10 फ़रवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान दवा सेवन का शुभारंभ जिला पदाधिकारी ने किया

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोथा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन का शुभारम्भ किया गया। जिला पदाधिकारी ने इस दौरान गाँव के लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूर करें। उन्होंने कहा कि हाथीपाँव गंभीर रोग है। दवा सेवन से ही इससे बचाव किया जा सकता है, लेकिन यदि फाइलेरिया हो जाये तो फिर इसका कोई उपाय नहीं है।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि दवा सेवन कराये जाने का लक्ष्य जरूर प्राप्त करें। लक्षित योग्य लाभार्थियों को दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने करायें। फाइलेरिया से जुड़ी भ्रांतियों के प्रति प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों में दवा सेवन को लेकर जागरूकता आये। सिविल सर्जन ने कहा कि 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान प्रारंभ किया गया।

swatva

इस अभियान में अल्बेंडाजोल, डीईसी तथा आइवरमेक्टिन दवा का सेवन आशा अपने सामने करायेंगी। तीन दिन स्कूलों पर बूथ लगाकर बच्चों को आयु और लंबाई के अनुसार दवा का सेवन कराया जायेगा। जिले में सर्वजन दवा सेवन के लिए 391 टीम बनायी गयी है। प्रत्येक टीम में दो आशा कर्मी रहेंगी। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरियारोधी दवा नहीं खिलायी जानी है।

पीसीआई के जिला मोबिलाजेशन कॉर्डिनेडर द्वारा बताया गया कि पीसीआई द्वारा सोशल मोबिलाजेशन का काम किया गया है। स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ फाइलेरिया रोग तथा दवा सेवन के प्रति जागरूकता के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी गयी है। इसके अलावा पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण किया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारी के साथ अन्य मौजूद थे।

जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

अरवल – इन्डोर स्टेडियम में उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला ,समीक्षा बैठक में रेट्रोफिटिंग अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान अन्तर्गत एकल पीट टॉयलेट से ट्विन पिट टॉयलेट में परिवर्तित किया जाना। वैसे चिन्हित सेप्टिक टैंक शौचालय जिसके साथ सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण नहीं किया गया है, रेट्रोफिटिंग के माध्यम से सोख्ता गड़वा का निर्माण कर सेप्टिक टैंक से जोड़ा जाना है।

इस अभियान का संचालन 10 फरवरी, से 25 मार्च, 24 तक तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण 10 फरवरी से 20 फरवरी, द्वितीय चरण 21 फरवरी से 05 मार्च एवं तृतीय चरण 06 मार्च से 25 मार्च तक निर्धारित है। इस अभियान के तहत रेट्रोफिटिंग हेतु ग्राम पंचायत के द्वारा विभागीय नियमानुसार 15वीं वित्त आयोग एवं मनरेगा मद से राशि का व्यय किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक

अरवल – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि एस एल डब्लू एम के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रतिदिन कचड़ो का उठाव, उपयोगिता शुल्क संग्रहण, 15 वीं वित्त आयोग एवं 6 वीं वित्त आयोग का राशि का उपयोग, कचढ़ो का सही तरीके से निष्पादन, नाउंप टैंक में जैविक खाद का निर्माण के कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी कारणवश छुटे हुए लोगों को प्रेरित कर शौचालय निर्माण, आई एम आई एस पर ऑडियो प्लस मार्किं हेतु मुख्य अवयव, निर्मित परिसंपत्तियों का रख-रखाव इत्यादि के संबंध में बताया गया।

बैठक के दौरान पंचायत सचिव के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रकान हेतु उपलब्ध कराये गये राशि का व्यय विवरणी भी जिला कार्यालय को समर्पित किया गया। डाटा इंट्री ऑपरेटर को पीएफएमएस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं निर्देशित किया गया कि दिनांक 14 फरवरी तक पी एफ एम एस पर इंट्री का कार्य शत्प्रतिशत सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक के दौरान जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर (पंचायती राज विभाग) ने भाग लिया।

कदाचार के आरोप में किया गया एक को निष्कासित

अरवल – इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक निर्धारित है।

प्रथम पाली में जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 78 के विरुद्ध 69 उपस्थित 09 अनुपस्थित, असेम्बली ऑफ गॉड विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 08 के विरुद्ध 06 उपस्थित 02 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 106 के विरुद्ध 103 उपस्थित 03 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 31 के विरुद्ध 31 उपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 21 के विरूद्ध 21 उपस्थित , फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 95 के विरूद्ध 91 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 98 के विरूद्ध 86 उपस्थित 12 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 40 के विरूद्ध 37 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 18 के विरूद्ध 16 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 03 के विरूद्ध 03 उपस्थित , उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 62 के विरुद्ध 61 उपस्थित 01 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 59 के विरुद्ध 57 उपस्थित 02 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 54 के विरूद्ध 47 उपस्थित 07 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 70 के विरुद्ध 62 उपस्थित 08 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 107 के विरुद्ध 102 उपस्थित 05 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 33 के विरुद्ध 30 उपस्थित 03 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 833 के विरूद्ध 822 उपस्थित रहे एवं 61 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र उमेराबाद उच्च विद्यालय से प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

बच्चों को सामान्य होते ही उग्र ग्रामीण हुए शांत

करपी,अरवल : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के तुर्कतेलपा एवं दनियाला मध्य विद्यालय में फाइलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए । बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय में पहुंच गए तथा उग्र हो गए । बच्चों की मां एवं अभिभावक बच्चों को गोद में लेकर संभालने में व्यस्त हो गए जबकि पूर्व सदस्यों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पांस टीम तुर्क तेलपा विद्यालय में पहुंची जहां उग्र ग्रामीणों को समझकर शांत करवाया गया। सभी बच्चों की जांच की गई तथा सभी बच्चे कुछ घंटे बाद सामान्य हो गए। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के कारण बंसी थाना एवं करपी थाना की पुलिस को विद्यालय में भेजा गया। जिससे कि ग्रामीणों के द्वारा कहीं कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दिया जाए।

मेडिकल टीम में डॉक्टर फैयाज अली, फार्मासिस्ट नागेंद्र प्रसाद तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा भी तुर्क तेलपा पहुंचकर बच्चों की चिकित्सा की तथा अभिभावकों को समझाकर शांत करवाया। उधर दनियला मध्य विद्यालय में भी आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए। प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाते ही बच्चों में चक्कर आना, पेट में दर्द, जी मिचलाना समेत कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई।

उग्र ग्रामीणों को फार्मासिस्ट संजय द्विवेदी ने समझा बूझाकर शांत करवाया। स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाने के बाद कुछ मामलों में इस प्रकार की लक्षण सामान्य है। इसमें ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मामले थोड़ी देर के बाद पुनः सामान्य हो जाते हैं। पैनिक होने के कारण विद्यालय में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि सभी बच्चे ठीक हो गए तथा उन्हें घर भेज दिया गया है।

सरकार के निर्देशानुसार एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे- अभिषेक रंजन

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रोहाई पंचायत मुख्यालय में स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने किया । बैठक में सरकार के द्वारा भेजे गए उसे पत्र पर विचार किया गया जिसमें गांव के प्रत्येक वार्ड में बहाल दो स्वच्छता कर्मियों के स्थान पर एक स्वच्छता कर्मियों को रखने का आदेश दिया गया है।

मुखिया ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिले के सभी मुखिया के द्वारा अपने-अपने पंचायत में एक वार्ड में दो स्वच्छता कर्मियों की बहाली कर दी गई। इन स्वच्छता कर्मियों को वेतन भी दिया जा रहा है। लेकिन अचानक सरकार का एक नया फरमान आया है। जिसमें यह आदेश दिया गया है कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छताकर्मी रहेंगे। दूसरे स्वच्छता कर्मी को हटा दिया जाए।

सरकार के इस आदेश का न सिर्फ मैं बल्कि जिले के सभी मुखिया पुरजोर विरोध करते हैं। यह स्वच्छता कर्मियों के साथ अन्याय माना जाएगा। कई महीना काम करने के बाद एक स्वच्छता कर्मियों को हटा देना यह गैर मानवीय है। स्वच्छता कर्मियों के साथ मुखिया संघ एकजुट है तथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । इन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को लेकर मुखिया संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

भाजपा का बूथ कमेटी का किया गया गठन

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में भाजपा के द्वारा बूथ कमेटी का गठन किया गया ।इसके लिए भाजपा के पूर्व विधान पार्षद रामकिशोर सिंह केयाल गांव पहुंचे। यहां इन्होंने मतदान केंद्र संख्या 62 तथा 63 पर बूथ कमेटी का गठन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 62 पर 21 सदस्यों की कमेटी बनाई गई इनमें अविनाश कुमार को अध्यक्ष तथा विजय सिंह बूथ पालक बनाए गए। इसके अतिरिक्त महिला प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख तथा बीएलए 2 भी बनाया गया ।मतदान केंद्र संख्या 63 पर नीरज कुमार को अध्यक्ष बनाया गया। यहां बुथ पालक अमित कुमार बनाए गए। इस वरदान केंद्र पर भी 21 सदस्यों की टीम में महिला प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख तथा बीएलए 2 शामिल है।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जमीन स्तर से जुड़ी हुई पार्टी है तथा गरीबों को समुचित न्याय एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पार्टी विकास के पद पर अग्रसर है। अधिक से अधिक संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बुथ कमेटी का गठन इस उद्देश्य किया गया है कि अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को समझें। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा में 400 से अधिक सीटें मिलेगी जबकि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी।

इन्होंने बुथ कमेटी में चुने गए सभी लोगों से अपील किया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा उन्हें भारत सरकार की उपलब्धियां के बारे में भी जानकारी दें ।लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें इसके लिए भी बुथ कमेटी प्रयास करेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत, पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार, महेश कुमार शेखर, रामाधार शर्मा, रणविजय कुमार, रघुवंश शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन

करपी,अरवल : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित करपी डीह में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दवा 2 वर्ष से नीचे के बच्चों ,गर्भवती महिलाओं को नहीं खिलाया जाना है।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में तीन प्रकार की दवाइयां खिलाई जाएगी। 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चे को डीईसी की एक टैबलेट ,एल्बेंडाजोल की एक टैबलेट चबाकर तथा आईवरमेक्टिन की टेबलेट लंबाई नाप कर लंबाई के अनुसार खिलाया जाना है। इसी प्रकार 5 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की दो टेबलेट, एल्बेंडाजोल की एक टैबलेट तथा आईवरमेक्टिन की टेबलेट लंबाई के अनुसार खिलाना चाहिए।

15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन टैबलेट, एल्बेंडाजोल की एक टैबलेट तथा लंबाई के अनुसार आवरमेक्टिन की टेबलेट खिलाया जाना चाहिए। सभी आशा कार्यकर्ताओं को इस संबंध में उचित प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा लंबाई मापने के लिए फीता भी उपलब्ध करवा दी गई है ।इसके अनुसार दवा को खिलाने का सख्त निर्देश दिया गया है। क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है तथा सभी मेडिकल टीम को तैयार रखा गया है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फारवर्ड ब्लाक के संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार भारत ने कहा कि आज केंद्र में कॉर्पोरेट की सरकार है।

पूंजीपतियों की भलाई के लिए केंद्र सरकार के द्वारा काम किया जा रहा हैं जबकि किसान मजदूर की तरफ देखने की फुर्सत ना तो केंद्र सरकार को है न हीं राज्य सरकार को है। इस क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है। सोन नहर से सिंचाई की सुविधा इस क्षेत्र को पहले मिलता था लेकिन अब इस क्षेत्र का नहर सूखा हुआ है। किसानों को मिलने वाला पानी कॉरपोरेट सेक्टर को दिया जा रहा है। किसान हर तरफ से प्रताड़ित हो रहे हैं लेकिन यह सरकार पूंजीपतियों के हक में लगातार कार्य कर रही है।

केंद्र के साथ बिहार में भी यही स्थिति है। वृद्धा पेंशन धारी को काफी कम पैसे दिए जाते हैं। इस पैसे से कुछ भी नहीं किया जा सकता है। जबकि एक नेता को पेंशन के तौर पर हजारों रुपए दी जाती है। गरीब लोगों को पेंशन के रूप में कम से कम10000 का भुगतान किया जाना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मनऔवरउल होदा ने किया। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के शिमला झा भारती, अध्यक्ष राम गोविंद सिंह ,जिला अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, राकेश राही, चंदेश्वर प्रसाद यादव, सुरेश विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

आगामी मैट्रिक की परीक्षा के लिए छात्राओं को जिला पदाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा डॉ० भीमराव अम्बेदकर अनु० जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, अरवल में कैरियर कॉउन्सिलिंग-सह-गाइडेंस कार्यक्रम तथा मैट्रिक परीक्षा के पहले परीक्षा पर चर्चा किया गया। छात्राओं को आगामी मैट्रिक परीक्षा हेतु उत्साह वर्धन किया गया तथा सभी को तनाव से मुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने, कदाचार मुक्त परीक्षा देने तथा परीक्षा संबंधी अन्य बिन्दुओं से छात्राओं को अवगत कराया गया।

इसके साथ ही छात्राओं से विभिन्न प्रकार के कैरियर से संबंधित चर्चा की गई व सुझाव दिये गये। विदित हो कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर अनु० जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय जिला में अनु० जाति के छात्राओं का एक मात्र आवासीय विद्यालय है, जो अनु० जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। वर्तमान में 376 छात्राएँ नामांकित एवं आवासीत है। जिसमें 38 छात्राएँ मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहीं हैं।

उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला पदाधिकरी के द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय एवं जीविका के द्वारा संचालित रसोईघर की समीक्षा की गयी। जिसके क्रम में उनके द्वारा विद्यालय के शिक्षकों एवं जीविका के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न निदेश दिये गये। उक्त कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका, अरवल के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने शिक्षा सचिव से विद्यालय की घेराबंदी करवाने की मांग रखी

कलेर,अरवल -प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद का औचक निरीक्षण शनिवार को शिक्षा सचिव बैजनाथ यादव एवं डीपीओ नीरज कुमार के द्वारा किया गया। शिक्षा सचिव ने प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह से स्कूल के शैक्षिक गतिविधियां एवं विभिन्न योजनाओं के सुविधा एवं संचालन की बारीकी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वर्ग 9 एवं वर्ग 11 के 296 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

शिक्षा के गुणवत्ता के संबंध में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। विद्यालय की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को ठीक-ठाक देखते हुए वे काफी प्रभावित हुए। विद्यालय की चाहरदिवारी से घेराबंदी करने एवं खेल की मैदान की जानकारी का संज्ञान लिया। विद्यालय में बाउंड्री बाल नहीं होने से शैक्षिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ रहा है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने चाहरदीवारी निर्माण करने की मांग रखी।

इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि चाहरदीवारी निर्माण के संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारी के पास लिखित रूप से आवेदन दिया गया है। शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक इस समस्या से अवगत कराया गया है। बार बार पदाधिकारीयों से चाहरदीवारी निर्माण करने की पुरजोर मांग की जा रही है,किंतु अभी तक चाहरदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे विद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियां संचालित करने में काफी परेशानी होती है।

इस विषय पर शिक्षा सचिव ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इसे पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। पूरे 1 घंटे तक घूम घूम कर उन्होंने विद्यालय के संपूर्ण गतिविधियों का निरीक्षण किया। वहीं विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन का जायजा लिया। मिला-जुला कर विद्यालय के हर व्यवस्था से प्रभावित होकर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया एवं विश्वास जाहिर किया कि शिक्षा की क्षेत्र में यह विद्यालय अपना नाम रोशन करेगा।

कन्याओं के बीच किया गया शादी सामग्री का वितरण

अरवल – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाज सेवक संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी अपने नियंत्रण कार्यालय पानी टंकी निखिल इंटरप्राइजेज के सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से सामग्री वितरण किया गया

अरवल कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी के सौजन्य से अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा कुवारी कन्याओं को शादी सामग्री वितरण किया इसके तहत लालसा कुमारी पिता बिगन राम पोस्ट थाना जिला अरवल प्रीति कुमारी पिता विनय साह ग्राम मलिक चौक थाना परसा बीघा जिला जहानाबाद कुंवारी गुंजन पिता प्रसिद्ध चौधरी ग्राम पोस्ट पुरैनिया थाना किंजर जिला अरवल रूबी कुमारी नंदकिशोर ठाकुर ग्राम कुबरी पोस्ट पोस्ट करपी थाना करपी जिला अरवल पूजा कुमारी रामबाबू पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल विनीता कुमारी रामनाथ पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल को तोसक तकिया रजाई बेडशीट वर वधू का सिंगार बॉक्स सिंगर सामान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री वितरण किया गया उपरोक्त अवसर पर अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं अरवल संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा कुंवारी कन्याओं को सामग्री वितरण किया गया।

फरवरी माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जूम मीटिंग

अरवल -नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी के अध्यक्षता में जूम एप माध्यम से फरवरी माह में आयोजित होने वाले कोर प्रोग्राम की आयोजन से संबंधित मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वप्रथम नेशनल यूथ फेस्टिवल 2024 के अंतर्गत आयोजित होने वाले भाषण प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाना है जिसमें आवेदक 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। इच्छुक प्रतिभागी 12 फरवरी 2024 तक आवश्यक आवेदन जमा करेंगे।

द्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सभी प्रखंडों में दो दिनों तक किया जाना है जिसमें फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी एवं रेस या या ग्रामीण खेल को शामिल कर सकते हैं कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या कम से कम 150 एवं बजट रुपए 5000 का दिया जाएगा।

अगले कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत10 दिनों तक चलने वाले ग्रामीण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें 150 प्रतिभागियों को लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मिलित करना है। कार्यक्रम का आयोजन पर 5 हजार की राशि का बजट का प्रावधान है सभी इच्छुक राष्ट्रीय स्वयंसेवक या युवा क्लब कार्यक्रम आयोजन के लिए आवेदन कार्यालय में सोमवार को अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here