा रहा है।

क्या कहते हैं पुस्तकालय अध्यक्ष

बंशी के पुस्तकालय अध्यक्ष ने बताया कि पुस्तकालय में 790 बच्चों का निबंधन हो चुका है। बच्चे किताब के साथ-साथ डिजिटल तरीके से पढ़ाई करते हैं अभी पुस्तकालय में सबसे ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी करने वाले छात्र-छात्र आते हैं।

डॉ धर्मेंद्र ने नुक्कड़ माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के दोरा पंचायत अंतर्गत हामीनपुर गांव निवासी डॉक्टर धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में अपने कार्यों से सभी का दिल जीत लिया ।यहां माघ मेला के सेक्टर 5 में स्थित स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ शिविर में दो दिवसीय प्रकृति धर्म अध्यात्म मंथन शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह संगम स्नान के समय करपी निवासी डॉक्टर धर्मेंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इन्होंने पीपल नीम और तुलसी पौधा लगाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश ,बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के पर्यावरण प्रेमी भी शामिल हुए। इन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहां की पानी, हवा और भूमि सभी में प्रदूषण से मुक्ति के लिए पौधारोपण जरूरी है। सभी लोगों को पीपल ,नीम, तुलसी, बरगद इत्यादि वृक्ष अधिक से अधिक संख्या में लगाने चाहिए क्योंकि इन वृक्षों से जहां पर्यावरण शुद्ध होता है वही पक्षियों का आश्रय स्थल बरगद जब प्रचंड गर्मी गिरती है तो इंसानों के लिए सुकून भरा छाव उपलब्ध करवाती है। कई प्रकार के कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन्होंने अपनी गतिविधियों से लोगों के दिल को जीत लिया।

डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि सभी लोगों को अगर जिंदगी प्यारी है तो अधिक से अधिक संख्या में पीपल, नीम, बरगद, तुलसी इत्यादि के वृक्ष हर स्थान पर लगाना चाहिए। इतना ही नहीं जहां इन वृक्षों को काटने का कार्य हो रहा है उसे बचाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन्होंने बिहार के प्रकृति प्रेम का डंका बजवाया ।उनके इस आयोजन में कई राज्यों के लोग भी शामिल हुए तथा उत्तर प्रदेश के लोगों को पर्यावरण रक्षा के लिए आगे आने की अपील किया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here