डॉ भीम सिंह को राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने किया ऐतिहासिक कार्य- जितेंद्र पटेल
अरवल -भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डा.भीम सिंह को राज्य सभा सदस्य के उम्मीदवार बनाए जाने पर जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार अतिपिछड़ों के मसीहा भीम सिंह को राज्य सभा सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है।
भीम सिंह को राज्य सभा सांसद बनने के बाद बिहार में एन डी ए और मजबूत होगा ज्ञातव्य हो कि एन डी ए के सरकार में वे बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री के रूप में ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने का काम किए थे और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान का भी बखूबी ख्याल रखते थे मुझे उम्मीद है कि वे कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम करेंगे बधाई देने वालों में जनता दल यू के नेता अमरेश कुशवाहा, साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा, रणधीर पटेल, गणेश चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, रविन्द्र चंद्रवंशी, गुड्डू पटेल, रौशन पटेल संजय विश्वकर्मा धर्मेन्द्र विंद सहित अनेकों लोग शामिल हैं।
विधानसभा में बहुमत साबित होना लोकतंत्र की जीत-रौशन यादव
अरवल -भाजपा जिला प्रवक्ता रोशन कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा में बहुमत सिद्ध होना यह लोकतंत्र की जीत है विपक्ष के लोगों द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के लिए सुनियोजित सड़यंत्र रचा जा रहा था लेकिन वह विफल साबित हुए विश्वास मत में सरकार थी और विधानसभा में हम लोगों ने सिद्ध करने का काम किया एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ है और एक साथ मिलकर सरकार चलाने का काम करेंगे विपक्ष के लोग नाकामयाब हुई तथा जो लोग खेल करने की बात कर रहे थे उनके साथ खुद खेल हो गई रौशन कुमार यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को बधाई देते हुए उन्हे एनडीए सरकार को विश्वास मत हासिल कराने को लेकर किंग मेकर की उपाधि दी है।
उन्होंने कहा की नित्यानंद राय एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने का काम किए जिसके परिणाम स्वरूप आज विधानसभा में एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है। नित्यानंद राय अपने कुशल नेतृत्व और सफल रणनीतिकार की भूमिका अदा करके विपक्ष के मंसूबों को विफल करने का काम किए हैं और बिहार के राजनीति में अपनी दबदबा को और मजबूती से कायम किए अगर भाजपा भविष्य में नित्यानंद राय का चेहरा आगे करती है तो भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।
सरस्वती पूजा को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च
अरवल -जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा को संपन्न कराने को लेकर आज जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में पलैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च सदर थाना क्षेत्र से मल्ही पट्टी होते हुए बैदराबाद बाजार अरवल तक गई।
इस दौरान जिला पदाधिकारी के साथ सभी वरीय पदाधिकारी ने शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व को मनाने का संदेश दिया। पूजा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अश्लील एवं दुष्प्रेरित गानों को न बजाने का आग्रह भी किया। फ्लैग मार्च के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ जिले के अन्य सभी वरीय पदाधिकारी व पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
एनडीए गठबंधन की सरकार में बिहार का होगा चौमुखी विकास-महेंद्र कुमार यादव
अरवल- जनता दल यू नेता महेंद्र कुमार यादव ने एनडीए गठबंधन के द्वारा विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दिया है उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ सरकार चलाने का काम करेंगे जो लोग खेल करने की बात कह कर ख्याली पुलाव पका रहे थे।
वैसे लोग नाकामयाब हो गए और उनके साथ ही खेल हो गई एनडीए सरकार विश्वास मत में थी जिसे सिद्ध कर दिखा दिया गया एनडीए गठबंधन की सरकार में बिहार का चौमुखी विकास होगा आने वाले लोकसभा चुनाव में एन डी ए गठबंधन के सभी उम्मीदवार विजयी होकर देश के विकास में अपनी सहभागिता का निर्वहन करेंगे
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में तीन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
अरवल – इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। प्रथम पाली में बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 02 के विरुद्ध 02 उपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरूद्ध 01 उपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अस्वल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरुद्ध 01 उपस्थित, उमेराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरूद्ध 01 उपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरुद्ध 01 उपस्थित , उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की सख्या 01 उपस्थित उच्च विद्यालय , एसजेएस कॉलेज कुर्बा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 02 के विरूद्ध 02 उपस्थित , आरसीएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 02 के विरुद्ध 02 उपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरुद्ध 01 उपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 02 के विरूद्ध 01 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 04 के विरुद्ध 04 उपस्थि उच्च विद्यालय किजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 03 के विरूद्ध 02 उपस्थित 01 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 01 के विरुद्ध 01 उपस्थित , उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 06 के विरुद्ध 06 उपस्थित , प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 11 के विरुद्ध 10 उपस्थित रहे एवं 01 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 17 के विरूद्ध 15 उपस्थित रहे एवं 02 अनुपस्थित पाये गये।
अंचल पदाधिकारी का पदभार लेकर दर्जनों लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा अंचल अधिकारी का प्रभार लेते ही सोमवार को कार्यालय कक्ष में लोगो से मिलते जुलते देखा गया। अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह के नवादा जिले में स्थानांतरण के बाद बीडीओ को उक्त पद की भी जिम्मेवारी मिली है।
इधर बीडीओ ने अंचल अधिकारी का प्रभार लेते ही अंचल अधिकारी कक्ष में बैठकर दर्जनों लोगों की समस्याओं का समाधान किया।उन्होंने लोगो से कहा की किसी भी प्रमाण पत्रों के निर्गत होने में अनावश्यक समय नहीं लगेगा।प्रमाण पत्रों को बनवाने में किसी भी व्यक्ति को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने लोगो से यह भी कहा की मैं अपने पदस्थापना से ही मुख्यालय के आवासीय परिसर में रहता हूं,और आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं।कई युवा एवं विद्यार्थी प्रमाण पत्रों के लिए आए थे जिन्हे अविलंब बनाए जाने का भरोसा दिलाया।
शांति समिति की बैठक में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
करपी,अरवल: थाना मुख्यालय में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष उमेश राम ने कहा कि पर्व त्योहार खुशियों का दिन होता है। इन खुशियों को सभी लोग साथ मिलकर मनाएं। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी त्वरित सूचना थाना को दें। जिससे कि आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
इन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में सात स्थानों पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसका लाइसेंस थाना से निर्गत किया गया है। इन्होंने सभी लाइसेंसधारियों से अनुरोध किया कि वह अति शीघ्र अपना लाइसेंस प्राप्त कर लें। इसके साथ ही साथ किसी भी कीमत पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम अगर कोई करना चाहते हैं तो उसका लाइसेंस भी थाना से प्राप्त कर लेना होगा।
इन्होंने बताया कि 16 फरवरी को 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे शाम तक सभी पूजा समिति मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती आयोजन स्थलों पर की गई है। इसके साथ ही साथ पर्व के दिन एवं विसर्जन के दिन थाना अध्यक्ष के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भी घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायज लेने का कार्य करेंगे। इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रीति कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने पर एनडीए गठबंधन की नेताओं ने दी बधाई
करपी,अरवल : विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने पर एनडीए गठबंधन को भाजपा जदयू नेताओं ने बधाई दिया है ।भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, वेंकटेश शर्मा, विष्णु दत्त सिंह, राज किशोर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, जदयू के युवा नेता रोशन पटेल, गोलू पटेल, संजीव पटेल, सुधीर पटेल समेत दर्जनों नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है।
बिहार में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है। अब बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है। विकास के सारे रास्ते खुल चुके हैं। नेताओं ने भरोसा जताया कि बिहार देश के अग्रणी राज्यों में सुमार होगा।
विद्यालय चार दिवारी निर्माण का वी डी ओ ने किया शिलान्यास
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मलाल बिगहा में मनरेगा योजना से विद्यालय चाहर दिवारी निर्माण कार्य का बीडीओ सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने शिलान्यास किया।उन्होंने कहा की विद्यालय प्रबंधन ने विशेष रूप से इस कार्य के लिए आग्रह किया था।विद्यालय हित एवं बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए इसे पहली प्राथमिकता में रखते हुए मांग के दो महीने के अंदर कार्य प्रारंभ किया गया है।
बीडीओ ने कहा की जिन विद्यालयों में चहारदीवारी की जरूरत है वहां जल्द ही चहारदीवारी कराया जाएगा।इस दौरान कनीय अभियंता श्रीराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बैजू सिपाही विद्यालय प्रधान रंजन कुमार, रविचंद्र लोक सहित अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीडीओ ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय ब्रहमलाल बिगहा का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन योजना का भी निरीक्षण किया। बच्चो से शिक्षण कार्य के संबध में फीडबैक लिया।
निर्धारित रुट के अनुकूल मूर्ति विसर्जन पंडाल के लिए लेना होगा अनुमति
अरवल – सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया तथा भरोसा दिलाया गया कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सदैव वे जिला प्रशासन के साथ तैयार है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा की जाती है। शांति पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिला प्रशासन हमेशा मदद को तत्पर है। मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस के समय डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कहीं भी किसी प्रकार का मामला होने पर तुरन्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ जिला प्रशासन को सूचित करें। मूर्तियों के विसर्जन रूट का सत्यापन कर रूट चार्ट बनाने का निदेश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार का विवाद न हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील नृत्य पर रोक लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही डीजे संचालकों के साथ बैठक करने हेतु भी निदेशित किया गया। गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निदेशित किया गया कि पूजा की समाप्ति तक सतर्क रहें। 18 फरवरी को मूर्ति विसर्जन अपराह्न 4 बजे तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। जो भी पंडाल आयोजक लाईसेंस के लिए आवेदन करेंगे, उनके साथ 10-12 स्वयंसेवी लोगों का फोटो एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
पूजा कार्यक्रम हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा जन प्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि आपलोग स्वयं खड़े होकर मूर्ति विसर्जन में मदद करें, हमलोग आपके साथ है। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जाति सूचक अश्लील गाना बजने पर कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विसर्जन जुलूस निकालने वाले कोचिंग संस्थान आयोजन समिति पूर्व में ही अनुज्ञप्ति प्राप्त कर निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार ही विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे।
बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये हुए या अनुमोदित रूट चार्ट से विचलन कर विसर्जन जुलूस निकालने पर आयोजक समितियों, कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सभी आयोजक समिति से अपील है कि आयोजक स्थल पर बजाये जाने वाले संगीत अभद्र ,अश्लील न हो, इसका खास ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर अफवाह फैलाते है, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ता है। ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06337-228191, 229494 एवं मो० नं0- 8235230817 है।नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरवल, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
अरवल -बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद सरकार के पक्ष में फ्लोर टेस्ट से बहुमत प्राप्त करने के पश्चात एनडीए को बहुमत हासिल करने पर भाजपा जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जश्न मनाया गया, जिसमें लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर जश्न में सराबोर दिखे। अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने एनडीए सरकार को बधाई देते हुए कहा कि बहुमत हासिल करने के बाद बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत पेश किया । इसमें एनडीए के पक्ष में 129 वोट पड़े। वहीं, विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया और एक भी वोट विपक्ष में नहीं पड़े। बहुमत का आंकड़ा 122 था जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी।
साथ ही उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार आई है, तब-तब हर क्षेत्र में बिहार के विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हमलोंगों ने देखा है कि महागठबंधन की सरकार में कानून व्यवस्था किस स्तर तक खराब हो गई थी। बिहार से माफिया राज समाप्त होगी और बिहार विकास के रास्ते पर पुनः अग्रसर होकर बिहार के जनता का जनकल्याण करेगी। जब एनडीए की सरकार बनती है, तो स्थिरता आती है, जो कानून व्यवस्था बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। बिहार में जो जंगल राज था। अब वह समाप्त हो जायेगा।
बिहार में पुनः एक बार अमन और चैन स्थापित होगा। केंद्र में मोदी सरकार तो बिहार में एनडीए सरकार के नेतृत्व में कहें तो डबल इंजन की सरकार बिहार को और ऊंचाइयों तक ले जायेगी । निश्चित तौर इस डबलइंजन की सरकार में बिहार में विकास की धारा बहेगी। बहुमत साबित होने के पश्चात बिहार में एनडीए सरकार स्थापित होने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हो गया या यू कहें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में दोहरी खुशी देखने को मिली।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,शशिभूषण भट्ट व शंकर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत चन्द्रवंशी,भाजपा नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, जिला मीडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेन्द्र नारायण सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा से जय साहू, रौशन जयसवाल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
एनडीए सरकार को विश्वास मत हासिल करने पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई
कुर्था,अरवल : बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत हासिल करने एवं एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़ने के बाद कुर्था में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को बधाई दी। अरवल जिला महामंत्री रामाशीष दास,मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर विश्वास मत में शामिल विधायकों एवं अपने दल के नेताओं को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि एक बार फिर बिहार में लोकतंत्र की जीत हुई है खेला करने वाले का खेला काम नहीं आया और विधायकों ने उन्हें खेला करने से मायूस कर दिया। बधाई देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, मंडल प्रभारी लाला शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, खालिक अंसारी, मंडल महामंत्री संजय कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,उमेश सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।
विधुत विभाग ने किसानों को कृषि हेतु निःशुल्क कनेक्शन लेने के लिए लगाया शिविर
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने को लेकर मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2 के तहत कैंप लगा किसानों से आवेदन प्राप्त किया गया। इस शिविर का आयोजन कुर्था विधुत प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस मौके पर सूरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2 के तहत किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न पंचायतों में शिविर का लाभ उठाने हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन विभिन्न पंचायतों में घूम रहा है तथा शिविर में आये लोगों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
इस दौरान किसानों से सिंचाई युक्त जमीनों का ब्योरा एवं आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण पत्र/वोटर आईडी कार्ड के साथ जमीन से संबंधित कागजात, मोटर का कागजात, मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि यह शिविर 20 फरवरी तक प्रखंड प्रांगण में आयोजित की जाएगी ताकि प्रखंड क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसानों का निःशुल्क विधुत कनेक्शन मिल सके। इस मौके पर बिलिंग सुपरवाइजर अम्बुज कुमार,कनीय सारणी पुरुष राधामोहन गुप्ता, पंकज कुमार सहित कई विधुत कर्मी मौजूद थे।
कुर्था थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह,बीडीओ डॉ जियाउल हक,मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि,पंचायत जनप्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
इस मौके पर शांति समिति में आए विभिन्न प्रबुद्ध लोगों ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु अपना अपना सुझाव दिए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में अपने अपने क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा।
इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट नहीं करने का भी निर्देश दिया जिससे किसी के धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचे उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण पूजा एवं विसर्जन संपन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील की उन्होंने लोगों से कहा कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे अपने बच्चों को पूजा में अश्लील गाना बजाने से रोकें तथा उन्हें समझाए तभी हमारा समाज सुधरेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता रामाशीष दास,सुरेन्द्र सिंह,खालिक अंसारी,वरिष्ठ राजद नेता रामदीप यादव,अनिल शौण्डिक,जमालुद्दीन अंसारी,पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार,ललित यादव,रामनाथ महतो, राजद नेता मंटु कुशवाहा,अमरेश कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहें।
नीतीश कुमार का विश्वासमत जीतना बिहार की 13 करोड़ जनता की जीत- मिथलेश कुमार यादव
अरवल -बिहार प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री मिथलेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विश्वासमत जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह बिहार के 13 करोड़ जनता की, उनकी आकांक्षा और विश्वास की जीत है। यादव ने कहा कि विपक्ष ने एनडीए के विधायकों को तोड़ने के लिए तमाम हथकंडे अपना लिए लेकिन अंततः लोकतंत्र की जीत हुई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है। उनके लिए बिहार का विकास सर्वोपरी है। राज्य में पुनः एनडीए सरकार के बनने से न्याय के साथ विकास और सुशासन को और गति मिलेगी। इन्होंने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार की जनाकांक्षा पर खरा उतरेगी और बिहार में विकास के कई नए द्वार खुलेंगे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
Comments are closed.